मंगलवार, 25 सितंबर 2018

जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक

विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों

का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जैसलमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण फ्लैगषिप योजनाओं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जीवन वाहिनी एकीकृत एम्बुलैंष योजना, जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन मेंं कम उपलब्धि अर्जित करने वाले पाँच चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को समुचित उपचार व परामर्ष प्रदान करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने जिले में पुरूष नसबंदी को बढावा देने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को मातृ व षिषु मृत्यु की रिपोर्ट तथा समस्त विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की रिपोर्ट जिला स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर कसेरा ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको शीघ्र अनिवार्य रूप से भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें फील्ड स्टॉफ, एएनएम व आषा सहयोगिनी को पांबद कर रेटिंग वाले सूचकांक में वित्तीय वर्ष में आषानुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति प्रतिमाह की कार्य योजना बनाकर अर्जित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, डॉ. अनिल माथुर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ.आर.पी.गर्ग, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. बी.के.बारूपाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. एम.डी.सोनी एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावें । उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए। उन्होंनें उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिमाह प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने तथा प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्ष सेवाएं आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें ताकि लोग सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंनें सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पूर्ण टीकाकरण कार्य में शत्-प्रतिषत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें तथा पूर्ण टीकाकरण हुए बच्चों की शत्-प्रतिषत लाईन लिस्टिंग भी आवष्यक रूप से करवाया जाना सुनिष्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। उन्होंनें जैसलमेर शहरी क्षेत्र में भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कार्य योजना बनाकर टीकाकरण के कार्य में गति लाने के निर्देष दिए। जिले को टी.बी.रोग से पूर्णतया मुक्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रां में ओपीडी मरीजों में से तीन से चार प्रतिषत संभावित टी.बी रोगियों की प्रतिमाह जांच करने तथा संभावित टी.बी रोगियों की शत्-प्रतिषत् जांच कर उनका निःषुल्क उपचार करने के निर्देष दिए।



      उन्होंने कार्य नहीं करने वाले आषा सहयोगिनी को हटाकर उनकी जगह दूसरी आषा सहयोगिनी का चयन करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित  मातृत्व दिवस, जननी षिषु सुरक्षा योजना, एमटीसी, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, हैल्थ वेलनेस सेन्टर, कायाकल्प कार्यक्रम, जीवन वाहिनी एम्बुलेन्स योजना एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

----000----

रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आषा

सहयोगिनी का 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में चयन करावें

जैसलमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने जिले में रिक्त 83 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 50 सहायिका एवं 209 आषा सहयोगिनियों के पदों पर नियुक्ति के लिए उप निदेषक महिला एवं बाल विकास जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया कि वे 2 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में इनका चयन करवाकर अनुमोदन की कार्यवाही गंभीरता से करावें।

जिला कलक्टर ने उप निदेषक को यह भी निर्देषित किया कि वे 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआें से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से सम्पर्क कर रिक्त पदो ंके लिए चयन के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर लें। साथ ही इसका ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करवा दें ताकि पात्र महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आषा सहयोगिनी के पद के लिए ग्राम सभा में आवेदन कर सके। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि वे महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक कर पूरी कार्य योजना बना दें एवं साथ ही इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें