शुक्रवार, 23 मार्च 2018

जैसलमेर करोडों की ठगी करने वाला ठग जालसाज बबलू शर्मा गिरफ्तार



 


जैसलमेर ठगों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली की बडी कार्यवाही

जैसलमेर करोडों की ठगी करने वाला ठग जालसाज बबलू शर्मा गिरफ्तार
जिले में 01 करोड 87 लाख की गई ठगी

ट्रेक्टरों की मेनूफेक्चरिंग के बिना ही ट्रेक्टर हुए फाईनेंस

दिनांक 03 जनवरी 2018 को श्री हनुमानराम शाखा प्रबंधक श्रीराम ट्रासपोर्ट फाईनेस कम्पनी लिमिटेड जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली पर रिपोर्ट पेश कि मैसर्स बीएस ट्रैक्टर जिसके पास स्वराज ट्रैक्टर की डिलरशीप है,जिसके साझेदार बबलू शर्मा पुत्र श्री श्रीकान्त शर्मा शाखा कार्यलय डीएस सेक्टर 9-ए,सोढा धर्म कांटा के पास,ट्रान्सपोर्ट नगर,जैसलमेर निवास शनि देव कुंज,एचएन1,हाउसिग बोर्ड काॅलोनी,जैसलमेर एवं श्रीमति प्रिया शर्मा पत्नि श्री बबलू शर्मा,निवासी डीएस सेक्टर-9ए, सोढा धर्म कांटा के पास,टान्सपोर्ट नगर,जैसलमेर निवास शनि देव कुंज,एचएन1,हाउसिग बोर्ड काॅलोनी जैसलमेर है। मैसर्स बीएस ट्रैक्टर ने श्रीराम टान्सपोर्ट फाईनेस कम्पनी लिमिटेड से सम्पर्क कर कम्पनी के साथ अनुबंध वजीमत त्मअमदनम ैींतपदह चंतजदमत दिनांक 20.05.15 को निष्पादित किया। मैसर्स बीएस टैक्टर के माध्यम से श्रीराम ट्रासपोर्ट फाईनेसं कम्पनी लिमिटेड द्वारा 49 वाहनों के संबंध मे कुल 1,87,55,000 रूपये का ऋण प्रदान किया था। जिसकी किस्ते समय पर नहीं आने पर कम्पनी द्वारा पता किया गया तो ग्राहकों ने बताया कि किया हमने ट्रेक्टर फाईनेश नहीं करवाया है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली मेें ठगी एवं जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।

विशेष टीम का गठन

मामले की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं मांगीलाल राठोड वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरवाईजरि एवं शहर कोतवाल देरावरसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम सउनिखुशालचंद हैंड कानि माधोसिंह,भगाराम एवं कानि. दिनेश चारण एवं कंवराजसिंह व हैड कानि. मुकेश बीरा डीसीआरबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित की जाकर ठग को तुरंत दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये।

विशेष टीम द्वारा कार्यवाही

निर्देशो की पालना में विशेष टीम द्वारा बबलू शर्मा की दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में तलाश की गई। दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला मिली की वह दिल्ली के आसपास के इलाके में कही रह रहा है। जिस पर टीम द्वारा तुरंत पहॅूच कर दिल्ली एनसीआर से बबलू शर्मा पुत्र श्री श्रीकान्त को दस्तायाब किया गया।

मुलजिम बबलू शर्मा से हुई पुछताछ से खुलाशा हुआ कि उसने अन्य अपराधियें के साथ मिलकर फर्जी फाईनंेस की फाईले तैयार कर ऐसे ट्रेक्टरों पर श्रीराम फाईनेंस कम्पनी से 1 करोड 87 लाख रूपये उठाकर हडप कर लिये, जो ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी ने कभी बनाये ही नहीं। उसने इन ट्रेक्टरों का आर.टी.ओ. से बिना वाहन के ही रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इस पूरे फर्जीवाडें में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस गम्भीरता पूर्वक अनुसंधान कर रही है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें