सोमवार, 30 जुलाई 2018

बाड़मेर । अपराधीयो को बख्शा नहीं जायेगा , सिर्फ कानून का राज होगा - अग्रवाल

बाड़मेर । अपराधीयो को बख्शा नहीं जायेगा , सिर्फ कानून का राज होगा - अग्रवाल
बाड़मेर । सीमावर्ती जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि पहले वो बाड़मेर जिले की पृष्ठभूमि को समझेंगे। यहां की अपराध समीक्षा करने के बाद प्राथमिकता तय होगी। उन्होंने की यहाँ कानून का राज होगा। किसी अपराधी को बख्शा नही जाएगा। सच्चे और ईमानदार लोगो को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था किसी कीमत पर बिगड़ने नही देंगे।।अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए।

रविवार, 29 जुलाई 2018

स्पेशल परमिशन से ही मुनावा मार्ग से आ सकता है रेशमा का शव , अगर नहीं मिली परमिशन तो वाघा बॉर्डर मार्ग से आएगा

स्पेशल परमिशन से ही मुनाबाव मार्ग से आ सकता है रेशमा का शव,अगर नही मिली परमिशन तो बाघा बॉर्डर से आएगा
भारत पाकिस्तान के बीच हुए अन्तराष्ट्रीय समझौते के अनुसार खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग के लिए उपयोग नही किया जाएगा।।सड़क मार्ग का उपयोग सिर्फ बाघा बॉर्डर का किया जाएगा।।ऐसे में रेशमा का शव मुनाबाव मार्ग से आने की संभावना बहुत कम है।घर उच्च स्तरीय बातचीत में दोनों देशों के बीच मानवीय दृष्टिकोण अपना कर विशेष स्वीकृति खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग खोलने की दी जाती है तो ही रेशामा का शव इस मार्ग से आ सकता है।मौजूदा हालात देखते हुए यह सम्भव नही लग रहा क्योंकि विशेष परमिशन के लिए दोनो देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद निर्णय होंगया।अभी वार्ता का भी कोई संभावना नही है। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के अधिकारियों से भारतीय अधिकारी लगातार संपर्क में है।चूंकि आज मामला निपट जाना चाहिए था मगर अवकाश के चलते इसमे देरी की संभावना लग रही है। सड़क मार्ग का उयोग अन्तराष्ट्रीय शर्तो के हिसाब से दोनो देश नही कर सकते।

बाड़मेर। पाप करने की मन से सोचना भी पाप करने के बराबर ही है - साध्वी सुरंजनाश्री

बाड़मेर। पाप करने की मन से सोचना भी पाप करने के बराबर ही है - साध्वी सुरंजनाश्री



रिपोर्ट:- चन्द्रप्रकाश बी.छाजेड़ / बाड़मेर



बाड़मेर। एक व्यक्ति आम चौराहे पर खड़ा है उसे इस दुनिया में कई व्यक्ति हंसते नजर आ रहे है, कई व्यक्ति रोते नजर आ रहे है, कोई अमृतपान कर रहा है तो कोई विश का पान कर रहा है लेकिन उस व्यक्ति को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो इस दुनिया में किसी मोड़ पर आगे बढ़े जहां उसके जीवन में सुख, आनंद व षांति की प्राप्ति हो, दुनिया उस पर अंगुली न उठाये। वो निर्णय नही ले पा रहा है कि उसके द्वारा क्या करने पर पुण्य की प्राप्ति होगी ओर क्या करने पर उसे सुख की प्राप्ति होगी यही स्थिति आज हर व्यक्ति की बनी हुई है।

गुरूमां साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने अध्यात्ममय वर्शावास 2018 के अन्तर्गत जैन न्याति नोहरा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस संसार में जन्म तीर्थंकरों ने लिया, सभी महापुरूश ने लिया है, जगत के साधु संतों ने लिया है ओर संसार में रहने वाले अनंत प्राणी जो धर्म के क्षेत्र पर चल रहे उन्होनें भी लिया जन्म लेना इतना महान नही है, जन्म लेने के साथ अपना कर्म क्या करता है वो महान होता है। व्यक्ति कभी जन्म से महान नही होता है, व्यक्ति कर्म से महान बनता है। आज किसी के साथ जो कुछ भी होता वो कर्माधानी है, कर्म के आधारित होता है। कर्म घड़ी के कांटे की तरह निर्धारित है। हमारा जीवन भी अपने कर्मो के आधीन ये मनुश्य जीवन मिला है ओर हम कर्मो के आधीन चल रहे है कभी सुख आता तो कभी दुःख आता है, कभी खुषियों की बौझार आ जाती है तो कभी दुःखों के पहाड़ आ जाते है ओर समझ नही पाते है कि कुछ समय पूर्व में हमारे घर में आनंद था ओर कुछ क्षण में ये दुःखों की घड़ियां कैसे गुजर आई। हम प्रतिदिन प्रतिक्रमण करते है लेकिन हमारा ध्यान कभी उन प्रतिक्रमण के षब्दों पर नही गया। हमारी प्रत्येक क्रिया का एक लक्ष्य, एक प्रणीधान, एक ध्येय ओर एक ही उद्देष्य होना चाहिए। अतिमुक्तक मुनि ने इरियावही सूत्र के मात्र दो षब्द पणग-दग-मट्टी के माध्यम से अपनी आत्मा को षुद्ध कर दिया लेकिन हम सालों-साल से इसका पाठ कर रहे है लेकिन हमारी आत्मषुद्धि नही हुई।


साध्वी ने कहा कि हम सुबह से षाम तक अपना समय अपने षरीर को सजाने व संवारने में लगा देते है लेकिन ये षरीर एक दिन षमसान का मेहमान बनने वाला है। षरीर को षुद्ध करने के लिए उनके उपक्रम है लेकिन आत्मषुद्धि के लिए हम किसी भी उपक्रम का उपयोग नही करते है। व्यक्ति डगले ओर पगले प्रतिक्षण पाप क्रियाएं करता जा रहा है। हम हमारे षरीर पर समय का व्यय, वस्तु का व्यय, विचारों का व्यय करते है लेकिन षुद्धता के नाम पर हमें कुछ नही मिलता है क्योंकि षरीर का नाम ही अषुद्धता है। इसलिए ज्ञानियों ने अठारह पाप स्थानक की संवेदना बताई है। पाप को यदि हम एक उपमा देना चाहे तो हम दे सकते है कि पाप उस गुटखे की तरह है जो चखने में स्वादिश्ट है किंतु परिणाम में दुर्गति की भेंट करना है। उस मनपंसद किंतु आत्मा के लिए त्रासदायक बनते हुए पाप की ताकत को कैसे तोड़ा जाए , उन पापों से कैसे दूर हो इनकी जानकारी अर्थात् पाप गर्हा की यात्रा का नाम है अठारह पाप स्थानक भाव आलोचना। प्रणातिपात, मृशावाद, अदतादान, मैथुन, परिग्रह, क्रोध, मान, माया, लोभ, राग-द्वेश, अव्यख्यान, पैषुन्य, रति-अरति, पर-परिवाद, माया-मृशावाद व मिथ्यात्व षल्य इन अठारह पाप स्थानक का मनुश्य प्रतिक्षण सेवन करता है तथा मन प्रति इन अठारह पापों के प्रति कितना भारी बन चुका है। संसारी व्यक्ति की सबसे बड़ी भ्रांति यही रहती है कि मुझे कभी न कभी सुख मिलेगा, चाहे कितना भी पाप कर लूं , किसी भी तरह से पैसे कमा लूं, कैसे भी घर की व्यवस्था कर लूं लेकिन मुझे पीछे वाली जिन्दगी में अवष्य सुख की प्राप्ति होगी ओर वो इसी भ्रांति में दौड़ा जाता है और संसार के अठारह पापस्थानों का सेवन करता रहता है लेकिन जिन्दगी का कोई भरोसा नही, जिन्दगी तो पानी के परकोटे की तरह है, जिन्दगी कांच की षीषी की तरह है, जिन्दगी एक फूल की तरह है और जिन्दगी एक चलते हवा के झौंका की तरह है, झौंका आया ओर देखते ही देखते विलीन हो गया ओर हम उसे पकड़ भी नही पायेगे ओर ही उसे समझ पायेगें क्योंकि बचपन हमारा नासमझी में चला गया ओर जवानी हमारी समय नही इसमें चला गया ओर बुढ़ापे में कहेगें अब इस षरीर में धर्म करने की षक्ति नही है। पाप करना बुरा नही है लेकिन पाप करने के बाद पष्चाताप न करना बुरा है। आज दिन तक हमने संसार से राग किया है लेकिन अब धर्म का मर्म समझ कर षासन से राग करके संसार के राग को भस्मीभूत कर वीतराग दषा प्राप्त करना है। आज तक की जिन्दगी में हमने अपनी आत्मा रूपी सोने की तिजोरी में पाप रूपी कंकर भरे है लेकिन अब से हमें निष्चय करना है कि अब हम पाप नही करेगें। सुरंजना श्री चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाष छाजेड़ व अषोक भूणिया ने बताया कि रविवार को अठारह पाप स्थानक संवेदना के भव्य कार्यक्रम में साध्वीवर्या की निश्रा में श्रद्धालुओं ने अपने पापों को याद करके उसका पक्षालन किया। दोपहर में बालक-बालिकाओं के संस्कार षिविर का आयोजन किया जिसमें बढ़-चढ़कर बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संघ प्रभावना का लाभ किषनलाल तगामल मालू झिझनीयाली वालों ने लिया।




गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस का बंटाधार,गहलोत खुद को प्रमोट करवा पार्टी लाइन का कर रहे उलंघन

गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस का बंटाधार,गहलोत खुद को प्रमोट करवा पार्टी लाइन का कर रहे उलंघन


राजस्थान में नवम्बर में होने वाले चुनावों में भाजपा की स्थति भले ही संतोषजनक नही है मगर सत्ता के करीब खुद को देख कांग्रेस नेता अब कांग्रेस का बेड़ागर्क करने में लगे है।मजे की बात है कि पार्टी में अनुशासन की दुहाई देने वाले प्रमुख नेता पार्टी लाइन तोड़ कर बयानबाज़ी कर कांग्रेस को गर्त में ले जा रहे।।पहले लालचंद कटारिया ने राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद के दावेदार घोषित करने की मांग की।।कटारिया के बयान के पीछे यही समझाया जा रहा है ।।गहलोत गुट के नेता अब सचिन का विरोध करना शुरू कर देंगे।।यही हो रहा ।कटारिया के बयान पर कल उदयपुर में खुद अशोक गहलोत ने यह कह कर मुहर लगा दी कि दस साल से मुख्यमंत्री का चेहरा आप देख रहे हो।उन्होंने स्पस्ट शब्दो मे कहा कि में राजस्थान से दूर नही।साथ ही साथ उन्होंने कटारिया के बयान का भी समर्थन किया।जबकि राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कटारिया के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।।गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस के उन नेताओं के सामने दिक्कत आने वाली है जो पहले अशोक गहलोत गुट के थे बाद में राजनीति परिस्थतियां बदलते ही सचिन पायलट का दामन थाम लिया।ऐसे नेताओ की फेहरिस्त लम्बी है।गहलोत ने यह कह कर की टिकट मांगने वाला यदि जितने वाला उम्मीदवार है तो उसे टिकट दी जाए चाहे वो किसी गुट का हो। गहलोत के इन बयानों के बाद राजस्थान कांग्रेस हैरत में है। गहलोत की यह सीधी सीधी चुनोती सचिन पायलट को हे।गहलोत का थ बयान भी उस वक़्त आया जब सचिन अपनी सात दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पूर्ण कर आये है। गहलोत को यह पता है कि जितना हल्ला कांग्रेस का हो रहा है उतनी सफलता कांग्रेस को नही मिलनी।सचिन गुट इस वक्त बागडौर संभाले है खास कर दिग्गज जाट नेता सचिन के साथ खुलकर है तो शेखावाटी और हाड़ौती के कई दिग्गज राजपूत नेता भी सचिन को खुलकर साथ दे रहे। ये वो नेता है जिनके राजनीतिक करियर अशोक गहलोत ने खराब किये थे मगर सचिन ने इन्हें पुनः पार्टी लाइन में लाकर ताकतवर बना दिया।गहलोत की दावेदारी पर सचिन खुद चुपी साढ़े है मगर उनके समर्थक बोल रहे है कि 2013 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में पार्टी का भट्टा बैठा मात्र 21 सीट ही जीत पाई।।अब किस मुंह से दावेदारी कर रहे।।सूत्रों की माने तो कटारिया और गहलोत के बयान सचिन पर दबाव बनाने के लिए है कि गहलोत गुट के नेताओ को भी बराबर टिकट दी जाए। कुल मिलाकर गहलोत ने पूर्व में दो धड़ो में पर्दे के पीछे चल रही गुटबाज़ी को हवा देकर इसे चौड़े धाड़ें कर दिया।।इस गुटबाज़ी का भाजपा नेता कितना फायदा उठा पाते है यह भी देखने वली बात है। अशोक गहलोत के मारवाड़ क्षेत्र के कट्टर समर्थक पाला बदल सचिन के साथ जा चुके है यह बात दीगर है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग नही पा रहे।एक बड़ा कारण कांग्रेस पर दबाव बनाकर अपने पुत्र वैभव गहलोत को राजस्थान में स्थापित करना भी है।अब जब उम्मीदवार अपनी टिकट तय मैं मैदान उतर चुके है ऐसे में गहलोत का बयान कांग्रेस के लिए कब्र खोदने वाला है।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

बाड़मेर। प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेंट , नहीं भरे सड़क के गड्डे तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा - भादू

बाड़मेर। प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेंट , नहीं भरे सड़क के गड्डे तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा - भादू

बाड़मेर। सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर शहर के सिणधरी चौराहे के पास सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो को तीन दिन में भरने की मांग की ओर साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में सड़क के गड्ढो को नहीं भरे गए तो खुद को गड्डो में गाड़ दूंगा। 
रणवीर सिंह भादू के लिए इमेज परिणामउन्होंने ज्ञापन में बताया की कहा कि सिणधरी चौराहे से सिणधरी की तरफ जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से कंकरीट का रूप ले चुकी है एवं इस सड़क पर बड़े बड़े दो दो फिट के गहरे गड्डे बन चुके है और लोग तकलीफ झेल रहे है परन्तु इस जिले से निर्वाचित जन प्रतिनिधि, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन पता नहीं क्यूँ इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। भादू ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर एवं विडियों जारी कर जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सोमवार की रात्रि तक इन गड्डों को नहीं भरा गया तो मंगलवार को मैं मेरे शरीर को इन गड्डों में गाड़ दूँगा। 

जैसलमेर। जनता के दिलों पर स्थान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,बेदाग रहा कार्यकाल

जैसलमेर। जनता के दिलों पर स्थान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,बेदाग रहा कार्यकाल


जैसलमेर। विनम्र संवेदनशील मधुर स्वभाव औऱ क्विक एक्शन के लिए जाने जाएंगे आईपीएस गौरव यादव
नवाचार के लिए पहचाने जाएंगे। जैसलमेर जिले के युवा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अपने कार्यकाल में कई प्रकार के नवाचार किये है। जिसका सबसे नया नवाचार हाल ही में जैसलमेर से कुलधरा तक 21किलोमीटर की साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सड़क सुरक्षा और पर्यटन के बचाव का संदेश दिया। युवाओं के बीच में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को अपने कार्यों के लिए याद किया जाएगा। गौरव यादव ने अपने कुशल निर्देशन में कई बड़े विवाद निपटाये। 

Image may contain: 14 people, including Hitesh Choudhary and Vimal Bhatia, people smiling, people standing and outdoor

जिस समय जैसलमेर में इनका आगमन हुआ था उस समय जैसलमेर जिला चतुरसिंह पुलिस गोलीकांड में जल रहा था उसके बाद में भी कई जनआंदोलन हुए। जिसमें आक्रोश रैली ब्राह्मण राजपूत विवाद अंबेडकरवाद 2अप्रैल का आंदोलन बहुत बड़ा माना जा सकता है परंतु अपने कुशल निर्देशन और जाप्ता तैनात करने में अग्रणी रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किसी भी जन आंदोलन के दौरान कानून और व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की सबसे बड़ी खासियत रही कि वह जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहे उन्होंने जनता से हमेशा सीधा संवाद किया अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया आधी रात को भी वह अपने घर मोबाइल और वाट्सअप पर जनता की सुनवाई करने को उपलब्ध रहे और हर सूचना पर तुरंत कार्यवाही की। 


Image may contain: 7 people, including Chandan Singh Bhati, people smiling, people standing

इनके कार्यकाल के दौरान पुलिस को कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई ।।जिले से बाहर अपराध करके भाग चुके अपराधियों को जोकि हिंदुस्तान के किसी भी कोने में फरार रहे उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर में अपने कार्यकाल में हर कार्य को बड़ी गंभीरता के साथ किया इनके कार्यकाल में नाकाबंदी पर विशेष ध्यान दिया गया देर रात तक आवागमन कर रहे वाहनों पर सतत निगरानी की गई जिसके चलते कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े गौरव यादव ने कभी भी राजनेताओं के दबाव को नहीं माना । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध जिप्सम खनन माफिया की कमर तोड़ी गई क़रीब पचासों ट्रक ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरे पकड़े गए जिससे लाखों रुपए की सरकार को राजस्व की हानि से बचाया गया। 

पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में इनके ऊपर किसी प्रकार की भी आरोप नहीं लगे और इन्होंने ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि को पेश किया ऐसे कई उदाहरण रहे जिसमें राजनेताओं की मर्जी के खिलाफ जाकर अन्याय नहीं होने दिया इनके कार्यकाल के दौरान कई कलेक्टर बदले गए।  इन्होंने सभी जिला कलेक्टरों के साथ अपना तालमेल बनाए रखा जिससे जनता को राहत मिली जैसलमेर में कई पुलिस अधीक्षक ऐसे रहे जिनको आज भी जैसलमेर की जनता याद करती है उनमें गौरव यादव अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं।  


पुलिस विभाग में जवानों के बीच में इनका अपना विशिष्ट प्रभाव रहा। इनके तबादले की खबर को सुनते ही पुलिस जवानों में विदाई की तकलीफ को देखा जा रहा है हालांकि इन्होंने अपना जैसलमेर में कार्यकाल को पूरा किया है और दूसरे जिले सीकर में भी पुलिस अधीक्षक की ही नियुक्ति दी गई है इससे साबित होता है कि राज्य सरकार और पुलिस महकमा इनके कार्यों से संतुष्ट रहा है । कुल मिलाकर एक बेहतरीन कार्यकाल के लिए गौरव यादव हमेशा जैसलमेर के दिलो में बसे रहेंगे। सीकर में इसे जारी रखेंगे इन्ही शुभकामनाओं के साथ।

जैसलमेर। महिला शक्ति पे भरोसा नही किया राज्य सरकार ने, दो माह में ही हटा दिया अनुपमा जोरवाल को


जैसलमेर। महिला शक्ति पे भरोसा नही किया राज्य सरकार ने, दो माह में ही हटा दिया अनुपमा जोरवाल को


जैसलमेर। महिलाओ को अधिकार देने और उन्हें बराबरी का दर्जा देने के दावे अक्सर राज्य सरकार करती आई है। दो माह पहले जब आईएएस अनुपमा जोरवाल कलेक्टर बन कर जैसलमेर आई तब कई उम्मीदों ने जन्म लिया। जैसलमेर जिले को महिला सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण माना जाने लगा। जिला प्रमुख,सभापति महिलाए होने के साथ इस कड़ी में महिला जिला कलेक्टर के रूप में अनुपमा जोरवाल का नाम भी जुड़ा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताए भी गिनाई। दो माह का कार्यकाल आंकलन की दृष्टि से प्रयुक्त नही है मगर दो माह में उन्होंने अपना प्रभाव प्रशासनिक हलकों में प्रभावी रूप से छोड़ा। सबको भरोसा था कि चुनाव जोरवाल ही कराएगी।।उनके कार्यो ने रफ्तार पकड़ी थी। उन्होंने जिले को समझा ही था.कि ट्रांसफर हो गया। राज्य सरकार को यह बदलाव करने से बचना चाहिए था शायद जन प्रतिनिधि खुद को असहज महसूस कर रहे थे। हालांकि जोरवाल का कोई विरोध नही था। राज्य सरकार ही उन पर भरोसा नही कर पाई। इतना कम कार्यकाल शायद जैसलमेर जिले में उनका ही रह है। बहुत कुछ करने का इरादा लेकर उन्होंने कलेक्ट्री जॉइन की थी। उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक से मुलाकात के वक़्त बताया भी था कि वो अपना सर्व श्रेष्ठ देने का प्रयास करेगी जिले के विकास को गति देने के साथ मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का प्रयास करेगी। मगर उन्हें सरकार ने ओरण मौका नही दिया। वित्त विभाग में उन्हें भेजा है सम्भवतः उनका उपयोग क्षमतानुरूप वह हो शुभकामनाओं के साथ। 
JAISALMER NEWS- कार्यभार संभालने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कुछ ऐसा कि...

जैसलमेर। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताए तय होगी - कसेरा

जैसलमेर। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताए तय होगी - कसेरा


जोधपुर निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा के लिए इमेज परिणामजैसलमेर। जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा एक दो दिन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के साथ बातचीत में बताया कि पहले पदभार ग्रहण करेंगे फिर जिले में कार्यो की प्राथमिकताए तय करेंगे। कसेरा प्रतिभाशाली अधिकारी है। आईएएस में 17 वी रेंक के साथ सफल हुए कसेरा के पास बहुत सी डिग्रियां की योग्यता है। युवा होने के साथ सकारात्मक सोच जैसलमेर के विकास में उपयोगी साबित हो। 

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


राठौड़ की कार्यकुशलता ,कर्मठता और कार्यशैली पर सैनी ने किया भरोसा



जयपुर भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी द्वारा समस्त जिलो के संघठन प्रभारी बदलने के साथ ही एक मात्र बाड़मेर जिला ऐसा रहा जंहा अध्यक्ष ने वर्तमान प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ चेयरमेन एवं राज्य मंत्री की कार्यकुशलता एयर कार्यशैली पर पुनः भरोसा जताया। यह महत्वपूर्ण इसीलिए भी है कि सभी जिलों के प्रभारी बदले गए है मगर बाड़मेर में प्रो राठौड़ को यथावत रखा है। राठौड़ ने पिछले दो सालों में बाड़मेर में मृतप्राय पड़े भाजपा संगठन में नई जान फूंकी है। बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता तैयार किये। उनकी मेहनत और निष्ठा पर भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जता फिर जिम्मेदारी दी है। प्रो राठौड़ को पुनः जिम्मेदारी देने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रियता और पकड़। साथ ही उनके सतत प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पचपदरा सभा का सफल आयोजन हुआ था। प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ कार्यकर्ताओ से सीधे जुड़े हुए है। पूरे जिले में सम्मान रूप से लोकप्रिय हर। भाजपा संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता के रूप में उनकी खास पहचान है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी उन्हें नजदीक माना जाता है। अभी हाल ही में गत 21 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से जोधपुर में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 300 करोड़ के 3 ओवर ब्रिज के लोकार्पण एवम शिलान्यास के नामकरण से सामाजिक समरसता वीरदुर्गादास राठौड़,लोकदेवता वीर तेजाजी, शेरे राजस्थान भैरों सिंह शेखावत चर्चा में रहे थे इन्हें जोधपुर में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। उनके पुनः प्रभारी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश हैं।




बुधवार, 18 जुलाई 2018

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान
बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में  सड़क निर्माण करवाने तथा पेयजल समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टांकांे मंे आगोर एवं मकानांे की छत के जरिए बारिश के पानी का संग्रहण करें। साथ ही इस अभियान मंे किसी न किसी रूप मंे अपना सहयोग अवश्य करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल समस्या, होदी एवं टांके टूटने की समस्या से अवगत करवाया। जिला कलक्टर नकाते ने इसका 15 दिन के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरली ग्राम पंचायत मंे करीब 300 टांकांे का निर्माण होगा, इससे बारिश के पानी के संग्रहण के साथ पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणांे ने श्मशान घाट तक रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्हांेने इसके लिए आपसी सहमति अथवा उपखंड अधिकारी के समक्ष धारा 251 क मंे दावा करने के लिए कहा। ग्रामीणांे की सड़क निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने सह खातेदारांे की सहमति के बाद मनरेगा मंे सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह मोबाइल नेटवर्क संबंधित समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी, बिजली एवं विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया भुगतान का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, बाड़मेर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरली ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास, टांका निर्माण तथा अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांका निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यरत कार्मिकांे, दवाइयांे की उपलब्धता एवं मरीजांे के बारे मंे जानकारी ली।


जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की

जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
 

जोधपुर। जयपुर में संपन्न हुई डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की ओजस निशानेबाज एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की ।इस प्रतियोगिता में देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया था। ओम जोधपुर निशानेबाजी एकेडमी ओजस की महिला जूनियर निशानेबाज सुहानी राने ने अकेले ही एक गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ग्राम सहित 3 पदक जीते ।उन्होंने यह पदक एयर राइफल सब जूनियर व यूथ केटेगरी में जीते ।वही राष्ट्रीय युथ निशानेबाज दिया कंवर भाटी ने एयर पिस्टल में 600 में से 543 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि दिवाकवर ने हाल ही में 300 मीटर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मात्र 13 साल की उम्र में रेनाउंड शॉट करने में कामयाबी हासिल की थी। वही एयर राइफल पुरुष वर्ग में सत्यवीर सिंह भाटी ने कंपटीशन के अंतिम दिन जोधपुर को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की ।एकेडमी के प्रशिक्षक ओम सिंह व आकांशा ने बताया कि एकेडमी शूटिंग एकेडमी में निशानेबाज आ रहे सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। यह सभी निशानेबाज आने वाले अगस्त 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लेंगे।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग


बाड़मेर। महेश शिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल बाड़मेर मे फैन्सी ड्रेस और विभिन्न गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्र्रचार्य प्रषांत शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया इस कार्यक्रम मे कक्षा LKG तथा UKG के छात्रो ने भाग लिया ।

समन्वयक चित्रलेखा शेखावत ने बताया कि छात्रो ने फैन्सी ड्रेस के कार्यक्रम की प्रस्तुत इस रूप किया कि प्रकृति ही बच्चो के रूप मे दिखने लगी । छात्रो ने सकारात्मक रूप मे संदेश देते हुए आघ्यात्मिक शिक्षा का वातावरण प्रस्तुत किया । आज के युग मे आध्यात्मिक शिक्षा का अभाव है । बच्चो ने पर्यावरणता का रक्षण करने का अच्छा संदेश दिया और बच्चो ने स्वंय को पोधो के रूप मे अपनी पिड़ा को प्रस्तुत किया । हम नही तो जीवन नही इसलिए हमे बचाईये और अपना जीवन बचाईये । बच्चो ने झासी की रानी लक्ष्मी बाई , सैनिक और पुलिस आदि रूप धारण कर देश भक्ति को प्रस्तुत किया । फैन्सी ड्रेस मे राजस्थान की सस्कृति का रूप देखा गया और बच्ची ने मिस वर्ड का रूप धारण कर बड़े अच्छे रूप मे आधुनिकता का रूप को प्रस्तुत किया । बच्चो ने संदेष के रूप मे कहा कि आज के युग मे बच्चे या बड़े काई भी हो फास्ट फूड और शीतल पेयजल प्रदार्थो को अधिक पसंद करते है। जो मानव के शरीर मे जहर का कार्य करता है । बच्चो ने बटी बचाओ - बटी पढाओ का संदेश दिया । बच्चो ने यह भी संदेष दिया कि डॉ किस किस रूप मे हमारी सहायता करता है जैसे सीमा पर सेनिक अपने देश की रक्षा करते है उसी प्रकार डॉ मानव के जीवन की रक्षा करते है । कक्षा 1 से 2 के छात्र-छात्राओ मे टेलीग्राफी का आयोजन कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओ ने डिस्पोजल वस्तुऐं से विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुऐं बनाई । कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओ ने सलाड डेकोरेशन से विभिन्न प्रकार की आकर्षक सलाड की डिसे तैयार की गई । कार्यक्रम का सचालन शिक्षिका प्रति जोशी ने किया ।


Image may contain: 11 people, people smiling, people standing and child

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल
बाड़मेर। श्री कुमावत सेवा संस्थान की विशेष बैठक कल रविवार को कुमावत सभा भवन भाडखा में सुबह 10:00 बजे संस्थान के अध्यक्ष बलराम कुमावत की अध्यक्षता आयोजित होगी। जानकरी पुनमाराम बोरावट ने बताया की बैठक में कुमावत समाज के विकास सहित चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इस बैठक में समाज के सभी बंधुओं को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया।
kumawat samaj के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास संत श्री खेतेश्वर मार्ग बाड़मेर में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह बावड़ी कला डिप्टी कमांडेड BSF, अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु सदस्य राजस्थान राज्य भण्डार निगम, विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह जेतपुर विकास अधिकारी चौहटन, शैतान सिंह खैरवा तहसीलदार शिव व इंद्रसिंह रड़वा प्रधानाचार्य नीमली शिरकत करेंगे।


संबंधित इमेज

कार्यक्रम सयोंजक लक्ष्मण सिंह बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम मे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, प्रा- स्नातक एवं सामान्य ज्ञान प्रतियागिता में 5 वर्गों में उत्तीर्ण 155 प्रतिभाओं, सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाओं, समाज सेवी जो समाज कार्य में सक्रिय रहने वाले व नवचयनित सरकारी सेवा में उत्तीर्ण वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।




वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे रियायति पास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी बसों के रियायती पास बनाए जाएंगे।

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 



बाड़मेर कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई। बाड़मेर शहर में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में आज पहले दिन शनिवार को 9408 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा। पुलिस ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दो-दो पारियों में होगी परीक्षा - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो पारियों में होगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई।


बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:- रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।  जानकारी के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 

इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू - परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर संभागीय आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी 
परीक्षा शुरू के लिए इमेज परिणाम