शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत



बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत
बाड़मेर, 23 मार्च। सात दिवसीय राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से बाइकर्स रैली के साथ होगी। बाड़मेर जिले मंे आगामी 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान दिवस समारोह के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते बाइकर्स रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाइकर्स रैली बाड़मेर से रवाना होकर किराडू, रेडाणा, मुनाबाव एवं चौहटन से होते हुए वापिस बाड़मेर पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र मंे 26 से 30 मार्च तक राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स पर आधारित विकास प्रदर्शनी, 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाआंे के कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला, 27 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरा सर्किल से राजस्थान दिवस मैराथन दौड़, 28 मार्च को 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर महाबार रोड़ मंे भक्ति संगीत कार्यक्रम, 29 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से कव्वाली कार्यक्रम, 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़,बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला आज
बाड़मेर, 23 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे शनिवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की परेड 4 अप्रैल को
बाड़मेर, 23 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की संपर्क परेड 4 अप्रैल को बाड़मेर एवं उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की संपर्क परेड 30 मार्च को प्रातः 8 बजे बालोतरा मंे रखी गई है। समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि सभी सदस्यांे को वित्तीय वर्ष 2018-19 की वेलफेयर रसीद अनिवार्य रूप से कटवाने के निर्देश दिए गए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें