जैसलमेर आधार नामांकन/अपडेशन सेवाएं अब पोस्ट आॅफिस कार्यालय एवं एस.बी.आई. बैंक पर भी
जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर आधार नामांकन/अपडेशन सेवा जिले के मुख्य पोस्ट आॅफिस कार्यालय एवं एस.बी.आई. बैंक पर भी प्रारंभ करने जा रही है। इस सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार पोस्ट आॅफिस कार्यालय, जैसलमेर को दो आधार मशीनें भी उपलब्ध करवा दी गयी है। साथ ही एस.बी.आई. बैंक पर भी आधार नामांकन सेवाएं प्रारंभ की जावेगी। इस हेतु विभाग द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से एस.बी.आई. बैंक और पोस्ट आॅफिस को आधार नामांकन हेतु प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
ई-मित्र केन्द्र संचालकों की कम्प्यूटर दक्षता की आॅनलाईन परीक्षाएं सम्पन्न
जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर द्वारा राज्य के समस्त ई-मित्र केन्द्र संचालकों/आॅपरेटरांे के कम्प्यूटर दक्षता की जांच हेतु ई-मित्र केन्द्र संचालकों/आॅपरेटरों हेतु आॅनलाईन परीक्षाएं करवायी गयी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि जैसलमेर जिले में कुल 318 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जिसमें से 309 ई-मित्र संचालक/आॅपरेटर आॅनलाईन परीक्षा में शामिल हुए तथा कुल 220 ई उत्तीर्ण हुए।
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि जैसलमेर जिले शहरी क्षेत्र से कुल 103 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने आवेदन किये जिसमें से 77 उत्तीर्ण हुए तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 215 आवेदनों में से 143 उत्तीण हुए। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से कुल 68.75 प्रतिशत ई-मित्र केन्द्र संचालक उत्तीर्ण हुए।