जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
जोधपुर। जयपुर में संपन्न हुई डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की ओजस निशानेबाज एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की ।इस प्रतियोगिता में देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया था। ओम जोधपुर निशानेबाजी एकेडमी ओजस की महिला जूनियर निशानेबाज सुहानी राने ने अकेले ही एक गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ग्राम सहित 3 पदक जीते ।उन्होंने यह पदक एयर राइफल सब जूनियर व यूथ केटेगरी में जीते ।वही राष्ट्रीय युथ निशानेबाज दिया कंवर भाटी ने एयर पिस्टल में 600 में से 543 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि दिवाकवर ने हाल ही में 300 मीटर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मात्र 13 साल की उम्र में रेनाउंड शॉट करने में कामयाबी हासिल की थी। वही एयर राइफल पुरुष वर्ग में सत्यवीर सिंह भाटी ने कंपटीशन के अंतिम दिन जोधपुर को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की ।एकेडमी के प्रशिक्षक ओम सिंह व आकांशा ने बताया कि एकेडमी शूटिंग एकेडमी में निशानेबाज आ रहे सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। यह सभी निशानेबाज आने वाले अगस्त 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें