चुरू अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार
अवैध अफीम दूध जप्त, एक को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 08.07.2018 के वक्त करीब 05.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास श्री रामविलास बिश्नोई उ.नि को जरिये मुखवीर खास ईतला मिली कि एक लम्बा सा व्यक्ती सफेद रंग की सर्ट पहने हुये व हाथ में लाल रंग का प्लास्टीक का लिफाफा लिये गौशाला सिद्वमुख के पास खडा है उसके हाथ में लिये लाल रंग के प्लास्टिक के लिफाफा मे अमल का दुध है। जो किसी साधन से भादरा की तरफ जाने कि फिराक मे है तुरन्त पहुचने पर मिल सकता है मुखवीर सुचना पर श्री रामविलास बिश्नोई मय जाप्ता के गौषाला के पास पहुचे तो मुताबिक ईतला एक व्यक्ती खडा मिला जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहताष कुमार पुत्र सुबेदार जाती जाट उम्र 35 साल निवासी दयावठ पुलिस थाना सिद्धमुख होना बताया जिस पर तलाषी ली तो उक्त षक्स के कब्जा में 390 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिला जिसे नियमानुसार जब्त किया जाकर मुकदमा न 112 /18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिद्धमुख में दर्ज कर अनुसंधान श्री भगवानसहाय मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ के द्वारा प्रारम्भ किया गया।
अवैध अफीम दूध जप्त, एक को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 08.07.2018 के वक्त करीब 05.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास श्री रामविलास बिश्नोई उ.नि को जरिये मुखवीर खास ईतला मिली कि एक लम्बा सा व्यक्ती सफेद रंग की सर्ट पहने हुये व हाथ में लाल रंग का प्लास्टीक का लिफाफा लिये गौशाला सिद्वमुख के पास खडा है उसके हाथ में लिये लाल रंग के प्लास्टिक के लिफाफा मे अमल का दुध है। जो किसी साधन से भादरा की तरफ जाने कि फिराक मे है तुरन्त पहुचने पर मिल सकता है मुखवीर सुचना पर श्री रामविलास बिश्नोई मय जाप्ता के गौषाला के पास पहुचे तो मुताबिक ईतला एक व्यक्ती खडा मिला जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहताष कुमार पुत्र सुबेदार जाती जाट उम्र 35 साल निवासी दयावठ पुलिस थाना सिद्धमुख होना बताया जिस पर तलाषी ली तो उक्त षक्स के कब्जा में 390 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिला जिसे नियमानुसार जब्त किया जाकर मुकदमा न 112 /18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिद्धमुख में दर्ज कर अनुसंधान श्री भगवानसहाय मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ के द्वारा प्रारम्भ किया गया।