बीजेपी MLA के बेटे के गुंडागर्दी, साइड न देने पर कार चालक की कर दी पिटाई
एक तरफ सरकार देश भर में गंडागर्दी रोकने का प्रयास कर रही है। भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की। उस शख्स का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राजा को आगे जाने के लिए साइड नहीं दी। विधायक के बेटे की गंडागर्दी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट की यह घटना विद्युत कॉलोनी की बताई जा रही है। घटना के दिन राजा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में सवार था। इसी बीच एक शख्स ने उसे आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। बस इसी बात से विधायक का बेटा भड़क गया और उसने ओवरटेक करते हुए कार को रोक लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजा ने कार चालक को गाड़ी से निकालकर मारना शुरू कर दिया। विधायक के बेटे के दोस्तों ने भी कार चालक की पिटाई की। यही नहीं उन लोगों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। एक जून को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी नेताओं के रिश्तेदार इस तरह की घटनाएं को अंजाम दे चुके हैं।