बाड़मेर स्वर्णकार समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
बाड़मेर के समदड़ी में स्वर्णकार समाज का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया जिसमें हाल ही में अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के अहमदाबाद के नयावाडज में हुए चुनावो में विभिन्न पदों पर जीते पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया। समदड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दौलतराम महेचा , महामंत्री शिवप्रकाश सोनी , कोषाध्यक्ष धुडाराम सोनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी सहित पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियो एव सदस्यों का समदड़ी में स्वर्णकार समाज समदड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।समदड़ी सोनी समाज अध्यक्ष सन्तोष हेड़ाऊ के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ ।समाज के लोगो ने ढोल नगाड़ो के साथ सेकड़ो स्वर्णकार् बन्धुओ ने जुलुस निकाला । जुलूस समदड़ी के पुलिश थाने से गौर का चोक ,मेन बाजार ,बावड़ी चोक स्वर्णकार् मोहल्ला होते हुए अणदाराम महाराज मन्दिर पहुचा । जुलुस समदड़ी के जिन मुख्य मार्गो से होकर गुजरा उन मार्गो पर स्वर्णकार समाज सहित समदड़ी ीके सेकड़ो लोगो ने जगह जगह फूल मलये पहना कर , पुष्प वर्षा कर राष्ट्रिय अध्यक्ष सहित पूरी टीम का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। जुलुस के स्थानीय अणदाराम महाराज के मंदिर पहुंचने पर वहाँ भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सेकड़ो लोगो की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में समदड़ी अध्यक्ष संतोष हेड़ाऊ के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दौलतराम महेचा , महामंत्री शिवप्रकाश सोनी , कोषाध्यक्ष धुडाराम सोनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी सहित पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियो एव सदस्यों का माला और साफा पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत और अभिनंदन की कड़ी में समदड़ी समाज की और से बाड़मेर समाज अध्यक्ष रानू लाल सोनी समेत बाहर से आये सभी अतिथियों का भी साफा और माला पहना कर अभिनंदन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्टीय अध्यक्ष दौलतराम महेचा ने कहा की संगठित समाज से विकास हो सकेगा पुरे देश में ब्लॉक से लेकर जिला व् प्रदेश स्थर पर समाज की समितिया बनाई जायेगी।आयोजन मेंराष्ट्रीय महामन्त्री शिवप्रकाश सोनी ने अपने सम्बोधन कहा की पुरे देश के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बन्धुओ ने जो हम लोगो पर विस्वास जताया है उस पर हम आप सभी के सहयोग से खरा उतरने की पूरी कोशिस करेंगे। साथ ही कहा की पूरी मेहनत कर महासभा का नाम पुरे देश में मजबूत करेंगे ।हर समाज बन्धु को साथ में कन्धा से कन्धा मिला कर चलेंगे। इस मोके पर महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की महासभा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज में जागृति लेन की बात कही। सम्बोधन में उन्होंने महासभा में बने अक्षय शिक्षा कोष की चर्चा करते हुए कोष से संबंधित जानकारी समाज के लोगो को दी। । इस मोके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धुड़ाराम बाड़मेरा पोकरण,संगठन मंत्री प्रेमराज फलोदी प्रचार मंत्री रिंकूबड़मेरा सयुक्त मंत्री किसनलाल जैसलमेर ,सुरेश मंडोरा पाली ,बाड़मेर समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी ,सदस्य हरखचन्द पादरू, ओमप्रकाश हेड़ाऊ हीरालाल महेचा गौरव शिवगंज ,सतीस कुमार सोनी, सोहनलाल महेचा ,अम्बाशंकर सोनी आनंदराम सोनी सहित सेकड़ो स्वर्णकार् बन्धु एवं समाज की महिलाये मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामधन बाड़मेरा ने किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता जारी
मैंढ स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले आज। आदर्श स्टेडियम मैं कल दो मैच हुए प्रथम मैच माजीसा क्लब सरनु वाह रॉयल क्लब धोरीमना के बीच हुआ जिसमें माजीसा क्लब सरनु विजेता रही इस मैच के मैन ऑफ द मैच जगदीश सोनी रहे जिन्होंने नाबाद 74 रन बनाए दूसरा मैच जय अंबे क्लब बाड़मेर वह सीटी रॉयल क्लब बाड़मेर के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले मैं जय अंबे क्लब बाड़मेर ने मैच जीता जिसमें पवन सोनी मैन ऑफ द मैच रहे उन्होंने नाबाद 33 रन बनाकर मैच जीता दिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला आज जिसमें प्रथम मैच सुबह 9 बजे अजम़ीढ किंग 11 बाड़मेर व सोनी क्लब सांचौर के मध्य तथा दूसरा मैच 1.30 माजीसा क्लब सरनु वह जय अंबे क्लब बाड़मेर के मध्य खेला जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजक अशोक कुकरा\ घेवर मौसूण के सानिध्य में खेली जा रही है। इसका फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे आदर्श स्टेडियम ग्राउंड में खेला जायेगा।