बाड़मेर। समाज सेवा करना ही मेरा संकल्प : आजादसिंह राठौड़
बाड़मेर। देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस के योगदान को सदैव रखा जाएगा। गरीबों का उनका हक कांग्रेस ने दिलाया है। कांग्रेस गरीबों की हिमायती है। यह बात युवा कांग्रेस ने आजादसिंह राठौड़ ने सुरा चारणान में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर दौलतपुरी के मठ में आयोजित समारोह में आजादसिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।
राठौड़ ने कहा कि वह राजनीति के जरिए समाजसेवा करना चाहते हैं। उनका संकल्प है कि वह अंतिम व्यक्ति के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। समारोह में पूर्व सरपंच हमीरसिंह पड़ीहार, लाधुदान चारण, सूमराराम भील ,रामाराम मेघवाल, मंगलाराम दर्ज़ी,राजाराम सूथार, मालसिंह वाला, ताराराम भील,मेहरसिंह देवड़ा, शंकराराम भील, लादूराम मेघवाल, युवा मदनदान चारण, मघसिंह पड़ीहार, देवेंद्रदान, देरावर सिंह, मूलाराम सूथार,चम्पालाल दर्ज़ी, हीरदान चारण, मुक़नदान चारण, शंकरसिंह पड़ीहार, सगताराम भील,पारसमल मेघवाल, डलाराम सूथार, जीवनलाल सुथार सहित कई ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।
बाड़मेर। देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस के योगदान को सदैव रखा जाएगा। गरीबों का उनका हक कांग्रेस ने दिलाया है। कांग्रेस गरीबों की हिमायती है। यह बात युवा कांग्रेस ने आजादसिंह राठौड़ ने सुरा चारणान में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर दौलतपुरी के मठ में आयोजित समारोह में आजादसिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।
राठौड़ ने कहा कि वह राजनीति के जरिए समाजसेवा करना चाहते हैं। उनका संकल्प है कि वह अंतिम व्यक्ति के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। समारोह में पूर्व सरपंच हमीरसिंह पड़ीहार, लाधुदान चारण, सूमराराम भील ,रामाराम मेघवाल, मंगलाराम दर्ज़ी,राजाराम सूथार, मालसिंह वाला, ताराराम भील,मेहरसिंह देवड़ा, शंकराराम भील, लादूराम मेघवाल, युवा मदनदान चारण, मघसिंह पड़ीहार, देवेंद्रदान, देरावर सिंह, मूलाराम सूथार,चम्पालाल दर्ज़ी, हीरदान चारण, मुक़नदान चारण, शंकरसिंह पड़ीहार, सगताराम भील,पारसमल मेघवाल, डलाराम सूथार, जीवनलाल सुथार सहित कई ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें