मंगलवार, 23 जनवरी 2018

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेजों से डाल सकेंगे मत

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018
मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेजों से डाल सकेंगे मत
निर्वाचन विभाग ने जारी की वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची

अजमेर, 23 जनवरी। आगामी 29 जनवरी को अजमेर में होने वाले लोकसभा में अगर किसी मतदाता के पास निर्वाचक फोटो पहचान पत्र यानि वोटर कार्ड नहीं है या वह भूल गया है तो वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मत डाला जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए विभिन्न वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक दस्तावेजों के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान-पत्र एवं आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर वोट डाला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ईपीआईसी के संबंध में, लेखन अशुि़द्ध, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज किया जाएगा बशर्ते मतदाता की पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर द्वारा जारी किया गया है, ऎसे ईपीआईसी भी पहचान स्थापित करने के लिए स्वीकृत किए जाएंगे बशर्ते निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया हैं उस मतदान स्थल से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब मतदाता को उपर्युक्त पैरा 8 में वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

मीडियाकर्मियों की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 23 जनवरी। चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मीडियाकर्मियों की कार्यशाला मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।
लोकसभा उपचुनाव के लिए गठित प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी मीडियाकर्मियों को प्रदान की गई। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए वीवीपैट मशीन एक नई व्यवस्था है। इसके अन्तर्गत मतदाता को मतदान की जानकारी मिलेगी। मतदाता ने जिस उम्मीदवार को मत किया है उस उम्मीदवार का क्रमांक, हिन्दी एवं अग्रेंजी में नाम एवं चुनाव चिन्ह 7 सैकण्ड के लिए पर्ची पर दिखाई देगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात वीवीपैट मशीन की लाईट स्वतः बंद हो जाएगी। पर्ची कटकर वीवीपैट मशीन के बॉक्स में एकत्रित होगी।
टेस्ट वोट का भी है प्रावधान
मतदान के दौरान यदि कोई मतदाता यह शिकायत करें कि उसने जिस उम्मीदवार को मत दिया है वीवीपैट में आया प्रिंट उस उम्मीदवार को प्रदर्शित नहीं हुआ है तो पीठासीन अधिकारी उस मतदाता से निर्धारित प्रपत्र में घोषण लेंगे। घोषण प्राप्त होने के पश्चात 17 क रजिस्टर में संबंधित मतदाता की पुनः प्रविष्टि की जाकर पीठासीन अधिकारी, उम्मीदवार अथवा पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में टेस्ट वोट दिलवाया जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर निर्वाचन विभाग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। शिकायत गलत पाए जाने की स्थिति में 17 क रजिस्टर में मतदाता की दूसरी एंट्री के सामने रिमार्क कॉलम में इस संबंध में सूचना अंकित की जाएगी। इसके साथ ही आईपीसी की धारा 177 के अन्तर्गत 6 माह की सजा, एक हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनो का भी प्रावधान है। इसके अन्तर्गत मतदाता ने नियम 49 एमए (डी) के तहत टेस्ट वोट अमुक क्रम संख्या के अमुक अभ्यार्थी के पक्ष में मतदान किया है। संबंधित मतदाता के हस्ताक्षर अथवा अंगूटा निशानी ली जाएगी। टेस्ट वोट की संख्या उस बूथ पर संबंधित उम्मीदवार को मिलें कुल मतों में से कम की जाएगी।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी श्री अरूण गर्ग, सहप्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी और भिनाय उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस
अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं का स्वागत कर फोटो पहचान पत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा। सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में यह प्रदर्शनी 25 जनवरी को भी अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

मतदान दिवस पर रहेगा नरेगा श्रमिकों का अवकाश अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत मतदान दिवस 29 जनवरी को महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों का साप्ताहिक अवकाया रहेगा। इस अवैतनिक अवकाश के स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रखा जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

प्रजातंत्र में भागीदारी की लेंगे शपथ अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले के समस्त राजकीय विभागों एवं कार्यालयों में प्रातः 11 बजे प्रजातंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलायी जाएगी। इसमे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था, लोक तांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन निर्भिकता एवं प्रलोभन रहित तरीके से करने की शपथ दिलायी जाएगी।

जमा करा सकेंगे यात्रा भत्ता बिल अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के दौरान चुनाव कार्य के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त मतदान अधिकारी पीओ-तृतीय एवं पीओ-चतुर्थ के यात्रा भत्ता बिल नियुक्ति आदेश के साथ भिजवाएं गए है। यात्रा भत्ता बिल प्रभारी चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ जिला परिषद प्रथम तल पर स्थित सभागार में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक जमा करा सकते है। चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रकोष्ठ राजपत्रित अवकाश को भी खुला रहेगा।

स्वीप का टीशर्ट किया जारी अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भिनाय उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कान्फ्रेंस हॉल में टीशर्ट जारी किया गया।
भिनाय के उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत भिनाय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच प्रशासन एवं आमजन की टीम के मध्य खेला जाएगा। मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए टी शर्ट व लोवर का उपयोग किया जाएगा। यह मैच 26 जनवरी को भिनाय में आयोजित होगा। यह टी शर्ट मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर
सेल्फी विथ एपिक के लिए किया व्हाट्स एप नम्बर जारी

अजमेर, 23 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौनर स्वीप गतिविधि कके अन्तर्गत रिकार्ड मानव श्रृंखला बनाने के संबंध में सेल्फी विथ एपिक के लिए व्हाट्स एप नम्बर जारी किया गया।
स्वीप कार्यक्रम की सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि तैयारियों में श्री संजय सेठी द्वारा वॉल पेंन्टिग बनाई जा रही हैं। वही जिला कलक्टर के सभागार में तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मानव श्रृंखला के 24 स्थानों का निर्धारण किया गया। इसी कार्यक्रम में सेल्फी विद एपिक द्वारा भी जागरूक किया जा रहा हैं। सेल्फी विद एपिक के फोटो को अपलोड करने के लिए श्री दीपक कादिया के वॉटस अप नम्बर 7737597589 पर वॉटस अप भी किया जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत गुरुवार को आयोजित होने जा रही मानव श्रंखला को प्रोत्साहित करने के लिए लोक कला संस्थान के कलाकारों ने रीजनल कॉलेज के बाहर की दीवार पर आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई। वॉल पेंटिंग में तिरंगे बैकग्राउंड पर मानव श्रंखला के चित्र उत्कीर्ण किए गए। इनमें लिखा गया है कि आइए हाथ से हाथ मिलाए लोकतंत्र की अलख जगाएं साथ ही स्वीप का लोगो व चुनाव चिन्ह की पेंटिंग भी की गई है। लोक कला संस्थान के निदेशक संजय कुमार सेठी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों कई जगहों पर वॉल पेंटिंग बनाई गई जिससे सड़कों पर माहौल खुशनुमा हुआ है। इसी गति को आगे बढ़ते बढ़ाते हुए मानव श्रृंखला के प्रति उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से इस वॉल पेंटिंग का निर्माण किया गया है। इसमें अलका शर्मा इंदु खंडेलवाल व प्रियंका सेठी ने भी भाग लिया। यह पेंटिंग नयी चौपाटी पर भ्रमण करने वालो को भी अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने सभी मतदाताओं एंव शहरवासियों से आग्रह किया की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे आनासागर झील पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के जागरूक मतदाता की भूमिका निभाये।

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट अभियान के तहत एक ही दिन में 21 प्रकरण दर्ज करने में सफलता



बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट अभियान के तहत एक ही दिन में 21 प्रकरण दर्ज करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा समस्त थानाधिकारीयों को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के दिये गये निर्देषो के अनुरूप दिनांक 22.01.18 को जिले में कुल 21 प्रकरण लोकल एवं स्पेषल एक्ट के दर्ज किये गये जिसमें जुआ अधिनियम के 2 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के 17 व ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के 2 प्रकरण दर्ज किये जाकर 3160 रूपये जुआ राषी, 24 बोतल 79 पव्वे अंग्रेजी शराब, 212 पव्वे देषी शराब व 26 बोतल हथकडी शराब व ध्वनि उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त कर उक्त प्रकरणों में 22 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देषो के अनुरूप आज दिनांक 23.01.18 को थानाधिकारी पुलिस थाना थाना नागाणा द्वारा अवैध शराब धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 3 प्रकरण ंकिये जाकर 3 अपराधियों के कब्जा से 23 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिम 1 छैलसिह पुत्र श्री बागसिह जाति राजपुत निवासी नवजी का पाना भूरटीया 2 लुणसिह पुत्र श्री अम्मेदसिह जाति राजपुत निवासी सऊयो की ढाणी भूरटीया व 3 उम्मेदसिह पुत्र श्री केशरसिह जाति राजपुत निवासी आलाणीयो की ढाणी , बान्दरा को गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर थार के इस धोरे की मिट्टी से निकलता है संगीत, अाज तक कोई जान नहीं पाया इसका रहस्य

बाड़मेर थार के इस धोरे की मिट्टी से निकलता है संगीत, अाज तक कोई जान नहीं पाया इसका रहस्यथार के इस धोरे की मिट्टी से निकलता है संगीत, अाज तक कोई जान नहीं पाया इसका रहस्य
सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन थार के रेगिस्तान में स्थित एक रेतीले धोरे(सेंड ड्यून) की मिट्टी से संगीत की स्वर लहरिया निकलती है। मौसम के साथ-साथ आवाज तेज-धीमी होती रहती है। यह धोरा बाड़मेर से अस्सी किलोमीटर दूर स्थित सेतराऊ गांव में स्थित है। खासियत की बात यह है कि आसपास के अन्य धोरों से किसी प्रकार की अावाज नहीं निकलती। एक बार वैज्ञाानिक भी इस धोरे की मिट्टी का परीक्षण कर गए, लेकिन संगीत निकलने की तह तक नहीं पहुंच पाए।जानिए कैसे निकलती है धोरे से आवाज...
बाड़मेर से अस्सी किलोमीटर दूर स्थित सेतराऊ गांव में पहाड़ों के निकट यह धोरा स्थित है। इसकी मिट्टी को खिसकाने या इस पर फिसलने के समय अलग-अलग तरह की आवाज निकलती है। मिट्टी हवा में उछालने के बाद वापस हाथ पर गिरने के समय भी आवाज निकलती है।
- सैकड़ों फीट लम्बे चौड़े इस धोरे के कुछ हिस्से में ही यह आवाज निकलती है। सर्दी के दिनों में आवाज कम हो जाती है। वहीं गर्मी बढ़ने के साथ आवाज तेज होती जाती है। एक बार दिल्ली से आए वैज्ञानिकों के दल ने इसकी जांच की। वे इसकी मिट्टी भी अपने साथ ले गए। यह टीम भी इसका खुलासा नहीं कर सकी कि आवाज कैसे आती है।


पर्यटक पहुंचते ही संगीत सुनने


- इस धोरे की जमीन के मालिक जितेन्द्र सिंह का कहना है कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर इसकी आवाज सुनने के लिए आते है। कुछ साल पहले क्षेत्र के लोगों ने इस धोरे की मिट्टी को पर्यटकों के बीच बेचना शुरू कर दिया था। उन्होंने अब इस पर रोक लगा दी। गांव वालों का कहना है कि यह इस धोरे से आवाज करीब पचास वर्ष से सुन रहे है। उनका कहना है कि गर्मी के दिनों में इसकी आवाज काफी दूरी तक सुनाई देती है।


अवैध खनन से है खतरा


- जितेन्द्र सिंह का कहना है कि संगीत निकालने वाले इस धोरे के बगल में पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में वहां खनन माफिया ने अपने पांव पसार लिए है। बढ़ते खनन के कारण इस धोरे का अस्तित्व खतरे में है। उनका कहना है कि सरकार को इसके संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिये।

सोमवार, 22 जनवरी 2018

बाड़मेर पद्मावत फिल्म के विरोध में किया चक्का जाम, रैली निकाल दिया ज्ञापन

 बाड़मेर पद्मावत फिल्म के विरोध में किया चक्का जाम, रैली निकाल दिया ज्ञापन
बाड़मेर 22 जनवरी। 


संजय भंसाली की फिल्म पदमावती के नाम बदलकर पद्मावत करने के बाद भी देष भर में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्षन लगातार जारी है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने करीब तीन घंटे चामुण्डा चैराहे पर उग्र आन्दोलन करते हुए टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया। उसके बाद वहां से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुॅचे और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया। 
सोमवार को जिला मुख्यालय पर राजपूत समाज सभा गांधी नगर में सुबह से करनी सेना के कार्यकर्ता और सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए। बैठक में स्वरूपसिह चाडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देषभर में जो फिल्म बैन की मांग चल रही है उसे शांतिपूर्वक तरीके विरोध प्रदर्षन करे और सरकार से मांग करे की फिल्म पूर्णतया बैन की जाये। 
बैठक में लिये निर्णय के बाद कार्यकर्ता चामुण्डा चैराहे पर जाकर टायर जलाकर चक्का जाम किया करीब तीन घंटे तके विरोध प्रदर्षन के बाद करनी सेना और सर्वसमाज के लोगा शांतिपूर्वक तरीके से चामुण्डा से निकलकर, सिणधरी चैराहे से होते हुए महावीर पार्क पहुॅचंे जहां सभा का आयोजन किया। सभा को सम्बोधित प्रकाषसिह बलाई ने हम शांतिपूर्वक शांतिपूर्वक तरीके से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देगे और देषभर में फिल्म बैन की मांग करेगे। छात्रसंघ  अध्यक्ष गजेन्द्र गोरड़िया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पद्मावत फिल्म पर पूर्णतया बैन होना चाहिए और सरकार को समय रहते बैन कर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष विक्रमसिह कापराऊ ने बताया कि अगर समय रहते पद्मावत फिल्म को बैन नही किया गया तो करनी सेना उग्र आन्दोलन करेगी। महावीर पार्क से फिर रैली निकालकर नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुॅचे जहां विक्रपसिह कापराऊ, गजेन्द्र गोरड़िया, महिलपालसिह बावड़ी, सरपंच शैतानदान, भीखसिह सांता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। 
विरोध प्रदर्षन में लोकेन्द्रसिह गोरडिया, पुष्पेन्द्रसिह खारिया, श्रवणसिह आगौर, रतनदान झणकली, वेरिसालसिह सांकड़ा, वीपीसिह आगौर, महेन्द्रसिह हड़वा, राणसिह मारूड़ी, जसंवतसिह खारिया, भोमसिह सुन्दरा, धर्मसिह महाबार, प्रकाषसिह बलाई, जुझारसिह बलाई, स्वरूपसिह मारूड़ी, मदनसिह कापराऊ, छुगसिह मारूड़ी, प्रवीणसिह तारातरा, महिपालसिह गोरडिया, जालमसिंह बाखासर, ईष्वरसिह अरटी, मदनसिह फागलिया, शैलेन्द्र दान गंगासरा, भंवरसिह बेरड़ी, विष्णुदान सांता, हरसिंगदान साता, गोरूदान साता, प्रतापदान साता, धीरेन्द्रसिह तिबड़ियार, नरेन्द्रसिंह एसकेडी, प्रेमसिह लंगेरा, नरेन्द्रसिह तारातरा सहित कई सर्वसमाज के लोग मौजूद थे। 




अजमेर अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेंगे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

अजमेर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की कार्यो की समीक्षा

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्बाध मतदान की समस्त तैयारियां पूर्ण करें - श्री भगत


अजमेर, 22 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उप चुनाव के दौरान निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्बाध मतदान की समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमवार को अजमेर कलक्ट्रेट सभागार में अजमेर एवं भीलवाड़ा के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जगह हर स्तर पर व्यवस्थाएं माकूल रहे ताकि किसी मतदाता को मतदान में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने मतदाता पहचान पत्रों को भी शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके लिए आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर संबंधित बीएलओ बूथ पर उपस्थित होकर पहचान पत्र वितरित करें।




उन्होंने कहा कि आचार संहिता की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जायें। जहां से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है उसका तत्काल निस्तारण किया जायें। उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिए निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक ईवीएम की भी जांच कर उसके पूर्ण रूप से सही होने का प्रमाण पत्र भी प्रभारी अधिकारी द्वारा दिया जायेगा।




बैठक में अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र, ईवीएम रेण्डमाईजेशन, पोस्टल बेलेट पेपर, वीवीपेट मशीन, रूटचार्ट एवं चैक पोस्ट, परिवहन व्यवस्था, आचार संहिता की पालना की विस्तार से जानकारी दी। इस बार अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 42 हजार 992 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 4807 बैलेट यूनिट, 2700 कन्ट्रोल यूनिट एवं 2400 वीवीपेट प्रयोग में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आगामी 25 जनवरी को भी आनासागर के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के संदेश दिया जायेगा जिसमें लगभग 12 हजार से अधिक व्यक्ति भाग लेंगे।




इस मौके पर भीलवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने भी माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माण्डलगढ़ क्षेत्र में कुल 2 लाख 31 हजार 240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए 282 मतदान केन्द्र बनाये गये है।




बैठक में अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह एवं भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन ने भी अपने अपने क्षेत्र में मतदान के लिए किये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी।




इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक श्री ए.एम. कवडे, श्री रामबाबू (अजमेर) , श्री संतोष कुमार (भीलवाड़ा), संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।






अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेंगे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने की पत्रकारों से वार्ता


अजमेर, 22 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने कहा कि अजमेर में लोकसभा एवं भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ में विधानसभा उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी है। दोनों जिलों में निर्वाचन विभाग ने निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं। इन केन्द्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिए निगरानी रखी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपचुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज अजमेर और माण्डलगढ़ में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। दोनों जगह चुनाव की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। दोनों जगहों पर समस्याग्रस्त क्षेत्रों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गई है। दोनों जगह सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि हमने जिला निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए हैं कि राजनीतिक दलों से समन्वय स्थापित कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरण सामने आते हैं तो तुरन्त ऎसे मामलों को निस्तारित करें। ईवीएम और वीवीपैट के जरिए चुनाव कराए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि कहीं पर भी मशीन खराब होने की सूचना मिलें तो कम से कम समय में उसे बदल दिया जाए।

श्री अश्विनी भगत ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं। इन केन्द्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिए निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने ईवीएम का रेन्डमाईजेशन सहित अन्य बिन्दुओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक श्री ए. एम. कवड़े, व्यय पर्यवेक्षक श्री रामबाबू, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



मीडियाकर्मियों की कार्यशाला मंगलवार को

अजमेर, 22 जनवरी। उपचुनाव के लिए प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी मीडियाकर्मियों को देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 23 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में आयोजित होगी।

जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालको को बूट वितरण किये गये



जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालको को बूट वितरण किये गये
जैसलमेर ! राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में आवासीय बालकों को बूट भेंट किए गए सर्दी के मौसम को देखते हुए समाजसेवी संजय सिंह राहड ने अपने पिता स्व. शंकर सिंह राहड की पुण्यतिथि पर किशोर गृह में निवास कर रहे बालकों को रविवार को किशोर गृह में आयोजित कार्यक्रम में यह शूज भेंट किए इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवी संजय सिंह राहड ने उपस्थित बालको को कहा कि गृह में अनुशासित रहते हुए आपस में मिल जुलकर भाईचारे की भावना से रहे इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने कहा कि किसी कार्य को लक्ष्य बनाकर उस कार्य को पूरा करना चाहिए इसलिए आप यहां पर जिस लक्ष्य से आए हो उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें एवं लक्ष्य हासिल करें बूट वितरण के अवसर पर महेश चौधरी छत्रपाल सिंह बसंत व्यास खेत दान व किशोर गृह का समस्त स्टाफ उपस्थित था



---------------००००----------------

, जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न

  , जालोर  गणतन्त्रा दिवस  समारोह की व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न 

जालोर 22 जनवरी । गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह के आयोजनार्थ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिए गए। 
            अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बैठक में गणतन्त्रा दिवस की विभिन्न व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा करते हुए कहा कि जालोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए अन्तिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे किया जायेगा जिसमें परेड, मार्च पास्ट, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउट पिरामिड एवं झांकियों आदि का अभ्यास होगा इसलिए जिन्हें जो भी व्यवस्थाएँ सौंपी गई है वे आवश्यक रूप से इसे सम्पन्न करें।
            उन्होंने बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल को निर्देशित किया कि स्टेडियम मैदान में बैठने की व्यवस्थाओं, माईक व्यवस्था, साफ-सफाई एवं पानी आदि की पुख्ता व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने कहा कि गणतन्त्रा दिवस की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण गरिमा के साथ सम्पन्न की जानी चाहिए। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
                बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी, स्काऊट सीओ श्रीमती निशु कंवर,  उद्घोषक अनिल शर्मा, व्यायाम शिक्षक जयनारायण व दलपतसिंह आर्य एवं पदमा नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
                                             ----000----              
 रबी फसल कटाई के प्रशिक्षण जालोर, भीनमाल व सांचैर में

जालोर 22 जनवरी। जिले में 29 से 31 जनवरी तक रबी फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण जालोर, भीनमाल व सांचैर में आयोजित किए जाएंगे।   
             जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2017-18 का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 29 से 31 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 जनवरी को जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रा का प्रशिक्षण जालोर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में, भीनमाल, बागोड़ा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा का प्रशिक्षण 30 जनवरी को भीनमाल में तथा रानीवाड़ा, सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा का प्रशिक्षण 31 जनवरी को सांचैर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। 
            उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आॅफिस कानूनगों, भू अभिलेख निरीक्षक, सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक एवं पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी तथा सांख्यिकीय सेवा के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।                  
                                               ---000----
नर्मदा नहर परियोजनाओं की  बैठक 25 जनवरी को

जालोर, 22 जनवरी। जिले में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए 25 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ई.आर. आधारभूत एवं एफ.आर. व डी.आर. क्लस्टर परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण व माॅनिटरिंग के लिए सांसद एवं समस्त विधायकों की उपस्थिति में 25 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे नर्मदा नहर आधारित एफ.आर. आधारभूत परियोजनाओं के मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित तिथि को बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000----
सांसद कोष से 3 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी

जालोर, 22 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 3 कार्यो के लिए 17 लाख 9 हजार 300 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर पमाणा ग्राम पंचायत की रा.उ.प्रा.वि. जैलातरा में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 8 लाख, सिराणा ग्राम पंचायत की रा.प्रा.वि. मुगलियों की ढ़ाणी के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व रा.उ.मा.वि. बिबलसर में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 9 हजार 300 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
---000----


जैसलमेर फतेहगढ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नियमित करने के निर्देष

जैसलमेर फतेहगढ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नियमित करने के निर्देष
   

   जैसलमेर, 22 जनवरी। जिले के फतेहगढ क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से रबी की फसल प्रभावित होने के मद्देनजर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने विद्युत आपूर्ति नियमित करने के निर्देष दिए है। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा समेत आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थें।
      इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में पड रही सर्दी के चलते रबी की फसल अच्छी होने की संभावना है, ऐसे में किसानों को पर्याप्त तथा समय पर बिजली आपूर्ति दी जाए ताकि आवष्यकता अनुसार फसलों को पानी मिल सकें। उन्होंनंे डिस्काॅम से विद्युत स्त्रोतों पर प्राथमिकता से कनेक्षन देने तथा पानी के डेडीकेटेड फीडर पर नियमित बिजली आपूर्ति को भी कहा ताकि जिले में पेयजल की आपूर्ति नियमित रहें। उन्होंनें आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बदहाल शौचालय वाले विद्यालयों के संस्था प्रधानों के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि जिन उत्कृष्ट एवं आदर्ष विद्यालयों में जहां खेल मैदानों के लिए भूमि नहीं है वहां भूमि आवंटन की कार्यवाही करावें एवं उसके पट्टे प्राप्त करें वहीं खेल मैदानों को विकसित कराने के लिए जिला परिषद में प्रस्ताव प्रेषित करें। उन्हांेने उत्कृष्ट विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों में भी विद्युत कनेक्षन लेने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
      जिला कलक्टर ने इस मौके पर यह भी निर्देष दिए कि आगामी गर्मी की ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए जो भी कन्टीजेंषी प्लान में उपकरणों की खरीद करनी है उनकी कार्यवाही अभी से प्रारम्भ कर दें। उन्होंनें जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति 48 घण्टे के अन्तराल में कराने के साथ ही गजरूप सागर फिल्टर प्लांट की समुचित व्यवस्था सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पेयजल विभाग के स्वीकृत ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य समय पर करने तथा खराब हैण्डपंपों को दुरस्त करने के निर्देष दिए।
      चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान को शून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दिए। उन्होंने मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों के प्रति भी सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सकों को विषेष चैकसी बरतने के दिये। साथ ही जिले में पषुओं की वृहद् संख्या के ध्यान में रखते हुए पषुओं में बीमारी के प्रति सतर्क रहने तथा प्रारम्भिक सूचना के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में तुरन्त उपचार करने की हिदायत दी। साथ ही मोबाईल पषु चिकित्सा वैन के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए।
-----000------
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष
 योग्यजन षिविर सम में आज
जैसलमेर, 16 जनवरी। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर-2017 के तहत प्रथम चरण में आॅनलाईन किए गए विषेष योग्यजनों में से निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करने से शेष रहें विषेष योग्यजनों को नये प्रारूप में निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 23 जनवरी, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में निःषक्तता प्रमाण पत्र षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत सम, बीदा, धनाना, हरनाउ, कनोई, लूणार, सलखा, डेढा के विषेष योग्यजन उपस्थित होकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
----000----
केन्द्रीय अध्ययन दल आज जिले के

सूखा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगा

       जैसलमेर, 17 जनवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल श्री के.एस. श्रीनिवास, संयुक्त सचिव,कृषि मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी ,2018 तक राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगें।
जिला कलक्टर जैसलमेंर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस दल में से आईएमसीटी दल प्रथम द्वारा 23 जनवरी ,मंगलवार को दोपहर 2 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान जिले में सूखे की स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा। दल 
द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को ही जैसलमेर जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण भी किया जाएगा।
----000----

बालिका शिक्षा समाज की साझा जिम्मेदारीःमानवेन्द्रसिंह



बालिका शिक्षा समाज की साझा जिम्मेदारीःमानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। बालिका शिक्षा के बिना विकास की बात करना ही बेमाना है। पिछले कई वर्षो से हम बालिका शिक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते आए है। बेटी पढ़ेगी तो ये होगा, बेटी पढ़ेगी तो वो होगा...जैसे ना जाने कितने दावें, कितनी बातें और कितने भाषण सुनते आए है। लेकिन अब बस....बहुत हो चुका। अब हमें इन बातों से ऊपर उठना होगा। बातें करने के बजाय अब हमें बेटियों को शिक्षित करके दिखाना होगा। आने वालें कल को बचाने के लिए अब हमें जागना होगा।

बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के बलाई गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विधायक के लोकापर्ण अवसर पर कही।
विधायक ने कहा कि बेटियां पढ़े-लिखे और आगे बढ़े यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और ना ही उसके परिवार की। विधायक ने कहा कियह किसी एक की जिम्मेदारी हो भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि यह समाज की साझा जिम्मेदारी है और समाज को आगे आकर ऐसा माहौल बनाना होगा, जहां बेटियां सुरक्षित माहौल में पढ़-लिख कर आगें बढ़ सके।

कार्यक्रम में मौजुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि जब हमारें इलाकें के कई लड़के आईएएस और आईपीएस जैसी परीक्षाओं में पास होकर इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते है, तो हमारी बेटिंया क्यों नहीं। उन्होनें कहा कि हमारी बेटियों को भी एक मौके की जरूरत है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें वो मौका दें।

बलाई में में राजकीय उच्च प्राथमिक विधायक के लोकापर्ण के अलावा शिव विधायक सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक शिव में आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और पुरस्कार स्वरूप चयनित बालिकाओं को पांच हजार रूपए राशि के चैक वितरिक किए।




इसके अलावा सोमवार को शिव विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के नागड़दा पोशाल, बलाई बीसु, धारवी कल्ला व धारवी खुर्द का दौरा कर जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर मौजुद अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।




दौरे के दौरान उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हंजारीमल, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियंता केसाराम, जलदाय विभाग भियाड़ के सहायक अभियंता नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, श्रीमती स्वरूप कंवर प्रधान पंचायत समिति शिव, भाजपा उपाध्यक्ष खुमानसिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुरूषोतम खत्री, पंचायत प्रसार अधिकारी अमरदान, बीईओं कमलसिंह भाटी, नायब तहसीलदार हरिराम, विकास अधिकारी, हेमंत गोदारा, कानसिंह पुरोहित, सरपंच चोचरा गेंमरिंसह सहित कई जनप्रतिनिधि साथ रहे।

*जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा विधुत संयंत्रो से ट्रासमीटर आयल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफतार*

*जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा विधुत संयंत्रो से ट्रासमीटर आयल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश,  तीन आरोपी गिरफतार* 

               दिनांक 07.01.2018 को  स्वरूपसिह पुत्र महासिह राजपुत सुपरवाइजर गेटवे कम्पनी डागरी जैसलमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि सरहद खैलाना बोनाडा मे स्थित आइनोक्स विण्ड कम्पनी की ट्रासफार्मरो से भारी मात्रा में आयल चोरी हुई हैं जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उच्चाधिकारियो को सूचना दी गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तथा गौरव यादव  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार  व  नानकसिह वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन मे खेताराम उनि थानाघिकारी सांकड़ा के नेतृव में  विशेष टीम  सउनी नीम्बसिह सउनि , हैड कानि रतनसिह, कानि  हिम्मतदान ,महेशकुमार, श्री तुलछाराम,नरपतसिह व सवाईराम का गठन कर मुल्जिमान की पतारसी कर मुल्जिमान मनुखा पुत्र नीजे खा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सांकडा , इदेखा पुत्र मुरीदखा जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी सांकडा , हाथीखा पुत्र तमाचीखा जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सांकडा पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर से अनुसंधान कर गिरफतार किये गये तथा वाका मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर आरजे15जीए5719 को जब्त किया गया | मुल्जिमान को आज श्रीमान जिला एव सेशन न्यायालय जैसलमेर के समक्ष पेश किया गया तथा दो योम पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त की गई

बाड़मेर बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत 105 युवाओ को किया जागरूक



(बेटियां अनमोल हैं)

बाड़मेर बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत 105 युवाओ को किया जागरूक



बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष

चैधरी की अध्क्षकता में जिला स्वास्थ्य भवन बाडमेर में बेटिया अनमोल है

कार्यषाला का आयोजन किया गया। डाॅ चैधरी ने बताया कि सन 1981 में बाल

लिंगानुपात 1000 लडकों पर 954 लडकियंा थी जो 30 वर्षो में गिरते हुए 2011

की जनगणना में केवल 888 रह गया। इसी बीच 1994 में पीसीपीएनडीटी अधिनियम,

1996 में इसके नियम तथा 2003 में आवष्यक संषोधन होने के उपरान्त भी कन्या

भू्रण हत्या के कारण बाल लिंगानुपात में गिरावट जारी रही।

. जिला स्वास्थ्य भवन में जिला स्तर से जिला स्तरीय के अधिकारी एंव खण्ड

स्तर से बीपीएम, बीएचएस, आयुष डाॅक्टर, आरकेएसके काउन्सलर, आषा

सुपरवाईजर, बीएनओ, आॅपरेटर कुल 105 डेप रक्षकों को पीसीपीएनडीटी समन्वयक

विक्रमसिहं एवं राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक द्वारा प्रषिक्षण दिया गया।

सचिन भार्गव ने बताया कि विष्व बालिका दिवस 24 जनवरी को बेटी बचाओ

कार्यक्रम (डाटर्स आर प्रीसियस) के दौरान जिले में विभिन्न

विष्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ

मेडिकल, नर्सिंग, तकनीकी, प्रबन्धकीय संस्थानों में कुल 110 डेप रक्षकोें

द्वारा संवाद कर युवाओ को बेटी बचाओ संदेष देकर जागरूक किया जायेगा।

जिला आषा अधिकारी राकेष भाटी ने बताया कि विष्व बालिका दिवस 24 जनवरी को

110 संस्थानो पर लगभग 20,000 युवक-युवतियो द्वारा प्रातः 11.30 बजे एक

साथ राष्ट्रगान गाया जायेगा। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम सिंह ने

बताया कि बेटी बचाओ कार्यक्रम में सीएमएचओ बाड़मेर डाॅ. कमलेष चैधरी, जिला

कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आषा अधिकारी राकेष भाटी, डीएनओ

उम्मेदाराम जाखड़, बीएनओ जोगेष शर्मा, मदनलाल जीनगर, मूलाराम धनदे,

मूलषंकर दवें एवं बीपीएम, बीएचएस, आयुष डाॅक्टर, आरकेएसके काउन्सलर, आषा

सुपरवाईजर, बीएनओ, आॅपरेटर आदि ने कार्यषाला मे भाग लिया।

राकेष भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले समस्त युवाओ

को कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए षपथ दिलाते हुए संकल्प पत्र भरवाये

गये।

बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियां ओडीएफ घोषित



बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियां ओडीएफ घोषित
बाड़मेर, 22 जनवरी। बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियांे को खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। शेष पंचायत समिति को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास जारी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले की गिड़ा, पादोदी, समदड़ी, धनाउ एवं सिणधरी पंचायत समिति को खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कर दिया गया हैं। उन्हांेने इसके लिए संबंधित जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को बधाई दी है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अन्य पंचायत समितियांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे एवं सरकारी कार्मिकांे की ओर से समन्वित प्रयास किए जा रहे है।

बेहतरीन कार्य करने वाले होंगे सम्मानितः स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले मंे बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला एवं उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाले समारोहांे के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक कल
बाड़मेर, 22 जनवरी। सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा को आदर्ष ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के लिए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे 24 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देषांे की पालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाइन सर्वे, विलेज डवलपमेंट प्लान एवं आदर्ष ग्राम पंचायत के संबंध मंे अन्य आवष्यक बिन्दूआंे से संबंधित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

दिशा की बैठक कल, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 22 जनवरी। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गणतंत्र दिवस समारोह संबंधित बैठक आज
बाड़मेर, 22 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा के लिए मंगलवार को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक तैयारियांे एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करें



बाड़मेर बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करें
- भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार के लिए आठ घंटांे मंे संबंधित अस्पताल मंे भामाषाह कार्ड उपलब्ध करवाएं।
बाड़मेर, 22 जनवरी। जिले मंे राजकीय एवं निजी चिकित्सालयांे मंे बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। राजकीय चिकित्सालय मंे बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए कार्य योजना तैयार करने के साथ चिकित्सकांे को प्रषिक्षित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुए नियमांे के संषोधन के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि आठ घंटांे मंे संबंधित मरीज का आधार कार्ड चिकित्सालय मंे जमा होने के साथ उसका आनलाइन रजिस्ट्रेषन हो सके। नए निर्देषांे के अनुसार मरीज का 24 घंटे की अवधि मंे पंजीयन होना आवष्यक है। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना मंे अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे तेजी लाने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि अब तक 30 हजार विद्युत पोल लगाने के साथ 250 विद्युत कनेक्षन जारी किए गए है। जिला कलक्टर ने पिछड़े जिले के परिपेक्ष्य मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित सूचनाएं संकलित करने एवं आवष्यक तैयारियां करने के निर्देष दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे वाहन पार्किग के टेंडर आमंत्रित करने तथा शहर मंे पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, डिस्काम के एम.एल.जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेष चौधरी, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुनील बिष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर मिशन मोड पर हो विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्वितिःनकाते



बाड़मेर मिशन मोड पर हो विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्वितिःनकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।
बाड़मेर, 22 जनवरी। विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ मिशन मोड पर कार्य करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य विकास योजनाआंे मंे प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्याें की गुणवत्ता मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्हांेने इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर नकाते ने राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र मंे षिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे से जुड़े विकास कार्य करवाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि यहां नियमांे की पालना करते हुए विकास करवाए जा सकते है। जिला कलक्टर ने मनरेगा के तहत प्राप्त हुई षिकायतांे पर अब तक की गई कार्रवाई की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रगतिगत कार्याें को पूर्ण करवाने, प्रधानमंत्री आवास की तृतीय किष्त जारी करवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि पंचायत समितिवार आवंटित किए गए लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण करवाना सुनिष्चित करवाएं। जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति स्तर पर श्रम एवं सामग्री का अनुपात निर्धारित मानदंड के अनुरूप रखने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिषाषी अभियंता रामबाबू शर्मा, बलवीरसिंह,कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जीयो टेगिंग करवाने के निर्देषः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने इस कार्य मंे कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने आवास निर्माण करवाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने के निर्देष दिए।

जैसलमेर जग विख्यात मरू महोत्सव की तैयारियों जोरों पर इस बार मुख्य आकर्षण केन्द्र घुड दौड का शानदार आयोजन होगा 31 जनवरी को लाणेला रिण में



जैसलमेर जग विख्यात मरू महोत्सव की तैयारियों जोरों पर इस बार मुख्य आकर्षण केन्द्र

घुड दौड का शानदार आयोजन होगा 31 जनवरी को लाणेला रिण में



जैसलमेर, 22 जनवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव ,2018 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए होने जा रहा है। पर्यटक स्वागक केन्द्र जैसलमेर के उप निदेषक भानुप्रताप ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार 31 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजेः से दोपहर 1ः00 बजेः के मध्य मरू मेला समापन समारोह के दौरान लाणेला गांव स्थित रिण में शानदार घुड दौड का आयोजन रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन लिए देष के कौने कौने से गुजरात , महाराष्ट्र ,पंजाब के साथ अन्य प्रांतों से 200 घौड़ों मंगवाया गया है। इसमें चार प्रकार की घुड़ होगी ,जिसमें मादरी चाल ,गल्फ रेस , छोटी खेल रेस तथा बड़ी खेल रेस जो 3 किलोमीटर की होगी। उल्लेखनीय है कि घुड़ दौड़ कार्यक्रम में रौचकता लाने की दृष्टि से इसके अलावा घौड़ों रिंग से निकाला जाएगा और घुड़ दौड़ के अवसर पर देषी-विदेषी पर्यटकों द्वारा घोड़ों की बेहतरीन ढंग से घुड़सवारी का भरपूर आनन्द लिया जाएगा। गौरतलब है कि घुड़ दौड़ के दौरान प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले घोड़ों द्वारा शानदार अनूठा नृत्य पेष किया जाएगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषानुसार कार्यक्रमों में नवाचार लाने की दृष्टि से सोमवार को प्रातः 11 बजेः घुड़ दौड़ की सफलतापूर्वक तैयारियों को लेकर उपनिदेषक पर्यटन भानुप्रताप ,उपनिदेषक पषुपालन विभाग डाॅ. नाथुराम छाबड़ा ,सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ ही भवानीसिंह पूनमनगर आयोजनकर्ता घुड़दौड़ , प्रेमसिंह सिपला इत्यादि ने लाणेला क्षेत्र के रिण में 31 जनवरी को आयोजित होने वाली इस घुड़दौड के बारे में निरीक्षण किया गया। उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर ने आमजन ,देषी-विदेषी सैलानियों से इस संबंध में विषेष आग्रह किया है कि वे इस नवीन एवं रौचक कार्यक्रम का पूरा-पूरा भरपूर आनन्द उठाए।