सोमवार, 22 जनवरी 2018

बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियां ओडीएफ घोषित



बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियां ओडीएफ घोषित
बाड़मेर, 22 जनवरी। बाड़मेर जिले की पांच पंचायत समितियांे को खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। शेष पंचायत समिति को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास जारी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले की गिड़ा, पादोदी, समदड़ी, धनाउ एवं सिणधरी पंचायत समिति को खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कर दिया गया हैं। उन्हांेने इसके लिए संबंधित जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को बधाई दी है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अन्य पंचायत समितियांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे एवं सरकारी कार्मिकांे की ओर से समन्वित प्रयास किए जा रहे है।

बेहतरीन कार्य करने वाले होंगे सम्मानितः स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले मंे बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला एवं उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाले समारोहांे के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक कल
बाड़मेर, 22 जनवरी। सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा को आदर्ष ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के लिए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे 24 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देषांे की पालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाइन सर्वे, विलेज डवलपमेंट प्लान एवं आदर्ष ग्राम पंचायत के संबंध मंे अन्य आवष्यक बिन्दूआंे से संबंधित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

दिशा की बैठक कल, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 22 जनवरी। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गणतंत्र दिवस समारोह संबंधित बैठक आज
बाड़मेर, 22 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा के लिए मंगलवार को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक तैयारियांे एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें