शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

बाड़मेर भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु शिविर 27 को

बाड़मेर भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु शिविर 27 को


बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिले में रह रहे अफगानिस्तान, बंगलादेश एवं अल्प संख्यक समुदाय के सदस्य यथा हिन्दु, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में पात्र व्यक्तियों को नागरिकता हेतु आवेदन पत्र भरवाकर एवं उनके आवश्यक जांच इत्यादि कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु जिला मुख्यालय पर 27 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।




जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को जिले में उक्त श्रेणी के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार नागरिकता आवेदन प्रस्तुत करने एवं आवश्यक दस्तावेजात कमी-पूर्ति हेतु व्यक्तिशः सूचित कराने एवं शिविर में उपस्थित होने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा के वर्ष 2018-19 की कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन तथा प्रगति पर चर्चा होगी। इसके अलावा जिला परिषद एवं विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।
-0-

राजस्व अधिकारियांे की बैठक आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार इत्यादि बिना पुलिस सत्यापन एवं बिना व्यक्तिगत जानकारी नहीं रखने के निर्देश



बाड़मेर घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार इत्यादि बिना पुलिस सत्यापन एवं बिना व्यक्तिगत जानकारी नहीं रखने के निर्देश
बाडमेर, 22 दिसम्बर। बाडमेर जिले में विभिन्न कस्बो, शहरों, गांवों में लोक शान्ति एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा, अवांछित, अपराधिक गतिविधियों पर नियन्त्रण तथा मानव जीवन एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा हेतु लोक प्रशान्ति, विक्षुब्ध होने की स्थिति को निवारित करने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के तहत जिले में रहने वाले ऐसे व्यक्ति एवं संस्थाएं जो घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को पुलिस सत्यापन करवाये बिना एवं व्यक्तिगत जानकारी रखे बिना नहीं रखने के आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्टेªट नकाते ने बताया कि जिले में विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में घरेलू नौकर , ड्राईवर, चौकीदार,निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि बिना पुलिस चरित्र सत्यापन व पर्याप्त जानकारी के रखे जा रहे है। राज्य के विभिन्न जिले में इन घरेलू नौकर, ड्राईवरों, चौकीदारों, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि द्वारा मालिकों की हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चोरी इत्यादि गम्भीर प्रकृति की अपराधिक वारदातें कारित की गई है। इनके पुलिस सत्यापन व इनकी व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में ऐसी वारदातों की आशंकाएं और अधिक प्रबल होती है। घरेलू नौकरों के रूप में समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी व आंतकवादी तत्वों की ओर से अपने अपराधिक मंसूबों की पूर्ति हेतु छुपे होने की प्रबल आशंका रहती है।

जिला मजिस्टेªट नकाते ने बाडमेर जिले के विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति, संस्थाएं जो घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को आदेश दिए है कि वे उनके पूर्व प्रमाणित व्यक्तिगत विवरण, पुलिस सत्यापन करवाये बिना नहीं रखेंगे तथा उनके फोटो सहित पूर्ण विवरण यथा नाम, पिता का नाम, उम्र, जाति, पहचान चिन्ह एवं पूर्ण स्थाई व वर्तमान पता, भाषा, बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर, परिवार के सदस्यों का विवरण, स्थानीय पहचानकर्ता व मूल निवासी पहचानकर्ता के बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर सहित पूर्ण पता इत्यादि की पूर्ण सूचना सुरक्षित रखेंगे एवं इनका पुलिस सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने हुए इनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी तत्काल संबंधित पुलिस थाने में देंगे। उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति या संस्था के संचालक, प्रबन्धक व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग कार्यवाही चलाए जा सकेंगे। यह आदेश आगामी दो माह तक या इससे पूर्व निरस्त किये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशील रहेगा।

-0-

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तामलियार में लगाई रात्रि चौपाल



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तामलियार में लगाई रात्रि चौपाल
वंचित गांवांे एवं ढाणियों को नर्मदा नहर परियोजना से जोड़ने के निर्देश

बाड़मेर, 22 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को रामसर तहसील के तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।

तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता शंकरलाल को वंचित गांव, ढाणीयों का सर्वे करवाकर नर्मदा नहर परियोजना से जोडने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पानी की समस्या के मद्दे नजर आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प एवं ओपन वेल खुदवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने तामलीयार में ओपन वेल एवं आर.ओ. का कार्य दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने शेष रही ढाणियों को जोडने के निर्देश दिए ताकि कोई ढाणी वंचित नहीं रह सकें। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के तहत सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिए खनि अभियन्ता खान एवं भू विज्ञान विभाग को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय सैकण्डरी स्कूल कोजाणियों की ढाणी तामलीयार में शिक्षकों की कमी के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निरीक्षण कर शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राज श्री योजना, आरोग्य राजस्थान सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढावा देने पर बल दिया।

-0-

बाड़मेर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार से जोड़ेः नकाते



बाड़मेर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार से जोड़ेः नकाते
बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियांे को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसके लिए बैंकांे के जरिए उनको ऋण उपलब्ध करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान मंे एनयूएलएम के तहत प्रशिक्षण की शुरूआत करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे को प्रशिक्षण से लाभांवित करवाकर स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। उन्हांेने इस दौरान फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इसी तरह जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने भी प्रशिक्षण शिविरांे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक भंवर खान एवं गौतम माथुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के प्रयासांे से दो वर्ष उपरांत प्रशिक्षण की शुरूआत हुई है।

रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात

रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात
रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात

शाहजहांपुर. यहां एक रेप पीड़‍िता को पंचायत ने आरोपी की तरफ से 20 हजार रुपए द‍िलाने का फैसला सुनाकर मामला रफादफा करने को कह द‍िया। हालांक‍ि, पीड़‍िता ने इस फैसले से साफ इनकार कर द‍िया और आरोपी को सजा द‍िलाने की बात कही। जब उसकी बात नहीं मानी गई तो थाने पहुंची, लेक‍िन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में गुरुवार को वह पर‍िजन के साथ एसपी ऑफ‍िस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। आगे पढ़‍िए पूरा मामला...




-घटना शाहजहांपुर के खुटार थानाक्षेत्र की है। पीड़‍ित लड़की रानी (काल्पन‍िक नाम) ने बताया, ''घटना दो महीने की है। जब मैं शौच के ल‍िए गई थी तो पड़ोस का ही रहने वाला रंज‍ित ने उसे धर दबोचा और कपड़े फाड़ द‍िए। फ‍िर गन्ने की खेत में ले जाकर गलत काम क‍िया।''

-''इस दौरान उसने मोबाइल से वीड‍ियो भी बना ल‍िया और धमकी द‍िया क‍ि अगर क‍िसी से ये बात कहोगी तो वायरल कर दूंगा। फ‍िर मौके से फरार हो गया। क‍िसी तरह घर पहुंची और मां को सारी बातें बताई।'पीड़‍िता ने बताया, ''जब मेरी मां ने ग्राम प्रधान हरिओम से रंजित की शिकायत की तो उन्होंने दूसरे ही दिन आरोपी के परिजनों को बुलाकर गांव मे एक पंचायत कर दी।''

-''ग्राम प्रधान ने पंचायत में फैसला सुनाया क‍ि पीड़‍िता झूठ बोल रही हूं और उसके साथ कोई रेप की घटना नहीं हुई है। इसके बाद आरोपी से 20 हजार रुपए द‍िलवाने और मुंह बंद रखने को कहा। लेक‍िन मैंने रुपए लेने से मना कर द‍िया और उसे सजा द‍िलाने की बात कही। आरोपी ग्राम प्रधान का रिश्तेदार है।''

-''इसके बाद मैं अपनी मां के साथ थाने पहुंची, लेक‍िन पुल‍िस ने ग्राम प्रधान के दबाव में आकर हमें भगा द‍िया। कई बार थाने की चक्कर लगाई, लेक‍िन कोई सुनवाई नहीं हुई।''

-''पुल‍िस की रवैये से तंग आकर गुरुवार को मैं एसपी ऑफ‍िस पहुंची, लेक‍िन वो नहीं थे। ऐसे में वहां श‍िकायतें सुन रहे सीओ सदर अरुण चंद्र से अपनी आपबीती बताकर श‍िकायत दी। इस पर उन्होंने केस दर्ज कर न्याय द‍िलाने की बात कही है।''

-पीड़‍िता ने बताया, ''मेरा कोई भाई नहीं है। दो बहने हैं। मां के साथ खेती क‍िसानी कर क‍िसी तरह भरण-पोषण करती है, क्योंक‍ि प‍िता की मानस‍िक स्थ‍ित ठीक नहीं है।''

क्या कहते हैं पुवायां सीओ

-वहीं, सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत ने बताया, ''मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसी कोई रेप पीड़िता है तो उसकी थाने पर जरूर सुनवाई होगी। मैं अभी खुटार थाने के एसओ से बात कर इस मामले की जांच कर केस दर्ज करने आदेश करता हूं।''

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध
जयपुर/ कोटा/ बीकानेर/ किशनगढ़/ जोधपुर। वाल्मिकी समाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई शहरों में सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने सलमान का पुतला व पोस्टर फूंके व नारेबाजी की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि सलमान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में एक टीवी चैनल में कुछ ऐसा बोल दिया जो वाल्मीकि समाज को खटक गया। इसी को लेकर समाज के लोग क्रोधित हैं तथा उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। जानिए और इस बारे में ....


कोटा

- कोटा के आकाश सिने मॉल सुबह ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

- करीब 20 लोग आकाश सिने मॉल पहुंच गए और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। ये लोग सलमान व इस फिल्म के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इन लोगों ने मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहां लगे कांच तोड़ दिए।

- इस पर मॉल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के वाहन देखते ही ये लोग वहां से भाग छूटे। पुलिस ने इनके वाहन जब्त कर लिए। अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

जयपुर

- जयपुर में राजमंदिर सिनेमा हॉल व विद्याधरनगर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान खान व उनकी फिल्म के पोस्टर फूंके तथा प्रदर्शन किया। समाज के करीब 100 लोगों ने राजमंदिर सिनेमा पर तोड़फोड़ की व फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। इन लोगों ने विद्याधर नगर में भी एक मॉल पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों जगहों से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

बीकानेर

- बीकानेर में रानीबाजार स्थित सिनेमाघर सूरज टॉकीज में वाल्मिकी समाज की ओर से तोडफ़ोड़ की गई। समाज के युवाओं ने सिनेमाघर के अंदर तोडफ़ोड़ की घटना कों अंजाम देने से अफरातफरी मच गई। फिल्म के प्रथम शो के दौरान तोडफ़ोड़ की गई।

- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और तोडफ़ोड़ करने वाले युवाओं की तलाश में जुटा।

- यहां गुरूवार को भी जिला कलक्टर कार्यालय के सामने सलमान व शिल्पा का पुतला फूंकते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय वंचित लोक मंच अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।

मदनगंज-किशनगढ़

- वाल्मीकि सेना राजस्थान शाखा मदनगंज-किशनगढ़ ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर विरोध जताया। गुस्साए समाज के लोगों ने गगनदीप सिनेमा पर जाकर फिल्म टाइगर के पोस्टर फाड़े और सिनेमा संचालकों को फिल्म नहीं चलाने की चेतावनी दी।

- गुस्साए समाज के लोगों की भीड़ के कारण माहौल गर्मा गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। इसके बाद गुस्साए समाज के लोगों ने रैली निकाली और सलमान खान और शिल्पा शेट्‌टी का पुतला फूंका। समाज के लोगों ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जोधपुर

- आखलिया चौराहे पर समाज के युवाओं ने सलमान खान का पुतला फूंका। इसके बाद वे सभी शहर के सिनेमा घरों की तरफ रवाना हुए।

सबसे पहले इन युवकों ने आनंद सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए।

बारी-बारी से युवा अन्य कई सिनेमा हाल पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़े तथा प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए एक-दो स्थान पर फिल्म के शो रद्द कर दिए गए।

सलमान खान के विरोध को ध्यान में रखते हुए अधिकांश सिनेमा हाल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह है मामला

- सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है। हाल ही इंटरनेट पर सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिखे थे। इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा है।

टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में किया था कमेंट

- बताया जा रहा है कि सलमान ने एक टीवी शो के दौरान यह कमेंट किया था। इसमें वे अपनी फिल्‍म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वे घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। सलमान की टाइगर जिंदा है मूवी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।

वाल्मीकि समाज ने दर्ज कराई शिकायत

- इस मामले में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान के पाली में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

- उनका कहना है कि इससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

- उन्होंने पुलिस को सलमान-शिल्पा का वह वीडियो भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने यह कमेंट किया था।

- शिकायत में कहा गया है कि बाद में शिल्पा शेट्टी ने एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू में भी यह कमेंट रिपीट किया।

यह है समाज की मांग

- समाज के लोग इस मांग पर अड़े है कि सलमान व शिल्पा के इस बयान के बाद जब तक समाज से माफी नहीं मांगी जाएगी जब तक समाज की ओर से इसका विरोध करते हुए सलमान खान की किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली
धमतरी।शहर के पास जंगल में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने युवती के पर्स में कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद पर लिखे नंबर को डायल किया तो कहानी सामने आ गई। दरअसल ये नंबर युवती के पति का था और उसने बताया कि युवती उसके दो बच्चों की मां है। युवती के साथ सुसाइड करने वाला एक बच्चे का पिता है और दोनों में अवैध रिलेशन बनने के चलते ये सब हुआ है। जानिए पूरा मामला...


 घटना जिले के रुद्री थाना इलाके का है। यहां शुक्रवार को सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल में एक युवती और एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं।

- पुलिस पहुंची तो दोनों शवों को नीचे उतारा। दोनों ने एक ही फंदे से सुसाइड किया था। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लगा।

- पुलिस ने जब युवती के पर्स को खंगाला तो उसमें कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद और आधार कार्ड मिला।

- पुलिस ने फीस रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो फोन महेश भारती के पास लगा। महेश ने बताया कि वे कोतवाली थाना के क्षेत्र के जोधापुर के रहने वाले हैं और ज्योति इनकी पत्नी है।

- महेश ने आकर 27 वर्षीय पत्नी की डेड बॉडी की शिनाख्त की।

- महेश ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति गुरुवार को कंप्यूटर सेंटर जाने की बात कह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

- इधर परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे तभी इस सूचना ने सबको हिलाकर रख दिया।

पति को धोखा दे पत्नी कर रही थी ये सब




- मृतका के पति ने बताया कि ज्योति उसके दो बच्चों की मां है। एक बच्चा स्कूल में पढ़ता है और दूसरा अभी छोटा है।

- शादी के बाद महेश ने ज्योति का कॅरियर बनाने के लिए उसे 10वीं और 12वीं पास कराया। इसके बाद कंप्यूटर सेंटर में एडमिशन करा दिया।

- इधर इसी बीच ज्योति की मुलाकात बालोद के रहने वाले झुमुक लाल कोसले (28) से हुई। झुमुक कांकेर में ट्रक चलाता था और ज्योति के घर के पास रहता था।

- शादीशुदा झुमुक भी एक बच्चे का पिता है। रूद्री पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये बात सामने आ रही है कि दोनों में प्रेम संबंध बन गया था। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों ने ये स्टेप उठा लिया।

- फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही जांच में और भी बात सामने आ सकती है।

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज
चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

घड़साना.राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास कस्बे के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी बस की छत पर खून से लथपथ लाश मिली। पता चलते ही ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियों की मदद से उसे नीचे उतारकर बस के पीछे जमीन पर लेटा दिया और वहां से फरार हो गए। यह देख मंडी के व्यापारी और बस की सवारियों का वहां हुजूम लग गया लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। लोगों की सूचना पर मौके पर सीओ अनूपगढ़ सोहनराम थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जानें पूरा मामला...

- पुलिस ने बस की छत का मुआयना कर आवश्यक सबूत जुटाए। पुलिस ने आकर उसकी जेब से मोबाइल निकाला। मोबाइल स्विच ऑफ था इसलिए पहले उसे चार्ज किया गया। फिर नंबर डायल कर उसका पता पूछा। सवा घंटे बाद बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

- शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया गया। सूचना पाकर मृतक का बेटा भाई अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार किया है। - पुलिस को आशंका है कि बस की छत पर बैठे इस मृतक के संभवत: किसी पेड़ की डाल से चोट लगी होगी। यह निजी बस सुबह 8:30 बजे मोहनगढ़ के पास सुथार मंडी से रवाना हुई थी जो वाया घड़साना-अनूपगढ़ होते हुए शाम को करीब 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचती है।

घर बच्चों के लिए दो थैले मूंगफली लेकर जा रहा था




- मृतक की पहचान 65 जीबी के भंवर राम नायक उम्र 45 वर्ष पुत्र गंगूराम के रुप में हुई है। मृतक सुथार मंडी के पास 80 आरडी में किसी का खेत ठेके-हिस्से पर लेकर काम करता था।

- मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने मूंगफली बो रखी थी। मूंगफली निकालकर नई फसल बोने के बाद वह अपने बच्चों के लिए दो थैले भरकर मूंगफली लेकर अपने घर लौट रहा था।

- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बस यहां पहुंची तो बस की छत से खून टपक रहा था। इसी बीच एक सवारी अपना सामान उतारने छत पर चढ़ी तो उसने बताया कि ऊपर एक व्यक्ति घायल पड़ा है। जब उसे नीचे उतारा तो चालक-परिचालक उसे नीचे छोड़ फरार हो गए। हालांकि दोनों का दावा है कि घायल की मौत हो चुकी थी। लेकिन दोनों ही उसे अस्पताल तक नहीं ले गए।

- इस बीच, सड़क पर पड़े शव को लोगों ने देखा। उसकी फोटो खींच सोशल मीडिया पर डाले। लेकिन किसी ने उसे कपड़े से ढंकना तक सही नहीं समझा।

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
बिजनौर.यूपी के बिजनौर में निकाह की रस्म से पहले दहेज में दुल्हन के परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग करने वाले दूल्हे और उसके परिजनों को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। दुल्हन ने दूल्हे से निकाह कबूल नहीं करने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने बाद में समझौते की कोशि‍श की, लेकिन बात नहीं बनी।




मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा

- बिजनौर के आशियाना बैंकट हॉल में बुधवार को एक शादी का आयोजन था। यहां मोहल्ला अचारजान के रहने वाली लड़की का निकाह लोनी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जीशान के साथ होने की तैयारी चल रही थी।

- आरोप है कि निकाह से पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष से 25 लाख रुपए नकद की डिमांड की। रिश्ता तय होने के बाद से ही वे नकद पैसों की डिमांड की जा रही थी। पैसे न देने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दूल्हा और उसके परिजन दे रहे थे।

- दुल्हन के परिजनों ने किसी तरह मान-मनोव्वल कर दूल्हे और उसके परिजनों को बरात लेकर आने के लिए राजी कर लिया। लेकिन बरात लेकर पहुंचे जीशान और उसके परिजनों ने खाना खाने के बाद फिर से 25 लाख की डिमांड कर दी।

- इससे नाराज दुल्हन ने अपने ​परिजनों के साथ मिलकर दूल्हे और बरात में आए लोगों को भी बंधक बना लिया।

दुल्हन ने मांगे शादी में हुए खर्च के पैसे

- लालची दूल्हे और उसके परिजनों की नीयत को देख दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने जब अपने आपको बंधक बना देखा तो गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन दुल्हन नहीं मानी।

- दुल्हन पक्ष ने शादी में अब तक खर्च हुए उनके 6 लाख रुपए वापस मांगे और कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे वो किसी को मुक्त नहीं करेंगे।

- बात बिगड़ने पर कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्या कहती है पुलिस?

- इस संबंध में एसएचओ फतेह सिंह का कहना है कि अभी उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत मिलती है तो केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा

सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा
सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा

बुलंदशहर. सुहागरात के समय दुल्हन से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़‍िता का आरोप है क‍ि जब वह कमरे में बेड (सुहाग की सेज) पर थी तभी जेठ अपने दोस्त के साथ आया और गैंगरेप क‍िया। हद तो तब हो गई जब पत‍ि से श‍िकायत कि तो उसने 3 तलाक देकर घर से न‍िकाल द‍िया। गुरुवार को पुल‍िस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गैंगरेप कर बनाया वीड‍ियो फ‍िर जान से मारने की दी धमकी...




- मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पीड़‍िता का निकाह 1 दिसंबर 2017 को बुलंदशहर के ही राशिद से हुआ था।

- पीड़‍िता ने बताया, ''जब मैं ससुराल गई तो सुहाग की रात अपने कमरे में बेड (सुहाग की सेज पर) पर बैठी थी। इसी बीच जेठ राकिब अपने दोस्त से साथ कमरे में घुस आया और दोनों ने गैंगरेप कर वीड‍ियो बना ली।''

- ''यही नहीं, मामले की शिकायत किसी से करने पर गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।''

- ''हद तो तब हो गई जब मैंने सारी घटना अपने पति राशिद को बताई तो उसने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे डाला और घर से निकाल दिया। अब मैंने पुल‍िस से श‍िकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।''

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

-एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया, पुलिस ने पीड़‍िता की श‍िकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात में केस दर्ज क‍िया है।

-पूरे मामले की जांच की जा रही है। र‍िपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, national news in hindi, national news
इंदौर.रोहित शर्मा ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे है T20 में महज 35 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेवि़ड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मिलर ने भी 35 बॉल्स पर ही सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी का नंबर आता है। लेवी ने 45 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई थी। ये भारत की तरफ से किसी भी बैट्समैन का टी 20 में लगाया गया सबसे तेज शतक है।

रोहित ने किसके रिकॉर्ड की बराबरी की?




- डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की। डेविड मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।




रोहित की ऐसी थी बैटिंग?

रन

गेंदें

4s

6s

118

43

12

10

टी-20 में 50 से कम बॉल्स में कितनी सेन्चुरी लगीं?

SR NO

प्लेयर-टीम

कितने बॉल्स में सेंचुरी

1

रोहित शर्मा- इंडिया

35

2

डेविड मिलर- साउथ अफ्रीका

35

3

रिचर्ड लेवी- साउथ अफ्रीका

45

4

फाफ डूप्लेसी- साउथ अफ्रीका

46

5

केएल राहुल- इंडिया

46

6

एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया

47

7

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज

47

8

ई लुइस- वेस्टइंडीज

48

9

ग्लेन मैक्सवेल-ऑस्ट्रेलिया

49

10

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज

50

11

ब्रैंडन मैक्कुलम- न्यूजीलैंड

50

12

बाबर हयात- हॉन्गकॉन्ग

50

रोहित के टी20 करियर की दूसरी सेंचुरी

- मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टी20 करियर की दूसरी सेन्चुरी लगाई। वे 118 रन बनाकर आउट हुए। 43 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 10 सिक्स भी लगाए।

- रोहित ने अपने 100 रन सिर्फ 35 बॉल पर पूरे किए थे। ऐसा करते ही उन्होंने सबसे कम बॉल पर टी20 सेन्चुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

- साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेन्चुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित के नाम पर भी ये रिकॉर्ड हो गया है।

- रोहित ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 23 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं बाद के 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 12 बॉल ही खेलीं।

श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव

- इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मेहमान टीम ने दो प्लेयर्स को बदल दिया है।

- विश्वा फर्नांडो और दासुन शनाका की जगह पर सदीरा समरविक्रमा और चतुरंगा डिसिल्वा की एंट्री टीम में हुई है

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, national news in hindi, national news
हैदराबाद. सिकंदराबाद में सरेआम 22 साल की एक लड़की को उसके कथित प्रेमी ने आग लगा दी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लड़की एक एल्युमिनियम फैब्रिकेशन यूनिट में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी उससे इकतरफा प्यार करता था और अक्सर छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

केरोसिन डालकर लगाई आग

- न्यूज एजेंसी ने डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ जोन) बी सुमति के हवाले से बताया, गांधी हॉस्पिटल में लड़की की मौत सुबह 7:30 बजे हुई।

- उन्होंने बताया कि लड़की एक एल्युमिनियम फैब्रिकेशन यूनिट में रिसेप्शनिस्ट थी।

- शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स की उम्र करीब 28 साल है। उसने लड़की को यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर लालागुडा इलाके में बुलाया था।पुलिस ने न तो आरोपी शख्स की पहचान उजागर की है और न ही यह बताया कि उसे गिरफ्तार किया गया या नहीं।

- डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को बताया कि वह मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उस पर केरोसिन डाल दिया और आग लगा दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बुझाई आग

- उन्होंने कहा कि लड़की की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ लोग उसकी मदद को पहुंचे और आग बुझाई। 60 फीसदी जली हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

Pic देखे।। बाड़मेर। भारतीय सेना की दक्षिण कमान का ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त सैन्य अभ्यास संपन्न

Pic देखे।। बाड़मेर। भारतीय सेना की दक्षिण कमान का ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त सैन्य अभ्यास संपन्न

सेना एवं वायुसेना ने हमेशा विजयी युद्वाभ्यास में दिखाई ताकत


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। थार के रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिण कमान का चल रहा ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त युद्धाभ्यास शुक्रवार को बाड़मेर में संपन्न गया। युद्धाभ्यास के दौरान सेना और वायुसेना ने एकीकृत रूप से अपना दमखम दिखाया। वहीं वायुसेना के जांबाजो ने पैरा ड्रोपिंग की शानदार झलक पेश की। सेना और एयरफोर्स के तीस हजार जांबाज जवानों ने अभ्यास भाग लिया। दोनों सेनाओं ने सयुंक्त रूप से इस अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में ''हमेशा विजयी'' युद्धाभ्यास का समापन हुआ।



अभ्यास को बारीकी से देखने के बाद सेनाध्यक्ष ने सेना को युद्ध की तैयारी और ऑपरेशनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की तथा अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा प्राप्त उच्चतम प्रशिक्षण के लिए सेना की प्रशंसा की।

दक्षिण कमान के आर्मी कमाण्डर लेफ्टिलेट जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया। यह प्रशिक्षण सेना की ऑपरेशनल योजनाओं और कार्य प्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दक्षिण कमान की सेना के कौशल पर उन्हें विश्वास है तथा किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर वह अपने साहस का परिचय देगी।


दरअसल इस पूरे अभ्यास में सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान दिया गया कि बेहतर कोआर्डिनेशन और कम्युनिकेशन के संसाधनों का प्रयोग कर किस तरह से दुश्मनों के हमले पर तुरंत जवाब दिया जा सके। इसके लिए सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के संसाधनों का प्रयोग किया गया। इस युद्धाभ्यास में सेना तथा वायु सेना ने एक साथ काम कर एकजुटता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।







दक्षिणी सेना ने रेगिस्तान में ‘हमेषा विजयी’ युद्धाभ्यास किया

दक्षिणी सेना ने रेगिस्तान में ‘हमेषा विजयी’ युद्धाभ्यास किया










जयपुर, शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2017


दक्षिणी कमान सेना ने रेगिस्तान में किए जाने वाले युद्धाभ्यास को दिनांक 22 दिसम्बर 2017 को सफलतापूर्वक पूरा किया।  इस अभ्यास को जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष द्वारा दिनांक 21 तथा 22 दिसम्बर 2017 को समीक्षा की गयी। 

सर्वलेन्स और नेटवर्क केन्द्रियता पर बल देते हुए अनेक हवाई और भूमि आधारित सर्वलेन्स उपकरण लगाए गए ताकि उनसे सूचना प्राप्त करके कमाण्डरों को बड़े पैमाने पर जानकारी दी जा सके।  इसके अतिरिक्त कई इलैक्ट्र्ोनिक युद्ध उपकरण और नए युग के अन्य फोर्स मल्टीप्लायर्स तकनीक में शामिल किए गए ताकि विरोधी के बारे में प्राप्त सूचना के उपर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जा सके।  उसके बाद, मध्यम और लम्बी दूरी के हथियारों के साथ-साथ वायु शक्ति का प्रयोग दुष्मन को नेस्तनाबूत करने के लिए किया गया।  इस युद्धाभ्यास में सेना तथा वायु सेना ने एक साथ काम कर एकजुटता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

अभ्यास को बारीकी से देखने के बाद सेनाध्यक्ष ने सेना को युद्ध की तैयारी और आॅपरेषनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की तथा अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा प्राप्त उच्चतम प्रषिक्षण के लिए सेना की प्रषंसा की।

दक्षिण कमान के आर्मी कमाण्डर, ले. जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया तथा कई महत्वपूर्ण सीख ली गयी जो सेना की आॅपरेषनल योजनाओं और कार्यप्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी।  उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दक्षिण कमान की सेना के कौषल पर उन्हें विष्वास है तथा किसी भी परिस्थिति में आवष्यकता पड़ने पर वह अपने साहस का परिचय देगी।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

*बाड़मेर गांधव कलां में साइकिल वितरण*

*बाड़मेर गांधव कलां में साइकिल वितरण*

*गुड़ामालानी।* राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत गुरुवार को गांधव कलां के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में अध्ययनरत 34 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सोनी ने आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार की तरफ से विद्यालयों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकाओं को सरकारी स्कूलों से जोड़ने का आह्वान किया। व्याख्याता सोहनलाल विश्नोई ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नर्मदा नहर की केरिया वितरिका के संरक्षक केशरीमल गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भूपाराम देवासी, एसडीएमसी सदस्य हीराराम मेघवाल, मगाराम कलबी, घेवरसिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगरिया के प्रधानाध्यापक मोहनलाल सऊ भी मौजूद थे।