शुक्रवार, 9 मार्च 2018

, जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सोमवार को



 , जालोर  जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सोमवार को
जालोर, 9 मार्च। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 12 मार्च सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन ़12 मार्च सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी होगी ।

----000----

सांसद व विधायक कोष से 48.73 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 9 मार्च। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक कोष से 12 कार्यो के लिए 48 लाख 73 हजार 756 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर हाडेचा ग्राम पंचायत के कलबियों का गोलिया हरीपुरा में सामुदायिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 45 हजार, सांचैर शहर के मोखुपुरा में मेघवालों की बस्ती में पेयजल व्यवस्था के लिए पानी की पाईपलाईन कार्य के लिए 5 लाख 50 हजार व रानीवाड़ा के चिमनगढ़ में पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपम्प निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार तथा राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी की अनुशंषा पर मेडा ग्राम में मेघवालों के वास में सार्वजनिक वाचनालय के निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर नून ग्राम में भंवरसिंह चैहान के बेरे के पास टांका निर्माण मय पाईपलाईन कार्य के लिए 1 लाख 60 हजार व वासन ग्राम में धोरेश्वर मंदिर के पास भीलों की ढ़ाणी में विद्युतलाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 1 लाख 43 हजार 756 रूपए, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर सांकड ग्राम में चाडार नाडी मंे प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, करवाडा में गोगाजी मंदिर के पास बी ढाणी में प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 55 हजार व रानीवाड़ा खुर्द में मुख्य सडक से पीपील ढाणी से भील बस्ती तक पाईप लाईन कार्य के लिए 2 लाख तथा सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर राउमावि गुडाहेमा में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, राउप्रावि रतनपुरा में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राउमावि आकोली में एक कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व राउमावि खिरोडी में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

मार्च माह के लिए केरोसीन का उप आवंटन
जालोर, 9 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आवंटित 348 किलोलीटर केरोसीन का मार्च माह के लिए क्षेत्रा व थोक विक्रेतावार उप आवंटन किया गया हैं।

कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आवंटित कुल 348 केएल केरोसीन में से जालोर नगर परिषद व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए 25 केएल, सायला पंचायत समिति के लिए 50 केएल, आहोर के लिए 33 केएल, भीनमाल नगरपालिका व भीनमाल पंचायत समिति के लिए 60 केएल, जसवन्तपुरा पंचायत समिति के लिए 34 केएल, रानीवाड़ा के लिए 47 केएल, सांचैर नगरपालिका व सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए 49 केएल व चितलवाना पंचायत समिति के लिए 50 केएल केरोसीन का क्षेत्रा व थोक विक्रेतावार उप आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे मार्च माह में प्रति राशनकार्ड 2.5 लीटर केरोसीन 26.40 रूपए प्रति लीटर की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

अपील प्राधिकारियों की आमुखीकरण व प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को
जालोर, 9 मार्च। राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम, 2012 के क्रियान्वयन के लिए प्रथम अपील व द्वितीय अपील प्राधिकारियों के लिए आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 10 मार्च शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम, 2012 के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के पदाभिहित व सहायक पदाभिहित अधिकारियों प्रथम अपील व द्वितीय अपील प्राधिकार के लिए आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 10 मार्च शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी। आमुखीकरण कार्यशाला का प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी व लोक सेवाएं जालोर के सहायक निदेशक को बनाया गया हैं।

---000---

पोषाहार कार्यक्रम के तहत 627.24 लाख की राशि विद्यालयों के खातों में जमा

जालोर, 9 मार्च। जिले में पोषाहार कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कुक-कम-हेल्पर के मानदेय व कुकिंग कन्वर्जन की की कुल 627.24 लाख की राशि विद्यालय खातों में जमा करवाई गई हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा ने बताया कि जिले में पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कुक-कम-हेल्पर के मानदेय की राशि माह जनवरी, 2017 से मार्च 2018 तक तथा कुकिंग कन्वर्जन की राशि माह दिसम्बर, 2017 से फरवरी, 2018 तक जिला कलक्टर के अनुमोदन के पश्चात् 627.24 लाख की राशि विद्यालयों के खातों में जमा करवाई गई हैं।

उन्होंने जिले के समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने खातों में जमा राशि की जांच कर सकते हैं तथा ब्लाॅक कार्यालय से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

---000---

बाड़मेर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केरोसीन 26.40 रूपये प्रति लीटर



बाड़मेर  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केरोसीन 26.40 रूपये प्रति लीटर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान-जयपुर की अधिसूचना दिनांक 05.03.2018 द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 
अतः जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों वितरित किये जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 26.40 रूपये प्रति लीटर (जी.एस.टी. सहित) समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गयी है। को निर्देष दिये जाते है कि उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 26.40 रूपये प्रति लीटर की दर से वितरण करेंगे। उक्त आदेष दिनांक       01.03.2018 से प्रभावी होगा।  

 :- जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देषों के साथ 4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त  


जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार ईषराराम/समेलाराम बूठ राठौड़ान्, बाबूलाल/कुन्दनमल कुन्दनपुरा, दीनु खां/गुलाम खां कितनोरिया, मावजीमल/लालजीमल गिड़ा द्वारा वितरण कार्य में गम्भीर अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में इनके प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये थे। इन चारों उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये। 
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण 31 मार्च 2018 से पूर्व शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम करे। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 
    

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 09 मार्च 2018 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

On the occasion of International Women's Day, District Level Program was organized on 09 March 2018 on the occasion of International Women's Day 2018 by Jellore Women Empowerment, Women and Child Development Department on 09.03.2018 from 11 am to 3 pm at the district stadium District level program organized in Multi-Level Training Hall, Chief Hospitality of Mr. Zilla Sir, and Mr. Jill Collector was chaired by Sir. Smt. Sati Chaudhary, Deputy Director, Women and Child Development Department, Smt. Mamta Lahua, Tehsildar Jalore, Smt. Pramila Kumari and Lakharam G Bhati from Department of Social Justice and Empowerment, Shri Ajay Singh Kadwasra DPM, NHM, Shri Ashok Vishnoi , CDPO Jalore, Shri Gawar Rathore, CDPO, Bhanimal, Mrs. Bhagwati Sharma, CDPO, Ranivada etc. were present. The program was inaugurated by Mr. District Collector, Mr. Sir and the Chief of the District Chief Mr. Deep Singh. After this, the Deputy Director was apprised of the outline of the event of International Women's Day welcoming the guests. On this occasion, appreciating the efforts of Honorary workers present in the area of ​​women empowerment by the district collector, highlighted the need to go further in this direction. The participants were encouraged through the achievements of women empowerment and women's emancipation schemes being run by the government in their remarks by the District Chief. In the program, cultural presentation was given by various participants on the subject related to the daughter Bachao-Beti Padhao and women's empowerment, songs, dance, poetry etc. In the function, a total of 21 Anganwadi workers / assistants / Asha Associates from across the district were honored with the Mother Yashoda Award and the women's empowerment by giving 5 citation signatures to the female colleagues. On this occasion, the presentation was given by the Department of Health and Medicine on the subject of female feticide, while the Department of Social Justice and Empowerment shared the details of departmental schemes related to women. In this sequence, the officers / employees who gave cultural representation to women / girls and organizing the event were honored with a memento. At the end of the program, the oath taking by the Assistant Director, Women's Empowerment, was sworn in to the present participants to free the district from the women's violence.





जैसलमेर सुपरवाईजरों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को



जैसलमेर सुपरवाईजरों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को
जैसलमेर ,09 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले मे 18 से 19 आयु वर्ग के पात्र युवाओं व विषेष योग्यजनों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर की मतदाता सूचियों मे पंजीकरण करवाने के लिए वर्तमान मे चल रहे सबल अभियान 2018 को लेकर संबंधित सुपरवाईजरों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन सोमवार, 12 मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर मे रखा गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हंसमुख कुमार ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस बैठक में सभी सुपरवाईजर्स अपने-अपने क्षेत्राधिकार के बीaएलओ द्वारा अब तक किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र मय 6,7, 8 एवं 8 क के प्राप्त आवेदन एवं दिव्यांगों की सूचना से संबंधित परिषिष्ट ए भागवार आवष्यक रूप से अपने साथ लाना सुनिष्चित करेगें। उल्लेखनीय है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में ली जाएगी।

बाड़मेर अवैध बजरी खनन करने वालो के विरू} कार्यवाही, 5 ट्रेक्टर मय ट्राली के जब्त


बाड़मेर अवैध बजरी खनन करने वालो के विरू} कार्यवाही, 5 ट्रेक्टर मय ट्राली के जब्त
डाॅ- ÛÛनदीप सिंÛला पुलिस अधी{ाक बाडमेर }ारा अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने हेतु दिये Ûये निर्दे’ाानुसार श्री जेठाराम नि-प-ु थानाधिकारी पुलिस थाना सि.ाधरी मय श्री रावताराम सउनि, प्रेमकुमार सउनि, प्रका’ासिह हैड कानि मय स्टाफ }ारा रा=ि मे लूनी नदी मे अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु रवाना होकर कस्बा सि.ाधरी के खेमाबाबा मंदिर के पास लूनी नदी मे पहूचे तो लूनी नदी के अन्दर अवैध खनन कर बजरी से टैक्टर भरते हु, नजर आये। पुलिस पार्टी को देखकर टेक्टर चालक रा=ि मे अधेरा का फायदा उठाकर टैक्टरो को छोड़कर भाÛ Ûये। माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली }ारा ेसच(ब) दव 34811ध्2013 मे र्नि.ाय दिनांक 16-11-17 के अनुसार खनिज बजरी का खनन ,वं निर्Ûमन र्पु.ा रूप से बन्द होने से उपरोक्त ट्रेक्टरो के चालको }ारा नदी के बहाव {ो= मे खनिज बजरी का अवैध खनन कर चोरी करना पाये जाने से लूनी नदी में से ट्रेक्टर (1) डंीपदकतं ल्नअव 475 क्प इंजन नम्बर्र भ्ठ5थ्ब्थ्4463 मय ट्रोली (2) डंीपदकतं ल्नअव 475 क्प इंजन नम्बर्र भ्ठ5थ्ब्थ्4451 मय ट्रोली (3) डंीपदकतं ल्नअव 475 क्प इंजन नम्बर छभ्भ्4ै।0014 मय ट्रोली (4) डथ् 241 क्प इंजन नम्बर ै325.1म्05858 मय ट्रोली (5) डथ् 1035 क्प इंजन नम्बर ै337।56804 मय ट्रोली जप्त किया जाकर ट्रेक्टर चालको के विरू} जुर्म धारा 379 भादस व 4/21 डडक्त् ।बज के तहत पुलिस थाना सि.ाधरी पर प्रकर.ा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया Ûया।



बाड़मेरी पटटू को मिलेगी नई पहचानः नकाते



बाड़मेरी पटटू को मिलेगी नई पहचानः नकाते
-जिला कलक्टर ने आरसेटी मंे कताई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
बाड़मेर, 09 मार्च। बाड़मेर मंे कताई प्रशिक्षण की शुरूआत से खादी एवं बाड़मेरी पटटू को नई पहचान मिलेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी मंे चरखा कताई संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आरसेटी ने खादी को नई पहचान दिलाने एवं लुप्त हो रहे बाड़मेरी पटटू के संरक्षण की पहल की है। इससे स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्हांेने प्रशिक्षण के उपंरात अधिकाधिक लोगांे को बैंक लिंकेज करवाकर रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने फीता काटकर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टेट निदेशक माधो राम चौधरी, आरसेटी निदेशक ब्रजेश कुमार शर्मा एवं केवीआईसी ऑफिस सूपरिंटेंडेंट पुखराज मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया ।

बाड़मेर मंे रविवार को 570 बूथांे पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
बाड़मेर, 09 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में 570 बूथों एवं टीमांे के जरिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की दवा को पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियां सुनिश्चित करते हुए पोलियो की वैक्सीन समस्त वैक्सीन डिपोे पर पहुंचा दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागीय कार्मिकांे को अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने के निर्देश दिए है। पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित है वे अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी मोनिटरिंग का कार्य करेगें।

 - छाजिला कलक्टर ने किया अस्पताल
एवं विभिन्नत्रावासांे का निरीक्षण
अस्पताल मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश,छात्रावास मंे स्वीकृत होगा टयूबवैल
बाड़मेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को चौहटन कस्बे मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विभिन्न छात्रावासांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण छात्रावास मंे पानी की समस्या को देखते हुए जिला कलक्टर ने टयूबवैल स्वीकृति के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले आयरन सुक्रोज रिपोर्ट रजिस्टर की जांच करते हुए पीसीटीएस एंट्री करने एवं प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना से लाभांवित करने तथा ममता कार्ड रिपोर्ट में पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने निःशुल्क दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण कर कंप्यूटर पर ऑनलाइन स्टॉक को जांचा। उन्हांेने दवाई के स्टॉक में अंतर आने पर चिकित्साधिकारी गढ़वीर से स्टॉक की नियमित रूप से जांच करने तथा वेबसाइट अपडेट रखने के लिए कहा। उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन में जननी सुरक्षा वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों के परिजनों के लिए भी ठहरने के लिए व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान अस्पताल में लपकों की ओर से मरीजों को परेशान करने की शिकायत पर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने रक्त जांच प्रयोगशाला के रजिस्टर की बारीकी से जांच कर परीक्षण करवाने वाले मरीजों को फोन लगवा कर स्थिति से रूबरू हुए।नकाते ने अस्पताल स्थित मोर्चरी में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए चिकित्साधिकारी को साफ सफाई रखवाने, कर्मचारियों को ड्रेस कोड जारी करने ,ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने डा. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण छात्रावास एवं सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्हांेने छात्रावास मंे पेयजल समस्या से अवगत कराए जाने पर टयूबवैल स्वीकृति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से सुरक्षा ,भोजन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने बालिकाओं के लिए खेलकूद सामग्री, बैडमिंटन , इंडोर गेम्स की सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बालिकाओं के लिए वाटरकूलर लगवाने एवं छात्रावास मंे सैनिटरी पेड मशीन लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, जीतेन्द्रसिंह, तहसीलदार तुलछाराम, ग्रामसेवक झामनसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कापराउ मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मनरेगा के तहत निर्मित टांके का अवलोकन किया। उन्हांेने आवास की लाभार्थी कमला से आवास निर्माण के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही आवास का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने इस दौरान ग्रामीण परिवेश एवं गतिविधियांे की जानकारी ली। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान आलमसर मंे खजूर की खेती की जानकारी लेने के साथ कृषि फार्म का अवलोकन किया। इससे पहले उन्हांेने चौहटन कस्बे मंे राजकीय महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का अवलोकन कर भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

अजमेर राजस्थान दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न समारोह की तैयारियों का समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश



अजमेर राजस्थान दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

समारोह की तैयारियों का समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

अजमेर, 9 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाशचंद शर्मा एवं द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान ने राजस्थान दिवस पर जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसमें राजस्थान की कला एवं संस्कृति का समावेश हो।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ सम्मिलित रूप से 22 मार्च को होगी। इसी प्रकार उपलब्धियों एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अजमेर का किला में पुरातत्व विभाग द्वारा भी धरोहर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान दिवस के तहत परम्परागत खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अधिकारी द्वारा करवाए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 29 एवं 30 मार्च को प्रमुख राजकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा क्राफ्ट मेले का आयोजन भी अरबन हाट में 23 मार्च से एक अप्रेल तक किया जायेगा। पुष्कर में नगर पालिका द्वारा महाआरती एवं दीपदान का आयोजन 30 मार्च को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बनायी जाने वाली झांकी कला एवं संस्कृति पर आधारित होगी ये अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पर्यटन विभाग द्वारा बनायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को जवाहर रंगमंच पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। ये कार्यक्रम दो घंटे का होगा।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 10 को आएंगे

अजमेर, 9 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया शनिवार 10 मार्च को प्रातः जयपुर से अजमेर आएंगे। वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।



उर्स मेला 2018

व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक 10 को
अजमेर, 09 मार्च। उर्स मेला 2018 के लिए की जा रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 10 मार्च शनिवार को सायं 4 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक पश्चात दरगाह/ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा जाएगा।





विकास एवं कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 13 को
अजमेर, 09 मार्च। विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आगामी 13 मार्च को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा ने बताया कि संभागीय आयुक्त बैठक के पश्चात उर्स मेला 2018 की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे।



विश्व उपभोक्ता दिवस पर होगा आयोजन
अजमेर, 09 मार्च। आगामी 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि समारोह में ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन व व्यापारिक संगठन भाग लेंगे।



उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगेंगे
अजमेर, 09 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि यह शिविर जवाजा एवं अरांई पंचायत समिति में 12 मार्च को, भिनाय एवं मसूदा में 13 मार्च को, केकड़ी एवं किशनगढ़ में 14 मार्च को तथा पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 15 मार्च को आयोजित होंगे।



विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम

13 कार्यों के लिए 65 लाख 30 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 09 मार्च। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले के अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर, पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों में 13 कार्यों के लिए 65 लाख 30 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल की अनुशंसा पर अजमेर वार्ड नम्बर 34 बद्री बनिए की दुकान के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार अजमेर उत्तर विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंसा पर अजमेर वार्ड नम्बर 53 मोती कटला दरवाजे से होलीदड़ा चौक तक सड़क निर्माण पर 10 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 47 में लोेहे की खान से आजाद जी बोहरा व चंदन जी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण पर 5 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 12 जैन मौहल्ला टीकमगंज में सड़क व नाली निर्माण पर 6 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 2 भंवर सिंह रावत व जोधावर सिंह रावत के मकान से होली चौक तक नाली निर्माण पर 4 लाख रूपए तथा छोटू लम्बरदार जी के मकान से फूली रावत के मकान तक सीसी रोड निर्माण पर 3 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर गांव नारेली नाथ मौहल्ले के पास सार्वजनिक श्मशान में खुला बरामदा निर्माण पर 2 लाख रूपए तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंग्ला की ढाणी मुहामी में ट्यूबवेल मय मोटर लगाने के लिए 30 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंसा पर गांव फतेहपुर प्रथम में सामुदायिक भवन निर्माण पर 5 लाख रूपए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गावास में 4 कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए है। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर वार्ड संख्या 18 में राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण पर 7 लाख रूपए तथा ग्राम खातौली में सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए है। मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर ग्राम कनई खुर्द में सार्वजनिक पनघट के पास खुला तिबारा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।




5 महिलाओं को 32.33 लाख
 रू. का ऋण वितरण

19 महिलाओं को 1.87 करोड़ रू. का ऋण स्वीकृत


अजमेर, 09 मार्च। महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु जिला उद्योग केन्द्र,अजमेर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10-महिलाओं को अपनी औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने हेतु 1.70 करोड़ रू. का ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत कराया गया है, इनमें से 4-महिलाओं को 31.33 लाख रू. का शुक्रवार को अमृता हाट शुभारम्भ अवसर पर वितरण किया गया है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा पेपर कप, कॉपर बार, बैट्री,फ्लाई एश ब्रिक्स, ग्रेनाईट स्लेब एवं पॉलिश,प्लास्टिक ग्रेनुअल्स एवंम् स्पीकर कॉलम निर्माण से संबधित सूक्ष्म उद्योग स्थापित किये जायेगें। इस योजना में महिलाओं को विशेष श्रेणी में दर्जा दिया गया है जिसके अनुसार सेवा संबंधित इकाईयों के लिए 10 लाख रू. तक की परियोजना तथा निर्माण संबधी इकाईयों के लिए 25.00 लाख रू. तक की परियोजना स्वीकृत की जाती है । महिलाओं को ग्रामीण क्षैत्र में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा प्रधान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित भामाशाह रोजगार सृजन योजना जिसमें महिलाओं को सेवा एवं व्यापार कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख रू. तथा विनिर्माण उद्योग स्थापित करने हेतु 25 लाख रू. तक के ऋण की व्यवस्था उपलब्ध है। योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ऋण पर 8 प्रतिशत की दर पर ब्याज अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को स्वरोेजगार हेतु मात्र 2 से 3 प्रतिशत की न्यूनतम दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके। शुक्रवार को पांच महिलाओं को मसाला, गारमेन्ट, कम्प्यूटर एसेसरिज व्यवसाय हेतु 11 लाख रू. का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत 4-महिलाओं को बूटिक कार्य, कपड़े का व्यवसाय एवं रेडीमेड गारमेन्ट हेतु 5.00 लाख रू. का ऋण स्वीकृत कराया गया है। इस पूरे कार्यक्रम में स्टेट बैंक आफ इण्डिया,बैंक ऑफ बड़ौदा,बड़ौदा क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, ओरियन्ट नेशनल बैंक,पंजाब नेशनल बैंक एवं विजया बैंक का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।



गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना

पीसांगन क्षेत्र में 10 लाख के दो कार्य स्वीकृत

अजमेर, 09 मार्च। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत पीसांगन पंचायत समिति की पिचौलिया ग्राम पंचायत में 10 लाख रूपए के दो विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पिचौलिया में योजनान्तर्गत सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी का कार्य खसरा नम्बर 449 एवं 447 में कराए जाने पर 5-5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसकी प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

दो पंचायत समितियों में 6 लाख एक हजार के 8 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 09 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति सिलोरा एवं मसूदा में 6 लाख एक हजार रूपए के 8 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सिलोरा पंचायत समिति में 3 कार्यों के लिए एक लाख 77 हजार रूपए तथा मसूदा पंचायत समिति में 5 कार्यों के लिए 4 लाख 24 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

रेखाराम सियोल का 12 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन



रेखाराम सियोल का 12 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन
सीनियर नेषनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे टीम का करेगें प्रतिनिधित्व
10 से 13 मार्च तक जम्मू में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें
बाड़मेर 09 मार्च

सीनियर नेशनल ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू में 10 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित होगा। जिसमें रेलवे में कार्यरत बाड़मेर के रेखाराम सियोल का भारतीय रेलवे जूडो टीम में 12 वीं बार चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व सियोल का इंडियन रेलवे जूडो टीम के कोचिंग कैम्प आरपीएफ सेन्टर दया बस्ती नई दिल्ली में सात दिवसीय प्रषिक्षण प्राप्त किया।

बाड़मेर जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि रेखाराम सियोल पिछले 12 वर्षो से लगातार भारतीय रेल्वे जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। रेखाराम वर्ष 2002 से रेलवे में वीसीएम दूर संचार विभाग जोधपुर में कार्यरत है साथ ही राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव, बाड़मेर जूडो संघ सचिव एवं जोधपुर जूडो संघ के जिलाध्यक्ष साथ ही बाड़मेर कुश्ती फैडरेशन के जिलाध्यक्ष है। बाड़मेर जूडो को पहचान देने में एवं जिला एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त जूडो प्रतियोगिता में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इनके द्वारा वर्ष 2000 में ओपन जूडो की पहली बार शुरूआत की गई और बाड़मेर को ओपन में पहला गोल्ड मैडल दिलाया तथा मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाड़मेर का नाम रोशन किया। बाड़मेर महाविद्यालय से पहली बार ऑल इंण्डिया यूनिवर्सीटी में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ-साथ कई प्रतियोगिता स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स, यूनिर्वसिटी, रेलवे से खेलते हुए पदक प्राप्त किए और बाड़मेर के जूडो खिलाडि़यों के लिए इनका हमेशा निर्देशन रहता है जिसके चलते बाड़मेर का जूडो खेल इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहा है।

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा महिला शसक्तीकरण सम्मेलन आयोजित किया

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा महिला शसक्तीकरण सम्मेलन आयोजित किया

महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर सक्षम करने और रोजगार से जोड़ने की जरूरत।।आज़ाद सिंह राठौड़








बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा नेहरू युवा केन्द्र और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जय नारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य,साध्वी सत्य सिद्धा की अध्यक्षता,ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुशीला बेन,डॉ राधा रामावत,श्रीमती ज्योति पनपालिया,पीताम्बर सुखानी ,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि घर महिलाओं से आबाद होकर परिवार बनता हर।आज आवश्यकता महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर सक्षम करने की है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारों द्वारा बहुत से अधिकार दिए हुए है।उन अधिकारों का उपयोग करने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराना आवश्यक हैं।इस अवसर पर साध्वी सत्य सिद्धा ने कहा कि नारी को सदैव दैवीय शक्ति रूपेण माना गया गया हैं।नारी शक्ति से सब परिचित है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे नारी की महत्वता को हमेशा स्वीकार किया है।।इसी की चलते हर भगवान के नाम से पहले उनकी भार्या का नाम आता है।चाहे राधेकृषणा हो या सियाराम ।।उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान की बाते करने से सम्मान नही होगा।नारी का सम्मान की शुरुआत आप घर की महिलाओं के सम्मान के साथ करे।उन्होंने कई उदाहरण देते हुए नारी शक्ति की सार्थकता बताई।।इस अवसर पर ब्रमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुशीला बेन ने कहा कि महिलाओं को के बिना संसार की कल्पना बेमानी है।उन्होंने कहा कि घर मे माँ के रूप में एक पूर्ण नारी शक्ति हमारा पालन पोषण कर हमें संस्कार देती है।।आज वक़्त बेटियों का है।।बेटिया बेटों से कम नही बहुत ज्यादा आगे है। डॉ राधा रामावत ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के साथ साथ समाज मे प्रेरक बन कार्य करने की आवश्यकता हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,महाविद्यलय सरंक्षक पीताम्बर सुखानी,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा,चन्दन सिंह भाटी,दीपा गौड़ ने भी संबोधित कर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।

प्रतियोगिताएं आयोजित 

सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण विषय पर विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओ की विजेताओं निशा खत्री,लक्ष्मी कुमारी,दल्ली, पूजा कंवर,डेजीराज सिंह,कमला,विनीता कुमारी ,शची तिवारी,और लीला कुमारी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ये थे उपस्थित

पूर्व विकास अधिकारी डूंगर सिंह बाना,संजय शर्मा,अमित बोहरा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,संचालक अनिल सुखानी,रमेश कड़वासरा , नरेंद्र गिराछ,जय परमार,महेंद्र सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,स्वरुप सिंह भाटी,के डी चारण,प्राचार्य हितेश आचार्य,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा,गोपाल दास सोनी,महिला शक्ति गरिमा सिंह जुगतावत,दीपा गौड़,सुमन,हरखू देवी,प्रीति जोशी युवा समन्वयक ओम् प्रकाश जोशी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,राजाराम सहित कई मौजिज लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन जया कुमारी ने किया।जया कुमारी के कार्यक्रम  दौरान कई बार उपस्थित महिलाए पुरुष भावुक हो गए 

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड मेले की तैयारियां जोरों पर

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड मेले की तैयारियां जोरों पर 

बाड़मेर।  स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ बाड़मेर में पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य लालशाही मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज की चैटीचण्ड के मेले की तैयारिया जोर चोर से चल रही है। यह मैला मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष हरीष राजवानी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 12 मार्च को सांय 5 बजे गुब्बारा, सलाद सजावट, बिन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 13 मार्च कुर्सी जी रान्द मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता, 14 मार्च रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व विचित्र वेषभूषा बारजें लाय, 15 मार्च अंतराक्षी, जलेबी रेष, गरबा नृत्य, 16 मार्च भजन प्रतियोगित, कलष प्रतियोगिता, सिंधी छैज प्रतियोगिता, माताओं के लिए रात्रि 8 बजे कुर्सी जीं रांद कैरम प्रतियोगिता, युवाओं के लिए 17 मार्च सांय 5 बजे भव्य माता की चौकी राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि 8 बजे सामुहिक भोज, चुलधाम, 18 मार्च प्रातः 9 बजे झूलेलाल कलष यात्रा, सायं 5 बजे प्रतिभावान भामाषाह समाजसेवी सम्मान समारोह, मेरिट में प्रथम आने पर गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चौथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक 70 प्रतिषत कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत तक सभी विद्यार्थियों को लेपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। रात्रि 8 बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरू देव आर्ट ग्रुप न्यू दिल्ली, टी सीरिज फैन द्वारा आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम, रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव शानदार आतीषबाजी का आयोजन होगा। 19 मार्च प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज होगा। सुबह 9 बजे दोपहिया वाहन रैली मंदिर से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी। दोपहर 1 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का आयोजन होगा। सायं 5 बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन होगा। सायं 6 बजे विषाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसके अन्दर 11 झांकीया व सिंधी ढोल नगाड़े, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरकेगें। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे सत्संग का आयोजन होगा। 20 मार्च दोपहर 12 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है। मेला अध्यक्ष हरीष राजवानी, मंत्री भगवानदास आसवानी, कार्यक्रम संयोजक रवि सेवकानी, संरक्षक भगवानदास ठारवानी, सह सचिव शंकर कोसाणी, कोषाध्यक्ष जीतू कोजाणी, सहकोषाध्यक्ष सनि कटारी, प्रवक्ता कुनाल केवलानी, मनिष झामनाणी को बनाया गया है। व अलग अलग कमेटीयों के प्रभारी सिंधी समाज की सैकड़ों युवाओं को बनाकर जिम्म्मेदारियों सौंपी गई है।


झूलेलाल मंदिर के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। लहुआ जिलाध्यक्ष व परमार प्रभारी मनोनीत

बाड़मेर। लहुआ जिलाध्यक्ष व परमार प्रभारी मनोनीत


बाड़मेर। भीम सेना बाड़मेर की बैठक अम्बेडकर कॉलोनी स्थित सभा भवन में हुई। जिसमे राजेन्द्र लहुआ को बाड़मेर जिलाध्यक्ष व दिनेश परमार चौहटन को भीम सेना का बाड़मेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भीम सेना बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी रमेश बालोच ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र दिया I इस मौके पर हजाराराम जाम उपाध्यक्ष भीम सेना जैसलमेर, गणेशराज जुडिया, अशोक धनदे, विनोद चौहान, सवाईसिंह हैंगडे, हरीश मेघवाल, देवेन्द्र पंवार, अशोक मांगस, वीराराम पंवार, सहित कई युवा मौजूद रहे I बैठक के पश्चात नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ ने धन्यवाद ज्ञापित किया
Image may contain: 7 people, including Rajender Lahuaa, people standing

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित , बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ,  बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन 

रिपोर्ट : - ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

 
बालोतरा । राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच दिल्ली द्वारा  किटनोद ग्राम पंचायत की युवा सरपंच सरोज पटेल के महिला शक्ति वीर शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित होकर दिल्ली से बालोतरा आगमन पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा एवं नेहरू युथ कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वागत किया गया ।

सरपंच सरोज पटेल के बालोतरा आगमन पर इंप्रूव पब्लिक स्कूल के परिसर में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार , विद्यालय के संस्थापक उकाराम परिहार ने गुलदस्ता व मालाओं से स्वागत किया । 

नई दिल्ली के कृष्णन मेनन सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में दिल्ली के पूर्व राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना के हाथों प्रशस्ति-पत्र मेडल एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 

सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के क्षेत्र में सड़कों , नए रास्ते खुलवाने, स्वच्छता अभियान में सफलता , विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सहयोग करने के उपलक्ष में जिले से एकमात्र सरपंच को दिल्ली में अवार्ड प्रदान करने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी का इजहार किया ।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गोरधन परिहार ,अध्यापिका गीता , चनु , विमला जीनगर उपस्थित थे । सरपंच के पिता हनुमानाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

बाड़मेर। रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को


बाड़मेर। रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को

बाड़मेर। किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मारवाड़ के महामना रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को श्री किसान बोर्डिंग हाउस में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर बाड़मेर जिले के उन बालक बालिकाओं को नकद पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा। जिन्होनें सत्र 2016-17 में माध्यमिक परीक्षा, उच्च माध्यमिक परीक्षा, स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोतर स्तर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए को संकायवार प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। अतः समस्त शिक्षाविद्धो, बुजुर्गो, अभिभावको, विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रमाणित अंकतालिका मय प्रार्थना पत्र के साथ मुख्य किसान बोर्डिंग हाउस में आवश्यक रूप से 13 मार्च तक जमा करवा दे। उसके पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। पुरूस्कार लेने के लिए विद्यार्थी को अभिभावक के साथ आना होगा।

bnt के लिए इमेज परिणाम

बुधवार, 7 मार्च 2018

बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार

बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार
बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार


लालच ने इंसान को कितना नीचे गिरा दिया है यह यहां सिटी ब्‍यूटीफुल कहे जाने वाले चंडीगढ़ में देखने को मिला। शहर के के राम दरबार फेज-2 क्षेत्र में लालच में अंधे दो बेटों ने अपनी 70 साल की मां की जिंदगी में अंधेरा भर दिया। बेटों ने उसे एक कमरे में कैद कर लिया। लगभग छह माह तक महिला एक ही कमरे में बंद रही। बेटों के अत्‍याचार के कारण महिला विक्षिप्‍त हो गई है। प्रशासन की टीम ने महिला को बेटों की कैद से मुक्‍त कराया तो उसकी हालत देखकर कर्मियों की अांखें भर आईं। महिला का हाल जिसने भी देखा वह रो पड़ा।
दूसरी ओर, पुलिस कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है। बताया ताे यह भी जा रहा है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला को फिर से उसके बेटों के हवाले कर दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि महिला बयान देने की हालत में नहीं है व उसे कमरे से निकालने वाली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी या कोई और इस बारे में शिकायत देने को तैयार नहीं है।मकान के लालच में म‍हिला को बेटे न तो खाने को कुछ देते और न ही पहनने को कपड़े। सर्द रातों में ओढ़ने को भी कुछ नहीं दिया। और तो और महिला कमरे में ही शौच और लघुशंका करने को मजबूर हो गई। बेटों के अत्याचारों से महिला की मानसिक स्थिति भी काफी बिगड़ चुकी है। स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की टीम ने महिला को बेटों के चंगुल से छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया।फिलहाल महिला का इलाज सेक्टर 32 के अस्पताल में चल रहा है। यह परिवार राम दरबार में मकान नंबर 1135 में रहता है। पीड़ित महिला की नाम लीलावती है। उसके दो बेटे हैं और दोनों शादीशुदा हैं और उसी मकान में रहते हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। महिला को घर के अंदर वाले कमरे में बंद किया गया था। उस कमरे में सूरज की किरणों भी नहीं पड़ती थीं।

क्षेत्र में नियमित जांच करने पहुंची स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी को किसी ने बताया तो उसने महिला को मुक्‍त कराया। उस समय उसके तन पर फटे कपड़े थे। उसे जाे बेड सोने के लिए दिया गया था उस पर कोई बिस्तर नहीं था। कमरे में बदबू फैली हुई थी। उसकी हालत देख कर टीम के सदस्‍य भी दंग रह गए और उनकी आंखें भर आईं।लीलावती के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। उनके पति की मौत हो चुकी है। बड़े बेटे का नाम रामकुमार है और वह चंडीगढ़ में ही किसी फैक्टरी में काम करता है। छोटे बेटे का नाम किशन कुमार है और वह इलेक्टिशियन है। पड़ोसियों का कहना है कि मकान महिला के नाम पर है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। अक्सर महिला के बेटों और बेटियों के बीच मकान को लेकर झगड़ा होता था। बेटे मकान अपने नाम करवाना चाहते थे, जबकि बेटियां भी हिस्सा मांगती थीं।

पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता

एसएसपी निलांबरी विजय जगदाले ने शहर के हर पुलिस बीट इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाके के बुजुर्गों से 15 दिन में एक बार व्यक्तिगत तौर पर जरूर मिलें। लेकिन, इस मामले ने पुलिस की इस मुहिम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में भी गंभीरता नहीं दिखाई और मामला उजागर हाेने के बाद भी तत्‍काल केस दर्ज नहीं किया।

वृद्धाश्रम भेजा जाएगा

स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी महावीर जैन ने कहा कि लीलावती को रिकवर किया गया है। इलाज पूरा होने के बाद जल्द महिला को वृद्धाश्रम भेज दिया जाएगा। एसएसपी नीलांबरी विजय जगदाले ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई लापरवाही हुई है तो उस पर जांच होगी।

दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती

दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती
दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती

जालौन। दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन ने वरमाला पहनाने से इन्कार कर दिया। दुल्हन के ऐसा कहते ही शादी की खुशियों भरे माहौल में सन्नाटा छा गया। मान-मनौव्वल का दौर चला पर युवती नहीं मानी और बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई।

हरौली गांव निवासी रामलखन सिंह ने अपनी नातिन की शादी इटावा जिले इकदिल निवासी कप्तान ङ्क्षसह चौहान के बेटे से तय की थी। बरात मंगलवार शाम हरौली गांव पहुंची। वधू पक्ष के लोगों ने बरातियों का स्वागत सत्कार किया। स्टेज पर जयमाला लेकर दुल्हन पहुंची और लड़के की लंबाई कम देख उसने शादी से इन्कार कर दिया। नाच-गा रहे लोग, नाते रिश्तेदार सभी सकते में आ गए। बड़े-बुजुर्गों ने लड़की को समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी। पुलिस व ग्राम प्रधान ने वर-वधू पक्ष के लोगों को बैठाकर अभी तक किए गए लेनदेन को निपटाया। इसके बाद बरात बिना वधू के ही वापस लौटी।