बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट अभियान के तहत एक ही दिन में 21 प्रकरण दर्ज करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा समस्त थानाधिकारीयों को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के दिये गये निर्देषो के अनुरूप दिनांक 22.01.18 को जिले में कुल 21 प्रकरण लोकल एवं स्पेषल एक्ट के दर्ज किये गये जिसमें जुआ अधिनियम के 2 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के 17 व ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के 2 प्रकरण दर्ज किये जाकर 3160 रूपये जुआ राषी, 24 बोतल 79 पव्वे अंग्रेजी शराब, 212 पव्वे देषी शराब व 26 बोतल हथकडी शराब व ध्वनि उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त कर उक्त प्रकरणों में 22 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देषो के अनुरूप आज दिनांक 23.01.18 को थानाधिकारी पुलिस थाना थाना नागाणा द्वारा अवैध शराब धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 3 प्रकरण ंकिये जाकर 3 अपराधियों के कब्जा से 23 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिम 1 छैलसिह पुत्र श्री बागसिह जाति राजपुत निवासी नवजी का पाना भूरटीया 2 लुणसिह पुत्र श्री अम्मेदसिह जाति राजपुत निवासी सऊयो की ढाणी भूरटीया व 3 उम्मेदसिह पुत्र श्री केशरसिह जाति राजपुत निवासी आलाणीयो की ढाणी , बान्दरा को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें