शनिवार, 21 जुलाई 2018

जैसलमेर। जनता के दिलों पर स्थान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,बेदाग रहा कार्यकाल

जैसलमेर। जनता के दिलों पर स्थान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,बेदाग रहा कार्यकाल


जैसलमेर। विनम्र संवेदनशील मधुर स्वभाव औऱ क्विक एक्शन के लिए जाने जाएंगे आईपीएस गौरव यादव
नवाचार के लिए पहचाने जाएंगे। जैसलमेर जिले के युवा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अपने कार्यकाल में कई प्रकार के नवाचार किये है। जिसका सबसे नया नवाचार हाल ही में जैसलमेर से कुलधरा तक 21किलोमीटर की साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सड़क सुरक्षा और पर्यटन के बचाव का संदेश दिया। युवाओं के बीच में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को अपने कार्यों के लिए याद किया जाएगा। गौरव यादव ने अपने कुशल निर्देशन में कई बड़े विवाद निपटाये। 

Image may contain: 14 people, including Hitesh Choudhary and Vimal Bhatia, people smiling, people standing and outdoor

जिस समय जैसलमेर में इनका आगमन हुआ था उस समय जैसलमेर जिला चतुरसिंह पुलिस गोलीकांड में जल रहा था उसके बाद में भी कई जनआंदोलन हुए। जिसमें आक्रोश रैली ब्राह्मण राजपूत विवाद अंबेडकरवाद 2अप्रैल का आंदोलन बहुत बड़ा माना जा सकता है परंतु अपने कुशल निर्देशन और जाप्ता तैनात करने में अग्रणी रहे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किसी भी जन आंदोलन के दौरान कानून और व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की सबसे बड़ी खासियत रही कि वह जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहे उन्होंने जनता से हमेशा सीधा संवाद किया अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया आधी रात को भी वह अपने घर मोबाइल और वाट्सअप पर जनता की सुनवाई करने को उपलब्ध रहे और हर सूचना पर तुरंत कार्यवाही की। 


Image may contain: 7 people, including Chandan Singh Bhati, people smiling, people standing

इनके कार्यकाल के दौरान पुलिस को कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई ।।जिले से बाहर अपराध करके भाग चुके अपराधियों को जोकि हिंदुस्तान के किसी भी कोने में फरार रहे उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर में अपने कार्यकाल में हर कार्य को बड़ी गंभीरता के साथ किया इनके कार्यकाल में नाकाबंदी पर विशेष ध्यान दिया गया देर रात तक आवागमन कर रहे वाहनों पर सतत निगरानी की गई जिसके चलते कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े गौरव यादव ने कभी भी राजनेताओं के दबाव को नहीं माना । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध जिप्सम खनन माफिया की कमर तोड़ी गई क़रीब पचासों ट्रक ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरे पकड़े गए जिससे लाखों रुपए की सरकार को राजस्व की हानि से बचाया गया। 

पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में इनके ऊपर किसी प्रकार की भी आरोप नहीं लगे और इन्होंने ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि को पेश किया ऐसे कई उदाहरण रहे जिसमें राजनेताओं की मर्जी के खिलाफ जाकर अन्याय नहीं होने दिया इनके कार्यकाल के दौरान कई कलेक्टर बदले गए।  इन्होंने सभी जिला कलेक्टरों के साथ अपना तालमेल बनाए रखा जिससे जनता को राहत मिली जैसलमेर में कई पुलिस अधीक्षक ऐसे रहे जिनको आज भी जैसलमेर की जनता याद करती है उनमें गौरव यादव अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं।  


पुलिस विभाग में जवानों के बीच में इनका अपना विशिष्ट प्रभाव रहा। इनके तबादले की खबर को सुनते ही पुलिस जवानों में विदाई की तकलीफ को देखा जा रहा है हालांकि इन्होंने अपना जैसलमेर में कार्यकाल को पूरा किया है और दूसरे जिले सीकर में भी पुलिस अधीक्षक की ही नियुक्ति दी गई है इससे साबित होता है कि राज्य सरकार और पुलिस महकमा इनके कार्यों से संतुष्ट रहा है । कुल मिलाकर एक बेहतरीन कार्यकाल के लिए गौरव यादव हमेशा जैसलमेर के दिलो में बसे रहेंगे। सीकर में इसे जारी रखेंगे इन्ही शुभकामनाओं के साथ।

जैसलमेर। महिला शक्ति पे भरोसा नही किया राज्य सरकार ने, दो माह में ही हटा दिया अनुपमा जोरवाल को


जैसलमेर। महिला शक्ति पे भरोसा नही किया राज्य सरकार ने, दो माह में ही हटा दिया अनुपमा जोरवाल को


जैसलमेर। महिलाओ को अधिकार देने और उन्हें बराबरी का दर्जा देने के दावे अक्सर राज्य सरकार करती आई है। दो माह पहले जब आईएएस अनुपमा जोरवाल कलेक्टर बन कर जैसलमेर आई तब कई उम्मीदों ने जन्म लिया। जैसलमेर जिले को महिला सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण माना जाने लगा। जिला प्रमुख,सभापति महिलाए होने के साथ इस कड़ी में महिला जिला कलेक्टर के रूप में अनुपमा जोरवाल का नाम भी जुड़ा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताए भी गिनाई। दो माह का कार्यकाल आंकलन की दृष्टि से प्रयुक्त नही है मगर दो माह में उन्होंने अपना प्रभाव प्रशासनिक हलकों में प्रभावी रूप से छोड़ा। सबको भरोसा था कि चुनाव जोरवाल ही कराएगी।।उनके कार्यो ने रफ्तार पकड़ी थी। उन्होंने जिले को समझा ही था.कि ट्रांसफर हो गया। राज्य सरकार को यह बदलाव करने से बचना चाहिए था शायद जन प्रतिनिधि खुद को असहज महसूस कर रहे थे। हालांकि जोरवाल का कोई विरोध नही था। राज्य सरकार ही उन पर भरोसा नही कर पाई। इतना कम कार्यकाल शायद जैसलमेर जिले में उनका ही रह है। बहुत कुछ करने का इरादा लेकर उन्होंने कलेक्ट्री जॉइन की थी। उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक से मुलाकात के वक़्त बताया भी था कि वो अपना सर्व श्रेष्ठ देने का प्रयास करेगी जिले के विकास को गति देने के साथ मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का प्रयास करेगी। मगर उन्हें सरकार ने ओरण मौका नही दिया। वित्त विभाग में उन्हें भेजा है सम्भवतः उनका उपयोग क्षमतानुरूप वह हो शुभकामनाओं के साथ। 
JAISALMER NEWS- कार्यभार संभालने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कुछ ऐसा कि...

जैसलमेर। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताए तय होगी - कसेरा

जैसलमेर। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताए तय होगी - कसेरा


जोधपुर निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा के लिए इमेज परिणामजैसलमेर। जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा एक दो दिन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के साथ बातचीत में बताया कि पहले पदभार ग्रहण करेंगे फिर जिले में कार्यो की प्राथमिकताए तय करेंगे। कसेरा प्रतिभाशाली अधिकारी है। आईएएस में 17 वी रेंक के साथ सफल हुए कसेरा के पास बहुत सी डिग्रियां की योग्यता है। युवा होने के साथ सकारात्मक सोच जैसलमेर के विकास में उपयोगी साबित हो। 

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


राठौड़ की कार्यकुशलता ,कर्मठता और कार्यशैली पर सैनी ने किया भरोसा



जयपुर भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी द्वारा समस्त जिलो के संघठन प्रभारी बदलने के साथ ही एक मात्र बाड़मेर जिला ऐसा रहा जंहा अध्यक्ष ने वर्तमान प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ चेयरमेन एवं राज्य मंत्री की कार्यकुशलता एयर कार्यशैली पर पुनः भरोसा जताया। यह महत्वपूर्ण इसीलिए भी है कि सभी जिलों के प्रभारी बदले गए है मगर बाड़मेर में प्रो राठौड़ को यथावत रखा है। राठौड़ ने पिछले दो सालों में बाड़मेर में मृतप्राय पड़े भाजपा संगठन में नई जान फूंकी है। बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता तैयार किये। उनकी मेहनत और निष्ठा पर भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जता फिर जिम्मेदारी दी है। प्रो राठौड़ को पुनः जिम्मेदारी देने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रियता और पकड़। साथ ही उनके सतत प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पचपदरा सभा का सफल आयोजन हुआ था। प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ कार्यकर्ताओ से सीधे जुड़े हुए है। पूरे जिले में सम्मान रूप से लोकप्रिय हर। भाजपा संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता के रूप में उनकी खास पहचान है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी उन्हें नजदीक माना जाता है। अभी हाल ही में गत 21 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से जोधपुर में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 300 करोड़ के 3 ओवर ब्रिज के लोकार्पण एवम शिलान्यास के नामकरण से सामाजिक समरसता वीरदुर्गादास राठौड़,लोकदेवता वीर तेजाजी, शेरे राजस्थान भैरों सिंह शेखावत चर्चा में रहे थे इन्हें जोधपुर में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। उनके पुनः प्रभारी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश हैं।




बुधवार, 18 जुलाई 2018

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान
बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में  सड़क निर्माण करवाने तथा पेयजल समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टांकांे मंे आगोर एवं मकानांे की छत के जरिए बारिश के पानी का संग्रहण करें। साथ ही इस अभियान मंे किसी न किसी रूप मंे अपना सहयोग अवश्य करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल समस्या, होदी एवं टांके टूटने की समस्या से अवगत करवाया। जिला कलक्टर नकाते ने इसका 15 दिन के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरली ग्राम पंचायत मंे करीब 300 टांकांे का निर्माण होगा, इससे बारिश के पानी के संग्रहण के साथ पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणांे ने श्मशान घाट तक रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्हांेने इसके लिए आपसी सहमति अथवा उपखंड अधिकारी के समक्ष धारा 251 क मंे दावा करने के लिए कहा। ग्रामीणांे की सड़क निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने सह खातेदारांे की सहमति के बाद मनरेगा मंे सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह मोबाइल नेटवर्क संबंधित समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी, बिजली एवं विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया भुगतान का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, बाड़मेर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरली ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास, टांका निर्माण तथा अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांका निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यरत कार्मिकांे, दवाइयांे की उपलब्धता एवं मरीजांे के बारे मंे जानकारी ली।


जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की

जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
 

जोधपुर। जयपुर में संपन्न हुई डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की ओजस निशानेबाज एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की ।इस प्रतियोगिता में देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया था। ओम जोधपुर निशानेबाजी एकेडमी ओजस की महिला जूनियर निशानेबाज सुहानी राने ने अकेले ही एक गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ग्राम सहित 3 पदक जीते ।उन्होंने यह पदक एयर राइफल सब जूनियर व यूथ केटेगरी में जीते ।वही राष्ट्रीय युथ निशानेबाज दिया कंवर भाटी ने एयर पिस्टल में 600 में से 543 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि दिवाकवर ने हाल ही में 300 मीटर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मात्र 13 साल की उम्र में रेनाउंड शॉट करने में कामयाबी हासिल की थी। वही एयर राइफल पुरुष वर्ग में सत्यवीर सिंह भाटी ने कंपटीशन के अंतिम दिन जोधपुर को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की ।एकेडमी के प्रशिक्षक ओम सिंह व आकांशा ने बताया कि एकेडमी शूटिंग एकेडमी में निशानेबाज आ रहे सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। यह सभी निशानेबाज आने वाले अगस्त 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लेंगे।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग


बाड़मेर। महेश शिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल बाड़मेर मे फैन्सी ड्रेस और विभिन्न गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्र्रचार्य प्रषांत शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया इस कार्यक्रम मे कक्षा LKG तथा UKG के छात्रो ने भाग लिया ।

समन्वयक चित्रलेखा शेखावत ने बताया कि छात्रो ने फैन्सी ड्रेस के कार्यक्रम की प्रस्तुत इस रूप किया कि प्रकृति ही बच्चो के रूप मे दिखने लगी । छात्रो ने सकारात्मक रूप मे संदेश देते हुए आघ्यात्मिक शिक्षा का वातावरण प्रस्तुत किया । आज के युग मे आध्यात्मिक शिक्षा का अभाव है । बच्चो ने पर्यावरणता का रक्षण करने का अच्छा संदेश दिया और बच्चो ने स्वंय को पोधो के रूप मे अपनी पिड़ा को प्रस्तुत किया । हम नही तो जीवन नही इसलिए हमे बचाईये और अपना जीवन बचाईये । बच्चो ने झासी की रानी लक्ष्मी बाई , सैनिक और पुलिस आदि रूप धारण कर देश भक्ति को प्रस्तुत किया । फैन्सी ड्रेस मे राजस्थान की सस्कृति का रूप देखा गया और बच्ची ने मिस वर्ड का रूप धारण कर बड़े अच्छे रूप मे आधुनिकता का रूप को प्रस्तुत किया । बच्चो ने संदेष के रूप मे कहा कि आज के युग मे बच्चे या बड़े काई भी हो फास्ट फूड और शीतल पेयजल प्रदार्थो को अधिक पसंद करते है। जो मानव के शरीर मे जहर का कार्य करता है । बच्चो ने बटी बचाओ - बटी पढाओ का संदेश दिया । बच्चो ने यह भी संदेष दिया कि डॉ किस किस रूप मे हमारी सहायता करता है जैसे सीमा पर सेनिक अपने देश की रक्षा करते है उसी प्रकार डॉ मानव के जीवन की रक्षा करते है । कक्षा 1 से 2 के छात्र-छात्राओ मे टेलीग्राफी का आयोजन कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओ ने डिस्पोजल वस्तुऐं से विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुऐं बनाई । कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओ ने सलाड डेकोरेशन से विभिन्न प्रकार की आकर्षक सलाड की डिसे तैयार की गई । कार्यक्रम का सचालन शिक्षिका प्रति जोशी ने किया ।


Image may contain: 11 people, people smiling, people standing and child

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल
बाड़मेर। श्री कुमावत सेवा संस्थान की विशेष बैठक कल रविवार को कुमावत सभा भवन भाडखा में सुबह 10:00 बजे संस्थान के अध्यक्ष बलराम कुमावत की अध्यक्षता आयोजित होगी। जानकरी पुनमाराम बोरावट ने बताया की बैठक में कुमावत समाज के विकास सहित चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इस बैठक में समाज के सभी बंधुओं को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया।
kumawat samaj के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास संत श्री खेतेश्वर मार्ग बाड़मेर में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह बावड़ी कला डिप्टी कमांडेड BSF, अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु सदस्य राजस्थान राज्य भण्डार निगम, विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह जेतपुर विकास अधिकारी चौहटन, शैतान सिंह खैरवा तहसीलदार शिव व इंद्रसिंह रड़वा प्रधानाचार्य नीमली शिरकत करेंगे।


संबंधित इमेज

कार्यक्रम सयोंजक लक्ष्मण सिंह बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम मे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, प्रा- स्नातक एवं सामान्य ज्ञान प्रतियागिता में 5 वर्गों में उत्तीर्ण 155 प्रतिभाओं, सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाओं, समाज सेवी जो समाज कार्य में सक्रिय रहने वाले व नवचयनित सरकारी सेवा में उत्तीर्ण वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।




वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे रियायति पास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी बसों के रियायती पास बनाए जाएंगे।

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 



बाड़मेर कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई। बाड़मेर शहर में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में आज पहले दिन शनिवार को 9408 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा। पुलिस ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दो-दो पारियों में होगी परीक्षा - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो पारियों में होगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई।


बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:- रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।  जानकारी के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 

इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू - परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर संभागीय आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी 
परीक्षा शुरू के लिए इमेज परिणाम


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन



पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 





जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर जिला, संभाग व जोधपुर कमिश्नरेट में आने वाले एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला व संभाग में शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। बल्कि एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। इंटरनेट बंद से मोबाइल बैंकिंग, शेयर-ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीदारी, फीस जमा करना, आरटीजीएस सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बिगड़ सकती थी। इसलिए ब्रॉडबैंड या लीज लाइन से डेस्कटॉप पर नेट की सर्विसेज चालू रहेंगी।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे

दो पारी में देंगे परीक्षा:शनिवार-रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने को पुख्ता व्यवस्थाएं रहेंगी। पहले दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थी 22 केंद्र पर परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही 10-10 अधिकारी व जवान भी निगरानी करेंगे। डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) भुवन भूषण यादव ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। इनके अलावा दोनों जिलों के एडीसीपी को संबंधित जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें जिला पूर्व में 14 सेंटर और पश्चिम जिले में 8 परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे।






बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन जोधपुर से 07.40 बजे रवाना होकर 13.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन बीकानेर से 18.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।



जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन


पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर वासियो से रैली में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील


जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार करते हुए पन्द्रह जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक आयोजित होने वाली इक्को फ्रेंडली सायकिल रैली के बैनर और पोस्टरों का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।।इस अवसर पर रैली में सहयोगी ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,पूर्व सभापति अशोक तंवर,भँवर सिंह साधना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल,थानाधिकारी कोतवाली देरावर सिंह सोढा,सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई उपस्थित थे ।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द पूर्व सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज को पर्यावरण सरंक्षणएसड़क सुरक्षा और जैसलमेर पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।।उन्होंने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आकर सहयोग कर रहा है दूसरे कई संगठन सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। साथ ही जैसलमेर प्लास्टिक से मुक्त हो।प्रदूषण से मुक्त हो।इसका प्रयास करना होगा।यादव ने कहा कि जैसलमेर छोटा शहर है यहां के लोग अनूठा प्रयोग कर मोटर बाइक के स्थान पर साइकिल का उयोग शुरू कर दे।।जैसलमेर की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश आम जन के जगरुक् होने से लगेगा।।यादव ने जैसलमेर वासियो से आह्वान किया कि 15 जुलाई को अधिक से अधिक लोग हमें सार्थक मिशन के लिए जॉइन करे।। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने रैली के आयोजन की रूप रेखा रखी।। इस अवसर पर दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़, राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,दीन मोहहम्मद रंगरेज,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र भाटीएमान सिंह देवड़ा,स्नोफर अली, मनोहर सिंह चौहान,मनोहर सिंह एन्ड कंपनी के हजारी सिंह चौहान,जय अग्रवाल,तरुण वाधवानी सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
Image may contain: 13 people, including Hitesh Choudhary, people smiling, people standing

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई



चुनाव आयोग ने जारी किया नया नियम- हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिलाओं का मतदान जरूरी
निकाय चुनाव के दौरान एक सीट पर नियमानुसार वोटिंग नहीं होने पर अमान्य घोषित कर दिया गया था परिणाम

इस्लामाबाद. मुल्तान से 60 किलोमीटर दूर स्थित मोहरीपुर गांव में 1947 से अब तक किसी भी महिला ने वोट नहीं डाला है। प्रतिबंध पुरुषों ने लगाया था, यह कहकर कि वोट डालने से औरतों की बदनामी होगी। लेकिन 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में यहां की महिलाओं ने वोट डालने का इरादा पक्का कर लिया है। उधर, चुनाव आयोग ने भी नया नियम बनाया है। इसके मुताबिक हर संसदीय क्षेत्र के मतदान में महिलाओं की 10 फीसदी हिस्सेदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव परिणाम अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई, international news in hindi, world hindi news

मोहरीपुर की नाजिया तबस्सुम ने कहा- ज्यादातर पुरुष महिलाओं को किसी लायक नहीं समझते। कई दशक पहले गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं के वोट न डालने का नियम बनाया था। उनका कहना था कि पोलिंग बूथ पर जाने से महिलाओं की बदनामी होगी। जब औरतें बाहर काम करती हैं और पुरुष घर में रहते हैं, तब उन्हें सम्मान की परवाह क्यों नहीं होती? वोट डालना अब हमारे सम्मान का विषय बन गया है।

महिलाओं की भागीदारी नहीं, तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं: चुनाव आयोग ने कहा है कि हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिला वोटर्स की भागीदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं माने जाएंगे। पाकिस्तान में करीब 2 करोड़ नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 91 लाख महिलाएं हैं।


2015 में अवैध घोषित हो चुके हैं चुनाव के नतीजे : पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता फरजाना बारी के मुताबिक, चुनाव में महिलाओं की सहभागिता की वजह उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत न देना है। उन्होंने चुनाव आयोग की सक्रियता से कुछ बदलाव आने की उम्मीद जाहिर की। फरजाना के मुताबिक, 2015 में निकाय चुनाव के दौरान लोवर दीर में महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया था। चुनाव आयोग ने नतीजों को अवैध घोषित कर दिया था। 2013 में अदालत ने दो गांवों के उन लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था, जो महिलाओं को वोट डालने से रोकते थे।

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे



नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 6 महीने में देश भर में 50 रैलियां करेंगे। इनके जरिए 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें कवर करने की योजना है। मोदी के अलावा फरवरी 2019 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियां करेंगे।


PM Narendra Modi to address 50 rallies across the country by February next year

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रैलियां पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर होंगी। इनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी है। एक रैली से 2 या 3 लोकसभा सीटों को कवर करने की योजना बनाई जा रही है। आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के पहले मोदी, अमित शाह, राजनाथ और गडकरी की 200 रैलियों से देश भर में 400 लोकसभा सीटें कवर की जाएंगी।




पंजाब से हुई अभियान की शुरुआत: पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी इन सभाओं के अलावा इसी साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी रैलियां करेंगे। इस अभियान की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। मोदी ने 11 जुलाई को यहां के मलोट में किसान रैली कर चुनावी बिगुल बजाया। इसी के तहत मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ और बनारस में और 15 जुलाई को मिर्जापुर में रैली करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को वे बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे।

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर जाँच शिविर सम्पन / सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 12 जुलाई तक मंडल मुख्यालय जोधपुर में आयोजित किया गया जिसमे बाड़मेर जिले से कुल 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने जाँच शिविर में सफलता प्राप्त की रास्ट्रीय मुख्यालय की निर्देशानुसार रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर से पहले राज्य स्तर पर जाँच शिविर का आयोजन कर सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर में शामिल किया जायेगा बाड़मेर जिले में एक साथ 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर का रिकार्ड बनाया मंडल स्तर पर 25 तरह की परीक्षा आयोजित हुई ध् सभी सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर रास्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे और सफल होने पर राष्ट्रपति अवार्ड से सामानित किया जायेगा।