जैसलमेर जग विख्यात मरू महोत्सव की तैयारियों जोरों पर इस बार मुख्य आकर्षण केन्द्र
घुड दौड का शानदार आयोजन होगा 31 जनवरी को लाणेला रिण में
जैसलमेर, 22 जनवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव ,2018 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए होने जा रहा है। पर्यटक स्वागक केन्द्र जैसलमेर के उप निदेषक भानुप्रताप ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार 31 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजेः से दोपहर 1ः00 बजेः के मध्य मरू मेला समापन समारोह के दौरान लाणेला गांव स्थित रिण में शानदार घुड दौड का आयोजन रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन लिए देष के कौने कौने से गुजरात , महाराष्ट्र ,पंजाब के साथ अन्य प्रांतों से 200 घौड़ों मंगवाया गया है। इसमें चार प्रकार की घुड़ होगी ,जिसमें मादरी चाल ,गल्फ रेस , छोटी खेल रेस तथा बड़ी खेल रेस जो 3 किलोमीटर की होगी। उल्लेखनीय है कि घुड़ दौड़ कार्यक्रम में रौचकता लाने की दृष्टि से इसके अलावा घौड़ों रिंग से निकाला जाएगा और घुड़ दौड़ के अवसर पर देषी-विदेषी पर्यटकों द्वारा घोड़ों की बेहतरीन ढंग से घुड़सवारी का भरपूर आनन्द लिया जाएगा। गौरतलब है कि घुड़ दौड़ के दौरान प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले घोड़ों द्वारा शानदार अनूठा नृत्य पेष किया जाएगा।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषानुसार कार्यक्रमों में नवाचार लाने की दृष्टि से सोमवार को प्रातः 11 बजेः घुड़ दौड़ की सफलतापूर्वक तैयारियों को लेकर उपनिदेषक पर्यटन भानुप्रताप ,उपनिदेषक पषुपालन विभाग डाॅ. नाथुराम छाबड़ा ,सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ ही भवानीसिंह पूनमनगर आयोजनकर्ता घुड़दौड़ , प्रेमसिंह सिपला इत्यादि ने लाणेला क्षेत्र के रिण में 31 जनवरी को आयोजित होने वाली इस घुड़दौड के बारे में निरीक्षण किया गया। उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर ने आमजन ,देषी-विदेषी सैलानियों से इस संबंध में विषेष आग्रह किया है कि वे इस नवीन एवं रौचक कार्यक्रम का पूरा-पूरा भरपूर आनन्द उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें