जैसलमेर फिजिकल में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों का मेडिकल जोधपुर में 19 से
जैसलमेर। पुलिस मुख्यालय के विज्ञप्ति क्रमांक 29 दिनांक 25.05.2018 के तहत जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल चालक/कानिस्टेबल बैण्ड के पद पर शारीरिक मापतौल/दक्षता परीक्षा (च्ैज्ध्च्म्ज्) का आयोजन राजस्थान पुलिस प्रषिक्षण केन्द्र, मण्डोर रोड़, जोधपुर में दिनांक 08.09.2018 व 09.09.2018 को किया गया था। जिसमें भर्ती हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेब साईट ूूण्चवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अपलोड करा दिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जावें।
चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कानिस्टेबल सामान्य/चालक/बैण्ड पद पर नियुक्ति हेतु उनका मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाना है। अतः प्रकाषित विज्ञप्ति संख्या 29 दिनांक 25.05.2018 के बिन्दू संख्या 12 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण-पत्र व उनकी एक-एक फोटो प्रति एवं 7 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ दिनांक 19.09.2018 से 21.09.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण रातानाडा, पुलिस लाईन जोधपुर शहर में उपस्थित होना सुनिष्चित करे। इस सम्बन्ध किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य मानदेय देय नही होगा।
जैसलमेर। पुलिस मुख्यालय के विज्ञप्ति क्रमांक 29 दिनांक 25.05.2018 के तहत जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल चालक/कानिस्टेबल बैण्ड के पद पर शारीरिक मापतौल/दक्षता परीक्षा (च्ैज्ध्च्म्ज्) का आयोजन राजस्थान पुलिस प्रषिक्षण केन्द्र, मण्डोर रोड़, जोधपुर में दिनांक 08.09.2018 व 09.09.2018 को किया गया था। जिसमें भर्ती हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेब साईट ूूण्चवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अपलोड करा दिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जावें।
चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कानिस्टेबल सामान्य/चालक/बैण्ड पद पर नियुक्ति हेतु उनका मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाना है। अतः प्रकाषित विज्ञप्ति संख्या 29 दिनांक 25.05.2018 के बिन्दू संख्या 12 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण-पत्र व उनकी एक-एक फोटो प्रति एवं 7 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ दिनांक 19.09.2018 से 21.09.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण रातानाडा, पुलिस लाईन जोधपुर शहर में उपस्थित होना सुनिष्चित करे। इस सम्बन्ध किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य मानदेय देय नही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें