शनिवार, 24 मार्च 2018

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश 


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को पायला कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान 
ग्रामीणो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। ग्रामीणो की ओर से गैस डीलर के खिलाफ 50-50 रूपए वसूलने की शिकायत की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने डीलर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पायला कला में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने  विभागीय अधिकारियो को आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ  की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण राणाराम पुत्र मोतीराम ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की घोषणा की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने राणाराम की पहल की सराहना करते हुए साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 


उन्होंने ग्रामीणो से राणाराम से प्रेरणा लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पायला कला के विद्यालय में खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियो को दिए। जिला कलक्टर ने चिमू देवी पत्नी वेहनाराम का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत जांच मंे झूठी पाई गई। वहीं अतिक्रमण की शिकायत के मामले में जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सिवाना उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने मोतीसरा में ग्राम पंचायत भवन एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे एक बार फिर जन आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में कोई भी शामिल हो सकता है। लेकिन इसके लिए एक शर्त है। उसको एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने होंगे।
जिस पर लिखा है कि आंदोलन में हिस्सा लेने वाला व्यक्ति कभी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगा और न ही वह कभी कोई चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जीवन में सिर्फ अच्छे काम और समाजसेवा करेगा। अन्ना ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल या समूह से जुड़े लोगों को इस स्टेज पर नहीं चढ़ने दूंगा।


अन्ना हजारे के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि रामलीला मैदान से अन्ना हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है। इस बार वह सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। उनके समर्थन में बड़ी तादाद में लोग रामलीला मैदान में पहुंचे है। अन्ना ने सत्याग्रह के मंच पर किसी भी राजनेता के प्रवेश पर रोक की बात कही है।

साथ ही कहा कि राजनीति से संबंधित इस्तीफे का शपथ पत्र भरकर ही कोई भी राजनीति से जुड़ा इंसान उनके मंच को सांझा कर सकता है। अन्ना ने कहा कि सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को जब तक केन्द्र सरकार नहीं मानती वह अनशन नहीं तोड़ेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को अन्ना हजारे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया। वहां से बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित शहीदी पार्क पहुंचकर उन्होंने शहीद भगत सिंह और सुखदेव और राजगुरु को श्रृद्धांजलि दी। उसके बाद अन्ना ने रामलीला मैदान पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को दबाना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आंदोलन में शामिल होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर दिल्ली के बॉर्डरों के बाहर ही रोके जाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बूचड़खनों को बंद किया जायें - देवजी पटेल



बूचड़खनों को बंद किया जायें - देवजी पटेल

नईदिल्ली। 23 मार्च, 2018 शुक्रवार

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के चैदहवें सत्र में बुचड़खनों को बंद करने का मुद्दा उठाया।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज सेे प्रश्न करते हुए कहा कि क्या आईएसआर के अनुसार बूचड़खनों में प्रतिवर्ष करीब 9.12 लाख भैंसो का वध किया जाता है जिनके गोबर से 39.40 हेक्टर कृषि भूमि को उपजाउ बनाने के लिए 2,95,50,000 टन गोबर खद उत्पादित हो सकती है और इस खाद का प्रतिवर्ष औसतन 10,89,000 टन उत्पादन हो सकता है तथा इस प्रकार इन पशुओ का वध किए जाने के कारण प्रतिवर्ष अरवों रुपयों का नुकसान होता है यदि हा तो सरकार द्वारा इन गोवँशी पशुओ की रक्षा करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है क्या सरकार बूचड़खानों को पूरी तरह बंद करने पर कवचार कर रही है और यदि हाॅ तो तत्सबंधी ब्यौरा क्या है।

सांसद पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए कृषि और किसान राज्य मंत्री कृष्णा राज ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान एवं अनुसंधान (आईएसआर) द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आईसीएआर के पास गोबर खद की मात्रा व वध के आकड़े ंउपलब्ध नही है परन्तु सरकार देश में भैंस की जनसंख्या के विकास और संरक्षण के लिए देशी नस्लों के संवर्धन और संरक्षण के उद्देश्य के साथ और बोबाईनों के दुध उत्पादन और उत्पादकता में वृद्वि हेतु राष्ट्रीय गोकुल मिषन प्रारंभ किया है दुधारु पशुओ की उत्पादकता बढाने के लिए और ग्रामीण दुध उत्पादकों को संगठीत दुध प्रसंस्करण केंद्र में अधिक से अधिक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय डेयरी योजना प्रथम चरण कार्यान्वित की जा रही है इस योजना में भैसों की 6 स्वदेशी नस्लों मेहसाणी, मुर्राह, जाफराबादी, नीली रवि, बन्नी और पंद्यरपुरी के विकास और संरक्षण पर घ्यान केन्दगीत किया गया है ।

उन्होने बताया कि पशुधन स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने हेतु पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना कार्यान्वित की गई है एवं देश में चारा उपलब्धता को बढानें हंतु आहार और चारा विकास सबंधी उप मिशन वाले राष्ट्रीय पशुधन मिशन को कार्यान्वित किया जा रहा है सरकार के तीन अधीनस्थ संगठन नामत, कंन्द्रीय गोपषु प्रजन्न फार्म (सीसीबीएफ) केन्द्रीय पशु युथ पंजीकरण योजना तथा केन्दीय हिमित वीर्य उत्पादन और प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अपने संस्थानों के माघ्यम से देशी नस्लों का आनुवंशिक सुधर और संरक्षण कर रही है ।

उन्होने बताया कि बूचड़खनों का विनियम राज्य के कानून विधायी के माध्यम से राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है क्योंकि पशुपालन राज्य का विषय और राज्य की विद्यायिका के पास कानुन बनाए जाने की अनन्य शक्ति मौजूद है अधिकांश राज्य सरकारों ने पशुओ के वध पर प्रतिबंध/निषेध के लिए कानून बनाए हैं।

जैसलमेर शहीदी दिवस पर युवा भारत एवं पंतजली योग समिति द्वारा श्रदाजली



जैसलमेर शहीदी दिवस पर युवा भारत एवं पंतजली योग समिति द्वारा श्रदाजली
जैसलमेर शहीदी दिवस पर अमर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अमर शहीद भगत सिंह आजाद,सुखदेव,राजगुरु को श्रद्धाजली दी गई जिसमे युवा प्रभारी महावीर सिंह चौहान पंतजली प्रभारी चुन्नीलाल पंवार सरंक्षक नाथू सिंह चौहान महामंत्री महेंद्रसिंह भाटी, योग साधक व बास्केटबाल अध्यक्ष आसाराम सिन्धी भामाशाह द्वारका दास सांवल,प्रेम सिंह चौहान,शिवदान दैया,आनन्द जोशी,परमानन्द गोयल,भागीरथ चौधरी,ने शहीदों भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु को फांसी देने कि घटनाओ को याद करवाते हुए युवाओ व देशवासियों से नशा,जुआ,भ्रष्टाचार आदि न कर स्वदेसी व स्व संस्कर्ति अपनाने व नियमित योग करने की अपील की यही सच्चे अर्थो में शहीदों को श्रदाजली होगी हरिया देवी,चन्द्र कला,सरस्वती देवी,ओम कँवर,समधा देवी,हरी कँवर, दुर्गा देवी,एवं पूनम स्टेडियम योद क्लाश के सभी नियमित योग साधको ने पुष्पाजली देते हुए शहीदों को नमन किया

बाड़मेर, बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही



बाड़मेर, बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

-अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने के निर्देश


बाड़मेर, 23 मार्च। आगामी 18 अपै्रल को अक्षय तृतीया एवं 29 अप्रैल को पीपल पूर्णिमा पर्व पर संभावित बाल विवाह को रोकने एवं बाल विवाह करने वालों के विरुद्ध बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाल विवाह होने की स्थिति मंे संबंधित उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारीगण, पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षकों, महिला अधिकार अभिकरणों एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर परिषद एवं नगरपालिका के कर्मचारियों एवं जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों तथा वार्ड पंचों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को जानकारी देकर उनमें जन जागृति उत्पन्न करने एवं दोनों पर्वों पर बाल विवाह रोके जाने की कार्यवाही कराने में अपना पूरा योगदान करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला ब्लॉक एवं जिला स्तर पर गठित विभिन्न सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय करना, ऐसे व्यक्ति एवं समुदाय जो विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी हलवाई, बैंडबाजे, पंडित, बाराती, पाण्डाल एवं टेन्ट लगाने वाले, ट्रांसपोर्ट इत्यादि पर बाल विवाह में सहयोग करने का आश्वासन लेने और उन्हें कानून की जानकारी देने, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन करने, ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों की चर्चा करने एवं रोकथाम की कार्यवाही करने, किशोरियों, महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य, वन, कृषि, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने, विवाह के लिए छपने वाले निमंत्रण पत्र में वर-वधु की जन्म तारीख प्रिन्ट करने सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कार्ययोजना में शामिल किये जाने के आदेश दिए गए है।

प्रभावी कार्रवाई के निर्देशः दोनों पर्वों पर बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने की समुचित कार्यवाही करने तथा सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषध अधिनियम, 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ अक्षय तृतीया से एक माह पूर्व जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड कार्यालय में 24 घंटे क्रियाशील कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट होंगे जिम्मेदारः बाल विवाहों के आयोजन किए जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 6 की धारा 16 के तहत नियुक्त ‘‘बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों’’ उपखंड मजिस्ट्रेट्स की जवाबदेही नियत करते हुए जिनके क्षेत्र में बाल विवाह सम्पन्न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

नाडी एवं खड़ीन बनाकर जल संग्रहित करेंः पगारिया
बाड़मेर, 23 मार्च। नाडी एवं खड़ीन बनाकर अधिकाधिक बारिश के पानी को संग्रहित करें। छत के पानी को टांके मंे एकत्रित करके बचाया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.प्रदीप पगारिया ने बोथिया जलग्रहण समिति की ओर से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान डा.प्रदीप पगारिया ने बारिश के पानी के संग्रहण एवं खेती किसानी से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कुम्मट के पेड़ से गोंद लेने की विधि के बारे मंे बताया। केयर्न आयल एंड गैस के भानुप्रतापसिंह एवं बायफ के डा.राघवेन्द्र दुबे ने बारिश के जल संग्रहण एवं खेती करने के तरीकांे के बारे मंे बताया। इस दौरान मेहराब खान, साले मोहम्मद एवं आर.के.पठान ने भी विचार व्यक्त किए।

राजस्व राज्य मंत्री आज से बालोतरा के दौरे पर
बाड़मेर, 23 मार्च। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शनिवार को प्रातः 8 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे मारवाड़ अलंकरण समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर शाम 7 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को शिकारपुरा मंे रामनवमी कार्यक्रम एवं नया सेंडा मंे भगवती बाई आश्रम मंे आयोजित रामनवमी कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 26 मार्च को प्रातः 9 बजे नागाणा मंे देवस्थान विभाग की ओर से नागणेची माता धाम पर भवन के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन



फसल खराबे के कृषि आदन-अनुदान की राषि का

भुगतान तत्काल करावें-जिला कलक्टर

बकाया एवं चालू राजस्व वसूली कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 23 फरवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फसल खराबे के कृषि आदान-अनुदान राषि का तत्काल भुगतान कराने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि इस कार्य में देरी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व नक्षों के डिजिटाईजेषन का कार्य भी तहसीलदारों को शीघ्र करवाकर आॅनलाईन कराने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में बकाया एवं चालू राषि वसूली भी कम होने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि जो पटवारी सही ढंग से कार्य नहीं करते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावंे।

राजस्व रिकाॅर्ड में भूमि का अंकन करें

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, पोकरण रैणु सैनी, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, नाचना नरेन्द्र कुमार चैधरी के साथ ही राजस्व एवं उप निवेषन तहसीलदार उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ओरण, चारागाह एवं वन विभाग की जो भूमि घोषित है एवं अभी तक राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुई है उनको राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज करावें एवं साथ ही उसकी अनुपालना रिपोर्ट भेजें एवं संबंधित विभाग को भी प्रतिलिपि उपलब्ध करावें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि सरकारी भूमि पर जहां नाजायज काष्त की गई है उसके नष्टीकरण व नीलामी की कार्यवाही गंभीरता से करावें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ये भी निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र में हर घटना के प्रति पूर्ण रूप से चैकस रहें।

किसी भी सूरत में नहीं हो राजकीय भूमि पर अतिक्रमण

उन्होंनें धारा 91 के बकाया प्रकरणों के संबंध में गंभीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देष दिए एवं यह भी हिदायत दी कि वे पटवारियों को पाबंद कर दें कि राजस्व भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं हो।

राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणांे का समय पर करें निस्तारण

उन्होंनें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, डिजिटल इण्डिया के तहत राजस्व भूमियों के डिजिटेषन के कार्य को समय पर आॅनलाईन कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे डिजिटल प्रमाण पत्र को समय पर जारी करावें एवं यह सुनिष्चित करें कि कम से कम डिजिटल प्रमाण पत्र बकाया रहें। उन्होंनें उपखण्ड एवं तहसीलदारों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बकाया म्यूटेषन को भी समय पर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि वे किसानों को पासबुक के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक किसानों को पासबुक जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त कार्यालय, राज्य महिला आयोग के साथ ही अन्य आयोगों से प्राप्त प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने पर जोर दिया।

दी जानकारी

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे डिजिटाईजेषन के मामले में गंभीरता से कार्य करें। बैठक में तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह, पोकरण हनुमानाराम चैधरी, फतेहगढ मुकेष मीणा, भणियाणा गुलाबसिंह ने राजस्व के प्रकरणों के मामलें में प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह-2018

जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन

अतिथियों ने मषाल प्रज्जवलित कर एवं दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 23 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समरोह- 2018 के कार्यक्रमों की कडी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम से ‘‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘‘ आयोजित हुई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने मषाल को प्रज्जवलित कर इस मैराथन मषाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही जिलाधिकारी एवं संभागी उपस्थित थें।

स्टेडियम से इस मषाल को लेकर जिला कलक्टर मीना, पुलिस अधीक्षक यादव, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही के साथ ही जिला बास्केट बाॅल अकादमी जैसलमेर के खिलाडी, पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल 56, 68, 119, आर्टी रेजीमेन्ट के अधिकारी एवं जवान, खेल संघों व क्रीडा परिषद के प्रतिनिधि, व अन्य संभागी दौडते हुए उत्साह के साथ रवाना हुए। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इण्डोर स्टेडियम से जोधपुर चुंगीनाका रोड तक लगभग 8 किलोमीटर आयोजित इस मषाल दौड में दौड लगाते हुए संभागियों का उत्साहवद्र्वन किया।

जिला कलक्टर ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि इस दौड का मुख्य उद्देष्य राजस्थान के विकास में सभी को एकता दिखानी है एवं प्रदेष को अग्रणीय प्रदेषों की पंक्ति में लाना है। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित दौड से प्रेम एवं भाईचारे की भावना जाग्रत होती है। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने स्थापना दिवस की बधाई दी एवं कहा कि सभी लोग मिलकर प्रदेष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि सभी लोग प्रतिदिन इस प्रकार से दौड लगाते रहें ताकि वे सदैव स्वस्थ रहें। प्रदेष की एकता एवं अंखडता के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना है।

यह मषाल दौड स्टेडियम से होती हुई होटल रंगमहल, गोरबन्ध पैलेस पंहुची जहां पर होटल के पदाधिकारियों ने मषाल को अपने हाथों में ली एवं दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 56 बटालियन तक पंहुचें जहां पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मषाल को लेकर दौडते हुए पुलिस लाईन तक पंहुचें। पुलिस लाईन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण के साथ ही पुलिस कर्मियों ने मषाल को प्राप्त किया दौडते हुए विजय स्तम्भ चैराहें पर पंहुचें जहां पर मूमल टूरिस्ट बंगलों के पदाधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मषाल को प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय पंहुचें जहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने मषाल अपने हाथों में ली एवं अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व हनुमान चैराहा पंहुचें।

हनुमान चैराहा पर मषाल को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष अषोक तंवर, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए गांधी चैक पंहुचें। यहां से संभागी जिन्दानी चैक, मुख्य बाजार होते हुए गोपा चैक पंहुचें जहां पर पूर्व मरूश्री ने विजय बल्लाणी के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद चैहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मषाल को प्राप्त किया एवं सालमसिंह हवेली तक पहुंचंे वहां पर पर्यटन विभाग के कार्मिको ने मषाल को प्राप्त किया ।

वहां से संभागी मषाल को लेकर आसनी रोड पर पहुंचे जहां पर जिला फोटोग्राफी संघ के अध्यक्ष आर.के.व्यास ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए सत्यदेव व्यास सर्किल तक पंहुचें जहां पर जिला बाॅस्केट बाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए गडीसर चैराहे तक पहुंचें। यह मषाल दौड बाडमेर चैराहें से रेलवे स्टेषन, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से होती हुई जोधपुर चुंगीनाका तक पंहुची।

मषाल दौड के धावक पूरे मार्ग में ‘‘ जय-जय राजस्थान एवं भारत माता की जय ‘‘ का उदघोष करते हुए आमजन को संदेष दिया कि वे राजस्थान एवं देष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के निर्देषन में आयोजित हुई इस दौड में शारीरिक षिक्षकों, अकादमी के खिलाडियों एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई का सराहनीय सहयोग रहा। स्टेडियम में खेल अधिकारी तंवर ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

-----000----

सभी विद्यालयों मंे गुणवता पूर्वक मिले विद्यार्थियों को पोषाहार - जिला कलक्टर

ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयांे में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार की व्यवस्था सुनिष्चित करें तथा यह ध्यान में रखें कि उसकी गुणवता बनी रहें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ मिड-डे-मिल पोषाहार को खाएं। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पोषाहार की उपलब्धता नहीं होने के संबंध में किसी भी प्रकार का समाचार प्रकाषित होता हो तो तत्काल ही जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयाेिजत राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिल स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट, समिति सदस्य श्रीमति गवरो देवी के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने कहा कि पोषाहार के दौरान अब विद्यार्थियों को 3 दिवस दूध भी प्रदान किया जाएगा, इसके लिए अभी से ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पूरी कार्य योजना बना दें।

उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक विद्यालय में खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार कर पेष करें। वहीं जिन विद्यालयो मे पानी की सुविधा के लिए टांका, शौचालय या अन्य सुविधा की जरूरत हो उसकी भी विद्यालयवार सूची बनाकर पेष करें ताकि इस संबंध में भी आवष्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्हांेने संकल्प से षिक्षा कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्तीयों में ऐसे बच्चे जो विद्यालय से ड्राॅप आउट है या स्कूल नहीं जा रहें है ऐसे बच्चों का सर्वे कर चिन्ह्किरण करके उनको विद्यालय में प्रवेष दिलाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने कुक कम हेल्पर का भुगतान आॅनलाईन समय पर कराने के निर्देष दिए वहीं विकास अधिकारी सांकडा नारायणलाल सुथार को निर्देष दिए कि वे जिन विद्यालयांे में रसोई घर नहीं है उनमें रसोई घर का निर्माण करवा दें। इस संबंध में विकास अधिकारी ने बताया कि समिति क्षेत्र में 23 विद्यालय ऐसे है जहां पर रसोईघर नहीं है उनके निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयांे की षिक्षा के स्तर के संबंध में भी विषेष रूप से ध्यान रखें।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक जाट ने बैठक में बताया कि सभी विद्यालयांे में पोषाहार की उपलब्धता है। इसके साथ ही उन्होंने एजेण्डेवार बिन्दुओं को बैठक में रखा।

----000----



राजस्थान दिवस पर भव्य भजन संध्या में मुख्य आकर्षण होगा धाट मारवाड के रंग़ -

राजस्थान दिवस पर भव्य भजन संध्या में मुख्य आकर्षण होगा धाट मारवाड के रंग़ -


राजस्थान दिवस की भजन संध्या आयोजन की बैठक 
राजस्थान दिवस 2018 के अन्तर्गत जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा सफेद आकड़ा सिद्धेश्वर मंदिर महाबार, बाड़मेर में आयोजित होने वाली भजन संध्या के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजस्थान दिवस समारोह में भजन संध्या 28 मार्च बुधवार को भव्य रूप से आयोजित करने का आह्वान किया। भजन संध्या के व्यवस्था प्रभारी ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा और साज सज्जा के लिये कार्यकत्र्ताओं और स्वंयसेवकों की टीम गठित की गई है। जिसके लिये संस्थान ने लोक कला प्रभाग के समन्वयक अर्जूनसिंह व कुभाराम भाडखा के नेतृत्व मंे स्वंयसेवकों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर सम्पर्क करेगें। मंदिर प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष हरनारायण रामावत और रामसिंह भंवरिया ने प्रचार-प्रसार हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। 
राजवेस्ट के सुधीर भंडारी, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी, गणेश बोसिया सहित मंदिर प्रबन्धन कमेटी के सदस्यगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकाधीक सहयोग का आहवान किया। 
आर्कषण:- भजन संध्या में सगुण और निरगुण भजनों के कलाकारों द्वारा अलग - अलग प्रस्तुतियां दी जायेगी। सनातन परम्परा के संतो की वाणीयां गुंजेगी तो लोक देवता पाबूजी की फड़ पर शोर्य गाथाओं का मंचन भी होगा। दानसिंह बाड़मेर डूंगरपूरी जी के भजन और छमासा गाकर सुनायेगें तो केहराराम गोगाजी, रामदेवजी की सायलें प्रस्तुत करेंगे। धनाऊ के कंुभाराम अपनी मखमली आवाज में वीणा और घड़े के वादन पर राणलीयो, पीर पिथारो गाकर धाट की सुंगध महकायेंगे, महेशाराम द्वारा वारी जाऊं और सदाराम जी का प्यालो प्रेमभर प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा बालम महाराज महाबार, नृसिंह बाकोलिया सहित आंमत्रित कलाकारो द्वारा निरगुण भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।

बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत



बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत
बाड़मेर, 23 मार्च। सात दिवसीय राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से बाइकर्स रैली के साथ होगी। बाड़मेर जिले मंे आगामी 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान दिवस समारोह के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते बाइकर्स रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाइकर्स रैली बाड़मेर से रवाना होकर किराडू, रेडाणा, मुनाबाव एवं चौहटन से होते हुए वापिस बाड़मेर पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र मंे 26 से 30 मार्च तक राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स पर आधारित विकास प्रदर्शनी, 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाआंे के कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला, 27 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरा सर्किल से राजस्थान दिवस मैराथन दौड़, 28 मार्च को 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर महाबार रोड़ मंे भक्ति संगीत कार्यक्रम, 29 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से कव्वाली कार्यक्रम, 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़,बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला आज
बाड़मेर, 23 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे शनिवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की परेड 4 अप्रैल को
बाड़मेर, 23 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की संपर्क परेड 4 अप्रैल को बाड़मेर एवं उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की संपर्क परेड 30 मार्च को प्रातः 8 बजे बालोतरा मंे रखी गई है। समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि सभी सदस्यांे को वित्तीय वर्ष 2018-19 की वेलफेयर रसीद अनिवार्य रूप से कटवाने के निर्देश दिए गए हैं।




बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण



बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण
बाड़मेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को सिणधरी पंचायत समिति की बिलासर एवं पायला खुर्द मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को बिलासर मंे ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को प्राथमिकता से पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर नकाते ने जेतेश्वर धाम मंे निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्हांेने संबंधित कार्मिकांे को गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित तय सीमा मंे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पायला खुर्द मंे हूरी पत्नी जमाल खान, ईशा खान पुत्र जमाल खान के स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय, आमीर खान पुत्र जमा खान के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थियांे को नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल कर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास भी प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए कहा। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने टांकों का निरीक्षण कर इसकी उपयोगिता जानी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रभूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर करोडों की ठगी करने वाला ठग जालसाज बबलू शर्मा गिरफ्तार



 


जैसलमेर ठगों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली की बडी कार्यवाही

जैसलमेर करोडों की ठगी करने वाला ठग जालसाज बबलू शर्मा गिरफ्तार
जिले में 01 करोड 87 लाख की गई ठगी

ट्रेक्टरों की मेनूफेक्चरिंग के बिना ही ट्रेक्टर हुए फाईनेंस

दिनांक 03 जनवरी 2018 को श्री हनुमानराम शाखा प्रबंधक श्रीराम ट्रासपोर्ट फाईनेस कम्पनी लिमिटेड जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली पर रिपोर्ट पेश कि मैसर्स बीएस ट्रैक्टर जिसके पास स्वराज ट्रैक्टर की डिलरशीप है,जिसके साझेदार बबलू शर्मा पुत्र श्री श्रीकान्त शर्मा शाखा कार्यलय डीएस सेक्टर 9-ए,सोढा धर्म कांटा के पास,ट्रान्सपोर्ट नगर,जैसलमेर निवास शनि देव कुंज,एचएन1,हाउसिग बोर्ड काॅलोनी,जैसलमेर एवं श्रीमति प्रिया शर्मा पत्नि श्री बबलू शर्मा,निवासी डीएस सेक्टर-9ए, सोढा धर्म कांटा के पास,टान्सपोर्ट नगर,जैसलमेर निवास शनि देव कुंज,एचएन1,हाउसिग बोर्ड काॅलोनी जैसलमेर है। मैसर्स बीएस ट्रैक्टर ने श्रीराम टान्सपोर्ट फाईनेस कम्पनी लिमिटेड से सम्पर्क कर कम्पनी के साथ अनुबंध वजीमत त्मअमदनम ैींतपदह चंतजदमत दिनांक 20.05.15 को निष्पादित किया। मैसर्स बीएस टैक्टर के माध्यम से श्रीराम ट्रासपोर्ट फाईनेसं कम्पनी लिमिटेड द्वारा 49 वाहनों के संबंध मे कुल 1,87,55,000 रूपये का ऋण प्रदान किया था। जिसकी किस्ते समय पर नहीं आने पर कम्पनी द्वारा पता किया गया तो ग्राहकों ने बताया कि किया हमने ट्रेक्टर फाईनेश नहीं करवाया है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली मेें ठगी एवं जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।

विशेष टीम का गठन

मामले की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं मांगीलाल राठोड वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरवाईजरि एवं शहर कोतवाल देरावरसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम सउनिखुशालचंद हैंड कानि माधोसिंह,भगाराम एवं कानि. दिनेश चारण एवं कंवराजसिंह व हैड कानि. मुकेश बीरा डीसीआरबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित की जाकर ठग को तुरंत दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये।

विशेष टीम द्वारा कार्यवाही

निर्देशो की पालना में विशेष टीम द्वारा बबलू शर्मा की दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में तलाश की गई। दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला मिली की वह दिल्ली के आसपास के इलाके में कही रह रहा है। जिस पर टीम द्वारा तुरंत पहॅूच कर दिल्ली एनसीआर से बबलू शर्मा पुत्र श्री श्रीकान्त को दस्तायाब किया गया।

मुलजिम बबलू शर्मा से हुई पुछताछ से खुलाशा हुआ कि उसने अन्य अपराधियें के साथ मिलकर फर्जी फाईनंेस की फाईले तैयार कर ऐसे ट्रेक्टरों पर श्रीराम फाईनेंस कम्पनी से 1 करोड 87 लाख रूपये उठाकर हडप कर लिये, जो ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी ने कभी बनाये ही नहीं। उसने इन ट्रेक्टरों का आर.टी.ओ. से बिना वाहन के ही रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इस पूरे फर्जीवाडें में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस गम्भीरता पूर्वक अनुसंधान कर रही है।





बाड़मेर कन्टेनर मे भारी मात्रा मे 880 कार्टुन 45 लाख की अवैध शराब बरामद करने मे सफलता,


बाड़मेर कन्टेनर मे भारी मात्रा मे 880 कार्टुन 45 लाख की अवैध शराब बरामद करने मे सफलता,
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी श्री सुरेष सारण उनि मय जाब्ता की टीम द्वारा दिनांक 22.03.2018 की रात्रि में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।

थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना को दिनांक 22.03.2018 की रात्रि के गष्त के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की एक कंटेनर बाडमेर की तरफ से आ रहा है जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। जिस पर श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी धोरीमन्ना मय श्री आईदानराम कानि 634, जयवीरसिंह कानि 588, धर्मेन्द्रसिंह कानि 1302 श्री अम्बाराम कानि चालक 1158 की टीम द्वारा पुलिस चैकी बाछड़ाउ के सामने हाईवे पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी वक्त 3ः30 एएम पर एक ट्रक बाड़मेर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। जिसे रुकवाकर चैक करने पर ट्रक में कुल 880 कार्टुन शराब भरा होना पाया गया। जिस पर ट्रक चालक हरीराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी गंगासरा पुलिस थाना सेडवा को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की गई। चालक द्वारा आरम्भिक पुछताछ में शराब सांचैर के तस्करो द्वारा गुजरात भेजने हेतु मंगवाना बताया है। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। प्रकरण का अग्रिम अन्वेषण श्री जयकिषन उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।






गुरुवार, 22 मार्च 2018

बाड़मेर बलवीर माली ओ बी सी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त

बाड़मेर बलवीर माली ओ बी सी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त 

बाड़मेर कांग्रेस के युवा नेता और पार्षद बलबीर माली को कांग्रेस ओ बी सी प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं ,प्रदेश अध्यक्ष हितेश तंवर ने आज आदेश जारी क्र माली की नियुक्ति को ह्री झंडी दी ,बलवीर माली के अध्यक्ष बनाने की खबर के बाद बधाइयों का ताँता लगा हे ,माली शुक्रवार को मालाणी से बाड़मेर पहुंचेंगे जिनका युवाओ द्वारा भव्य स्वागत किया जाय्रेगा ,युवा नेता आज़ाद सिंह राठोड ने माली की नियुक्ति पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इससे कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी 

ख्वाजा साहब का 806 वां उर्स राज्यपाल ने खुशहाली और समृद्धि की दुआ मांगी राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की ओर से चादर पेश



ख्वाजा साहब का 806 वां उर्स

राज्यपाल ने खुशहाली और समृद्धि की दुआ मांगी

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की ओर से चादर पेश

अजमेर, 22 मार्च। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की ओर से गुरूवार को अजमेर के प्रसिद्ध सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई। ख्वाजा साहब के 806 वें सालाना उर्स के मौके पर राज्य में खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ राज्यपाल श्री सिंह ने सभी जायरीन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के परिसहाय श्री जय और जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने आज प्रातः नौ बजे मज़ार शरीफ पर चादर पेश की। खादिम श्री मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत कराई। अंजुमन के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। दरगाह पहुंचने पर अधिकारियों की दस्तारबंदी की गई। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने राज्यपाल श्री कल्याण सिंह का सन्देश पढ़कर सुनाया। राज्यपाल श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि ‘‘ ख्वाजा साहब ने इन्सानी मोहब्बत का पैगाम दिया। गरीब और यतीमों की मदद करने के कारण ही उन्हें गरीब नवाज के रूप में जाना जाता है। सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मैं, प्रदेशवासियों को बधाई देता हूँ। मैं, प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ करता हूँ।



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की चादर 25 को
अजमेर, 22 मार्च। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान की ओर से आगामी 25 मार्च को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 806वें उर्स में चादर पेया की जाएगी। मध्यप्रदेश के राज्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री एस.के.मुद्दीन दरगाह में चादर पेश करेंगे।



पॉली हाउस लगाने पर मिलेगा अनुदान
अजमेर, 22 मार्च। जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों द्वारा पॉली हाउस लगाने पर अनुदान दिया जाएगा।

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहाकारी निगम के परियोजना प्रबंधक श्री केसर सिंह रावत ने बताया कि जिले में पॉली हाउस लगाने पर अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को अनुदान प्रदान किया जाएगा। एक पॉली हाउस के निर्माण पर 25 लाख की लागत आती है। उसमें 12 लाख 50 हजार रूपए राष्ट्रीय उद्यानिकी बोर्ड के द्वारा अनुदान दिया जाएगा। शेष राशि मे से 8 लाख 75 हजार का ऋण निगम द्वारा स्वीकृत होगा। लाभार्थी को केवल 3 लाख 75 हजार रूपए ही खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में पॉली हाउस का निर्माण, सिंचाई भूमि को तैयार करना, तार की बाड करना, मिट्टी तैयार करना, आधारभूत संरचना निर्मित करने, सिंचाई संबंधी कार्य, रोपण सामग्री, उर्वरक, कीटनाशक एवं मजदूरी को सम्मिलित किया गया है। इस परियोजना के लिए 60 वर्ष की आयु तक का अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदन 10 रूपए का शुल्क जमा करवाकर जिला कलेक्ट्रेट में डीआरडीए भवन स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन 6 अप्रेल तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक बीपीएल परिवार से अथवा उसकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार या ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार से कम होनी चाहिए।



राजस्थान दिवस के संभागीय मैराथन दौड़ के लिए प्रभारी नियुक्त
अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आोजित होने वाली संभाग स्तरीय मैराथन मशाल दौड़ के लिए जिलेवार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बताया कि अजमेर जिले के लिए जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर को प्रभारी तथा नायब तहसीलदार प्रीति चौहान को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को प्रभारी, पुष्कर तहसीलदार श्री वीमलेन्द्र राणावत को सहायक प्रभारी, नागौर जिले के लिए अजमेर के उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह को प्रभारी, अजमेर तहसीलदार श्री अनुराग हरित को सहायक प्रभारी तथा टोंक जिले के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अशोक चौधरी को प्रभारी और तहसीलदार श्री रामसिंह को सहायक प्रभारी लगाया गया है।



छात्राओं ने जानी कौशल प्रशिक्षण की गतिविधियां
अजमेर, 22 मार्च। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय की यांत्रिकी शाखा द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में कौशल प्रशिक्षण की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला प्लेसमेंट सैल के प्रभारी श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि छात्राओं ने यांत्रिकी शाखा विभागाध्यक्ष डॉ. जय गोपाल गुप्ता के साथ कौशल प्रशिक्षण की बारिकियां जानी। छात्राओं ने हुनरमंद होने के विभिन्न चरणों के बारे में अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया। आईटीआई के प्राचार्य श्री नरेश शर्मा भी इस अवसर पर साथ थे।

,जालोर बकाया पेंशन प्रकरणों के लिए जिला कलक्टर कोठारी ने दिए आवश्यक निर्देश



 ,जालोर बकाया पेंशन प्रकरणों के लिए जिला कलक्टर कोठारी ने दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 22 मार्च । जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई जिसमे जिले में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित बकाया पेंशन प्रकरणों के त्वरित गति से निपटारें के लिए गहन विचार विमर्श किया जाकर आवश्यक निर्देश दिए गयें।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष आयोेजित बैठक में सेवानिवृत्त होने वाले एवं हो चुके अधिकारियों व कर्मचारियों के बकायया पेंशन प्रकरणों में पेंशन विभाग द्वारा जारी आपत्तियों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के मामलों में जटिलता है या समय लगना संभावित है उन मामलों में कार्मिकों को प्रोविजनल पेंशन स्वीकृत की जानी चाहिए जिसके लिए विभाग सम्बन्धित कार्मिकों को उन्हें समझाकर उनसे नियमानुसार प्रपत्रा में प्रार्थना पत्रा लिया जाना चाहिए।

उन्होनें कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को बैठक में निर्देश दिए कि अप्रैल माह की 10 तारीख को बकाया पेंशन प्रकरणों से सम्बन्धित विभागों के लेखाकार या लिपिक को बुलाकर प्रकरणों के निस्तारण के लिए मौके पर कार्यवाही की जायें। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार त्रौमासिक अन्तराल पर भविष्य में आयोजित होने वाली समिति की बैठक की सूचना 15 दिन पूर्व जारी करें तथा बैठक के 2-3 दिन पूर्व बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पेंशन विभाग द्वारा जारी आपत्तियों का निराकरण करवाया जाकर आयोजित होने वाली प्रमुख बैठक में पेेंशन विभाग के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को प्रकरण मौके पर सुपर्द किये जाये ताकि मामलों में विलम्बता नही हो।

बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के सहायक निदेशक जयराम राठौड ने कहा कि वित्त विभाग के निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व ही पेंशन प्रकरण बनाया जाकर निदेशालय भिजवाया जाना चाहिए वही सितम्बर, 2017 के पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का यदि किन्ही कारणों से छठें वेतनमान का फिक्सेसन बकाया है तो उन्हें पहले दिया जाकर फिर सातवें वेतन आयोग के अनुसार फिक्सेसन किया जायें। बैठक में कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि सामान्य रूप से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की जन्म तिथि प्रमाणिकरण, सेवा अवधि की गणना व सत्यापन एवं देय विभिन्न परिलाभों का लाभ आदि बिन्दुआंें को आहरण वितरण अधिकारी अच्छी तरह से देखे तथा छोटी-मोटी कमियों को दुरूस्त करने के बाद ही पेंशन कुलक पेंशन विभाग को भिजवायें ताकि अनावश्यक आपत्तियाॅ नहीं हो।

बैठक में सेवानिवृत्त हो चुकें एवं आगामी 6 माह के दौरान सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विभागवार बकाया पेंशन प्रकरणों के निपटारें के लिए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, जिला शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जे.पी. अरोडा, जिला परिषद के लेखाधिकारी लक्ष्मीनारायण दवे एवं कलेक्ट्रेट के लेखाकार बाबूलाल सुन्देशा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

----000----

आहोर में पेंशनर समाज की बैठक शनिवार को
जालोर, 22 मार्च । राजस्थान पेंशनर समाज आहोर उपशाखा की बैठक 24 मार्च को आहोर में दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जायेगी।

राजस्थान पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि आहोर के आराधना काॅलेज परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक में सातवें वेतन आयोग, आरपीएमएफ, नवीन हैल्थ पाॅलिसी एवं सदस्यता अभियान आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।

----000---

11 कार्यो के लिए 46.79 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 22 मार्च। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 11 कार्यो के लिए 46 लाख 79 हजार 102 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर बगोटी ग्राम में सार्वजनिक श्मशान घाट की अपूर्ण चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार तथा सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर निम्बाऊ में राजपूतों के वास में जनउपयोगी पानी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, मैलावास में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, गुडाहेमा की भादु व गोयतों की ढाणी में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख, राउप्रावि चिम्बडावास दूठवा में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राउमावि दुठवा में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राउमावि खेल मैदान केरिया के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख, अणखोल में पुरोहितों की ढ़ाणी में विद्युत लाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 1 लाख 29 हजार 102, सिवाडा में प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राउप्रावि निम्बज ढाणी नारायणपुरा में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व मेघवालों का वास हाडेचा में पानी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000----

6219 मैट्रिक टन गेहूँ का उप आवंटन
जालोर, 22 मार्च। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना (अन्त्योदय परिवारों सहित) के तहत लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण के लिए मार्च अप्रेल के लिए 6219 मै. टन गेहूँ का आवंटन किया गया हैं जिसका क्षेत्रावार उप आवंटन किया गया हैं।

कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा अप्रेल माह के लिए आवंटित 6219 मै. टन गेहूँ आवंटन का क्षेत्रावार उप आवंटन किया गया हैं जिसके तहत जालोर नगरपरिषद व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. जालोर को 615 मै. टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर क्र.वि.स.स. जालोर को 858 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए आहोर क्र.वि.स.स.आहोर के लिए 725 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका, भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए भीनमाल क्र.वि.स.स. भीनमाल को 1499 मै.टन, रानीवाड़ा पंचायत समिति के लिए रानीवाड़ा क्र.वि.स.स.रानीवाड़ा को 655 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका व सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्र.वि.स.स.सांचैर को 1867 मै.टन उप आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि अन्त्योंदय परिवारों को 35 किलोग्राम गेहूँ प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह 2 रूपए प्रतिकिलो तथा खाद्य सुरक्षा योजना मंे चयनित अन्य समस्त लाभार्थियों (बीपीएल,स्टेट बीपीएल परिवारों सहित) को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रतिमाह 2 रूपए प्रतिकिलो की दर से राशनकार्ड में दर्ज यूनिट से गेहूँ का वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा गेहूँ का वितरण उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान 10 से 24 तारीख के बीच किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण में 24 मार्च तक तकनीकी एवं



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण में 24 मार्च तक तकनीकी एवं
वित्तीय स्वीकृति जारी करावें:-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण की चर्चा करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिए कि इस अभियान में अभी तक जिन कार्यो की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है उन कार्यो की 24 मार्च तक वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यो को चालु कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को महानेरगा योजना में 25 प्रतिषत से अधिक कार्य मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लेने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्मयंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण व बीएडीपी की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा के साथ ही विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने सभी कार्यकारी एजेन्सी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र चालू कर 20 जून 2018 तक पूर्ण करावें। उन्होंने इस अभियान के कार्यो पर जिलाधिकारियों का प्रत्येक गुरुवार श्रमदान कराने की व्यवस्था करने के साथ ही अच्छे कार्यो की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाकर उसका प्रलेखन तैयार कराने के कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए।

25 मार्च तक पूर्णता प्रमाण-पत्र पेष करें

उन्होंनंे इस दौरान बीएडीपी के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिए कि वर्ष 2016-17 में जितने कार्य पूर्ण हो चुके है उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र व जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यो का उपयोगिता प्रमाण-पत्र 25 मार्च तक गंभीरता के साथ पेष करावें। उन्होंने बीएडीपी योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 की कार्ययोजना 31 मार्च तक पेष करने के निर्देष दिए।

उन्होंने सम ग्रामपंचायत में वर्ष 2016-17 में बीएडीपी में 58 लाख रुपए के जो कार्य स्वीकृत हुए है जो अभी तक चालू नहीं हुए है उसे जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करावें व ग्रामसेवक को नोटिस जारी करें साथ ही उसे हिदायत दें कि यदि वह तीन दिवस में कार्य चालू नहीं करता हैं तो कमेटी गठित करके कार्य को चालू करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जिने कार्यो की जी.ओ.टैकिंग आॅनलाईन नहीं हो रही है उन कार्यो की आॅफलाईन स्वीकृति जारी करने के लिये उच्च स्तर से मार्गदर्षन प्राप्त करावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में समय पर हो भुगतान

जिला कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय पर किष्तों के भुगतान करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने वर्ष 2017-18 के सभी आवासों की स्वीकृति जारी करने के निर्देष दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय चरण (ग्रामीण) में कार्यकारी एजेन्सी द्वारा स्वीकृत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे जिन कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी हो गई है उन कार्यो को तत्काल ही चालू करावें एवं साथ ही कार्य की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने मौके पर चालू हुए कार्यो का निरीक्षण कराने के निर्देष दिए।

-----000----

राजस्थान दिवस समारोह-2018

‘‘ राजस्थान दिवस मैराथन मषाल दौड ’’ शुक्रवार को , सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

दौड़ के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता जरुरी

जैसलमेर, 22 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समारोह - 2018 कार्यक्रमों की कडी में 23 मार्च शुक्रवार को प्रातः 7ः30 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से जिला मुख्यालय पर ’’ रन फाॅर राजस्थान ‘‘ मैराथन मषाल दौड का आयोजन होगा। इस मषाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि यह मैराथन मषाल दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगी नाका पर जाकर समाप्त होगी। उन्होंने जिले के जनप्रतिधियों के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों व नगरवासियों से आह्वान किया कि वे इस मषाल दौड़ में अपनी सहभागिता दर्ज करावें। पुलिस विभाग एवं सीमा सुरक्षा बल के 50-50 जवान या खिलाडी इस मसाल दौड में इन्दिरा स्टेडियम से चूंगीनाका जोधपुर रोड तक साथ रहेंगें। इण्डोर स्टेडियम में इस मषाल को मुख्य अतिथि से प्राप्त कर जैसलमेर विधायक, नगर विकास न्यास, सभापति नगरपरिषद, जिला प्रमुख, पुलिस अधीक्षक द्वारा मषाल को होटल रंग महल तक ले जाएगें।

यह मषाल दौड़ इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से होटल रंगंमहल से मषाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस के स्टाफ के साथ बीएसएफ तक आयेंगंे एवं खेल छात्रावास के धावक साथ रहेंगें। बीएसएफ गेट पर कमाण्डेट एवं उनके अधिकारी मषाल लेकर न्याय काॅलोनी तक जायेगें। वहां पर यह मसाल जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अधिवक्ता को सौपंेगे एवं वे वहा से डाइट तक मसाल लायेंगंे एवं प्रार्चाय डाईट को सौपेंगे।

वहा से डाईट के प्रार्चाय व स्टाॅफ मसाल लेकर रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट तक आयेंगे वहां पर मसाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपेंगे एवं वहा से पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मसाल लेकर मूमल टूरिस्ट बंगलों तक लायेंगे एवं वहा पर मैनेजर टूरिस्ट बंगलों एवं मैनेजर जवाहर निवास पैलेस, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएचडी को सौपेंगे एवं वे वहां से मसाल लेकर जिला कलक्टर कार्यालय तक आयेंगे। यहां पर यह मसाल अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रहण करेंगे एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी इसे लेकर उच्च माध्यमिक विधालय तक आयेंगें एवं वहां पर जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सौपंेगे जहां से मसाल लेकर हनुमान चैराहा पर आयेंगें।

हनुमान चैराहा पर सहायक निदेषक जनसम्पर्क के नेतृत्व में मीडियाकर्मा मषाल को लेकर गांधी चैक तक ले जायेंगें तथा वहां पर मसाल मंदिर पैलेस के आगे पूर्व महारावल को सौपंेगे तथा यह मसाल लेकर छंगाणी पाडा मोड तक ले जायेंगे। छंगाणी पाडा मोड से समाजसेवी जिंदानी चैक तक ले जायेंगे। वहां से यह मषाल लाॅयन्स क्लब, राॅटरी क्लब के पदाधिकारियों को सौपंेगे एवं वे वहां से गौपा चैक तक ले जायेगे। गौपा चैक से मसाल समस्त जनप्रतिनिधि ,पार्षदगण शामिल होंगें एवं इसको लेकर मोतीमहल तक जायेंगें वहां पर मिस्टर डेजर्ट को सौंपेंगे एवं इनके साथ लोक कलाकार व पर्यटन विभाग के अधिकारी रहेंगें। वहा से इसको लेकर सत्यदेव व्यास सर्कल तक ले जायेगंे। यहां पर समस्त खेल संघो के पदाधिकारी, सभी बैंको के मैनेजर मषाल लेकर गडीसर चैराहा तक जायेंगे एवं वहां पर एनरकोन एवं सुजलोन के पदाधिकारी व कर्मचारी बाडमेंर चैराहा तक जायेंगे।

यहां से मुख्य अभियंता इगानप, प्राचार्य काॅलेज, केन्द्रीय बस डिपो के अधिकारी कर्मचारी मषाल को लेकर गिरधर पेट्रोल पंप तक ले जायेंगें एवं वहां से इसको प्रार्चाय आईटीआई व उसके स्टाफ रेल्वे स्टेषन तक जायेंगं वहां पर स्टेषन मास्टर एवं कर्मचारी इस मसाल को लेंगे एवं वहां से डीआडीए काॅलोनी तक ले जायेंगें । वहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय को सौपंेंगे तथा वे वहां से इस मसाल को उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ प्रथम के अधिकारी व जवान लेकर नगर पालिका चुगीनाका तक ले जायंेगे। वहां से यह मषाल लेकर संभाग स्तर पर खेल छात्रावास के खिलाडी व प्रषिक्षक बस द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-----000-----

शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 31 मार्च तक आमंत्रित
जैसलमेर, 22 मार्च। राजस्थान राजस्व मण्डल (षपथ आयुक्तों की नियुक्ति )नियम, 1970 के तहत जैसलमेर में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ-पत्रों के प्रमाणीकरणके लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति आगामी एक अप्रेेल ,2018 से 31 मार्च ,2019 तक की समयावधि के लिये की जानी है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में आवेदन-पत्र 31 मार्च ,2018 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत करने होगें। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अभिभाषक अपने प्रार्थना-पत्र में स्थान विषेष, वर्ष एनरोलमेंट नम्बर आदि की फोटोप्रति सहित तथा यदि गत वर्षो में शपथ आयुक्त का कार्य किया हो तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख प्रार्थना-पत्र में अवष्य करें। यदि आवेदनकर्ता को गत वर्ष जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर द्वारा शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया था तो उनके द्वारा शपथ आयुक्तों के नियम 7 के तहत रखे जाने वाले रजिस्टर को भी पेष करना होगा। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

---000---

ग्राम पंचायत कुण्डा में रात्रि चैपाल आज

जिला कलक्टर मीना सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर, 22 मार्च। ग्राम पंचायत कुण्डा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 23 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने कुण्डा पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर जारी कराने के निर्देष
जैसलमेर, 22 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द मीना ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को निर्देषित किया है कि जिन शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर जारी नहीं किए गए है उन्हें तत्काल यूनिक नम्बर जारी करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना पोर्टल पर शस्त्र अनुज्ञापत्रों का डाटा अपलोड करने की तिथि 31 मार्च 2018 तक बढा दी जाना प्रतिवेदित की गई है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करावें।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय से जारी नवीनीकृत अनुज्ञापत्र धारी एवं उपखण्ड कार्यालय द्वारा फार्म 4 में टोपीदार गन के जारी अनुज्ञापत्रधारी जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर जारी करवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया वे कार्यालय में सम्पर्क कर यूनिक नम्बर जारी करवाए जाने की कार्यवाही समयावधि में करावंे।

----000----

इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पानी की चोरी रोकने

के लिए गठित उडन दस्त पूर्ण सतर्कता से कार्य करें

जैसलमेर, 22 मार्च। जिले में 29 मार्च से 2 मई तक नहर बन्दी के दौरान पोण्डिग, पेयजल के भण्डारण एवं आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए नहर तथा नहर के आस-पास की डिग्गियों/टांकों व अन्य स्थलों पर पेयजल का संग्रहण किया जाएगा एवं वहां से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर पानी संग्रहण स्थलों एवं नहर से पानी की चोरी को रोकने के लिए पूर्व में गठित 3 उडन दस्ते को नहर बन्दी के दौरान पानी की चोरी किसी भी सूरत में न हो इसके लिए पूर्ण सतर्कता से कार्य संपादित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार रामगढ-सम क्षेत्र (सागरमल गोपा शाखा) में पानी की चोरी को रोकने के लिए उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू को इस उडन दस्ते का प्रभारी लगाया गया है जिनके अधीन 14 अधिकारी कार्य करेगें। इसी प्रकार मोहनगढ क्षेत्र (सागरमल गोपा शाखा) के लिए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी को प्रभारी लगाया है इनके अधीन भी 12 अधिकारी कार्य करेगें। इसी प्रकार नाचना क्षेत्र के लिए उपायुक्त उपनिवेषन नाचना नरेन्द्र कुमार चैधरी को उडन दस्ते का प्रभारी लगाया है इनके अधीन भी 16 अधिकारी कार्य करेगें।

उन्होंने उडन दस्ते के प्रभारी के साथ ही दल में लगाए गए अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने कार्य क्षेत्र में नहर बन्दी के दौरान विषेष रूप से सतर्कता रखेगें एवं इंदिरा गांधी नहर व संग्रहण स्थलों का समय-समय पर भ्रमण व निरीक्षण करेगें एवं पानी चोरी तथा अवैध रूप से पानी निकालने की जांच कर तत्काल रोकथान की कार्यवाही करेगें। प्रतिदिन पेट्रोलिंग किया जाना भी इस दौरान आवष्यक होगा। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि पानी चोरी मामले पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें।

----000----