गुरुवार, 2 अगस्त 2018

बाड़मेर । सदैव याद रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल - सोनी

बाड़मेर । सदैव याद रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल - सोनी


बाड़मेर । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी का स्थानांतरण होने पर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह के दौरान विदाई दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अलावा नगर परिषद के आयुक्त तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेषक के रूप में सेवाएं देने का मौका मिला। इस दौरान बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था में  सुधार लाने के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो को नियमित रूप से खुले रखवाने तथा बाल विकास सेवाओ के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में  प्रयास किया गया। 
उन्होंने बाड़मेर कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए जन प्रतिनिधियो एवं कार्मिको  का आभार जताया। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईषराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियो  एवं कर्मचारियो ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं माल्यार्पण कर डा.सोनी को विदाई दी।


बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज बाड़मेर का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व सास्कृतिक कार्यक्रम 15 अगस्त को सांय 6 बजे से होगा। जटिया समाज सेवा समिति अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया ने बताया कि प्रातः 7ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर परिसर तथा 8 बजे श्री जटिया रैगर समाज शिक्षण संस्थान शिव नगर बाड़मेर में ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। उसके बाद सांय 6 बजे डॉ. अम्बेड़कर सर्किल पर स्थित डॉ़ भीमराव अम्बेड़कर की आदमकद प्रतिभा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही सांय 6ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर प्रागंण में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

news के लिए इमेज परिणाम

इनका होगा सम्मान-जटिया समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल सुंवासिया ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन विद्यार्थियों ने 8 वीं बोर्ड में ए ग्रेड़, 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत, बीए, बीएससी व बीकॉम में 65 प्रतिशत, एमए, एमएससी, एमकॉम में 65 प्रतिशत अंक हासिल किए हो उनका सम्मान कर पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएस, आरएएस, आईआईटी, आईआईटीआईएएन, नीट, जेईई, सीएलएटी, बीडीएस, पीवीटी, आईसीअआर, सीए और अन्य सरकारी नौकरी में चयनित हुए प्रतिभाओं को भी नवाजा जाएगा। वहीं समाज महामंत्री किशनलाल बडारिया ने बताया कि विद्यार्थियों की स्वयं की उपस्थिति होना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है उसके बाद किसी के दस्तावेज नहीं लिए जाएगें।

बाड़मेर। मोक्ष तक ले जाती है भीतर की यात्रां - साध्वी सुरंजना

बाड़मेर। मोक्ष तक ले जाती है भीतर की यात्रां - साध्वी सुरंजना 


बाड़मेर विधायक जैन ने किए साध्वीजी के दर्शन-वंदन


रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 

बाड़मेर। परमात्मा ने हमें दस दृष्टांतों से दुर्लभ ये मनुष्य जन्म दिया है और हम आलस और प्रमाद के खोटे गहने पहनकर परमात्मा के साथ दगा तो नही कर रहे है। यह उद्बोधन गुरूमां साध्वी सुरंजना महाराज ने अध्यात्मिक चातुर्मास 2018 के अन्तर्गत गुरूवार को जैन न्याति नोहरा में उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा।





साध्वीवर्या ने कहा कि शास्त्रकार भगवंत कल्याणकारी, प्रशस्तकारी, आनन्दकारी, हितकारी, भयहारी अमृतमय देशना आप और हम सबको देने के लिए तत्पर है। हम परमात्मा की वाणी को सुनने के लिए इस समय को पसन्द करते है, जो समय है चातुर्मास का। निश्चित रूप से ये समय बड़ा सकून का समय है। ये समय बड़ा आह्लादकारी समय है। जीवन के ऊपर कितनी भी मुसीबतें, आफत, रोग छाया होगा लेकिन परमात्मा की वाणी सुनने के लिए व्यक्ति का मन तत्पर बन जाता है। और परमात्मा की वाणी सुनने के लिए अपने अगत्य महत्वपूर्ण कार्यों को भी छोड़कर पहुंच जाता है। परमात्मा की वाणी तलाब के समान है है। और तलाब पानी से लबालब भरा पड़ा है, शीतलता की लहरें हम तक पहुंचा रहा है और दृश्य भी इतना सुहावना लग रहा है कही व्यक्ति अपना मटका लेकर आये तो कोई व्यक्ति अपना छोटा सा बेड़िया लेकर आये, कोई व्यक्ति अपनी बाल्टी लेकर आये तो कोई व्यक्ति अपनी बोतल लेकर आया तो कोई व्यक्ति किसी को देखने के लिए किसी के साथ चल पड़ा। सभी व्यक्ति अपनी-अपनी भावना अनुसार अपना-अपना भाजन लेकर पहुंचे। सभी अपनी-अपनी जाति में कोई क्षुद्र है, कोई ब्राह्मण तो कोई वैश्य और क्षत्रिय है। सभी ने एक ही तलाब में से अपना बर्तन भरा, सबने भरने के बाद एक साथ रवाना होते है और विश्राम के लिए बीच में कहीं ये भाजन रखते है और यदि व्यक्ति ब्राह्मण हो ओर उसके भाजन को कोई क्षुद्र भूलवश हाथ लगा दे तो उसकी क्या दशा होगी। ब्राह्मण उस मटके को तोड़ देगा। दोनों ने एक ही तलाब से मटका भरा, एक ही पानी है, एक ही बने हुए मिट्टी के मटके है लेकिन रखने के बाद आंशिक भूल के कारण मटका ही तोड़ दिया जाये। पानी बदल सकते है, पानी को अदला-बदली कर सकते थे लेकिन मटका फोड़ने की बात कहा से आ गई तब व्यक्ति के अंतर्गत भाव कहेगें कि मेरा मटका भ्रष्ट हो गया। एक धर्मनिष्ठ व्यक्ति धर्म क्रियाओं से जुड़ता है, आराधना में लग जाता है उसके बीच में उसको आंशिक रूप में तनाव या क्रोध या आवेश आ जाए तो क्या व्यक्ति की आराधना भ्रष्ट नही होती। क्यो वो उस आराधना को वापस शुरू से प्रारम्भ करेगा। 48 की सामायिक में 30 मिनट तक समभाव में रहा और 31वें मिनट में वो आवेश में आ गया, आपे से बाहर हो गया, लाल-पीला हो गया तो क्या वो व्यक्ति वापस सामायिक लेगा। 



साध्वी श्री ने हमारे विचार परमात्मा की आज्ञा अनुसार है तो हमारा कोई कुुछ नही बिगाड़ सकता है। यह समकित की यात्रा बाहर से भीतर में प्रवेश करने के लिए है और भीतर की यात्रा करते हुए मंजिल तक पहुंचाने की यात्रा है। उन्होनें कहा कि बाहर की यात्रा हमें इधर-उधर भटकाती है, अटकाती है और झगड़ाती है तो भीतर की यात्रा हमें समकित को प्राप्त करते हुए मोक्ष तक ले जाती है। खुद के जीवन को गुलाब और चंदन बनाना है तो अपने भीतर की खामियों को दूर करो और दूसरों की खूबियों को सम्मान करो उसे आत्मसात करो। अपने मन में जमी हर बुराई की जड़ को समाप्त करो और दूसरों की खूबियों को अनुशरण करो। हमें पापों को खोना चाहिए और गुणों को खोजना चाहिए। तभी जीवन में निखार आयेगा। 


भावनाधिकार के अन्तर्गत साध्वीश्री ने सागरदास का जीवन चरित्र बताते हुए कहा कि देवमाया से सागरदत के सभी जहाज समुद्र में डूब गये। लेनदार बढ़ने लगे लेकिन उसकी धर्म के प्रति श्रद्धा कम नही हुई। उसने यही सोचा जो होता है अच्छे के लिए होता है। आस दिन तक मेरी कमर में चाबियों का बोझ रहता था उस बोझ से मुझे मुक्ति मिल गई। जीवन में सबकुछ चला जाये लेकिन अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखो। साध्वीश्री ने कहा कि जब गरज होती है तो हम गधे को भी बाप बना देते है और गरज खत्म तो बाप को भी गधा बना देते है। स्वार्थ रिश्तों को भावना शून्य बना देता है। हम कुछ पाकर फूल न जाये और कुछ खोकर भूल न जाये। यह भी भूल एक दिन शूल बन जाती है और फूल को धूल बना देती है। धूल बनाने के बाद जीवन कभी फूल नही बन सकता है। 



चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व प्रकाशचंद संखेलचा ने बताया कि गुरूवर्याश्री सुरजंनाश्री महाराज से आज प्रवचन के दौरान शहर विधायक मेवाराम जैन आशीर्वाद लेने पधारे और गुरूमैंया के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। खरतरगच्छ संघ बाड़मेर द्वारा विधायक एवं अहिवारा छतीसगढ़ से पधारे भंवरलाल बडेर अभिनंदन किया गया। संघपूजन का लाभ गिरधारीलाल आदमल संखलेचा़ परिवार ने लिया।

सिणधरी। युवाओ ने श्री विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

सिणधरी। युवाओ ने श्री विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट :- जीत जांगिड़ / सिणधरी 
सिणधरी। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ सिणधरी द्वारा आज भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम करते हुए मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के साथ साथ सफाई का भी कार्य किया। 


संघ द्वारा श्रावण माह के उपलक्ष में चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में संघ के डायमंड खेराज जांगिड़, कमल जांगिड़, विष्णु जांगिड़, रमेश K जांगिड़, छेलेश जांगिड़, राणु जांगिड़, रमेश P जांगिड़, जीतू जांगिड़, महेश जांगिड़, भगराज आदि कई कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। जिसके बाद युवाओ ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया।  


बाड़मेर। सड़क निर्माण कार्य लेकर लोगो ने सौंपा ज्ञापन , प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी

बाड़मेर। सड़क निर्माण कार्य लेकर लोगो ने सौंपा ज्ञापन , प्रशासन के विरुद्ध  की नारेबाजी 




बाड़मेर। सिणधरी चौराहे से लेकर सिणधरी की तरफ जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू के नेतृत्व में स्थानीय मार्केट के सैकड़ों लोगों ने महावीर पार्क में इकठा होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी एवं रोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले चार साल से जनता परेशान हो रही है दुकानदारों का सामान डस्ट से खराब हो रहा है आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं इस हेतु यदि दो महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो सड़क निर्माण कंपनी एवं सम्बन्धित विभाग के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर किया जयेगा।

ranveer भादू के लिए इमेज परिणाम

अंगदान करने की मुहिम को जन जन तक पहुचाने का अखिल भारतीय आँजणा (पटेल) युवा महासंगठन करेगा प्रयास- चौधरी

अंगदान करने की मुहिम को जन जन तक पहुचाने का अखिल भारतीय आँजणा (पटेल) युवा महासंगठन करेगा प्रयास- चौधरी 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

अखिल भारतीय आँजणा(पटेल) युवा महासंगठन द्वारा गुरु संत राजाराम महाराज के बताए हुए मार्ग राष्ट्र व समाज उत्थान को लेकर देश भर में कार्य कर रहा है युवा संगठन की देश भर में मुहिम रक्तदान, चिकित्सा सहायता शिविर, खेल,शिंक्षा, नशामुक्ति, पर्यावरण, रोजगार, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, भूर्ण हत्या रोको, कौशल,बाल विवाह रोकथाम समेत मानवता को लेकर कार्य पर शिविर, रैली, संगोष्ठी, पेम्पलेट, मीडिया, अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक कार्यो से भावी पीढ़ी को संचेत के साथ मनोबल बढ़ाया जा रहा है। 


 युवा महासंगठन के संस्थापक संत श्री किशनाराम जी महाराज द्वारा युवाओ को आगे लाने व सँस्कार ,संस्कर्ति, धार्मिक श्रद्धा के साथ मानवता की मुहिम 2006 में शुरू की गई , प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी ,धुंधाड़ा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भैराराम चौधरी (सैनिक) 18 साल देश की रक्षा कर , राष्ट्र सेवा मानव सेवा को सर्वोपरि भावना रखते हुए उन्होंने अंग दान की घोषणा सार्वजनिक कर, अंगदान महादान की मुहिम को युवा संगठन के माध्यम से देश के हजारो युवाओ को इस मुहिम से जोड़कर राष्ट्र उत्थान व गुरु के मानवता कार्य को आगे की ओर बढाएंगे। 

भेराराम चौधरी(सैनिक) बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इससे पूर्व 12 बार रक्त दान, ओर आज पूर्व घोषणा की गई अंगदान को युवा संगठन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा कर मरणोपरांत शरीर के जीवित अंग जो कई जरूरत मदो को एक नई जिंदगी मिले और खुशियो के साथ आगे की जिंदगी उन्हें एक नई खुशियो का अहसास हो, हर व्यक्ति को युवा संगठन की अंगदान महादान मुहिम से जुड़कर आगे आने की जरूरत है। राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी अंगदान की घोषणा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनलाल आँजणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, भीयाराम पटेल, समाज सेवी वित्त कमेटी अध्यक्ष त्रीलोक पटेल, जिला अध्यक्ष पाली नारायण पटेल, राष्ट्रीय सदस्य राजेन्द्र पटेल एडवोकेट, जोधपुर युवा अध्यक्ष आईदानराम चोधरी, जालोर अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, सिरोही अध्यक्ष नारायण चौधरी, चितौड़गढ़ अध्यक्ष करणसिंह आँजणा, केवलराम पटेल, ओमप्रकाश, श्रवण, रमेश, मुकेश, महादान पर खुशी व्यक्त कर मुहिम को आगे बढ़ाने की ली शपथ। 

बुधवार, 1 अगस्त 2018

बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को

बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को 

रिपोर्ट :- सुनील दावे / समदड़ी 

बाड़मेर। गैर मजहब युवक पर एक युवती से दुष्कर्म करने और उसके अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के महेश नगर गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने संप्रदाय विशेष के अपने ही गांव का रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म करने के बाद उसे ब्लैकमेल कर अगवा करने का मामला मंगलवार को समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का रहने वाला रफीक पुत्र रहमत अली पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था और उसके साथ में अश्लील हरकतें करता था। एक दिन वह अपने बड़े पिता के घर जा रही थी तो रफीक ने उसे जबरन पकड़कर एक कमरे में दुष्कर्म किया। इसके बाद मोबाइल से उसके अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। 

युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल के लिए इमेज परिणाम


गत 28 जुलाई को रफीक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया, और साथ नहीं चलने पर फोटो वायरल कर धमकी दी। इस पर युवती ट्रेन से जोधपुर की ओर रवाना हो गई। इस बीच युवती ने ट्रेन में अपने गांव के दो तीन युवकों को पूरी आप बीती बताई। ग्रामीणों ने भगत की कोठी स्टेशन पर जीआरपी चौकी में पहुंचकर युवती परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जहां परिजनों ने पहुंचकर युवती को वापस घर ले आए। इस घटना के बाद से युवती पूरी तरह घबरा हुई होने की वजह से दो दिन बाद समदड़ी थाने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की शुरू। 

राजस्थान में फिलहाल बारिश के नहीं असार

राजस्थान में फिलहाल बारिश के नहीं असार 

जयपुर। राजस्थान से जैसे मानसून रूठ गया है। पिछले पांच दिनों से कहीं भी बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। हालांकि एक- दो स्थानों को छोड़कर रात व दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन उमस लोगों को परेशान कर रही है। बीती रात गंगानगर में तापमान 29.5 डिग्री रहा जो राज्य में सबसे अधिक था। अलवर में 28 तो जोधपुर में बीती रात तापमान 27.6 डिग्री रहा। औसत बारिश की जहां बात है तो प्रदेश में अभी तक 28.1 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है। हालांकि तीन जिलों बाड़मेर, जालौर, सिरोही में सूखे की स्थिति है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की बरसात हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 35 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। जयपुर में सुबह 10 बजे तापमान 29 डिग्री रहा तथा नमी 63 प्रतिशत रही। शहर में धूप निकलने के बावजूद तेज हवा चलने के कारण सुबह सुहावनी रही। यहां हवा 18 किमी प्रति घंटा की गति से चली।


suhana mosam के लिए इमेज परिणाम

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान
बैतूल. बारस्कर कॉलोनी के रहने वाले कैश वेन ड्राइवर ने मंगलवार को पत्नी तथा साढ़े तीन साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा छोड़े सुसाइड नोट में यह बात सामने आई कि मृतक ने पहले जहर खाकर आत्महत्या करने का सोचा था, लेकिन उसकी बेटी ने जहर खाने से इनकार कर कहा-पापा मुझे नहीं मरना है और वह रोने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और मकान मालिक से नागपुर जाने का कहकर निकल गया। इसके बाद तीनों के शव जावरा गांव में कुएं में मिले।



पहले बेटी को खाने को दिया जहर तो इनकार कर रोते हुए बोली पापा मुझे मत मारो, तब परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान


एसपी डीआर तेनीवार ने बताया मंगलवार सुबह जब दूध वाला इस परिवार के बारस्कर कॉलोनी के मकान में दूध देने गया तो मकान मालिक सुरेश मालवीय ने बताया कि परिवार नागपुर इलाज कराने गया है, तब दूध वाले ने बताया कि दरवाजा तो खुला है, जब मकान मालिक और दूधवाला घर में गए तो पलंग पर मिले पत्र में लिखा था कि मुझ पर करीब दो लाख का कर्ज है और कर्ज वाले परेशान कर रहे हैं। सुसाइड नोट में उल्लेख है कि सुबह पुत्री को जहर दे रहा था, लेकिन बेटी ने जहर खाने से इनकार करते हुए कहा- पापा मुझे जीना है। बच्ची की बात सुनकर मैं भी रोने लग गया। इसके बाद अपना इरादा बदल दिया।

मकान मालिक ने डायल 100 को दी थी सूचना : मृतक विनोद के घर में सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मकान मालिक सुरेश मालवीय ने डायल 100 को सूचना दी कि नागपुर का इलाज कराने का कहकर विनोद परिवार सहित निकले हैं, लेकिन घर में सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार यह गलत कदम उठा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सुबह 11 बजे गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद दोपहर एक बजे तीनों के शव मिले।

पुलिस ने जेब में रखा सुसाइड नोट किया जब्त : मृतक विनोद ने दो सुसाइड नोट लिखे थे। एक सुसाइड नोट मृतक के जेब में मिला। जिसके पानी में भीगने के कारण पढ़ने में नहीं आ रहा है। मृतक बैतूल में सुरेश मालवीय के मकान में किराए से रहता था। पुलिस ने जांच कर घर सील कर सुसाइड नोट जब्त किया है।

ससुर ने कहा कर्ज के कारण परेशान करता था विनोद : मृतक के ससुर साहब लाल खंडागरे ने बताया विनोद कर्ज से परेशान था। इस कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। शायद कर्ज से परेशान होकर उसने परिवार सहित आत्महत्या की। मृतक के भाई सुनील बारस्कर ने बताया विनोद 6 साल से बैतूल में रहकर बैंक का कैश वेन चलाता था। 2 हजार रुपए प्रति माह बजाज फाइनेंस का लोन भरता था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

जयपुर। प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज बुधवार से शुरू हो गए। डूंगरपुर, पाली, चूरू, भीलवाड़ा, और भरतपुर में 500 सीट पर भर्ती के बाद बैच शुरू हो गए हैं। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राज्य में एक साथ पांच मेडिकल कॉलेज शुरू एक ही दिन शुरू हुए हो। इन कॉलेजों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में अब मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नीट परीक्षा के माध्यम से इन कॉलेज की 450 से अधिक सीटों को भरा जा चुका है। शेष सीट का आवंटन भी काउंसलिंग के बाद कर दिया जाएगा। हालांकि, कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होने की बात आ रही है लेकिन सरकार का दावा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में ये कमी भी दूर कर दी जाएगी।


देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

लंबे समय से चल रही थी कवायद
प्रदेश में पिछले काफी समय से पांच मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की कवायद सरकार कर रही थी। चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार और उनकी टीम इस काम में विशेष रूप से लगी हुई थी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों को पूरा करने के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे थे। एमसीआई से हरी झंडी मिलने के साथ ही यहां सीटों का आवंटन कर दिया गया। चिकित्सा मंत्री कालीचरण ने बताया कि सरकार के प्रयास रंग लाए हैं। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस के करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, लेकिन अब स्टूडेंट बहुत ही कम कीमत में एमबीबीएस कर सकेंगे।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बड़ी खबर :- भारत- पाक में जसवंतसिंह परिवार का जलवा , शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास लाये रंग , वतन आया रेशमा का पार्थिक शरीर

बड़ी खबर :- भारत-  पाक में जसवंतसिंह परिवार का जलवा , शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास लाये रंग , वतन आया रेशमा का पार्थिक शरीर 
बाड़मेर। आख़िर एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद पाकिस्तान से रेशमा का शव सड़क मार्ग से मुनाबाव के रास्ते भारत पहुंच गया। जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने रेशमा का शव एवं उसके बेटे सायब को बीएसएफ को सौंपा। मुनाबाव से एम्बुलेंस के जरिये रेशमा के शव को लेकर बाड़मेर के गडरा रोड के गांव असागड़ी ले जाने के लिए रवाना हुए। जहां पर शाम को रेशमा के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।


Image may contain: one or more people

पाकिस्तान बेटी और बहन से मिलने गई थी रेश्मा

रेशमा अपनी बेटी व बहन से मिलने के लिए 30 जून को पाकिस्तान के खीपरा (सांगड़) गई थी। गत 25 जुलाई को सामान्य बुखार के बाद रेशमा की मौत हो गई थी तो वही पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव थे। वहाँ कार्यालय बंद थे। ओर आवागमन के साधन भी उपलब्ध नहीं थे। एेसे में रेशमा के निधन के बाद उनको लगा कि अब कैसे भारत पहुंचेंगे। यहाँ उनके पुत्रो से रेशामा के शव को वतन की मिट्टी में सुपुर्द करने के लिए शव बाड़मेर लाने की गुहार जिला प्रशासन, और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह से की।

Image may contain: 3 people, people standing and outdoor


भारत - पाक में जसवंतसिंह परिवार का जलवा
जसवंत सिंह परिवार का जलवा आज भी पाकिस्तान और हिंदुस्तान में बरकरार है। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने एक जिला कलेक्टर के तौर पर पूर्व प्रयास किये की पहले रेशमा का शव भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से लाने का प्रयास किया गया। इसके लिए थार एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक पाकिस्तान में रोक कर रखा गया, लेकिन वीज़ा समाप्ति एवं अन्य औपचारिक कार्यवाही पूर्ण ना होने की वजह से पार्थिव देह को भारत नहीं लाया जा सका।

Image may contain: 2 people, people sitting and indoor

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपने सतत प्रयास कर रही थी।मगर सड़क मार्ग से बाघा बॉर्डर से शव भेजने की बात पाक सरकार के अधिकारियों ने कही। इधर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने रसूखात के चलते पाक एम्बेसी के अधिकारियों से व्यक्तिगत संपर्क में थे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर पाक अधिकारियों को रेशामा का शव खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग से भेजने के लिए राजी किया। जिसके बाद मुनाबाव - खोखरापार सड़क मार्ग से शव लाने की विशेष अनुमति प्रदान की गई। शिव विधायक की ओर से लगातार की जा रही कोशिशों का नतीजा है कि रेशमा का शव भारत आ गया है। सबके सामूहिक प्रयास थे मगर सड़क मार्ग दूसरी बार खुलवाने में मानवेन्द्र सिंह का प्रयास सफल रहा। रेशामा को अपने वतन की मिट्टी नसीब हुई। जसवंत सिंह परिवार के प्रति आज भी पाकिस्तान में सम्मान का भाव है।
No automatic alt text available.


पाक अधिकारियों की तारीफ की जानी चाहिए - सिंह

इस्लामाबाद में पाकिस्तान उच्चायोग के अजय बिसारिया, अजीज अहमद खान और जेपीसिंह सहित कई अधिकारियों से संपर्क किया और उनसे सहयोग मांगा। मानवेन्द्र बताते है कि एम्बुलेंस लाने औैर मानवता के इस कार्य में सहयोग करने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों की तारीफ होनी चाहिए।
Image may contain: sky and outdoor


दूसरी बार खोले गए सड़क मार्ग के द्वार

मुनाबाव सीमा पर सड़क मार्ग से आवागमन दूसरी बार मंगलवार को रेशमा के शव एवं उसके पुत्र की वतन वापसी के लिए किया गया, जबकि इससे पहले पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह अपने काफिले के साथ मुनाबाव खोखरापार इसी सड़क मार्ग से विशेष स्वीकृति लेकर पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता मंदिर के दर्शन के लिए बड़े जत्थे के साथ इसी मार्ग से गए थे और इसी मार्ग से वापस आये। जसवंतसिंह परिवार के कारण मानवता के नाते खुलवाया जा सका।


प्रशासनिक अमला रहा मौजूद:

मंगलवार को रेशमा के पार्थिव देह को विशेष अनुमति के जरिये सड़क मार्ग से अपने वतन भारत लाने के लिए उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी, गडरा रोड तहसीलदार पुरखाराम, रामसर एसएचओ विक्रम सांदू, जीआरपी, आरपीएफ, मेडिकल टीम के साथ अन्य मौजूद रहे।

कुछ ही देर में अपने वतन लौटेगा 65 वर्षीय रेशमा का पार्थिक शरीर ,इमीग्रेशन की कार्यवाही जारी

कुछ ही देर में अपने वतन लौटेगा 65 वर्षीय रेशमा का पार्थिक शरीर ,इमीग्रेशन की कार्यवाही जारी 


रेशमा के शव को मुनाबाव बॉर्डर से भारत लाने की इजाजत पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को दे दी थी। मीरपुरखास से रेशमा का शव मंगलवार की अलसुबह रवाना किया गया था जो पाकिस्तान जीरो लाइन बॉर्डर पर पाकिस्तान उच्चायोग के सहयोग से एम्बुलेंस में शव पहुंच चुका है। यहां इमीग्रेशन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से पाक रैंजर्स के अलावा पहली बार इमीग्रेशन के स्टाफ को विशेष बुलाया गया है जो रेशमा और उसके बेटे शाहिब जिसको शव के साथ बॉर्डर क्रास करने की विशेष इजाजत मिली है भारत आएगा। इधर भारत में बीएसएफ, इमीग्रेशन स्टाफ, पुलिस का बड़ा जाप्ता, प्रशासनिक अधिकारी और रेशमा के परिजन पहुंच चुके है। इमीग्रेशन की जांच के बाद गेट खुलेगा और रेशमा का शव भारत को सुपुर्द हो जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए इमेज परिणाम
RESHMA KA SHAV के लिए इमेज परिणाम

ब्रेकिंग :- पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन प्लेटफार्म पहुँचा रेशामा का शव

ब्रेकिंग :- पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन प्लेटफार्म पहुँचा रेशामा का शव 


रेशामा का शव पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन प्लेटफार्म पर पहुंचा। भारतीय एजेंसियां पहुंची इमिग्रेशन के लिए। कुछ समय बाद शव सरकार दस्तावेजो की जांच के बाद मुनाबाव पहुंचेगा। सीमा सुरक्षा बल,सुरक्षा एजेंसियां मौजूद।


ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए इमेज परिणाम

राजस्थान के लाखों बेरोज़गारों के लिए बड़ी खबर, REET परिणाम को लेकर आखिरकार हाईकोर्ट ने सुना दिया ये फैसला

राजस्थान के लाखों बेरोज़गारों के लिए बड़ी खबर, REET परिणाम को लेकर आखिरकार हाईकोर्ट ने सुना दिया ये फैसला


जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने आखिरकार REET लेवल-2 का पेपर लीक होने के मामले में सुरक्षित रहा हुआ फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने हज़ारों बेरोज़गारों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा परिणाम में लगी रोक को हटा दिया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस वीएस सराधना ने रीट परीक्षा के दूसरे लेवल का परिणाम घोषित करने के आदेश जारी कर दिए।

जज के लिए इमेज परिणाम


बेरोज़गारों में ख़ुशी की लहरअदालत का फैसला आते ही बेरोज़गारों में ख़ुशी की लहर छा गई। राजस्थान एकीकृत बेरोज़गार महासंघ ने अदालती फैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। महासंघ के यादव का कहना है कि ये हमारे एक और संघर्ष की जीत है। रीट लेवल सेकंड के बेरोजगारों के लिए हाईकोर्ट के फैसले ने बड़ी खुशखबरी दी है। हाई कोर्ट ने कमलेश कुमार मीणा की याचिका को खारिज कर दिया है। रीट लेवल सेकंड 2018 के लिए अब 28 हज़ार बेरोजगारों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है।

इस याचिका से अटक गया था REET परीक्षा परिणामदरअसल, कमलेश मीणा की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल द्वितीय का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में प्रथम लेवल का रिजल्ट जारी हाे चुका था लेकिन द्वितीय लेवल का परीक्षा परिणाम काेर्ट के फैसले आने तक के लिए अटक गया था।


ये उठाई गई थी आपत्तियाचिका में कहा गया था कि 11 फरवरी को रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले G-सीरिज का पेपर सोश्यल मीडिया पर लीक हो गया था। उसने इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में परीक्षा की जांच एसओजी या सीबीआई से करवाई जाए। इसके विपरीत भर्ती प्रक्रिया पर रोक से प्रभावित अभ्यर्थियों की ओर से कहा गया कि पूरे प्रदेश में केवल याचिकाकर्ता ही पेपर लीक होने की बात कह रहा है, जबकि इस मामले में न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही कोई शिकायत हुई है।

लाखों अभ्यर्थियों को था फैसले का इंतज़ारREET परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, लिहाज़ा सभी परिणाम पर लगी रोक को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।राज्य में हजाराें पदों पर अध्यापकों की भर्ती के लिए 11 फरवरी को रीट परीक्षा ली गई थी। द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से आैर प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के लिए परीक्षा दाेपहर 2.30 से हुर्इ थी। सरकारी शिक्षक बनने के लिए लाखाें अभ्यर्थियों ने दो चरणों में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था।

आनंदपाल एनकाउंटर सीन रि-क्रिएशन पर उठे सवाल, मुठभेड़ रात के अंधेरे में एक बल्ब के नीचे, फिर दिन में कवायद क्यों?

आनंदपाल एनकाउंटर सीन रि-क्रिएशन पर उठे सवाल, मुठभेड़ रात के अंधेरे में एक बल्ब के नीचे, फिर दिन में कवायद क्यों?



चूरू। सीबीआई व सीएफएसएल टीम की ओर से गांव मालासर में आनंदपाल सिंह एनकाउंटर का सीन रि-क्रिएट किया जा रहा है। लेकिन इस बीच आनंदपाल की पत्नी राज कंवर और उनके अधिवक्ताओं ने इस सीन रि-क्रिएशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजपूत नेता सीबीआई की ओर से की जा रही इस कवायद को खानापूर्ति बता रहे हैं। इस पक्ष का कहना है कि एनकाउंटर का वास्तविक घंटनाक्रम रात के अँधेरे में एक बल्ब की रोशनी में हुआ था, लेकिन सीन रि-क्रिएशन का काम सुबह दिन के उजाले में किया जा रहा है। ये उन परिस्थितियों से बिलकुल अलग होगा जो उस समय एनकाउंटर के दौरान बनी थीं।

आनंदपाल एनकाउंटर सीन रि-क्रिएशन पर उठे सवाल, मुठभेड़ रात के अंधेरे में एक बल्ब के नीचे, फिर दिन में कवायद क्यों?

ये उठ रहे सवालदरअसल, 13 महीने सात दिन बाद फिर से पांच लाख के इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह के एनकांटर का सीन रि-क्रिएट हो रहा है। इस आभासी एनकाउंटर को सीबीआई जांच के लिए री-क्रिएट किया जा रहा है। लेकिन सीबीआई की जांच के इस पहलू पर सवाल उठाए जा रहे हैं। राजपूत नेताओं का कहना है कि जिस तरह से रात के अंधेरे में एक बल्ब की रोशनी में आनंदपाल को गोली मारी गई थी ठीक उसी तरह से इसे आभासी एनकाउंटर को भी रात के अंधेरे में एक बल्ब की रोशनी में किया जाना चाहिए। लेकिन सीबीआई अपनी सुविधा के अनुसार काम कर रही है।



इस बीच सीबीआई और एफएसएल की टीम एक दिन पहले ही चूरू पहुंच चुकी है और आनंदपाल के परिजनों से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी उन्होनें लिए है। बताया जा रहा है कि इस एनकांउटर में सीबीआई एसओजी और एटीएस के अफसरों के साथ ही हरियाणा पुलिस के उन अफसरों को भी बुलाया गया है जो उस समय एनकाउंटर के समय वहां मौजूद थे।





ये होगा सीन रि-क्रिएशन मेंसीबीआई के डीएसपी सुनील सिंह रावत ने बताया कि सीएफएसएल टीम की ओर से गांव मालासर में आनंदपाल सिंह एनकाउंटर का सीन रि-क्रिएट करवाया जा रहा है। एनकाउंटर के समय मौजूद सभी 59 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं।



इस मामले में सीएफएसएल की रिपोर्ट महत्वपूर्ण होगी। सीन रि-क्रियेट में एनकाउंटर के समय मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कहां किस पोजीशन में खड़ा था, किसने कितने फायर कहां किए। रावत ने बताया कि सीन रि-क्रिएट में लगभग तीन-चार घंटे लगेंगे। इस दौरान सीबीआई टीम के सदस्य, दिल्ली से आईसीएफएसएल टीम के सदस्य आदि मौजूद रहेंगे।


सीबीआई को देंगे अहम सबूतआनंदपाल सिंह एनकाउंटर की सीबीआई जांच मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया। जब आनंदपाल सिंह की पत्नी राजकंवर हाइकोर्ट के एक निर्णय के साथ चूरू पहुंची। प्रेसवार्ता में राजकंवर के साथ उनके अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता में राजकंवर की मौजूदगी में उनके अधिवक्ता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी ओर से हाइकोर्ट के निर्णय के हवाले से सीबीआई को मामले से जुड़े कुछ अहम सबूत पेश किए जांएगे। एडवोकेट राठौड़ ने बताया कि जांच एजेंसियों को पहले भी एनकाउंटर को फर्जी साबित करने वाले सबूत पेश किए गए थे। मगर उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए पीडि़त राज कंवर की ओर से हाइकोर्ट में परिवाद पेश किया गया था, जिसका निस्तारण करते हुए हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि पीडि़ता के पास जो भी सबूत हैं। उन्हें वे जांच एजेंसी के सुपुर्द कर सकती हैं, यदि फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिले तो हाइकोर्ट का दरवाजा खुला है।