मंगलवार, 25 सितंबर 2018

*बाड़मेर दो प्रकरणो में 8 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

*बाड़मेर दो प्रकरणो में 8 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.09.2018 को निम्न

*पुलिस थानो पर पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की गईः-*

5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिणधरी :- दिनांक 25.09.2018 की रात्री मे श्री गोपाल विषनोई थानाधिकारी सिणधरी व लजपतसिह हैड कानि 280 मय पुलिस पार्टी द्वारा रात्री कालीन गस्त व लोकल व स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के दौरान सरहद निम्बलकोट में रूपोणी कुम्हारो की ढाणी के पास से नोखडा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर अपराधी भैराराम पुत्र उमेदाराम जाति प्रजापत निवासी बुधरोणी हूडो की ढाणी निम्बलकोट की तलाषी लेकर उसके कब्जा से 5 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिम भेराराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी द्वारा किया जा रहा है।


*3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*


 पुलिस थाना धोरीमना :- दिनांक 25.09.2018 को श्री जब्बरसिंह निपु थानाधिकारी धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, लाभुराम कानि 526, श्री नवलाराम कानि 267, श्री उत्तमबाबु कानि 1172 एवं थानाधिकारी चोहटन श्री रमेष ढाका निपु मय जाब्ता श्री गोपाल कानि 1502, श्री अषोक कानि 1496, श्री हरीओम कानि 1173 की टीम द्वारा मुखबीर की ईतला पर श्री भीखाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी विषुनगर भुणिया की रहवासी ढाणी की तलाषी लेकर ढाणी के पास खेत में छुपाया हुआ 03 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर करने में सफलता हासिल की गई। आरोपी भीखाराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमना पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा किया जा रहा है।
 
*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

पुलिस थाना सदर :- श्री हनुमानराम हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नोख में मुलजिम कालुराम पुत्र खरथाराम जाति जाट निवासी नोख के कब्जा से बिना लाईसेन्स की अग्रेजी शराब की 7 बोतल जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता*

              मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निम्न अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई :-
पुलिस थाना सदर :- स्थाई वारन्टी गिरफ्तार - दिनांक 24.09.2018 की रात्री में श्री लूणाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा स्थाई वारंट सरकार बनाम लक्ष्मणराम कोर्ट केस नम्बर 801/2007 में फरार चल रहे स्थाई वारन्टी बाबुराम पुत्र राउराम जाति भील निवासी जुनापतरासर को गिरफ्तार किया गया
 तथा पुलिस थाना सदर में श्री लुणाराम सउनि द्वारा प्रकरण संख्या 307/17 में 10 माह से फरार चल रहे वांछित मुलजिम खेताराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी देवाणियो की ढाणी षिवकर एवं श्री चुन्नीलाल उनि द्वारा प्रकरण संख्या 202 /2018 में वांछित मुलजिम अरविन्द पुत्र नानगाराम जाति जाट निवासी बिजराड पुलिस थाना बिजराड को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सिवाना :-  श्री दीपसिंह चौहान उ0नि0 थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण सख्यां 65 दिनांक 20.04.16 धारा 363, 366क, 120बी भा.द.स. व 7/8 पोक्सो एक्ट में धारा 173(8) सीआरपीसी के तहत दो साल पांच माह से फरार वांछित मुलजिम कुम्भसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल पैषा मजदूरी निवासी कुषीप को गिरफ्तार किया गया है।

*सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में प्रेसर होर्न बजाने के विरूध कार्यवाही*


पुलिस थाना कल्याणपुर :- श्री प्रेमकुमार सउनि पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सीएचसी कल्याणपुर के पास वाहन चालक हिमताराम पुत्र निम्बाराम जाति जाट निवासी छोटु द्वारा अपने वाहन का तेज प्रेसर होर्न बजाने पर मुलजिम के विरूध पुलिस थाना कल्याणपुर पर 4/6 आरएनसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें