बुधवार, 26 सितंबर 2018

सुसाइड / कोचिंग छात्रा ने चंबल में कूदकर दी जान

सुसाइड / कोचिंग छात्रा ने चंबल में कूदकर दी जान


कोटा। कोटा में एक कोचिंग छात्रा ने बुधवार को चंबल में कूद कर जान दे दी। छात्रा बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी। रेस्क्यू टीम की पूरी कोशिश के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। छात्रा का शव ही नदी से निकाला गया।      
 
अधरशिला दरगाह के पास से कूदी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अधरशिला दरगाह के पास से कूदी, सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा गोताखोरों को बुलाया। नगर निगम के गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलवर / यौन शोषण प्रकरण में फलाहारी बाबा को उम्रकैद की सजा, 8 महीने में पूरी हुई सुनवाई

अलवर / यौन शोषण प्रकरण में फलाहारी बाबा को उम्रकैद की सजा, 8 महीने में पूरी हुई सुनवाई
सुनवाई के लिए कोर्ट में जाते हुए फलाहारी बाबा।


अलवर। यौन शोषण मामले में अलवर कोर्ट ने बुधवार को फलाहारी बाबा को दोषी मानते हुए अम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने फलाहारी बाबा पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस प्रकरण में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बचाव पक्ष के तर्कों को करीब तीन घंटे सुना था।



8 महीने में पूरी हुई सुनवाई: अपर लोक अभियोजक योगेंद्र सिंह खटाना ने बताया कि 11 जनवरी 2018 को उक्त प्रकरण सुनवाई के लिए न्यायालय को प्राप्त हुआ था। 22 जनवरी 2018 को आरोपी कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी महाराज पर आरोप तय किए गए। 8 महीने में सुनवाई पूरी की गई।



इस मामले में अदालत में 30 अभियोजन साक्षी, 7 बचाव पक्ष के गवाहों के बयान हुए। इसके अलावा 78 दस्तावेज व 22 आर्टिकल प्रदर्शित करवाए। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अशोक शर्मा ने आरोपी फलाहारी के पक्ष में दलीलें पेश की। पीड़िता के अधिवक्ता अनिल वशिष्ठ व अपर लोक अभियोजक योगेंद्रसिंह खटाना ने बचाव पक्ष की ओर से दी गई दलीलों का विरोध करते हुए पीड़िता के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किए।छत्तीसगढ़ की युवती ने फलाहारी बाबा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बिलासपुर महिला थाने में शिकायत की थी। इस पर अलवर के अरावली विहार थाने में 20 सितंबर 2017 को एफआईआर दर्ज की गई। 23 सितंबर 2017 को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने फलाहारी बाबा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिए। गिरफ्तारी के बाद से आरोपी फलाहारी बाबा जेल में है।



क्राइम / थप्पड़ का बदला लेने को करवाई नगरपालिका चेयरमेन के पार्षद पति हरवीर की हत्या

क्राइम / थप्पड़ का बदला लेने को करवाई नगरपालिका चेयरमेन के पार्षद पति हरवीर की हत्या
सहारण हत्याकांड का मास्टरमाइंड महेंद्र पूनियां

हनुमानगढ़। रावतसर में नगर परिषद चेयरमेन नीलम सहारण के पति और स्थानीय पार्षद हरवीर सहारण की हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई थी। हत्या की साजिश हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक का अध्यक्ष महेंद्र पूनियां ने रची थी। महेंद्र पूनियां ने आदतन बदमाश रामनिवास महला को शूटर्स का इंतजाम करने के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी। लेकिन रामनिवास ने 24 सितंबर को दिनदहाड़े अपने तीन साथियों के साथ खुद ही एसडीएम ऑफिस परिसर में फायरिंग कर हरवीर सहारण की हत्या कर डाली। इस हमले में हरवीर के पांच गोलियां लगी थी।

कोटड़िया बने साईकिलिंग एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष

कोटड़िया बने साईकिलिंग एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष


बाड़मेर 26 सितम्बर। राजस्थान साईकिलिंग एसोसिएषन के ओ पी विष्वकर्मा जनरल सचिव ने बाड़मेर के कैलाष कोटड़िया को राजस्थान साईकिलिंग एसोसिएषन का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। इसी कड़ी में सचिव पर पर लुणसिंह,कोशाध्यक्ष के पद पर रमेष सुथार को मनोनित किया है। गौरतलब है कि कोटडिया वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे है।

बाड़मेर अंडरग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की ठेकेदार फर्म के खिलाफ मामला -डिस्काम की बिना अनुमति कार्य करने से 200 गांवांे मंे हुई थी विद्युतापूर्ति बंद।

बाड़मेर अंडरग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर
एनएचएआई की ठेकेदार फर्म के खिलाफ मामला
-डिस्काम की बिना अनुमति कार्य करने से 200 गांवांे मंे हुई थी विद्युतापूर्ति बंद।


बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिणधरी चौराहे के समीप डिस्काम की अंडर ग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की फर्म मैसर्स जी आर इन्फ्रा लिमिटेड के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले मंे एनएचएआई की भी जबावदेही तय की जाएगी।
डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि 18 सितंबर को सिणधरी चौराहे के पास से गुजर रही 33 केवी फीडर रामसर एवं 33 केवी फीडर चौहटन की अंडरग्राउंड 3 केबल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य करते समय मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड ने फाल्ट कर दिया। इस कारण इन फीडरांे से जुड़े 9 सब स्टेशनांे की विद्युतापूर्ति बंद हो गई। उन्हांेने बताया कि इन विद्युत सब स्टेशनांे से जुड़े करीब 200 गांवांे की विद्युत आपूर्ति बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे डिस्काम को भी आर्थिक नुकसान हुआ। उन्हांेने बताया कि फर्म एवं एनएचएआई ने कार्य करते हुए विभाग को कोई सूचना नहीं दी, इसके कारण जन हानि होने की आशंका थी। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि इस संबंध मंे एनएचएआई के अधिकारियांे से वार्ता करने पर उन्हांेने यह कार्य मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड की ओर से किए जाने एवं संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर क्षतिग्रस्त केबल को दुरस्त करने का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके संबंधित फर्म ने केबल को दुरस्त नहीं किया और अब इस कार्य को करने से मना कर दिया। इस संबंध मंे डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 427 भादस, 3 पीडीपीपी एक्ट मंे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि भविष्य मंे भी अगर बिना अनुमति के कोई कार्य करते हुए विद्युत केबल को नुकसान पहुंचाया जाता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही एक मामले मंे कुछ समय पूर्व एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था।
पंचायत उप चुनाव के लिए रिटर्निग आफिसर की रवानगी आज
बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर होने वाले पंचायतीराज उप चुनाव के लिए 27 सितंबर को रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी रवाना होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्रथम प्रशिक्षण के बाद सरपंच एवं वार्ड पंच के रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी नाम निर्देशन पत्र के लिए संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए मतदान दल एवं जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे।

बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा की बरामदगी लगातार जारी मोटर साईकिल पर परिवहन करते 12 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार*

*बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा की बरामदगी लगातार जारी मोटर साईकिल पर परिवहन करते 12 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार*


                बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री किषनसिंह नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को दिनांक 25.9.18 की रात्री में जरिये आसूचना अधिकारी गुलाब खॉ कानि0 1011 के मार्फत मुखबीर से मिली गुप्त सूचना पर थानाधिकारी ग्रामीण मय जाब्ता श्री आदरनाथ सउनि0, गोपालसिंह हैड कानि0 346,उगमदान हैड कानि0 994,हिम्मतसिंह कानि0 921,भवराराम कानि0 977 ,मोहनलाल कानि0 692 मय चालक आसूराम 637 द्वारा हरसाणी फाटा पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी देर रात्री में चूली भादरेष की तरफ से एक मोटर साईकल नम्बर त्श्र04 ैश्र 3698 पर दो युवक सवार होकर आते हुए को रूकवाया जाकर नाम पता पूछा गया तो मोटर साईकल चालक ने अपना नाम रूपाराम पुत्र गिरधारीराम जाति जाट निवासी नांद व पीछे कट्टे को पकड़ कर बैठा हुआ युवक ने अपना नाम ताजाराम पुत्र मालाराम जाति जाट निवासी आर्दष चूली होना बताया । कटटे  को खोल कर देखा तो अन्दर अवैध डोडा पोस्त पाया गया जिनका तौल किया गया तो कुल 12 किलो 100 ग्राम हुए। जिस पर उक्त दोनो मुलजिमान को जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर अवैध डोडा पोस्त व मोटर साईकल को जब्त किया जाकर पुलिस थाना गा्रमिण पर मुकदमा नम्बर 114 दिनांक 26.9.18 धारा 8/15 छकचे ।बज मे दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.09.2018 को निम्न पुलिस थानो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई :-


*पुलिस थाना पचपदरा* :- श्री दीनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद सांभरा में मुलजिम दिनेष कुमार पुत्र जालमसिंह जाति खारवाल निवासी पचपदरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 89 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*पुलिस थाना कोतवाली* :- श्री दुर्गाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर शमषान धाट के पास मुलजिम मदनसिंह पुत्र खीमसिंह जाति राणाराजपूत निवासी इन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 3 बोतल व 42 पव्वे अग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर राजनितिक शख्शियत तन सिंह बाड़मेर के पहले विधायक ,पालिका अध्यक्ष फिर दो बार सांसद मात्र 9 हज़ार रुपये में सांसद का चुनाव लड़े,जीते

बाड़मेर राजनितिक शख्शियत तन सिंह

बाड़मेर के पहले विधायक ,पालिका अध्यक्ष फिर दो बार सांसद

मात्र 9 हज़ार रुपये में सांसद का चुनाव लडे ,जीते


जन्म

वि.सं.१९८० में बाड़मेर जिले के गांव रामदेरिया के ठाकुर बलवंत सिंह जी महेचा की धर्म पत्नी मोतिकंवरजी के गर्भ से तनसिंह जी का जन्म अपने मामा के घर बैरसियाला गांव में हुआ था वे अभी शैशवावस्था में अपने घर के आँगन में चलना ही सीख रहे थे कि उनके पिता मालाणी के ठाकुर बलवंत सिंघजी का निधन हो गया और चार वर्ष से भी कम आयु का बालक तनैराज अपने सिर पर सफ़ेद पाग बाँध कर ठाकुर तनैराज हो गया | मात्र ९०रु वार्षिक आय का ठाकुर | भाग्य ने उनको पैदा करके पालन-पोषण के लिए कठिनाईयों के हाथों सौप दिया |

शिक्षा

घर की माली हालत ठीक न होने के बावजूद भी श्री तनसिंह जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बाड़मेर से पुरी कर सन १९४२ में चौपासनी स्कूल जोधपुर से अच्छे अंकों के साथ मेट्रिक परीक्षा पास कर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी होने का गौरव प्राप्त किया,और उच्च शिक्षा के लिए पिलानी चले आए जहाँ उच्च शिक्षा ग्रहण करने बाद नागपुर से उन्होंने वकालत की परीक्षा पास कर सन १९४९ में बाड़मेर आकर वकालत का पेशा अपनाया,पर यह पेशा उन्हें रास नही आया |

राजनैतिक जीवन

25 वर्ष की आयु में बाड़मेर नगर वासियों ने उन्हें बाड़मेर नगर पालिका का अध्यक्ष चुन लिया और 1952 के विधानसभा चुनावों में वे पहली बार बाड़मेर से विधायक चुन कर राजस्थान विधानसभा पहुंचे और 1957 में दुबारा बाड़मेर से विधायक चुने गए | 1962 व 1977 में आप बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए | 1962 में तन सिंघजी ने दुनिया के सबसे बड़े और विशाल बाड़मेर जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव मात्र एक जीप,कुछ साथी,सहयोगी स्वयम सेवक,कार्यकर्त्ता,किंतु अपार जन समूह के प्यार और समर्थन से मात्र 9000 रु. खर्च कर सांसद बने |

श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना

पिलानी के राजपूत छात्रावास में रहते हुए ही श्री तनसिंह जी ने अपने भविष्य के ताने-बाने बुने | यहीं उनका अजीबो-गरीब अनुभूतियों से साक्षात्कार हुआ और समाज की बिखरी हुयी ईंटों से एक भव्य-भवन बनाने का सपना देखा | केवल 22 वर्ष की आयु में ही उनके हृदय में समायी समाज के प्रति व्यथा पिघली जो " श्री क्षत्रिय युवक संघ" के रूप में निश्चित आकार धारण कर एक धारा के रूप में बह निकली | लेकिन अन्य संस्थाओं की तरह फॉर्म भरना,सदस्यता लेना,फीस जमा करना,प्रस्ताव पारित करना,भाषण,चुनाव,नारेबाजी,सभाएं आदि करना श्री तन सिंह जी को निरर्थक लगी और 22 दिसम्बर 1946 को जयपुर के मलसीसर हाउस में नवीन कार्य प्रणाली के साथ "श्री क्षत्रिय युवक संघ " की विधिवत स्थापना की और उसी दिन से संघ में वर्तमान संस्कारमयी मनोवैज्ञानिक कार्य प्रणाली का सूत्रपात हुवा | इस प्रकार क्षत्रिय समाज को श्री तनसिंह जी की अमूल्य देन "श्री क्षत्रिय युवक संघ " अपनी नई प्रणाली लेकर अस्तित्व में आया | राजनीती में रहकर भी उन्होंने राजनीती को कभी अपने ऊपर हावी नही होने दिया | क्षत्रिय युवक संघ के कार्यों में राजनीती भी उनकी सहायक ही बनी रही | सन 1955-56 में विवश होकर राजपूत समाज को राजस्थान में दो बड़े आन्दोलन करने पड़े जो भू-स्वामी आन्दोलन के नाम से विख्यात हुए,दोनों ही आन्दोलनों की पृष्ठभूमि में क्षत्रिय युवक संघ की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी | स्व.श्री तनसिंह जी की ख्याति एक समाज-संघठक,कर्मठ कार्यकर्त्ता,सुलझे हुए राजनीतीज्ञ,आद्यात्म प्रेमी,गंभीर विचारक और दृढ निश्चयी व्यक्ति के रूप में अधिक रही है किंतु इस प्रशिधि के अतिरिक्त उनके जीवन का एक पक्ष और भी है जिसे विस्मृत नही किया जा सकता | यह एक तथ्य है कि एक कुशल प्रशासक,पटु विधिविज्ञ,सजग पत्रकार और राजस्थानी तथा हिन्दी भाषा के उच्चकोटि के लेखक भी थे | पत्र लेखन में तो उनका कोई जबाब ही नही था अपने मित्रों,सहयोगियों,और सहकर्मियों को उन्होंने हजारों पत्र लिखे जिनमे देश,प्रान्त,समाज और राजपूत जाति के अतीत,वर्तमान और भविष्य का चित्र प्रस्तुत किया गया है | अनेक सामाजिक,राजनैतिक और व्यापारिक कार्यों की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने साहित्य,संस्कृति और धार्मिक विषयों पर लिखने के समय निकला | श्री क्षत्रिय युवक संघ के पथ पर चलने वालों पथिकों और आने वाली देश की नई पीढियों की प्रेरणा स्वरूप स्व.श्री तनसिंह जी एक प्रेरणादायक सबल साहित्य का सर्जन कर गए |

मृत्यु

1979 में मध्यावधि चुनावों का फॉर्म भरने से पूर्व अपनी माताश्री से आशीर्वाद लेते समय 7 दिसम्बर 1979 को श्री तनसिंह जी ने अपनी माता की गोद में ही अन्तिम साँस ली

पुस्तकें

उन्होंने अनेक पुस्तके लिखी जो जो पथ-प्रेरक के रूप में आज भी हमारा मार्ग दर्शन करने के लिए पर्याप्त है |
1-राजस्थान रा पिछोला
2-समाज चरित्र
3- बदलते द्रश्य
4- होनहार के खेल
5- साधक की समस्याएं
6- शिक्षक की समस्याएं
7- जेल जीवन के संस्मरण
8- लापरवाह के संस्मरण
9-पंछी की राम कहानी
10- एक भिखारी की आत्मकथा
11- गीता और समाज सेवा
12- साधना पथ
13- झनकार( तनसिंहजी द्वारा रचित 166 गीतों का संग्रह)--
chandan bhati

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

बाड़मेर जिले में एक ही दिन में छकचे ।बज के तहत 3 प्रकरणो में लगभग 10 क्विटंल अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 5 आरोपियो सहित 2 वाहन जब्त करने मे महत्वपुर्ण सफलता*

*बाड़मेर जिले में एक ही दिन में छकचे ।बज  के तहत 3 प्रकरणो में लगभग 10 क्विटंल अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 5 आरोपियो सहित 2 वाहन जब्त करने मे महत्वपुर्ण सफलता*


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत निरन्तर कार्यवाही जारी रखते हुए दिनांक 25.09.2018 को पुलिस थाना सिणधरी, धोरीमना व कल्याणपुर मे अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई। थानावार बरामदगी का ब्यौरा निम्न प्रकार है :-
ट्रक में छुपाकर परिवहन करते लाखो रूपये के भारी मात्रा में 980 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा लाखो रूपये के बरामद करने में महत्वपुर्ण सफलता
पुलिस थाना कल्याणपुर :- दिनांक 25.09.2018 को श्रीमती सरोज चौधरी उ.नि. थानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईलता पर थाना के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक (10 चक्का) नम्बर त्श्र.32ळ। 4886  को आते हुए को रूकवाकर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम षिवराम पुत्र जगदीष प्रसाद जाति जाट निवासी बुकनी पुलिस थाना फागी जयपुर ग्रामीण होना बताया। ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर अवैघ पोस्त डोडा होना पाया गया। जिस पर ट्रक व मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर गहन पुछताछ करने पर गाड़ी के आगे एस्कोटिग करने की जानकारी मिलने पर तुरन्त पिछा कर एक लाल रंग की कार एस्कोर्ट नम्बर त्श्र.01ळ। 2755 आते को पुलिस पार्टी द्वारा रूकवाकर अन्दर बैठे दो व्यक्तियो को दस्तयाब कर नाम पता पुछने पर अपना नाम हड़मानराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी बणाको का बेरा होडु पुलिस थाना सिणधरी व दमाराम पुत्र गोकलाराम जाति जाट निवासी सरणु पुलिस थाना सिणधरी होना बताया तथा ट्रक की एस्कोटिग करना स्वीकार करने पर दोनो को दस्याब किया गया। ट्रक मे छुपाकर ले जा रहे कुल 980 किलोग्राम पोस्त डोडा भारी मात्रा में लाखो रूपये के बरामद करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई। इस सम्बंध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

अपराध / नगर पालिका चेयरमेन के पति हरवीर सहारण की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अपराध / नगर पालिका चेयरमेन के पति हरवीर सहारण की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पार्षद हरवीर सहारण का फाइल फोटो

हनुमानगढ़. जिले के रावतसर कस्बे में सोमवार को नगर पालिका चेयरमेन नीलम सहारण के पति और स्थानीय पार्षद हरवीर सहारण की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद रामनिवास महला समेत चार जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इनमें पुलिस ने रामनिवास को चुरु जिले के तारानगर कस्बे से मंगलवार को पकड़ा। मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्यार का करुण अंत / बच्चों के सामने ही प्रेमी ने की विवाहित प्रेमिका की हत्या


प्यार का करुण अंत / बच्चों के सामने ही प्रेमी ने की विवाहित प्रेमिका की हत्या
मृतक नंदी

सूरत पांडेसरा के पास वडोदर गांव में विवाहित प्रेमिका को उसके प्रेमी ने लाठी से वार से हत्या कर दी। उस समय प्रेमिका के दो बच्चे भी वहीं थे। हत्या के बाद प्रेमी फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

दोनों के बीच विवाद हुआ था: पांडेसरा के वडोद गांव में संजय अपनी पत्नी नंदी और दो बच्चों के साथ रहता है। वह मिल में नौकरी करता है। गणेश नगर में वह किराए के मकान में रहता है। संजय जब ड्यूटी पर गया था, तब रात में नंदी का प्रेमी अजय उसके घर पहुंचा। अजय ने नंदी से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। नंदी इसके लिए तैयार नहीं थी। इस पर दोनों में विवाद हुआ, तब अजय ने उसे लाठी इतना मारा कि नंदी बुरी तरह से घायल हो गई।

दोनों मासूम घबरा गए: नंदी घर में दो बच्चों के साथ रहती थी। इस दौरान अजय आया, दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर अजय नंदी को मारने लगा, यह देखकर दोनों बच्चे घबरा गए। अजय के सामने वे दोनों कुछ नहीं कर पाए। अब पुलिस नंदी के बेटे को गवाह बनाकर मामले की जांच कर रही है।
3 साल से था प्रेम-संबंध: नंदी और अजय के बीच तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। दोनों को संजय ने रंगे हाथ पकड़ा भी था। इस पर प्रेमी अजय ने संजय को धमकी भी दी थी। दोनों की संबंधों की जानकारी मिलने के बाद संजय ने 5 घर बदले, पर हर जगह अजय पहुंच जाता था। आखिर इस प्रेम संबध का करुण अंत हुआ।

जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक

विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों

का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जैसलमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण फ्लैगषिप योजनाओं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जीवन वाहिनी एकीकृत एम्बुलैंष योजना, जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन मेंं कम उपलब्धि अर्जित करने वाले पाँच चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को समुचित उपचार व परामर्ष प्रदान करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने जिले में पुरूष नसबंदी को बढावा देने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को मातृ व षिषु मृत्यु की रिपोर्ट तथा समस्त विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की रिपोर्ट जिला स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर कसेरा ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको शीघ्र अनिवार्य रूप से भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें फील्ड स्टॉफ, एएनएम व आषा सहयोगिनी को पांबद कर रेटिंग वाले सूचकांक में वित्तीय वर्ष में आषानुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति प्रतिमाह की कार्य योजना बनाकर अर्जित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, डॉ. अनिल माथुर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ.आर.पी.गर्ग, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. बी.के.बारूपाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. एम.डी.सोनी एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावें । उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए। उन्होंनें उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिमाह प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने तथा प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्ष सेवाएं आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें ताकि लोग सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंनें सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पूर्ण टीकाकरण कार्य में शत्-प्रतिषत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें तथा पूर्ण टीकाकरण हुए बच्चों की शत्-प्रतिषत लाईन लिस्टिंग भी आवष्यक रूप से करवाया जाना सुनिष्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। उन्होंनें जैसलमेर शहरी क्षेत्र में भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कार्य योजना बनाकर टीकाकरण के कार्य में गति लाने के निर्देष दिए। जिले को टी.बी.रोग से पूर्णतया मुक्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रां में ओपीडी मरीजों में से तीन से चार प्रतिषत संभावित टी.बी रोगियों की प्रतिमाह जांच करने तथा संभावित टी.बी रोगियों की शत्-प्रतिषत् जांच कर उनका निःषुल्क उपचार करने के निर्देष दिए।



      उन्होंने कार्य नहीं करने वाले आषा सहयोगिनी को हटाकर उनकी जगह दूसरी आषा सहयोगिनी का चयन करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित  मातृत्व दिवस, जननी षिषु सुरक्षा योजना, एमटीसी, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, हैल्थ वेलनेस सेन्टर, कायाकल्प कार्यक्रम, जीवन वाहिनी एम्बुलेन्स योजना एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

----000----

रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आषा

सहयोगिनी का 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में चयन करावें

जैसलमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने जिले में रिक्त 83 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 50 सहायिका एवं 209 आषा सहयोगिनियों के पदों पर नियुक्ति के लिए उप निदेषक महिला एवं बाल विकास जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया कि वे 2 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में इनका चयन करवाकर अनुमोदन की कार्यवाही गंभीरता से करावें।

जिला कलक्टर ने उप निदेषक को यह भी निर्देषित किया कि वे 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआें से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से सम्पर्क कर रिक्त पदो ंके लिए चयन के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर लें। साथ ही इसका ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करवा दें ताकि पात्र महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आषा सहयोगिनी के पद के लिए ग्राम सभा में आवेदन कर सके। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि वे महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक कर पूरी कार्य योजना बना दें एवं साथ ही इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।

*बाड़मेर दो प्रकरणो में 8 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

*बाड़मेर दो प्रकरणो में 8 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.09.2018 को निम्न

*पुलिस थानो पर पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की गईः-*

5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिणधरी :- दिनांक 25.09.2018 की रात्री मे श्री गोपाल विषनोई थानाधिकारी सिणधरी व लजपतसिह हैड कानि 280 मय पुलिस पार्टी द्वारा रात्री कालीन गस्त व लोकल व स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के दौरान सरहद निम्बलकोट में रूपोणी कुम्हारो की ढाणी के पास से नोखडा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर अपराधी भैराराम पुत्र उमेदाराम जाति प्रजापत निवासी बुधरोणी हूडो की ढाणी निम्बलकोट की तलाषी लेकर उसके कब्जा से 5 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिम भेराराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी द्वारा किया जा रहा है।


*3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*


 पुलिस थाना धोरीमना :- दिनांक 25.09.2018 को श्री जब्बरसिंह निपु थानाधिकारी धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, लाभुराम कानि 526, श्री नवलाराम कानि 267, श्री उत्तमबाबु कानि 1172 एवं थानाधिकारी चोहटन श्री रमेष ढाका निपु मय जाब्ता श्री गोपाल कानि 1502, श्री अषोक कानि 1496, श्री हरीओम कानि 1173 की टीम द्वारा मुखबीर की ईतला पर श्री भीखाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी विषुनगर भुणिया की रहवासी ढाणी की तलाषी लेकर ढाणी के पास खेत में छुपाया हुआ 03 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर करने में सफलता हासिल की गई। आरोपी भीखाराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमना पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा किया जा रहा है।
 
*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

पुलिस थाना सदर :- श्री हनुमानराम हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नोख में मुलजिम कालुराम पुत्र खरथाराम जाति जाट निवासी नोख के कब्जा से बिना लाईसेन्स की अग्रेजी शराब की 7 बोतल जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता*

              मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निम्न अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई :-
पुलिस थाना सदर :- स्थाई वारन्टी गिरफ्तार - दिनांक 24.09.2018 की रात्री में श्री लूणाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा स्थाई वारंट सरकार बनाम लक्ष्मणराम कोर्ट केस नम्बर 801/2007 में फरार चल रहे स्थाई वारन्टी बाबुराम पुत्र राउराम जाति भील निवासी जुनापतरासर को गिरफ्तार किया गया
 तथा पुलिस थाना सदर में श्री लुणाराम सउनि द्वारा प्रकरण संख्या 307/17 में 10 माह से फरार चल रहे वांछित मुलजिम खेताराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी देवाणियो की ढाणी षिवकर एवं श्री चुन्नीलाल उनि द्वारा प्रकरण संख्या 202 /2018 में वांछित मुलजिम अरविन्द पुत्र नानगाराम जाति जाट निवासी बिजराड पुलिस थाना बिजराड को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सिवाना :-  श्री दीपसिंह चौहान उ0नि0 थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण सख्यां 65 दिनांक 20.04.16 धारा 363, 366क, 120बी भा.द.स. व 7/8 पोक्सो एक्ट में धारा 173(8) सीआरपीसी के तहत दो साल पांच माह से फरार वांछित मुलजिम कुम्भसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल पैषा मजदूरी निवासी कुषीप को गिरफ्तार किया गया है।

*सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में प्रेसर होर्न बजाने के विरूध कार्यवाही*


पुलिस थाना कल्याणपुर :- श्री प्रेमकुमार सउनि पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सीएचसी कल्याणपुर के पास वाहन चालक हिमताराम पुत्र निम्बाराम जाति जाट निवासी छोटु द्वारा अपने वाहन का तेज प्रेसर होर्न बजाने पर मुलजिम के विरूध पुलिस थाना कल्याणपुर पर 4/6 आरएनसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर विधानसभा संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंःनकाते

बाड़मेर विधानसभा संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंःनकाते
-जिला कलक्टर ने चुनाव से जुड़े अधिकारियांे की बैठक मंे दिए आवश्यक निर्देश।


बाड़मेर, 25 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिचित करें। इसके लिए पूर्व मंे समुचित कार्य योजना बनाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पश्चात उसके नियमांे की पालना सख्ती से करवाई जाए। उन्हांेने आचार संहिता की पालना, प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी,रूटचार्ट, पेड न्यूज मोनेटरिंग के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के संबंध मंे अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि चुनाव से जुड़े कार्मिकांे को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के आधार पर चुनाव निर्भर करता है। उन्हांेने पुलिस विभाग को वारंटियांे को पाबंद करवाने की कार्रवाई के साथ चुनाव के लिए आवश्यक पुलिस दलांे के गठन कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डाक मत की प्रक्रिया के संबंध मंे प्रशिक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलांे पर फ्लेक्श बैनर लगाने के लिए कहा। उन्हांेने पुलिस प्रशासन को डिस्ट्रिक सिक्युरिटी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने चुनाव से जुड़े प्रकोष्ठांे की ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्याें की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने समस्त कर्मचारियांे का डाटा आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने डाक मत पत्र की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएमएफटी की बैठक मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर डिस्ट्रिक मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक उपाध्यक्ष जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान खनन प्रभावित एवं उसके आसपास के इलाकांे मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि डीएमएफटी मंे अब तक 43 करोड़ की राशि मंे से 38.54 करोड़ के कार्याें की प्रशासनिक एवं 31.85 करोड़ के कार्याें की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बकाया कार्याें के तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल से जुड़े कार्याें की डीएमएफटी से स्वीकृति जारी करवाने की बात कही। खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव गोरधनराम ने डीएमएफटी मंे अब तक विभागवार करवाए गए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैठक मंे नए ट्रस्टी सदस्यांे का स्वागत किया गया। इस दौरान खनन प्रभावित एवं आसपास के इलाकांे मंे पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागांे की ओर से प्रस्तुत किए गए विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।






जैसलमेर मनोहर सिंह कुंडा भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला संयोजक नियुक्त

जैसलमेर मनोहर सिंह कुंडा भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला संयोजक नियुक्त


जैसलमेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलो में लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला संयोजक नियुक्त किये है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने आदेश जारी कर लाभार्थी संपर्क अभियान के जैसलमेर जिला संयोजक पद पर युवा मोर्चा के कर्मठ व सेवाभावी कार्यकर्ता मनोहर सिंह कुंडा को नियुक्त किया । कुंडा वर्तमान में भाजपा यूवा मोर्चा के झिझनियाली मण्डल अध्यक्ष है और लम्बे समय से संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर संगठन में अपनी सेवाएं दे रहे । लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला संयोजक बनाये गये मनोहर सिंह कुंडा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओ के लाभार्थियो से सम्पर्क कर उनका फीडबेक लेकर सरकार तक उनकी रिपोर्ट व जानकारी भेजेंगे ।

जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा जुआ खेलते 03 जुआरियों को गिरफतार कर उनके कब्जा से जुआ राशी 24800 रूपये बरामद किये



जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा जुआ खेलते 03 जुआरियों को गिरफतार कर उनके कब्जा से जुआ राशी 24800 रूपये बरामद किये*

        जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देशन में जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 25.09.2018 को शहर कोतवाल देरावरसिंह नि.पु. के सुपरविजन में उनि किरण कुमार मय कानि0 जेतमालदान, प्रवीण कुमार व प्रवीण की टीम द्वारा शहर में ताश के पतों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए बबर मगरा जैसलमेर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आनन्द कुमार पुत्र बलदेव वाल्मिकी निवासी वाल्मिकी कोलोनी, कमल किशोर पुत्र सुरजमल जाति वाल्मिकी व रविताश पुत्र नवलाराम मेेघवाल निवासी गगना पाड़ा पटवा हवेली के पास जैसलमेर को गिरफतार कर इनके कब्जे से जुआ राशि 24800/- बरामद कर आरोपीयान के विरूद्ध जुआ अध्यादेश के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।