शुक्रवार, 9 मार्च 2018

बाड़मेर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केरोसीन 26.40 रूपये प्रति लीटर



बाड़मेर  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केरोसीन 26.40 रूपये प्रति लीटर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान-जयपुर की अधिसूचना दिनांक 05.03.2018 द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 
अतः जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों वितरित किये जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 26.40 रूपये प्रति लीटर (जी.एस.टी. सहित) समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गयी है। को निर्देष दिये जाते है कि उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 26.40 रूपये प्रति लीटर की दर से वितरण करेंगे। उक्त आदेष दिनांक       01.03.2018 से प्रभावी होगा।  

 :- जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देषों के साथ 4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त  


जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार ईषराराम/समेलाराम बूठ राठौड़ान्, बाबूलाल/कुन्दनमल कुन्दनपुरा, दीनु खां/गुलाम खां कितनोरिया, मावजीमल/लालजीमल गिड़ा द्वारा वितरण कार्य में गम्भीर अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में इनके प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये थे। इन चारों उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये। 
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण 31 मार्च 2018 से पूर्व शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम करे। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 
    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें