जैसलमेर अवैध एवं ओवर क्राउडिंग वाहनों पर कसे नकेल-जिला कलक्टर
पोकरण शहर, फलसूण्ड व सांकडा चैराहों पर पार्किंग स्थल चयन के दिए निर्देष
जिला यातायात समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा
जैसलमेर, 20 दिसंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जिले में ओवरलोडिंग एवं ओवरक्राउडिंग वाहनों पर नकेल कसें एवं अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे प्रतिमाह 500 वाहनों का लक्ष्य निर्धारित कर ऐसे वाहनों के चालान काटने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि बिना डाले के ट्रक पत्थर ब्लाॅक का परिवहन किसी भी सूरत में नहीं करें यह भी सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर मीना नें कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल, समिति सदस्य कमल ओझा, चन्द्रप्रकाष शारदा, लखसिंह भाटी सनावडा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड, यातायात पुलिस उप निरीक्षक आवडदान चारण उपस्थित थे।
पर्यटन सीजन में बेहतर हो यातायात व्यवस्था
उन्होंनंे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के निर्देष दिए वहीं उन्होंनें दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के संचालन पर चालान बनाने की हिदायत दी तथा मौके पर ही हेलमेट भी वितरित करावंे इसके लिए सडक सुरक्षा समिति को हेलमेट के विक्रय की व्यवस्था करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे ग्रामीण बस स्टेण्ड जो निर्धारित किए हुए है उन्हीं बस स्टेण्डों पर ग्रामीण बसों का संचालन सुनिष्चित हो न कि कहीं शहर में से इस पर भी विषेष नियंत्रण रखने के परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंनें बाहर के पर्यटक बसों को रेलवे स्टेषन के सामने निर्धारित पार्किंग पर खडा कराने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।
षिफ्ट करें ट्रांसपोर्ट कम्पनी को
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि शहर में स्थित जो ट्रांसपोर्ट कम्पनी, वर्कषाॅप को ट्रांसपोर्ट नगर में षिफ्ट करने की व्यवस्था करावें। इसके साथ ही हाथ ठेलांे के लिए वैन्डिंग एवं नाॅन वैन्डिंग क्षेत्र चिन्ह्ति किया है उसकी पालना सुनिष्चित करें एवं अन्य जगह पर ठेलें खडे रहने पर उनसे पेनल्टी वसूलें। इसके साथ ही थ्री व्हीलर भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खडे रहें यह भी सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे शहर में सभी साईन बोर्डो को नये तरीके से लगाने, डिवाडर व स्पीड ब्रेकर भी सही कराने के निर्देष दिए।
बाल वाहिनी के नियमों की हो पालना
उन्होंनंे परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे षिक्षा विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर बाल-वाहिनी के संबंध में जो दिषा-निर्देष उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किए गए है उसकी पालना सुनिष्चित करावें एवं समय-समय पर बाल-वाहिनीयों का निरीक्षण करें। उन्होंनंे बाल वाहिनी के चालक की ड्रेस कोड की पालना कराने एवं महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर उस पर लिखाने की भी आवष्यकता जताई।
पार्किंग व्यवस्था का चयन करें
जिला कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पोकरण शहर के साथ ही फलसूण्ड एवं सांकडा चैराहा पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था का स्थल चयन कर इस व्यवस्था को भी चालू करावें। उन्होंनंे पोकरण में निजी बस स्टेण्ड के लिए भी जगह का चयन उपखण्ड अधिकारी पोकरण, अधिषाषी अधिकार नगरपालिका पोकरण के साथ जाकर शीघ्र ही कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें नाचना में रात्रि में जो बसें गांव में सवारियों को लेकर नहीं जाती है उन बसों को हिदायत दें कि वे गांव तक बस का संचालन करें यह नहीं करने पर उनके परमिट निरस्त करावें। उन्होंनंे केम्परों में लोडिंग होकर बाहर जा रहें चारे के वाहनो की भी रोकथाम कराने के निर्देष दिए।
इन्होंनें दिए सुझााव
नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने गोपा चैक में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं जहां सफेद लाईनिंग की हुई है वहां पर ही वाहनों की पार्किंग करानें पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पर्यटन सीजन को देखते हुए 23 दिसम्बर से 5 जनवरी तक नगरपरिषद के माध्यम से 15 होमगार्ड उपलब्ध करानें, परिहवन अधिकारी को बाहर से आने वाले पर्यटक वाहनों का अनाधिकृत रूप से चालान नहीं काटने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक चाक चैबंद किया जाएगा एवं पर्यटकों के साथ लपकागिरी करने वालों की धरपकड की जाएगी। उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल ने नगरपरिषद या यूआईटी के माध्यम से डिजीटल कैमरा उपलब्ध कराने की बात कही।
समिति सदस्य कमल ओझा ने रामनगर काॅलोनी में नगर परिषद की जमीन पर भू-माफियों द्वारा किए जा रहें अतिक्रमण को हटाने, यातायात पुलिस जाब्ता बढाने की सलाह दी। समिति सदस्य चन्द्रप्रकाष शारदा ने प्रताप मैदान के बाहर अस्थायी लगी दुकानों को हटाने, नीरज बस स्टेण्ड के सडक मार्ग पर बजरी डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, घरो के निर्माण के मलबे को रात्रि में ट्रैक्टरो के माध्यम से सर्किट हाउस के सामने एवं रोड के पास डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई। समिति लखसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्र में सडकों के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा झाडियांे की कटाई करानें, पोकरण शहर में रामसागर तालाब के पास अतिक्रमण हटाने, फलसूण्ड, सांकडा चैराहे पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करानें का सुझाव दिया।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों में हुई अनुपालना रिपोर्ट पेष की। वहीं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा। आयुक्त नगरपरिषद चैहान ने बताया कि जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उनकी पालना करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर ने कार्मिकों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसंबर। जिला कार्यालय में पदस्थापित सभी कार्मिकों को निर्देषित किया गया है कि वे प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 9ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति उपस्थिति पंजिका में दर्ज करें तथा लंच अवधि को छोडकर अपने नियत स्थान पर उपस्थित रहकर राजकीय कार्यो का निर्वहन करना सुनिष्चित करावें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की उपेक्षा को गंभीरता से लिया जाएगा एवं लंच अवधि समाप्त होते ही कार्मिको की अपने नियत स्थान पर उपस्थिति आवष्यक होगी। उन्होंनंे बताया कि कार्यालयों के अनुभागों में स्थापित इंटरकोम को प्रायः अटेण्ड नहीं किया जाना पाया गया है जो अनुचित है। उन्होंनें बताया कि अनुभागों में स्थापित इण्टरकोम को त्वरित से अटेण्ड करने की संबंधित कार्मिक सुनिष्चित करेगें।
आदेषानुसार इन निर्देषों की कडाई से पालना अपेक्षित की जाती है। इस संबंध में किसी प्रकार की उपेक्षा पाये जाने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।
----000----