कुछ ही देर में अपने वतन लौटेगा 65 वर्षीय रेशमा का पार्थिक शरीर ,इमीग्रेशन की कार्यवाही जारी
रेशमा के शव को मुनाबाव बॉर्डर से भारत लाने की इजाजत पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को दे दी थी। मीरपुरखास से रेशमा का शव मंगलवार की अलसुबह रवाना किया गया था जो पाकिस्तान जीरो लाइन बॉर्डर पर पाकिस्तान उच्चायोग के सहयोग से एम्बुलेंस में शव पहुंच चुका है। यहां इमीग्रेशन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से पाक रैंजर्स के अलावा पहली बार इमीग्रेशन के स्टाफ को विशेष बुलाया गया है जो रेशमा और उसके बेटे शाहिब जिसको शव के साथ बॉर्डर क्रास करने की विशेष इजाजत मिली है भारत आएगा। इधर भारत में बीएसएफ, इमीग्रेशन स्टाफ, पुलिस का बड़ा जाप्ता, प्रशासनिक अधिकारी और रेशमा के परिजन पहुंच चुके है। इमीग्रेशन की जांच के बाद गेट खुलेगा और रेशमा का शव भारत को सुपुर्द हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें