शनिवार, 14 जुलाई 2018

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन


पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर वासियो से रैली में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील


जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार करते हुए पन्द्रह जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक आयोजित होने वाली इक्को फ्रेंडली सायकिल रैली के बैनर और पोस्टरों का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।।इस अवसर पर रैली में सहयोगी ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,पूर्व सभापति अशोक तंवर,भँवर सिंह साधना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल,थानाधिकारी कोतवाली देरावर सिंह सोढा,सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई उपस्थित थे ।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द पूर्व सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज को पर्यावरण सरंक्षणएसड़क सुरक्षा और जैसलमेर पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।।उन्होंने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आकर सहयोग कर रहा है दूसरे कई संगठन सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। साथ ही जैसलमेर प्लास्टिक से मुक्त हो।प्रदूषण से मुक्त हो।इसका प्रयास करना होगा।यादव ने कहा कि जैसलमेर छोटा शहर है यहां के लोग अनूठा प्रयोग कर मोटर बाइक के स्थान पर साइकिल का उयोग शुरू कर दे।।जैसलमेर की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश आम जन के जगरुक् होने से लगेगा।।यादव ने जैसलमेर वासियो से आह्वान किया कि 15 जुलाई को अधिक से अधिक लोग हमें सार्थक मिशन के लिए जॉइन करे।। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने रैली के आयोजन की रूप रेखा रखी।। इस अवसर पर दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़, राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,दीन मोहहम्मद रंगरेज,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र भाटीएमान सिंह देवड़ा,स्नोफर अली, मनोहर सिंह चौहान,मनोहर सिंह एन्ड कंपनी के हजारी सिंह चौहान,जय अग्रवाल,तरुण वाधवानी सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
Image may contain: 13 people, including Hitesh Choudhary, people smiling, people standing

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें