गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल- इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल - इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को


ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया


~ वीडियो देखने के लिये👇यहाँ क्लिक करें ~  ( चैनल को जरूर सब्सक्राइब और बैल 🔔 आइकॉन को दबाएं )
https://youtu.be/Kkngg9k7ev0



जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार में भागीदारी निभाते हुए आम जन को पर्यावरण,सड़क सुरक्षा और पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जुलाई रविवार को जैसलमेर से कुलधरा तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा।।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की इस अनूठी पहल में करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।।मंगलवार शाम को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इस आयोजन को अंतिम रूप दिया।।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,दलवीर सिंह भाटी,अनिल शर्मा,देवेंद्र परिहार,विवेक भाटिया,डॉ हितेश चौधरी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मान सिंह देवड़ा,दीनमोहम्मद रंगरेज़,संजय राहड़,अमित व्यास,नवीन वाधवानी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,स्नोफर अली,प्रदीप गौड़ सहित कई सदस्यो ने भाग लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस रैली में भाग लेने जोधपुर से साइकलिस्ट पहुंच रहे है साथ ही जैसलमेर पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल,वायुसेना, आई लव जैसलमेर,जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी,वन विभाग सहित कई संगठनों के करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क हादसों पर रोक लगाने,लोगो को जगरुक्त करने तथा जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इक्को फ्रेंडली वातावरण तैयार करना हैं।।




उन्होंने बताया कि ।रविवार प्रातः पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यह रैली कुलधरा के लिए रवाना होगी तथा पहला पड़ाव मूलसागर के पाश होगा। इसके पश्चात रैली गंतव्य स्थान कुलधरा पहुंचेगी।।उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विभाग की और से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कुलधरा में प्रतिभागियों के साथ सघन पौधरोपण भी किया जाएगा ।उन्होंने सुझावों पर अमल करते हुए पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।।बैठक में अहम निर्णयय लेते हुए प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए केम्पर की बजाय परंपरागत मटकियों का उपयोग होगा।।उन्होंने बताया कि पूरी रैली में पर्यावरण को दूषित करने वाली किसी सामग्री का उपयोग नही किया जाएगा।।21 किलोमीटर दूरी की इस रैली में जैसलमेर की बेटियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य विभिन स्कूल में संपर्क करेंगे।।रैली के भव्य आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है।सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिटी कोतवाली थानाधिकारी देरावर सिंगज सोढा के साथ ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंगज चौहान ने व्यापक चर्चा की। गुरुवार तक शहर के मुख्य मार्गो पर आयोजन संबंधित बेनर लगा लिए जाएंगे ।।ग्रुप मेम्बर्स ने आज मोंटेसरी स्कूल के व्यवस्थापक नाथू सिंह ,पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर,समाज सेवी मनोहर सिंह चौहान से रैली के लिए सहयोग की चर्चा की।।रैली में डिस्पोजल (कागज के) उठाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान नगर परिषद की टेक्सी पीछे चलेगी।।जो कचरा एकत्रण का कार्य करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें