रविवार, 16 सितंबर 2018

बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन


बाड़मेर रेडाणा के रण में घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन



बाड़मेर के रेडाणा रण में रविवार की रोज भव्य घुड़दौड का  आयोजन किया गया। आयोजन में बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत आसपास के हजारो लोगो ने भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड में भाग लेने दर्जनों घुड़सवार पहुँचे।यहाँ लोगो के लिए 2 करोड़ की कीमत में भी मालिक द्वारा जिस घोड़े को नही बेचा गया वह आकर्षण का केंद्र रहा। घुड़दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को पुरुषकर्त किया गया।
बाड़मेर में खारे पानी के ठहराव और दूर तलक फैले रण की वजह से लोगो की आकर्षण का केंद्र बन चुके रेडाणा के रण में रविवार को जबरदस्त चहल पहल नजर आई। हजारो की तादात में लोग आसपास के दर्जनों गाँवो से अपने वाहनों से पँहुचे। यहाँ तकरीबन 100 के करीब घुड़सवार मालानी और सिंधी नस्ल के घोड़े लेकर घोड़ा मालिक पहुँचे। इनके शुरुआती ट्रायल के बाद रेस के लिए अंतिम 16 का चयन किया गया जिनकी डेढ़ किलोमीटर की रेस को रखा गया। रेडाणा के निवासी और घुड़सवारी में अपना नाम रखने वाले जसवंतसिंह सिंह रेडाणा द्वारा आयोजित इस रेस में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था।

अपनी ताकत दिखाओं, ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिलेगी: चित्रासिंह

अपनी ताकत दिखाओं, ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिलेगी: चित्रासिंह
बाड़मेर। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जसवंतसिंह की पुत्रवधु चित्रासिंह ने रविवार को जिले के विभिन्‍न इलाकों का दौरा कर स्‍वाभिमान रैली में आने के लिए लोगों को न्‍यौता दिया। चित्रासिंह ने कहा कि यह अपनी ताकत दिखाने का समय है। जब हम अपनी ताकत दिखाएगें, तो ऊपर बैठे नेताओं की कुर्सी हिल जाएगी। उन्‍होनें कहा कि ताकत दिखाने के लिए जरूरी है कि सारे स्‍वाभिमानी लोग अधिक से अधिक संख्‍या में 22 तारीख को पचपदरा पहुंचे।

सुराज संकल्‍प यात्रा का जिक्र करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि पिछली बार सुराज यात्रा निकाली गयी थी, लेकिन लोग आज तक सुराज का इंतजार कर रहे है। उन्‍होनें कहा कि नेता वादे करते है, लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते है। गरीब की कोई नहीं सूनता। उन्‍होनें कहा कि अपना आदमी, अपने बीच रहने वाला आदमी ही आपका दु:ख दर्ज समझेगा।

बैठकों को संबोधित करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि यह रैली मानवेन्‍द्रसिंह या एक परिवार की लड़ाई नहीं है। यह किसी जाति, पार्टी की लड़ाई नहीं है।

उन्‍होनें कहा कि यह 36 कौम के स्‍वाभिमान की लड़ाई है और उन्‍हें इस बात की खुशी है कि मरू भूमि में स्‍वाभिमान आज भी जिंदा है। उन्‍होनें कहा कि स्‍वाभिमान किसी का भी हो सकता है, चाहे वो कांग्रेस में हो या भाजपा में या किसी और पार्टी में। जाट हो या राजपूत या कोई और। बच्‍चा हो या बूढ़ा, स्‍वाभिमान सभी का होता है।

चित्रासिंह ने कहाकि लोग भ्रम फैला रहें है कि यह एक जाति या एक परिवार की लड़ाई है। उन्‍होनें कहा कि हनुमानगढ़ से जाट समुदाय के लोग बसें भरकर आ रहे है। दुसरे इलाकों से भी अलग-अलग जाति, धर्म के लोग आ रहे है। जिनका स्‍वाभिमान जिंदा है, वह सभी इस रैली में आ रहे है।

बैठकों को संबोधित करते हुए चित्रासिंह ने कहा कि इस रैली को पूरें मारवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में भारी उत्‍साह है। लोग कह रहें है, यह स्‍वाभिमान की रैली नहीं, यह क्रांति की रैली है। चित्रासिंह ने कहा कि राजस्‍थान से ही नहीं गुजरात के कई इलाकों से हजारों की तादाद में लोग इस रैली में आ रहे है।

चित्रासिंह ने कहा कि उनके परिवार ने कभी जात पात की राजनीति नहीं की। उनका परिवार सभी को साथ लेकर चलने वाला परिवार है। चित्रासिंह ने कहाकि बीते लोकसभा चुनावों में 4 लाख लोगों ने जसवंतसिंह को वोट दिया, वो किसी एक जात एक धर्म के लोग नहीं थे, वे सभी स्‍वाभिमानी थे।

बाड़मेर जैसलमेर को जसवंत परिवार का परिवार बताते हुए बाड़मेर जैसलमेर चित्रासिंह ने कहा कि 22 सिंतबर को जनता जो भी निणर्य करेगी, वो उन्‍हें मंजूर है। उन्‍होनें कहा कि बाड़मेर जैसलमेर की जनता ही फैसला लेगी कि उन्‍हें राजनीति करनी है या नही करनी है। 

पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए उन्‍होनें कहा कि चुनाव हारे तो क्‍या हुआ, लोगों का मन जीत लिया, और यही सबसे बड़ी जीत है। चित्रासिंह ने कहा कि बीते लोकसभा चुनावो के बाद 9 अगस्‍त से जसवंतसिंह धन्‍यवाद यात्रा निकालने वाले थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
उन्‍होनें कहा कि तब से जसवंतसिंह अस्‍वस्‍थ्‍ है और उनकी सेवा के कारण परिवार के दुसरे लोग भी उनके साथ रहे और आपके बीच नहीं आ सके। चित्रासिंह ने कहा कि पिछले चार साल में, उन लोगों को, जिन्‍होनें उनका साथ दिया था, को प्रताडि़त किया गया। यह उनका निणर्य है, जिसके बाद स्‍वाभिमान रैली का निणर्य लिया गया।

लोगों के कहने पर ही हमें आना पड़ा। बाड़मेर-जैसलमेर जसवंत परिवार का परिवार है और पूरे परिवार को साथ लेकर चलना उनकी जिम्‍मेदारी है। उन्‍होनें कहा कि 22 सितंबर को 36 कौम के लोगों को साथ लेकर अधिक से अधिक संख्‍या में आपको पचपदरा आना है।

बाड़मेर हैफा हीरो दिवस की तैयारियां जोरों पर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया पोस्टर का विमोचन


बाड़मेर हैफा हीरो दिवस की तैयारियां जोरों पर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया पोस्टर का विमोचन

बाड़मेर 

स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में नगर सभा की बैठक नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मौजूद जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष इंद्र सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौर नगर उपाध्यक्ष गोरधन सिंह जहरीला ,युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार के सानिध्य में 23 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया

मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने बताया कि बैठक में सभी ने 23 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर जाने की अपील की एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही इस मौके पर बाबू सिंह धाऩ्धु शंकर सिंह परमार धन सिंह खींची छोटू सिंह पवार हिंदू सिंह गोयल मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला महामंत्री खीमराज सिंह सोढा उपाध्यक्ष सोहन सिंह दाता गणपत सिंह कानोट मंत्री धर्मेंद्र सिंह परिहार रूगसिह चौखला  प्रवक्ता जयपाल सिंह भाटी वाहन रैली  संयोजक राण  सिंह सोलंकी हरि सिंह परिहार जय सिंह  चुली आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

*चित्रा सिंह जसोल गुड़ामालानी में बोली "अन्यायी सरकार को सत्ता में रहने का हक नही*

*चित्रा सिंह जसोल गुड़ामालानी में बोली "अन्यायी सरकार को सत्ता में रहने का हक नही*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुटी जसवंत सिंह परिवार की क्षत्राणी मीटिंग दर मीटिंग वसुंधरा राजे के खिलाफ आक्रामक होते  जा रहे।।कल सिवाना में तो आज गुड़ामालानी में चित्रा सिंह जमकर वसुंधरा राजे पे बरसी।।उन्होंने कहा कि राजनीति में आप किसी के अधिकार बल पूर्वक छीनो ये जनता अब होने नही देगी।पांच साल तक इस सरकार ने विभिन समेज वर्गों पे अत्याचार किये,झूठे मुकदमो में युवाओ को फंसाया,आनंदपाल और चुतर सिंह प्रकरणों में सरकार ने न्याय नही किया।जसवंत सिंह के साथ द्वेष  भावना से अन्याय किया।।उस वक़्त जहर का घूंट पिया। हम नीलकंठ भी नही है आप बार बार जहर पिलाओ हम पीते जाए।उन्होंने कहा कि 2014 का बदला हम ब्याज सहित चुकता करेंगे। उन्होंने सीधा हमला कर कहाकि राजस्थान के अधिकार का हनन बाहरी राज्यो के लोग क्यों करे। उन्होंने कहा कि शासन चलाने का अधिकार सिर्फ राजस्थानियों को हे।उन्होंने बड़ी तादाद में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हए 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया ।।

*राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं अहम जातियां, जिनके हाथों में रहती है सत्ता की चाबी*

*राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं अहम जातियां, जिनके हाथों में रहती है सत्ता की चाबी*

नई दिल्लीः चार से पांच महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस अपने परंपरागत वोट बैंक को साधने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बार गणित कुछ उलझा हुआ दिख रहा है. भाजपा और कांग्रेस को समर्थन करने वाली अहम जातियां इस बार अपने-अपने दलों से बिदकती दिख रही हैं. दरअसल, राज्य में राजपूत, जाट, गुर्जर और मीणा समुदाय राजनीतिक रूप से सबसे मुखर जातियां हैं. ये जातियां ही तय करती हैं कि राज्य की सत्ता किसके पास होगी. राज्य की आबादी में इन चारों की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है. पिछले चुनाव में भाजपा की सीएम वसुंधरा राजे इन चार में से तीन जातियों राजपूत, जाट और गुर्जर को साधने में सफल रही थीं.

राजपूत राज्य में राजपूत समाज को परंपरागत रूप से भाजपा का समर्थक माना जाता है. राजस्थान के सबसे बड़े राजपूत नेता भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह थे. उन्होंने जनसंघ के समय से इस जाति को अपने से जोड़कर रखा. 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद शेखावत ने दो बार राज्य की बागडोर संभाली. वह 1990 से 1992 और 1993 से 1998 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद 1992 में उनकी सरकार बर्खास्त कर दी गई थी. इससे पहले आपातकाल के बाद 1977 में राज्य में जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस वक्त भी वह सरकार के मुखिया बने. तब से राजपूत समुदाय भाजपा से खास तौर पर जुड़ा हुआ है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में हर बार राजपूत समुदाय से 15-17 विधायक निर्वाचित होते रहे हैं. इसमें से अधिकतर भाजपा के विधायक होते हैं. मौजूदा विधानसभा में राजपूत समुदाय के 27 विधायक हैं जिसमें से 24 भाजपा के हैं. राज्य की कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी करीब 5 से 6 फीसदी है और ये राज्य की 100 सीटों पर जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

लेकिन, इन दिनों राजपूत समुदाय भाजपा से नाराज है. पिछले साल गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के विरोध में समुदाय के लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई राजपूत नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार में उनके नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए जा रहे हैं, जबकि इस साल दो अप्रैल को दलितों की ओर से कराए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद दर्ज मामले वापस लिए जा चुके हैं. अनुसूचित जाति के नेता के इस मामले में सरकार पर दबाव बनाने में कामयाब रहे.

ये हैं नाराजगी के कारण  रिपोर्ट के मुताबिक श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का कहना है कि हमारे खिलाफ दर्ज मामले को लेकर हमारे नेता चुप हैं. इसके बाद जोधपुर के समराऊ गांव में जाट समुदाय के लोगों द्वारा राजपूतों के घरों में की गई लूट से भी उनमें नाराजगी है. उनका आरोप है कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में जब राजे राजपूतों की संस्था श्री क्षत्रीय युवक संघ की बैठक में गईं तो उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. वहां पर भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के समर्थन में नारे लगे. जसंवत सिंह को भाजपा से निकाल दिया गया है. उनकी तबीयत खराब है और वह कोमा में हैं.

 अजमेर और अलवर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह राजपूतों द्वारा उनके (भाजपा) खिलाफ प्रचार करना था.

 राजपूत समुदाय भाजपा नहीं, निजी तौर पर वसुंधरा राजे से नाराज है. जसवंत सिंह का टिकट काटने के साथ वसुंधरा राजे से राजपूतो की नाराजगी आनंदपाल प्रकरण के साथ ही जैसलमेर में चतुर सिंह एनकाउंटर और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाने से रोकने को, राजपूत समुदाय अपने खिलाफ मानता है. राजपूत समुदाय ऐसा सोचने लगा है कि वसुंधरा उनको कमजोर कर रही है. राज्य में इस समुदाय के राजनीतिक झुकाव के बारे में बात करते हुए राठौर कहते हैं कि जनसंघ के समय से आम राजपूत उसके साथ रहे हैं, जबकि इस समुदाय के राजा-महाराज कांग्रेस के करीब थे. आज राजपूतों में ऐसी राय बनती जा रही है कि विधानसभा में वसुंधरा के खिलाफ, लेकिन लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को वोट करना है.

बाड़मेर 2014 में शुरू हुई स्वाभिमान की लड़ाई का अब आपको अंत करना है,सरकार को उखाड़ फेंके मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा,पीले चावल बांटे

बाड़मेर 2014 में शुरू हुई स्वाभिमान की लड़ाई का अब आपको अंत करना है,सरकार को उखाड़ फेंके मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली बहुचर्चित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर मानवेन्द्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र शिव का तूफानी दौर कर रहे।।रविवार प्रातः मानवेन्द्र सिंह चुली गांव के नागनेशिया मंदिर में दर्शन कर परिसर में एकत्रित ग्रामीणों को रैली में आमंत्रित किया।विशाला में ग्रामीणों की भारी भीड़ मीटिंग में उमड़ी।ग्रामीणों द्वारा विशाला में मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया।।ग्रामीणों ने स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का वादा किया। हरसाणी में बड़ी सभा का आयोजन किया गया बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित थे। मानवेन्द्र सिंह हरसाणी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया।।सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत पांच सालों में शिव क्षेत्र के विकास के व्यक्तिगत प्रयासों से काम हुआ।।कई जगह लोगो ने रोड़े डालने का असफल प्रयास किया। फिर भी जो होना चाहिए था वो नही हुआ। पांच सालों से सरकार से लड़ रहे है।। *अब इस लड़ाई का अंत करना है* इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। हनरे स्वाभिमान को बार बार चोट पहुंचाई गई। स्वाभिमान हमारा अभी तक जिंदा है। यह हम पचपदरा में साबित करेंगे। इसमे शिव क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान चाहिए। उन्होंने कहा कब तक लड़ाई लम्बी खिंचे। अब इसका अंत कर नई शुरुआत करने का प्रयास है।उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद स्वाभिमान रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था मगर परिस्थतियां बदलती रही। रैली नही कर पाए। अब आप सब को सहयोग कर इसे पार लगाना है। कोई भरम में नही आवे न ही झूठे वादों में फंसे। सत्ताधारी नेता अपने प्रयास करेंगे।  हमे मुंह तोड़ जवाब देना हैं।

देवर भाभी के प्रेम में रोड़ा बना रहा था पति, दृश्यम फिल्म देख रची मौत की साजिश

देवर भाभी के प्रेम में रोड़ा बना रहा था पति, दृश्यम फिल्म देख रची मौत की साजिश

दरियागंज इलाके के शांतिवन में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला के अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे, इसका पति विरोध करता था। पुलिस ने महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरियागंज इलाके के शांतिवन में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला के अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे, इसका पति विरोध करता था। पुलिस ने महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान हाथरस, यूपी निवासी अनीता (30) और विजय (28) के रूप में हुई है। दोनों ने बॉलीवुड की फिल्म दृश्यम से प्रभावित थे। हत्या के बाद राजेश (30) को शांतिवन के पास ठिकाने लगा दिया था।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

बाड़मेर तप की महिमा अपार-मनितप्रभसागर तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा हुआ सम्पन्न

बाड़मेर तप की महिमा अपार-मनितप्रभसागर

तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा हुआ सम्पन्न

बाड़मेर। परम् पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. के विद्वान शिष्य, प्रखर प्रवचनकार मुनिराज मनितप्रभसागरजी म.सा. ने कुशल कांति मणि प्रवचन वाटिका कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड  में उपस्थित हजारों जनमानस को तप की महिमा बताते हुए कहा- तप की महिमा अपार है तप से तो इंद्र का सिहांसन भी डोल उठता है। तप के कारण ही महावीर, महावीर बने और आदिनाथ, आदिनाथ बने। तप के कारण ही जीव शिवत्व को प्राप्त करता है। तप करने का कहने में तो मात्र सरल होता हैं पर तप करने में मन का नियंत्रण करना होता है। तप वह है जो आत्मा को निर्मल और निर्दोष बनाता है। तप के 12 भेदों का विवेचन करते हुए कहा कि तप बाह्य आभ्यंतर दो प्रकार का है। बाह्य तप रूप भूख से कम खाना, उपवास करना या रुचिकर भोजन का त्याग करना, भोजन का सीमाकरण करना इसलिए है कि विनय, सेवा, स्वाध्याय में समय मिल सकें। यदि उपवास करके टी.वी., गप्प, हंसी-मजाक, नींद आदि में समय का अपव्यय होता है तो वह तप मात्र शरीर को तपाता है पर उससे आत्मा का कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता है। तप विचार को विमल, आचार को अमल और ध्यान को धवल बनाता है।

श्रेंयासप्रभसागर के अट्ठाई की अनुमोदना की। साथ ही साथ मासक्षमण, सिद्धितप, श्रेणिक तप, अट्ठाईया आदि तप करके जिन्होंने चैतन्य को पवित्र बनाया है वे अभिनदंन के पात्र हैं।

स्वर्णिम चातुर्मास 2018 व्यवस्था समिति के संयोजक शंकरलाल बोथरा व सहसंयोजक मदनलाल मालू ने बताया कि शनिवार को परम् पूज्य मनितप्रभ सागरजी म.सा. आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा में मासक्षमण, सिद्धितप, श्रेणीतप, 5 उपवास से 15 उपवास तक के 125 तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा आज सम्पन्न हुआ।

भव्य वरघोड़ा वर्धमान स्वामी जिनालय, जूना किराडू मार्ग से प.पू. मनितप्रभसागर म.सा. के मंगलाचरण व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा व लाभार्थी मांगीलाल चिन्तामणदास संकलेचा परिवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

भव्य वरघोड़ा में सबसे आगे बैनर, जैन ध्वज, घुडसवार, नगारा वादक, जलधारा रथ, परमात्मा का भव्य रथ, कोषेलाव की सुप्रसिद्ध बाबु बैण्ड, मुनि भगवंत, सैकेड़ो श्रावक, सनावड़ा की गैर नृत्य व महिला मण्डल, सैकेडों श्राविकाएं, तपस्वीयों के भिन्न-भिन्न प्रकार के सजे हुए लगभग 30 तपस्वी रथ उसके बाद भगवान महावीर के जीवन चरित्र की झांकिया आकर्षक का मुख्य केन्द्र रही। वरघोड़ें में बाबु बैण्ड कोषेलाव के पीछे युवा शक्ति  जमकर नृत्य करती हुई चल रही थी, जगह-जगह पर गुरू भगवन्न्तो को कंधो पर बिठाकर युवा वर्ग चल रहे थे। परमात्मा के रथ का व गुरू भगवन्तो का जगह-जगह चावलो की गुहलीयों से स्वागत किया गया। भव्य वरघोड़ा जिन-जिन मार्गो से गुजरा वहां भव्य रंगोली की संरचना की गई।

इन मार्गो से गुजरा भव्य वरघोड़ा जूना किराडू मार्ग से चिन्दडियों की जाल, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक, जवाहर चैक, छोटी ढ़ाणी, कल्याणपुरा, हमीरपुरा, जिनकान्तिसागरसूरी आराधना भवन, दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, नाहटो की गली, विद्यापीठ होता हुआ कुषल कान्ति मणी प्रवचन वाटिका पहुंचा। जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। हीरालालजी धारीवाल अध्यक्ष जैन श्री संघ चैहटन, उदयराजजी गांधी जोधपुर, मुल्तानमलजी नाहटा गांधीधाम, प्रकाश  छाजेड़ सांचैर का समिति द्वारा बहुमान किया गया।

जैसलमेर। पैदल यात्री का अपने बीच जिला प्रमुख को देख खुशी का ठिकाना नही रहा*

जैसलमेर। पैदल यात्री का अपने बीच जिला प्रमुख को देख खुशी का ठिकाना नही रहा*

जैसलमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर शुक्रवार शाम जेसलमेर से हजूरी सेवा सदन से रवाना हुए बाबा रामदेव पैदल संघ छतीस कौम के यात्रियों का उस समय खुशी का ठिकाना नही रह जब दल के प्रथम पड़ाव चाँदन पर उनके सुख दुख पूछने अचानक जिला प्रमुख अंजना मेघवाल उनके बीच पहुंची। कल अंजना के पिता जी पी सी सी सचिव रूपाराम धनदे ने हरी झंडी दिखाकर इस संघ को रवाना किया था । आज अचानक संघ के श्रद्धालुओं से मिलने वो पहुंच गए तो एकाएक यकीन नही हुआ। अंजना मेघवाल ने सभी से अपणायत से मिल सुख दुख पूछे ।साथ ही उनकी जरूरतों को लेकर भी चर्चा की *जैसलमेर की बेटी* की इस अपनेपन ने सभी का दिल जीत लिया उन्हें फूलमालाओं से लाद *लाड कौड़* किया।।

बाडमेर चौहटन युवक ने बैर का थान में खेजड़ी से लटक आत्महत्या की,कारणों का खुलासा नही

बाडमेर चौहटन  युवक ने बैर का थान में खेजड़ी से लटक आत्महत्या की,कारणों का खुलासा नही

युवक ने दी जान

खेजडी के पेड से फांसी का फंदा लगाकर दी जान

चौहटन थाना क्षेत्र के वेरथाना से विरात्रा जाने वाले मार्ग की घटना

चौहटन पुलिस पहुची माौके पर

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा 

जैसलमेर फिजिकल में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों का मेडिकल जोधपुर में 19 से

जैसलमेर फिजिकल में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों का मेडिकल जोधपुर में 19 से




जैसलमेर। पुलिस मुख्यालय के विज्ञप्ति क्रमांक 29 दिनांक 25.05.2018 के तहत जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल चालक/कानिस्टेबल बैण्ड के पद पर शारीरिक मापतौल/दक्षता परीक्षा (च्ैज्ध्च्म्ज्) का आयोजन राजस्थान पुलिस प्रषिक्षण केन्द्र, मण्डोर रोड़, जोधपुर में दिनांक   08.09.2018 व 09.09.2018 को किया गया था। जिसमें भर्ती हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेब साईट ूूण्चवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अपलोड करा दिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जावें।

चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कानिस्टेबल सामान्य/चालक/बैण्ड पद पर नियुक्ति हेतु उनका मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाना है। अतः प्रकाषित विज्ञप्ति संख्या 29 दिनांक 25.05.2018 के बिन्दू संख्या 12 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण-पत्र व उनकी एक-एक फोटो प्रति एवं 7 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ दिनांक   19.09.2018 से 21.09.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण रातानाडा, पुलिस लाईन जोधपुर शहर में उपस्थित होना सुनिष्चित करे। इस सम्बन्ध किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य मानदेय देय नही होगा।   

*बाड़मेर बालोतरा थाना की कार्यवाही, स्मेक के साथ एक गिरफ्तार*

*बाड़मेर बालोतरा थाना की कार्यवाही, स्मेक के साथ एक गिरफ्तार*

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में स्मेकियों द्वारा की जा रही वारदातों पर अंकुश लगाने और स्मेकियों की धरपकड़ हेतु थानाधिकारी बालोतरा श्री भंवरलाल सीरवी मय पुलिस जाब्ता श्री मगनखा asi, कानि. चेतन, उदयसिंह, गोपीकिशन, विनोद व रामनारायण द्वारा आज जीरो फाटक बालोतरा के पास सुरेश पुत्र तुलसाराम राजपुरोहित निवासी वार्ड नं 32, बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 6 ग्राम स्मेक बरामद की गई। ndps act के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने सिणधरी में सभा कर ,सभा स्थल का जायजा लिया

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने सिणधरी में सभा कर ,सभा स्थल का जायजा लिया

*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा आज जारी रहा।।आज उन्होंने शिव के बाद सिणधरी में छतीस कौम के लोगो के साथ अहम बैठक कर उन्हें स्वाभिमान की हुंकार भरने आमंत्रित किया।।सिणधरी रावल विक्रम सिंह उनके साथ थे।।बाद में उन्होंने स्वाभिमान रैली स्थल।पचपदरा में चल रही तैयारियों को देखा।।तथा रैली के दिन होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक चर्चा की।*

बाड़मेर 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

बाड़मेर 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2018 को मुखबीर की ईत्त्ला पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, आईदानराम कानि 634, गंगाराम 1296 व श्रवणकुमार कानि 1366 के सरहद लछिया तला, भूणिया स्थित श्री बाबुलाल विष्नोई की रहवासी ढाणी पर दबिष दी जाकर तलाषी ली गई तो ढाणी के पीछे खेत की बाड के पास रेत में दबाये एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए 15 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किये जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र पुरखाराम विष्नोई उम्र 50 साल निवासी लछिया तला, भूणीया को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है।
*11 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.9.2018 को निम्न अपराधियो को गिरफतारी वारन्ट के तहत गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में जगुराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा व पोकरराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा , मेहराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा, हीराराम पुत्र नरसीगाराम जाति जाट निवासी नांद, देदाराम पुत्र मंगलाराम जाति भील निवासी तिरसीगडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस थाना गिड़ा में राणाराम पुत्र मानाराम, चेतनराम पुत्र मोडाराम , लुम्भाराम पुत्र जलाराम, नखताराम पुत्र चेतनराम, भूरीदेवी पत्नी राणाराम जातियान भील निवासीयान रतेऊ को गिरफ्तारी कर अदालत में पेष किया गया।


*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलताः-पुलिस थाना*


 गुड़ामालानी में चोरी के प्रकरणो मे लम्बे  समय से वाछितं स्थाई वांरटी महेन्द्र पुत्र श्री रामजीवन जाति भील निवासी प्रेमनगर तहसील खीवंसर जिला नागोर जिसके माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर से तीन स्थाई वांरट जारी हो रखे थे जिस पर पुलिस थाना गुडामालानी टीम द्वारा स्थाई वांरटी की तलाश कर आज दिनांक 15.09.2018 को दस्तीयाब कर माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर मे पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

बाड़मेर शिव में जागा स्वाभिमान,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह की सभाओं में भीड़ उमड़ी,साथ का दिया वादा*

बाड़मेर शिव में जागा स्वाभिमान,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह की सभाओं में भीड़ उमड़ी,साथ का दिया वादा*

*बाड़मेर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली के लिए  आज शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शिव के विबहित स्थानों पर आम सभाए आयोजित कर स्वाभिमान रैली के लिए निमन्त्रण दिया।।हर सभा मे मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराई।।ऐसा लग रहा था कि शिव का स्वाभिमान जाग उठा।सभाओं को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह लड़ाई छतीस कौम की है। आज हमने लड़ाई नही लड़ी तो भविष्य में लड़ने के काबिल नही रहेंगे।।उन्होंने कहा कि 2014 में यह तय हो गया था कि स्वाभिमानी अपनी ताकत दिखाएंगे।हम किसी के पिछलगु नही  है।ईश्वर के अलावा किसी से डरते नही।उन्होंने कहा कि कई लोग भरम फैलाने और झूठी बाते लेकर आपके बीच आ सकते है। हम न तो किसी से बात करेंगे न ही कोई गुन्जाईस है।आप जो करना है फैसला आपको 22 सितम्बर को करना है। पूरा राजस्थान स्वाभिमान सेना के साथ खड़ा है ।आप लोगो को अधिक से अधिक पचपदरा पहुंचना है।।