बाड़मेर कन्टेनर मे भारी मात्रा मे 880 कार्टुन 45 लाख की अवैध शराब बरामद करने मे सफलता,
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी श्री सुरेष सारण उनि मय जाब्ता की टीम द्वारा दिनांक 22.03.2018 की रात्रि में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना को दिनांक 22.03.2018 की रात्रि के गष्त के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की एक कंटेनर बाडमेर की तरफ से आ रहा है जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। जिस पर श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी धोरीमन्ना मय श्री आईदानराम कानि 634, जयवीरसिंह कानि 588, धर्मेन्द्रसिंह कानि 1302 श्री अम्बाराम कानि चालक 1158 की टीम द्वारा पुलिस चैकी बाछड़ाउ के सामने हाईवे पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी वक्त 3ः30 एएम पर एक ट्रक बाड़मेर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। जिसे रुकवाकर चैक करने पर ट्रक में कुल 880 कार्टुन शराब भरा होना पाया गया। जिस पर ट्रक चालक हरीराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी गंगासरा पुलिस थाना सेडवा को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की गई। चालक द्वारा आरम्भिक पुछताछ में शराब सांचैर के तस्करो द्वारा गुजरात भेजने हेतु मंगवाना बताया है। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। प्रकरण का अग्रिम अन्वेषण श्री जयकिषन उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें