गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल- इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल - इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को


ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया


~ वीडियो देखने के लिये👇यहाँ क्लिक करें ~  ( चैनल को जरूर सब्सक्राइब और बैल 🔔 आइकॉन को दबाएं )
https://youtu.be/Kkngg9k7ev0



जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार में भागीदारी निभाते हुए आम जन को पर्यावरण,सड़क सुरक्षा और पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जुलाई रविवार को जैसलमेर से कुलधरा तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा।।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की इस अनूठी पहल में करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।।मंगलवार शाम को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इस आयोजन को अंतिम रूप दिया।।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,दलवीर सिंह भाटी,अनिल शर्मा,देवेंद्र परिहार,विवेक भाटिया,डॉ हितेश चौधरी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मान सिंह देवड़ा,दीनमोहम्मद रंगरेज़,संजय राहड़,अमित व्यास,नवीन वाधवानी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,स्नोफर अली,प्रदीप गौड़ सहित कई सदस्यो ने भाग लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस रैली में भाग लेने जोधपुर से साइकलिस्ट पहुंच रहे है साथ ही जैसलमेर पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल,वायुसेना, आई लव जैसलमेर,जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी,वन विभाग सहित कई संगठनों के करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क हादसों पर रोक लगाने,लोगो को जगरुक्त करने तथा जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इक्को फ्रेंडली वातावरण तैयार करना हैं।।




उन्होंने बताया कि ।रविवार प्रातः पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यह रैली कुलधरा के लिए रवाना होगी तथा पहला पड़ाव मूलसागर के पाश होगा। इसके पश्चात रैली गंतव्य स्थान कुलधरा पहुंचेगी।।उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विभाग की और से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कुलधरा में प्रतिभागियों के साथ सघन पौधरोपण भी किया जाएगा ।उन्होंने सुझावों पर अमल करते हुए पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।।बैठक में अहम निर्णयय लेते हुए प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए केम्पर की बजाय परंपरागत मटकियों का उपयोग होगा।।उन्होंने बताया कि पूरी रैली में पर्यावरण को दूषित करने वाली किसी सामग्री का उपयोग नही किया जाएगा।।21 किलोमीटर दूरी की इस रैली में जैसलमेर की बेटियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य विभिन स्कूल में संपर्क करेंगे।।रैली के भव्य आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है।सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिटी कोतवाली थानाधिकारी देरावर सिंगज सोढा के साथ ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंगज चौहान ने व्यापक चर्चा की। गुरुवार तक शहर के मुख्य मार्गो पर आयोजन संबंधित बेनर लगा लिए जाएंगे ।।ग्रुप मेम्बर्स ने आज मोंटेसरी स्कूल के व्यवस्थापक नाथू सिंह ,पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर,समाज सेवी मनोहर सिंह चौहान से रैली के लिए सहयोग की चर्चा की।।रैली में डिस्पोजल (कागज के) उठाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान नगर परिषद की टेक्सी पीछे चलेगी।।जो कचरा एकत्रण का कार्य करेगी।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो एवं वीरांगनाओ की समस्याओ के समाधान के लिए शिव पंचायत समिति भवन में गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर में  पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशो की जानकारी देने, गौरव सेनानियो के बच्चो के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ में  पत्नी के नामांकन, बच्चो को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियो  एवं आश्रितो  को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। 

bnt के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए डिस्काम के अधिकारियो को दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत कनेक्शनो की गति बढाने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियो को विद्युतीकरण योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शनो को यथाशीघ्र करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Image may contain: 2 people, including Harish Chandak, people sitting, screen and indoor

सोमवार, 9 जुलाई 2018

चुरू अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

चुरू अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

अवैध अफीम दूध जप्त, एक को किया गिरफ्तार
 आज दिनांक 08.07.2018 के वक्त करीब 05.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास श्री रामविलास बिश्नोई उ.नि को जरिये मुखवीर खास ईतला मिली कि एक लम्बा सा व्यक्ती सफेद रंग की सर्ट पहने हुये व हाथ में  लाल रंग का प्लास्टीक का लिफाफा लिये गौशाला सिद्वमुख के पास खडा है उसके हाथ में लिये लाल रंग के प्लास्टिक के लिफाफा मे अमल का दुध है। जो किसी साधन से भादरा की तरफ जाने कि फिराक मे है तुरन्त पहुचने पर मिल सकता है मुखवीर सुचना पर श्री रामविलास बिश्नोई मय जाप्ता के गौषाला के पास पहुचे तो मुताबिक ईतला एक व्यक्ती खडा मिला जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहताष कुमार पुत्र सुबेदार जाती जाट उम्र 35 साल निवासी दयावठ पुलिस थाना सिद्धमुख होना बताया जिस पर तलाषी ली तो उक्त षक्स के कब्जा में 390 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिला जिसे नियमानुसार जब्त किया जाकर मुकदमा न 112 /18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिद्धमुख में दर्ज कर अनुसंधान श्री भगवानसहाय मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ के द्वारा प्रारम्भ किया गया।

चुरू मात्र 12 घंटो में रतनगढ ‘‘डबल मर्डर‘‘ का पर्दापाष, मुल्जिम गिरफ्तारी में ‘‘जानु‘‘ का रहा अहम रॉल

चुरू मात्र 12 घंटो में रतनगढ  ‘‘डबल मर्डर‘‘ का पर्दापाष, मुल्जिम गिरफ्तारी में ‘‘जानु‘‘ का रहा अहम रॉल
     

चुरू   दिनांक 08.07.2018 को समय 06ः50 पीएम पर ग्राम खोतड़ी से जरिये टेलीफोन  पुलिस थाना रतनगढ में सूचना मिली कि ग्राम खोतड़ी में कमलेश कुमार के घर  दादी व पोती की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर  श्री राणीदान पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ मय जाप्ता व सीओ रतनगढ श्री नारायणदान  मौके के लिये रवाना हुए। मौके पर पहुंच मौका का निरीक्षण  किया तो  गांव स्थित कुमार जाट के घर पर कमरे मे पर बेटी सोनू व बाहर के कमरे मे चारपाई पर उसकी माता मोहनी देवी की लाश खून से सनी हुई पड़ी हुई थी। किसी व्यक्ति ने उन  दोनां  की  धारदार  हथियार  से गला काटकर  हत्या कर दी  गई थी।
          पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बारहट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री सतनाम सिंह मौका पर पहूंचे। मौके पर श्री कमलेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अभियोग  सख्या 199 दिनांक 08.07.2018 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान  थानाधिकारी श्री राणीदान पु.नि द्वारा शुरू किया गया।
         कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर चूरू हैडक्वार्टर से एफएसएल एवं श्रीगंगानगर से डॉग स्कवॉड टीम को मौका पर बुलाया गया। डॉग ‘‘जानु‘‘ मय हैंडलर श्री मनरूप के मौका पर आये। घटनास्थल से जानु संदिग्ध मुल्जिम के सामान को सूंघकर मुल्जिम के घर के बाहर जा पहूंचा। जहां से पुलिस टीम व एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र कर मुल्जिम को दस्तयाब किया। ‘‘जानु‘‘ 18 माह का डॉग है, जिसने बंगलोर से ट्रेनिंग ली है। ‘‘बेल्जन शेफर्ड‘‘ प्रजाति के ‘‘जानु‘‘ ने मुल्जिम गिरफ्तारी में अहम भूमिका अदा की।
          पुलिस की सूझबूझ, एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड की तत्परता  से शक की सूई मृतका मोहनी देवी के पोते व मृतका सोनू के चचेरे भाई लक्ष्मणराम पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी खोतड़ी की तरफ गई जिस पर लक्ष्मणराम को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया व बताया कि मैं  कल दोहपर  अपने चाचा कमलेश के घर गया तो सोनू घर में अकेली थी व बाहर के कमरे मे मेरी बूढी दादी सो रही थी। तब मेरी नियत बिगड़  गई और इस स्थिति का फायदा उठाकर मैंने सोनू के साथ जबरदस्ती  बलात्कार  का प्रयास किया व जब उसने शोर किया, विरोध किया व कहा कि मै मेरे मम्मी पापा को बताउंगी एवं इतने में दादी  भी रोला करने लग गई तब मैंने सोनू के कमरे में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से सोनू के गर्दन पर वार किया व कमरे से निकल कर दादी के कमरे में गया। वहां  पर दादी के गले पर वार कर भाग  गया। इस पर लक्ष्मणराम को गिरफतार किया गया।
           घटनास्थल  से एफएसएल व डॉग स्कवॉड की मदद  से अहम सबूत जुटाये गए। मोहनीदेवी व सोनू के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों  के सुपुर्द किये गए। मृत्यु का कारण गले में गहरा घाव लगना व रक्त का अधिक  बहना है। मुल्जिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व उनकी टीम की सूझबूझ व तत्परता से एक जघन्य  दोहरे हत्याकाण्ड का मात्र 12 घण्टे मे पर्दाफाश कर मुल्जिम को गिरफतार कर लिया गया।

*बाड़मेर। आज भी गाँव के लोगो को बिजली का इंतजार* *डिमांड राशि जमा करवाने के 6 महीने बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन*

*बाड़मेर। आज भी गाँव के लोगो को बिजली का इंतजार*


*डिमांड राशि जमा करवाने के 6 महीने बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन*


बाड़मेर। सरकार की ओर से गांव-ढाणी को रोशन करने के प्रयास जिले के बिजली उत्पादन गाँव में ही विफल होता दिखाई दे रहा है । बाड़मेर जिले के शिव तहसील गिरल गाँव में जहां बिजली का उत्पादन होता है और उसी गाँव में स्थित कुम्हारो की ढाणी में लगभग 50 वर्षो निवास कर रहे करीबन 30 ढाणियों के लोग आज भी बिजली जैसी मुलभुत सुविधाओ का भी वंचित हैं। गांव वालो का कहना है कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिये उन्होंने सभी नेताओ के चक्कर लगये लेकिन सभी नेताओ ने सिवाये अश्वासन के कुछ भी नही किया । ग्रामीणों के प्रयासों से गाँव एक बार सर्वे हुआ इस बीच ग्रामीणों ने बिजली के कनेशन के लिए दो बार फाइल (आवेदन ) भी किये लेकिन कनेक्शन नही मिला । गाँव के लोगो ने अपना प्रयास जारी रखा जिसके चलते छः महीने पहले दिसंबर मे बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिये ग्रामीणों से डिमांड राशि जमा करवाए गए। लेकिन छः महीने बीत चुके है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन जारी नहीं किया जा सका है। घरों में बिजली न होने से बच्चो की पढाई एवं महिलाओ की सुरक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है, लोगों को अँधेरे में अपना जीवन काटना पड रहा है। लेक़िन जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में है ।

समदड़ी( बाड़मेर) थाना अधिकारी का पर्यावरण के प्रति प्रेम जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पुलिस थाना परिसर में लगेगा एक पौधा,,


समदड़ी( बाड़मेर) थाना अधिकारी का पर्यावरण के प्रति प्रेम जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पुलिस थाना परिसर में लगेगा एक पौधा,,     


      सुनील दवे की रिपोर्ट

समदड़ी पर्यावरण के प्रति प्रेम रखने वाले नए थाना अधिकारी ने पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने हेतु पुलिस थाना परिसर में जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने का जिम्मा संभाला है आज से शुरू हुई इस पहल की जवानों ने जमकर सराहना  कॉस्टेबल राजेश मीणा के जन्मदिवस पर थाना अधिकारी धोलाराम ने गुलाब का  पौधा लगाकर पहल की शुरुआत की  जिससे पुलिस थाना परिसर हरा भरा रहेगा वही पर्यावरण में पौधों के कारण शुद्ध हवा का लाभ भी प्राप्त होगा, माली ने बताया कि जिस तरीके से आबादी बढ़ती जा रही है और पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में पर्यावरण पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है वही पेड़ पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन भी केमिकल युक्त धुएं के कारण कम होती जा रही है इस तरह की प्रेरित करने वाली पहल की शुरूआत करते हुए उन्होंने बताया कि इस पहल से प्रेरित होकर हर नागरिक अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाकर करें तो इससे पेड़ पौधों का बचाव किया जा सकता है इस मौके पर पुलिस थाना परिसर में समस्त स्टाफ के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे,,

*तारक मेहता डाॅक्टर हाथी का निधन*

*तारक मेहता डाॅक्टर हाथी का निधन*

मुबंई/  टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डाक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से इस शो में जुड़े हुए थे. एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

*जैसलमेर पुलिस की पहल को ऐतिहासिक बनाये जैसलमेर के युवा*एस पी के नेतृत्व में 15 जुलाई को साइकिल रैली कुलधरा तक

*जैसलमेर पुलिस की पहल को ऐतिहासिक बनाये जैसलमेर के युवा*एस पी के नेतृत्व में 15 जुलाई को साइकिल रैली कुलधरा तक

*जैसलमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी सायकिल रैली*

*पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की  एक और सराहनीय और अनूठी पहल*

*जैसलमेर जैसलमेर के घटते पर्यटन,उजड़ते पेड़ो और सड़क हादसों को लेकर हर कोई चिंतित जरूर है।मगर इन मुद्दों पे जागरूकता के प्रयास न के बराबर होते है।गत दिनों हजूरी समाज के युवाओं ने रोड सेफ्टी पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ विशाल वाहन रैली का आयोजन कर एक सकारात्मक संदेश दिया।।ऐसी ही एक सराहनीय और अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव करने जा रहे।।विशुद्ध रूप से यह जैसलमेर के विकास के लिए जन जागरण होगा।।जिला पुलिस प्रशासन द्वारा 15 जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक पर्यावरण सरंक्षण,सड़क सुरक्षा और जैसलमेर टूरिज्म को समर्पित सायकिल रैली का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। यह आयोजन जैसलमेर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।।जनजागरण की अलख इस रैली से जगेगी ।।इस जन जागरण के प्रयासों को जैसलमेर के युवा ऐतिहासिक बनाने में योगदान दे सकते है। क्योंकि यह आयोजन विशुद्ध रूप से जैसलमेर के लिए हो रहा। इस रैली को प्रमोट करने के साथ साथ हर तरह से सहयोग कर जैसलमेर वासी अपनी सतत भागीदारी निभा सकते है। पुकिस अधीक्षक गौरव यादव वैसे भी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर नवाचार करने के लिए जाने जाते है। जैसलमेर की इस महत्वकांक्षी सायकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने में युवा वर्ग कड़ी से कड़ी जोड़े।।पुलिस और समाज के सद्भावी रिश्तों की आधारशिला रखे।।यह जैसलमेर की जनता के लिए एक महायज्ञ है जिसमे सभी जैसलमेर वासियो खासकर जैसलमेर की बेटियों की भागीदारी अहम भूमिका निभाएगी।।आइए हम सब मिलकर पुलिस के इन प्रयासों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाये।*

जॉसलमेर: *एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टिट्यूट पटियाला में मनीष तंवर का दाखिला*

जॉसलमेर: *एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टिट्यूट पटियाला में मनीष तंवर का दाखिला*

*जैसलमेर जैसलमेर जिले का नाम बास्केटबॉल के खेल मैदान में रोशन करने और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मनीष तंवर का दाखिला नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट पटियाला में बास्केटबॉल कोच डिप्लोमा में हो गया।।
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट पटियाला एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टीयूट है। इस सत्र में देश भर से बास्केटबॉल में कोच डिप्लोमा के 18 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए  थे।जैसलमेर के बास्केटबॉल ट्रेनर मनीष तंवर ने भी इसमें अपना आवेदन दिया।।छह दिन के स्पोर्ट्स ट्रायल के बाद रविवार को जारी सूची में मनीष तंवर का बारहवीं पायदान पर चयन हो गया।।तंवर सबसे कम उम्र में बास्केटबॉल के प्रशिक्षक होंगे। तंवर के चयन में पूर्व सांसद विधायक  मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं खेल युवा राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने खास तौर से तंवर की हौसला अफजाई की। उन्होंने तंवर को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाए दी।मनीष तंवर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के पुत्र है।

जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के राजवीर का भारतीय टीम में चयन*

*जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के राजवीर का भारतीय टीम में चयन*

*जैसलमेर खेल के मैदान में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।।अकादमी के राजवीर सिंह का चयन भारतीय टीम में हुआ।।इससे पहले अकादमी के खिलाड़ी रहे महिपाल सिंह का सीनियर टीम में चयन हुआ।।

जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि बंगला देश के साथ ढाका में शुरू हुए साउथ एशियन बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में राजस्थान से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ ।इन दोनों खिलाड़ीयों में से  राजवीर सिंह  जैसलमेर अकादमी में दक्ष प्रशिक्षक राकेश विश्नोई के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।।राजीव कुमार अजमेर से।इनके चयन की जानकारी राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह राठौड़ ने दी।।दोनी खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन होने पर जैसलमेर के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर हैं। प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि भारत की जूनियर टीम 9 से 13 जुलाई तक बंगलादेश में चेम्पियन शिप खेलेगी। भारतीय टीम का हिस्सा राजवीर सिंह जैसलमेर और राजीव कुमार अजमेर बने है।।अकादमी के लिये और जैसलमेर के लिए गौरव की बात है।।दोनो खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बधाई दी।और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



शनिवार, 7 जुलाई 2018

अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह के आगे फकीर की लाश घसीट के ले गए

अजमेर में मानवता एक बार फिर शर्मसार होती नजर आई. यह वाक्यां अजमेर के दरगाह इलाके का है. दरगाह इलाके के जन्हा दरगाह के पास कुछ मासुम बच्चों ने एक शव को देखा. बच्चे शव के पास गए. दरगाह के पास मरे हुए व्यक्ति को देखकर उन्हें पुलिस को इसकी खबर देने की सूझी. लेकिन इन मासूम कंधों में इतनी ताकत नहीं थी कि लाश को उठा कर ले जा सकें. ऐसे में बच्चों ने बॉड़ी को घसीटना शुरू कर दिया.



अजमेरअजमेर में मानवता एक बार फिर शर्मसार होती नजर आई. यह वाक्यां अजमेर के दरगाह इलाके का है. दरगाह इलाके के जन्हा दरगाह के पास कुछ मासुम बच्चों ने एक शव को देखा. बच्चे शव के पास गए. दरगाह के पास मरे हुए व्यक्ति को देखकर उन्हें पुलिस को इसकी खबर देने की सूझी. लेकिन इन मासूम कंधों में इतनी ताकत नहीं थी कि लाश को उठा कर ले जा सकें. ऐसे में बच्चों ने बॉड़ी को घसीटना शुरू कर दिया. 

माना जा रहा है कि यह बॉडी एक फकीर की है. खबरों की मानें तो गुरुवार को ही इस फकीर ने दरगाह के सामने दम तोड़ दिया था. लेकिन न तो स्थानीय लोगों और न ही प्रशासन ने इस मामले पर कुछ किया. यहां तक कि आने जाने वाले किसी इंसान की इंसानियत भी नही जागी और फकीर की बॉड़ी लावारिश पड़ी रही.

अगले दिन सुबह बच्चों ने फकीर की बॉडी देखा. कुछ समझ न आने पर बच्चे बॉडी को रास्ते पर घसीटते हुए पुलिस थाने की ओर चल पड़े. हद तो तब हो गई जब बच्चे बॉडी को घसीटते हुए ले जा रहे थे तब भी कोई मदद को आगे नही आया. सभी स्थानीय लोग और आने-जाने वाले तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे. बाद में ये बच्चे फकीर की बॉडी को दरगाह थाने के गेट पर छोड़ कर चले गए.


हालांकि घटना के बाद पुलिस प्रशासन सफाई देता हुआ नजर आया. अजमेर एसपी राजेन्द्र सिंह मीडिया से कहा से "किसी भी व्यक्ति द्वारा इस फकीर की मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी गई. बच्चो द्वारा शायद किसी के कहने पर ऐसा किया गया है. जिसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है'. अब पुलिस प्रशासन कितनी भी सफाई दे लेकिन इस पूरे मामले पर हुए अनदेखी से वह पल्ला नही झाड़ सकती.
  

बाड़मेर पत्नी पसंद नही आई तो केरोसीन डाल आग लगा दी*

*बाड़मेर पत्नी पसंद नही आई तो केरोसीन डाल आग लगा दी*



 बाड़मेर./ आग से झुलसी विवाहता ने कहा - मेरे पति को पसंद नहीं थी। इसलिए मुझे केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। शादी के करीब डेढ साल बाद पति ने पिता के साथ मिलकर विवाहिता को केरोसिन छिड़क जलाने का मामला शनिवार को सामने आया। जिले के सियाणी गांव में शनिवार सुबह पति व ससुर ने विवाहिता पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। आग से महिला 80 फीसदी तक झुलस गई। महिला के जोर-जोर से चिल्लाने पर उसे परिजन राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर किया। बीच रास्ते में विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकीय अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिस की मौजूदगी में पीडि़ता के बयान दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार ईस्मत उर्फ ईशू (19) पत्नी सुमार खान निवासी सियाणी ने मीडिया में बयान देकर बताया कि वह सुबह अपने घर पर बैठी थी। इतने में उसके पति व ससुर ने अचानक उसके ऊपर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी। उसने कहा कि मेरे पति को मैं पसंद नहीं थी। पीडि़ता के चिल्लाने पर अफरा-तफरी मच गई। उसे परिजन तत्काल राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां उसका पीएमओ बीएल मंसूरिया की मौजूदगी में प्राथमिक उपचार कर उसे जोधपुर रैफर कर दिया। बीच रास्ते में उसने बायतु के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका का शव राजकीय अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया। मामले की जांच पड़ताल में रामसर थाना पुलिस जुटी हुई है। थानाधिकारी विक्रम सांदु ने बताया कि पीडि़ता के बयान मरने से पहले दर्ज हो चुके है। मामले की जांच कर रहे है। अस्पताल पहुंचे परिजन आग से झुलसी विवाहिता को अस्पताल गंभीर हालात में पहुंचाया। यहां आपातकालीन वार्ड में महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी। आग से विवाहिता 90 फीसदी झुलस गई थी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सुरेन्द्र प्रजापत अस्पताल पहुंचे। उसके बाद न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की मौजूदगी में पीडि़ता के बयान दर्ज किए।

प्रधानमंत्री मोदी गुलाबी नगरी पहुंचे,राज्यपाल,मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी गुलाबी नगरी पहुंचे,राज्यपाल,मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


जयपुर प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ओनली बार गुलाबी नगर जयपुर पहुंचे।।एयर पोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल कल्याण सिंह ,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई लोगो ने मोदी की अगवानी की। थोड़ी देर में मोदी सभा स्थल पहुंच लाभार्थियों से मिलेंगे।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

बाड़मेर प्रेमिका ने तोड़े सम्बन्ध तो पति को मौत के घाट उतार,प्रेमिका का नाक काट दिया

बाड़मेर प्रेमिका ने तोड़े सम्बन्ध तो पति को मौत के घाट उतार,प्रेमीका का नाक काट दिया


बाड़मेर: कहते हैं ना कि इश्क जब किसी के सिर चढ़ कर बोलता है तो आशिक को कुछ भी नजर नहीं आता है। ऐसे ही एक आशिक के बारे में खबर में बताने जा रहे हैं कि आशिक ने अपनी मासूका की नाराजगी को बेवफाई समझते हुए प्रेमिका के पति की हत्या कर दी, ना केवल हत्या की बल्कि प्रेमिका की नाक भी काट दी। प्रेमी ने अपने प्यार के चक्कर मे प्रेमिका के पति को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप होने से खफा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का नाक काट लिया और उसके पति की हत्या कर दी। छीतर का पार गांव में बुधवार देर रात प्रेमी ने प्रेमिका के घर में प्रवेश कर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुरी तरह से घायल महिला को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है।

यह है पूरा मामला…
नागाणा थाना क्षेत्र के छितर का पार गांव में बुधवार देर रात एक ढाणी में एक युवक की हत्या के साथ ही उसकी पत्नी का नाक काटने की घटना से सनसनी फैल गई। कल रात किशनाराम पुत्र मंगनाराम अपने घर में सो रहा था। उसकी पत्नी आसू देवी भी वहीं थी। इस दौरान देर रात जोगाराम ने घर में प्रवेश कर किशनाराम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने किशनाराम को संभलने का अवसर तक नहीं दिया।

किशनाराम को मारने के बाद जोगाराम ने मृतक की पत्नी आसू देवी पर हमला बोला और उसका नाक काट दिया। नाक काटने के लिए उसने आसू देवी के चेहरे पर कई वार किए। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुबह जल्दी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रारम्भिक पूछताछ में हत्या के कारणों की अलग ही कहानी निकल कर सामने आई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में तेजी दिखाते हुए उसे घटनास्थल से काफी दूर शिव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गंभीर घायल आसू देवी को इलाज के लिए पहले बाड़मेर ले जाया गया। बाद में उसे इलाज के लिए जोधपुर रैफर कर दिया गया।

ब्रेकअप से था नाराज
जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप होने से नाराज हो जोगाराम ने यह कदम उठाया। जोगाराम और आसू देवी के बीच लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इस कारण आसू देवी अपने पति से अलग ही रहती थी। कुछ दिन पूर्व आसू देवी किसी बात पर जोगाराम से नाराज हो गई। इसके बाद वह वापस अपने पति के साथ रहने के लिए ससुराल आ गई। आसूदेवी के इस तरह त्याग देने से जोगाराम नाराज हो गया और बदला लेने के लिए उसने कल रात हमला कर आसू देवी की नाक काट दी और उसके पति की हत्या कर दी।