शनिवार, 15 सितंबर 2018

जैसलमेर। पैदल यात्री का अपने बीच जिला प्रमुख को देख खुशी का ठिकाना नही रहा*

जैसलमेर। पैदल यात्री का अपने बीच जिला प्रमुख को देख खुशी का ठिकाना नही रहा*

जैसलमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर शुक्रवार शाम जेसलमेर से हजूरी सेवा सदन से रवाना हुए बाबा रामदेव पैदल संघ छतीस कौम के यात्रियों का उस समय खुशी का ठिकाना नही रह जब दल के प्रथम पड़ाव चाँदन पर उनके सुख दुख पूछने अचानक जिला प्रमुख अंजना मेघवाल उनके बीच पहुंची। कल अंजना के पिता जी पी सी सी सचिव रूपाराम धनदे ने हरी झंडी दिखाकर इस संघ को रवाना किया था । आज अचानक संघ के श्रद्धालुओं से मिलने वो पहुंच गए तो एकाएक यकीन नही हुआ। अंजना मेघवाल ने सभी से अपणायत से मिल सुख दुख पूछे ।साथ ही उनकी जरूरतों को लेकर भी चर्चा की *जैसलमेर की बेटी* की इस अपनेपन ने सभी का दिल जीत लिया उन्हें फूलमालाओं से लाद *लाड कौड़* किया।।

बाडमेर चौहटन युवक ने बैर का थान में खेजड़ी से लटक आत्महत्या की,कारणों का खुलासा नही

बाडमेर चौहटन  युवक ने बैर का थान में खेजड़ी से लटक आत्महत्या की,कारणों का खुलासा नही

युवक ने दी जान

खेजडी के पेड से फांसी का फंदा लगाकर दी जान

चौहटन थाना क्षेत्र के वेरथाना से विरात्रा जाने वाले मार्ग की घटना

चौहटन पुलिस पहुची माौके पर

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा 

जैसलमेर फिजिकल में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों का मेडिकल जोधपुर में 19 से

जैसलमेर फिजिकल में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों का मेडिकल जोधपुर में 19 से




जैसलमेर। पुलिस मुख्यालय के विज्ञप्ति क्रमांक 29 दिनांक 25.05.2018 के तहत जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल चालक/कानिस्टेबल बैण्ड के पद पर शारीरिक मापतौल/दक्षता परीक्षा (च्ैज्ध्च्म्ज्) का आयोजन राजस्थान पुलिस प्रषिक्षण केन्द्र, मण्डोर रोड़, जोधपुर में दिनांक   08.09.2018 व 09.09.2018 को किया गया था। जिसमें भर्ती हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेब साईट ूूण्चवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अपलोड करा दिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जावें।

चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कानिस्टेबल सामान्य/चालक/बैण्ड पद पर नियुक्ति हेतु उनका मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाना है। अतः प्रकाषित विज्ञप्ति संख्या 29 दिनांक 25.05.2018 के बिन्दू संख्या 12 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण-पत्र व उनकी एक-एक फोटो प्रति एवं 7 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ दिनांक   19.09.2018 से 21.09.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण रातानाडा, पुलिस लाईन जोधपुर शहर में उपस्थित होना सुनिष्चित करे। इस सम्बन्ध किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य मानदेय देय नही होगा।   

*बाड़मेर बालोतरा थाना की कार्यवाही, स्मेक के साथ एक गिरफ्तार*

*बाड़मेर बालोतरा थाना की कार्यवाही, स्मेक के साथ एक गिरफ्तार*

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में स्मेकियों द्वारा की जा रही वारदातों पर अंकुश लगाने और स्मेकियों की धरपकड़ हेतु थानाधिकारी बालोतरा श्री भंवरलाल सीरवी मय पुलिस जाब्ता श्री मगनखा asi, कानि. चेतन, उदयसिंह, गोपीकिशन, विनोद व रामनारायण द्वारा आज जीरो फाटक बालोतरा के पास सुरेश पुत्र तुलसाराम राजपुरोहित निवासी वार्ड नं 32, बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 6 ग्राम स्मेक बरामद की गई। ndps act के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने सिणधरी में सभा कर ,सभा स्थल का जायजा लिया

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने सिणधरी में सभा कर ,सभा स्थल का जायजा लिया

*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा आज जारी रहा।।आज उन्होंने शिव के बाद सिणधरी में छतीस कौम के लोगो के साथ अहम बैठक कर उन्हें स्वाभिमान की हुंकार भरने आमंत्रित किया।।सिणधरी रावल विक्रम सिंह उनके साथ थे।।बाद में उन्होंने स्वाभिमान रैली स्थल।पचपदरा में चल रही तैयारियों को देखा।।तथा रैली के दिन होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक चर्चा की।*

बाड़मेर 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*

बाड़मेर 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता*


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2018 को मुखबीर की ईत्त्ला पर श्री जब्बरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस जाब्ता श्री जितेन्द्रकुमार हैड कानि 854, आईदानराम कानि 634, गंगाराम 1296 व श्रवणकुमार कानि 1366 के सरहद लछिया तला, भूणिया स्थित श्री बाबुलाल विष्नोई की रहवासी ढाणी पर दबिष दी जाकर तलाषी ली गई तो ढाणी के पीछे खेत की बाड के पास रेत में दबाये एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए 15 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किये जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र पुरखाराम विष्नोई उम्र 50 साल निवासी लछिया तला, भूणीया को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है।
*11 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15.9.2018 को निम्न अपराधियो को गिरफतारी वारन्ट के तहत गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में जगुराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा व पोकरराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा , मेहराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा, हीराराम पुत्र नरसीगाराम जाति जाट निवासी नांद, देदाराम पुत्र मंगलाराम जाति भील निवासी तिरसीगडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस थाना गिड़ा में राणाराम पुत्र मानाराम, चेतनराम पुत्र मोडाराम , लुम्भाराम पुत्र जलाराम, नखताराम पुत्र चेतनराम, भूरीदेवी पत्नी राणाराम जातियान भील निवासीयान रतेऊ को गिरफ्तारी कर अदालत में पेष किया गया।


*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलताः-पुलिस थाना*


 गुड़ामालानी में चोरी के प्रकरणो मे लम्बे  समय से वाछितं स्थाई वांरटी महेन्द्र पुत्र श्री रामजीवन जाति भील निवासी प्रेमनगर तहसील खीवंसर जिला नागोर जिसके माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर से तीन स्थाई वांरट जारी हो रखे थे जिस पर पुलिस थाना गुडामालानी टीम द्वारा स्थाई वांरटी की तलाश कर आज दिनांक 15.09.2018 को दस्तीयाब कर माननीय अति0 जिला एंव सैशन न्यायालय प्रथम बाड़मेर मे पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

बाड़मेर शिव में जागा स्वाभिमान,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह की सभाओं में भीड़ उमड़ी,साथ का दिया वादा*

बाड़मेर शिव में जागा स्वाभिमान,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह की सभाओं में भीड़ उमड़ी,साथ का दिया वादा*

*बाड़मेर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली के लिए  आज शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शिव के विबहित स्थानों पर आम सभाए आयोजित कर स्वाभिमान रैली के लिए निमन्त्रण दिया।।हर सभा मे मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराई।।ऐसा लग रहा था कि शिव का स्वाभिमान जाग उठा।सभाओं को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह लड़ाई छतीस कौम की है। आज हमने लड़ाई नही लड़ी तो भविष्य में लड़ने के काबिल नही रहेंगे।।उन्होंने कहा कि 2014 में यह तय हो गया था कि स्वाभिमानी अपनी ताकत दिखाएंगे।हम किसी के पिछलगु नही  है।ईश्वर के अलावा किसी से डरते नही।उन्होंने कहा कि कई लोग भरम फैलाने और झूठी बाते लेकर आपके बीच आ सकते है। हम न तो किसी से बात करेंगे न ही कोई गुन्जाईस है।आप जो करना है फैसला आपको 22 सितम्बर को करना है। पूरा राजस्थान स्वाभिमान सेना के साथ खड़ा है ।आप लोगो को अधिक से अधिक पचपदरा पहुंचना है।।

*बिग ब्रेकिंग*👇👇👇 *राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018-19

*बिग ब्रेकिंग*👇👇👇
*राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018-19*

*जयपुर। चुनावों को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है...*

*सीएम वसुंधरा राजे की गृह क्षेत्र की विधानसभा में राजे की हालत बताई जा रही है पतली। भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापाटन (झालावाड़) में राजे को टक्कर देगीं मुकुल पंकज चौधरी। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने को मुकूल चौधरी तैयार। भाजपा के जय-जय राजस्थान के नारे की हवा निकालेगी मुकूल चौधरी। दबंग आईपीएस पंकज चौधरी की धर्मपत्नी है मुकूल चौधरी। कानून की पढ़ाई कर रही है मुकूल पंकज चौधरी।*
*सूत्रों के मुताबिक खबर*

जोधपुर युवक की हत्ता कर शव पेड़ पर लटकाया

जोधपुर युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया



जोधपुर। भाईयों से हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे शराब पिलाई और उसके बाद उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी और सुसाइड़ का रुप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। उसके बाद परिजनों के आने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक की पत्नी ने कई बार थाने में हत्या का मामला दर्ज कराना चाहा लेकिन हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ। आखिर अब कोर्ट से हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। हत्या की वारदात जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में हुई है।

दुबई जाने की तैयारी कर रहा था
पुलिस ने बताया कि दुबई में रहकर मजदूरी करने वाला देचू के देवातू गांव निवासी भंवर सिंह कुछ दिन पहले दुबई से देचू आया था। इस दौरान मजदूरी के रुपयों को लेकर भंवर सिंह और उसके भाईयों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद जब वह वापस दुबई जाने की तैयारी कर रहा था तो उसे गांव के कुछ लोगों ने शराब पिलाई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

भाईयों के इशारे पर ही हत्या
पत्नी भंवर कंवर का आरोप है भाईयों में झगड़े के बाद भाईयों के इशारे पर ही हत्या की गई है। देचू थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जोधपुर घर से निकली महिला से सामूहिक बलात्कार!

जोधपुर घर से निकली महिला से सामूहिक बलात्कार!


जोधपुर में ही पति से विवाद के चलते पीहर में रहने के दौरान भाई से अनबन के बाद दिल्ली से ट्रेन से जोधपुर पहुंची एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। मण्डोर के रामसागर चौराहे के पास नग्न हालत में मिली महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीडि़ता ने शुक्रवार रात बयान में यह आरोप लगाए। देर रात मण्डोर थाने में मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अनंत कुमार ने बताया कि मूलत: झारखण्ड में बोकारो, दिल्ली निवासी महिला के पुलिस ने गुरुवार को बयान दर्ज किए तब उसने किसी गलत हरकत का आरोप नहीं लगाया। शुक्रवार रात पुलिस दोबारा अस्पताल पहुंची और महिला अधिकारियों की मौजूदगी में बयान दर्ज किए तब उसने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया। पुलिस को अंदेशा है कि वह मानसिक बीमार हो सकती है। उसकी मनोचिकित्सक से भी जांच कराई है। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

बाड़मेर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।*

बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर इलाज मुहैया करवा कर मानव धर्म का परिचय दे भाजपा : हुकम सिंह अजीत।*


बाड़मेर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।*


*मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में जनसुनवाई के दौरान माँ ने कहाँ गोविंद के छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल, बेटा जिंदा लाश की तरह है बिस्तर में, मदद की गुहार लगाई लेकिन मात्र मदद का आश्वासन।*


बालोतरा
जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार, रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फ्रेक्चर से गम्भीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद राम सैन आज भी आर्थिक रूप से कमजोर होंने कारण बेहतर इलाज नही ले पाने के कारण खाट पर, अपनी लाचारी के आंसू बहा रहा है  घाव धीरे धीरे बढ़ रहे है जो किसी नारकीय जीवन से कम नही है।
दो वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के गौरवमयी तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहे सराणा गांव के कार्यकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी का दुदवा के पास दुर्घटना होने से मौके पर ही दो कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई थी जबकि 7 अन्य गंभीर घायल हुए थे, जिनमें एक अन्य गम्भीर घायल कार्यकर्ता ओमपुरी की भी अस्पताल में 22 दिन इलाज के पश्चात मौत हो गई थी।
दुर्घटना में गम्भीर घायल बोलेरो ड्राइवर गोविंद राम सैन के रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फेक्चर होने के कारण कमर के निचला हिस्सा बिल्कुल भी काम नही करने के कारण लम्बे समय तक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमे 4 से 5 लाख रुपये की राशि कर्जा कर खर्च कर चुका है जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित पार्टी के पदाधिकारीयों ने अस्पताल पहुँचकर मीडिया के सामने घायल के सार संभाल लेने की औपचारिकता पूरी कर उसका  अच्छे अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था व घर गृहस्थी चलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 3,50, 000 रुपये राशि की आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई थी।
हँसता खेलता गोविंद राम सैन का परिवार दो वर्ष सुखी जीवन व्यतीत कर रहा था उसके परिवार में वयोवृद्ध माँ पत्नि तीन लड़के व एक लड़की जो कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं व स्वयं गौविन्द जोधपुर एमआर बस सर्विस में बतौर जोधपुर-पूना की बस में चालक की नॉकरी करता था 25000 रुपये मासिक मेहनताना पर उसके परिवार का भरण पोषण आराम से हो रहा था। लेकिन दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में हुए फ्रेक्चर से चलने फिरने में पूर्ण रूप से असमर्थ व लाचार गोविंद राम सैन भाजपा सरकार एवं उनके नुमाइंदों के झूठे वादों और दिलासों को सुन सुन कर उसे कही मदद की गुंजाइश नजर नही आ रही है। राम के रूठने के साथ साथ राज के रूठने से गोविंद व्यथित व दुःखी है।
गोविंद की माँ लक्ष्मी बाई ने कहा कि मेरा बेटा भाजपा रैली से आते समय दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुआ था व आज भी मेरा पुत्र इलाजरत है हमारे परिवार में पुत्र के अलावा कमाने वाला कोई नही है जिस कारण हमारे सामने रोजी रोटी के लाले पड़ रहे है गोविंद के छोटे छोटे बच्चे है जिनका पालन पोषण मुश्किल हो गया है पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल हो गया है बेटा जिंदा लाश की तरह बिस्तर में पड़ा है लेकिन जब प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री को पत्र व्यवहार के बार बार लिखने व जयपुर में मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में दसों बार फरियाद करने के बाद भी मेरे बेटे का दुःख दर्द नही नजर आता तो रोना आता है।
गोविंद की पत्नि हीरादेवी ने आंखों में बहते आंसुओ से अपना दुःख दर्द व्यक्त कर बताया कि पति के भाजपा रैली में दुर्घटना से गंभीर घायल होने से जैसे हमारे ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हो। पति चलने फिरने में लाचार है रिश्तेदारों से कर्जा लेकर इलाज करवा रहे है लेकिन अहमदाबाद के बड़े अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 15 लाख की मांग कर रहे है जबकि दो वक्त की रोटी के लिए घर चलना मुश्किल हो गया है। अस्पताल में बड़े बड़े नेता जरूर आए फोटो खिंचवा कर व आर्थिक मदद का मात्र आश्वासन देकर चले जाते। सासु जी के साथ जयपुर जाकर मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में राज्यपाल के आगे जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई लेकिन कार्यवाही का आश्वासन मिला जबकि राजस्व मंत्री तो उल्टा हमें ही उलाहना दे रहे है कि इनकी तो जयपुर में भाजपा के बड़े नेताओं से मिलते है तो अब वो ही मदद करेंगे। जो कि इस दुःख की घड़ी हमारी पीड़ा को समझने वाला कोई नही।
जब भाजपा के युवा कार्यकर्ता रामलाल सैन जो कि  गोविंद सैन के रिश्तेदार भी है ने अपने स्तर बेहतर इलाज व आर्थिक मदद का आश्वासन देनी वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्व मंत्री सहित भाजपा नेताओं से मदद की गुहार लगाई जिसमे असफल होने पर उसने कांग्रेस के युवा नेता हुकम सिंह अजीत से सम्पर्क कर पीड़ित परिवार के बारे में अवगत करवाया जिस पर अजीत ने स्वयं सोमवार को सराणा पहुँचकर गोविंद, उनके परिवारजनों व बच्चों से मिलकर उनका दुःख दर्द सुना।
सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बाड़मेर भाजपा रैली से आते समय दुर्घटना में गंभीर घायल सराणा निवासी गोविंद सैन के इलाज में और आश्रित परिवारजन को आर्थिक सम्बल पहुँचाने में भाजपा द्वारा घोर लापरवाही बरतना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जाए तो भी कम है। यह भाजपा की आमजन के प्रति तो छोड़ो कार्यकर्ता जो कि पार्टी का नींव का पत्थर है के प्रति जवाबदायिता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। अतः सत्तारूढ़ भाजपा  और उनके नुमाईंदों से पुरजोर मांग करते है कि ईलाज के अभाव में बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर अस्पताल में इलाज मुहैया करवाया जाए व परिवारजन को आर्थिक सहायता के साथ सम्बल प्रदान कर मानव धर्म का परिचय दे।

*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*

*स्वाभिमान रैली को लेकर जनसर्म्पक कियाः-*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर विभिन्न नेताओं ने गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में रैली में आने का न्यौता दिया । शुक्रवार को वरिष्ठ नेता कैप्टन हीरसिंह भाटी  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, रेवतसिंह,गुमान सिंह, मूलाराम संरपच,गुलाराम मेगवाल धनसिंह उण्डखा  तनसिंह,सवाईसिंह  उम्मेदाराम सुथार भागाराम सुथार चैनाराम देवासी आदि नेे  बाड़मेर व शिव विधानसभा के विभिन्न गांवो को दौरा किया ।
  केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि ढूण्ढा,नया नागड़दा,बान्दरा  का दौरा कर 22 सितम्बर को प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का  ग्रामीणों को न्यौता दिया ।
--
*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर शिव विधायक एवं पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर शनिवार से विभिन्न गांवो का दौरा कर रैली में आने का न्यौता देगें ।
                शिव विधायक मानवेन्द्र सिहं शनिवार को प्रात 11 बजे शिव उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति शिव की समस्त ग्रांम पंचातयों के ग्रामीणों से मिल कर 22 सितम्बर को प्रस्तावति पचपदरा स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें इसी प्रकार 4 बजे सिणधरी में  सिणधरी क्षैत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर रैली में आने का न्यौता देंगे। उसके बाद साय 6 बजे पंचपदरा में बैठक कर कार्यकताओं से विचार विमर्श करेगें । इसी प्रकार विधायक  16 सितम्बर को प्रात 11 बजे बिशाला 12 बजे हरसाणी 2 बजे गिराब, 3 बजे गडरारोड़ वं 5 बजे रामसर में स्वाभिमान रैली में आने का ग्रामीणों को न्यौता देगें। इसी प्रकार 17 सितम्बर को  को 11 कल्याणपुर, 2बजे सरवड़ी  3 बजे बालोतरा व 5 बजे पाटौदी में बैठक कर 22 सितम्बर प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार विधायक 18 सितम्बर को 11 बजे बसवा बालेसर 1 बजे शेरगढ, 2 बजे देचु 3 बजे सेतराउ में बैठक करेगें । इसके बाद रात्रि विश्राम जैसलमेर करेगें ।  इसी प्रकार 19 को  11 बजे पनरासर दर्शन के साथ जैसलमेर जिले मे स्वाभिमान रैली के संबंध में बैठक लेगें उसके आद 1 बजे ख्यालामठ दर्शन कर सोढाण क्षै़त्र की बैठक आयोजित कर स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार 3 बजे जोगादास गांव मे माता राणी भटियाणी सा के दर्शन कर आस पास के समस्त गांवो के ग्रामीणो को स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देंगें । उसके बाद देगराय में दर्शन कर क्षैत्र के आस पास के गावों के ग्रामीणों को प्रस्तावित 22 की स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें ।

बाड़मेर भारी मात्रा में 365 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देषी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस बरामद करने मे सफलता*

*बाड़मेर भारी मात्रा में 365 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देषी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस बरामद करने मे सफलता*


 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 13.09.2018 को श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जरिये टेलिफोन निर्देशित किया कि एक पीकअप डोडा पोस्त से भरी हुई सायला जिला जालोर से सिणधरी की तरफ आएगी जिस पर् थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी तथा स्पेशल टीम ने सरहद धनवा में नाकाबन्दी की गई तो एक बिना नम्बरी स्विफ्ट कार व एक पीक-अप आई जिसके पीछे थानाधिकारी सायला श्री सवाई िंसह उप निरीक्षक व जालोर स्पेशल साईबर सैल टीम श्री राजेश स.उ.नि. मय टीम के उक्त दोनो वाहनों का पीछा करते आए, थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बिना नम्बरी शिफ्ट कार व पिकअप नम्बर त्श्र 39 ळठ 9821 को रूकवाया गया तो उक्त दोनो वाहन वहां से नाकाबंदी तोड़ते हुए भगा ले गए, जिस पर थानाधिकारी सिणधरी मय टीम व थानधिकारी सायला व टीम व जिला जालेर की स्पेशल टीम ने करीब 2 किमी पीछा करते हुए सरहद धनवा में उक्त देनो वाहनो को पकड़ लिया। उक्त दोनो वाहनों में से 3 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए तथा मौके पर जगदीश पुत्र श्री लाधुराम जाति विश्नोई निवासी भेड़ा नाडी पमाणा थाना झाब जिला जालोर व मनोहर सिंह उर्फ मनीष पुत्र गोबरिंसह जाति राजपुत निवासी सगराणा थाना नीमच कैन्ट जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया तथा वाहन पीकअप में े कुल 15 कट्टो में भरे हुए डोडा पोस्त कुल 365 किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। एस्कॉर्ट में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट कार में एक अवैध देशी कट्टा जिसके मेग्जीन में 02 जिंदा कारतुस बरामद किए गए। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना सिणधरी मे प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है, गिरफ्तार मुलजिमानो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में षरीक अन्य मुलजिमान के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन












देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन


बाड़मेर। विघ्नहर्ता गजानन के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई। गुरुवार को शुभ मुहूर्त के अनुसार गणपत‍ि बप्‍पा की स्‍थापना शहर के व‍िभ‍िन्‍न पंडालों में हुई। गणेश स्‍थापना के दौरान बप्‍पा के भक्‍तों की लंबी कतार द‍िखी। एक तरफ घरों में गणपत‍ि बप्‍पा मोरया की गूंज सुनाई पड़ रही थी तो वहीं पंडालों में गजानन की आरती हुई। वही प्रतिवर्षनुसार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर के हमीरपुरा चौक मे बाजे गाजे के साथ गणपति की स्थापना की गई है । भगवान सिद्धिविनायक की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा की गई। गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। अब यहाँ अगले दस दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे।स्थापना के बाद पहली आरती मुकेश मालू , दिनेश बोहरा , शंकर माली , ललित संखलेचा, लेखराज मालाणी के हाथों से की गई और उनके साथ कई युवाओ सहित नन्हे - मुने बच्चों ने आरती में भाग लिया ।



चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

दिनांक 12.09.2018 श्री प्रेमाराम पुत्र श्री खेमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी जोगलिया पुलिस थाना छापर जिला चूरु ने पुलिस थाना सालासर में एक रिपोर्ट पेष की कि मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता की शादी आज से करीब 18 साल पहले डूंगरास अगूणा के रिछपाल पुत्र भींवाराम मेघवाल साथ हुई थी। शादी के बाद सुरजा उर्फ सुनिता अपने ससुराल चली गई। मेरी बहिन सुरजा को उस का पति रिछपाल शुरु से ही शराब पीकर मारपीट करता रहता था तथा तंग परेशान करता था। जिसको हमने पहले भी समझाया था। जिसके चार बच्चे है। आज दिनांक 12.6.2018 को समय तीन साढे तीन बजे मेरे पास दुर्गाप्रसाद निवासी डूंगरास अगूणा का फोन आया जिसने बताया कि मैं डीडवाना आया हुआ हूं रिछपाल ने सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर कुल्हाडी से वार कर खेत में हत्या कर दी है। जिस पर मैं मेरे बाबा गोरुराम पुत्र उदाराम काका तोलूराम पुत्र पुराराम व परिवार में भाई शिवदयाल पुत्र मोडूराम को बताकर उनको साथ लेकर रिछपाल के खेत रोही हरासर में आया तो मौका पर पुलिस आई हुई थी तथा दुर्गाप्रसाद जी आदि गाव के व्यक्ति उपस्थित थे। तो हमने देखा कि खेत में बने झोपडा के पास मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता उम्र 35 साल की लाश पडी थी। जिसके गले पर धारदार हथियार के वार किया हुआ था ।जिस का गला व गले की हड्डी कटी हुई थी खून बिखरा हुआ था। तब पता चला कि आज दोपहर मे रिछपाल ने कुल्हाडी से सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर वार कर गले को काट कर हत्या कर दी मेरी बहिन को रिछपाल ने निर्दयता से मारा है। जिस पर मु0न 115/2018 धारा 498ए,302 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री कष्यपसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सालासर द्वारा प्रारम्भ किया गया।  मृतका की लाष का पोस्टमार्टम करवाया जाकर अन्तिम संस्कार के लिये लाष सुपुर्द की गई।  मुकदमा मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोषी ने थानाधिकारी को मुल्जिम को तत्परता से पकडने हेतु निर्देषित किया। एएसपी सुजानगढ व सीओ सुजानगढ ने थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मुल्जिम रिछपाल पुत्र भीवाराम जाति मेधवाल उम्र 45 साल निवासी डुगरास अगुणा की तलाष कर डुगरास अगुणा रोही से श्री भवरलाल स्वामी के खेत मे बाजरा की फसल मे छुपे हुए को तलाष कर दस्तयाब कर पुछताछ की जिस पर मुल्जिम ने वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिम ने मोबाईल फोन को चार्ज नही करने की बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या के आरोपी को घटना से 24 घन्टे मे ही गिरफतार किया गया है। मुल्जिम से वारदात के बारे मे पुछताछ जारी है।