बाड़मेर 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*
बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2018 को मुखबीर की ईत्त्ला पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, आईदानराम कानि 634, गंगाराम 1296 व श्रवणकुमार कानि 1366 के सरहद लछिया तला, भूणिया स्थित श्री बाबुलाल विष्नोई की रहवासी ढाणी पर दबिष दी जाकर तलाषी ली गई तो ढाणी के पीछे खेत की बाड के पास रेत में दबाये एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए 15 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किये जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र पुरखाराम विष्नोई उम्र 50 साल निवासी लछिया तला, भूणीया को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है।
*11 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता*
श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.9.2018 को निम्न अपराधियो को गिरफतारी वारन्ट के तहत गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में जगुराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा व पोकरराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा , मेहराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा, हीराराम पुत्र नरसीगाराम जाति जाट निवासी नांद, देदाराम पुत्र मंगलाराम जाति भील निवासी तिरसीगडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस थाना गिड़ा में राणाराम पुत्र मानाराम, चेतनराम पुत्र मोडाराम , लुम्भाराम पुत्र जलाराम, नखताराम पुत्र चेतनराम, भूरीदेवी पत्नी राणाराम जातियान भील निवासीयान रतेऊ को गिरफ्तारी कर अदालत में पेष किया गया।
*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलताः-पुलिस थाना*
गुड़ामालानी में चोरी के प्रकरणो मे लम्बे समय से वाछितं स्थाई वांरटी महेन्द्र पुत्र श्री रामजीवन जाति भील निवासी प्रेमनगर तहसील खीवंसर जिला नागोर जिसके माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर से तीन स्थाई वांरट जारी हो रखे थे जिस पर पुलिस थाना गुडामालानी टीम द्वारा स्थाई वांरटी की तलाश कर आज दिनांक 15.09.2018 को दस्तीयाब कर माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर मे पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2018 को मुखबीर की ईत्त्ला पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, आईदानराम कानि 634, गंगाराम 1296 व श्रवणकुमार कानि 1366 के सरहद लछिया तला, भूणिया स्थित श्री बाबुलाल विष्नोई की रहवासी ढाणी पर दबिष दी जाकर तलाषी ली गई तो ढाणी के पीछे खेत की बाड के पास रेत में दबाये एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए 15 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किये जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र पुरखाराम विष्नोई उम्र 50 साल निवासी लछिया तला, भूणीया को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है।
*11 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता*
श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.9.2018 को निम्न अपराधियो को गिरफतारी वारन्ट के तहत गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में जगुराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा व पोकरराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा , मेहराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा, हीराराम पुत्र नरसीगाराम जाति जाट निवासी नांद, देदाराम पुत्र मंगलाराम जाति भील निवासी तिरसीगडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस थाना गिड़ा में राणाराम पुत्र मानाराम, चेतनराम पुत्र मोडाराम , लुम्भाराम पुत्र जलाराम, नखताराम पुत्र चेतनराम, भूरीदेवी पत्नी राणाराम जातियान भील निवासीयान रतेऊ को गिरफ्तारी कर अदालत में पेष किया गया।
*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलताः-पुलिस थाना*
गुड़ामालानी में चोरी के प्रकरणो मे लम्बे समय से वाछितं स्थाई वांरटी महेन्द्र पुत्र श्री रामजीवन जाति भील निवासी प्रेमनगर तहसील खीवंसर जिला नागोर जिसके माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर से तीन स्थाई वांरट जारी हो रखे थे जिस पर पुलिस थाना गुडामालानी टीम द्वारा स्थाई वांरटी की तलाश कर आज दिनांक 15.09.2018 को दस्तीयाब कर माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर मे पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें