मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

बाड़मेर सरकारी चिकित्सको के समर्थन में आये निजी चिकित्सक,21 से 9 से 11 निजी चिकित्सल्य बन्द रखने का निर्णय

बाड़मेर सरकारी चिकित्सको के समर्थन में आये निजी चिकित्सक,21 से 9 से 11 निजी चिकित्सल्य बन्द रखने का निर्णय

बाड़मेर राज्य सरकार की दमनकारी नीति का शिकार हो रहे सरकारी चिकित्सको के समर्थन में बाड़मेर के निजी चिकित्सल्य के चिकित्सक आगे आये। आज मानक चिकित्सल्य में निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की अहम बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि अगर सरकार द्विपक्षीय वार्ता कर सम्मानजनक समझौता नही करती है तो निजी चिकित्सल्य के चिकित्सक सरकारी चिकित्सको के समर्थन में इक्कीस दिसम्बर से प्रातः नो बजे से ग्यारह बजे तक निजी चिकित्सल्य बन्द रखेंगे।यदि फिर भी समझौता नही होता तो निजी चिकित्सल्य पूर्णत बन्द रखे जाएंगे।।

मानक हॉस्पिटल में आयोजित बैठक में निजी चिकित्सक डॉ आर के माहेश्वरी, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ स्नेहल कटुडिया,डॉ विकास चौधरी, डॉ राहुल बामनिया,डॉ किशन कुमावत,डॉ आर आर चौधरी, डॉ विमल वडेरा,डॉ भानु प्रकाश बंसल डॉ हरीश जांगिड़ सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।चिकित्सको ने सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि जब हड़ताल दो पक्षीय समझौते पर समय हो गई थी।उसके बाद सरकार द्वारा चिकित्सको के तबादले करना,उन्हें प्रताड़ित करना, समझौता लागू नही कर हठधर्मिता का परिचय दिया।उन्होंने बताया कि चिकित्सको की रात में धरपकड़ पूर्णतः गलत है।चिकित्सको को ऑन ड्यूटी पुलिस द्वारा उठाना दमनकारी था।चिकित्सको की छवि आमजन के सामने खलनायक वाली जानबूझ कर पेश की जा रही है।जबकि सरकार खुद द्विपक्षीय समझौते को लागू नही करना चाहती।चिकित्सको को प्रताड़ित किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जयेगा।।निजी चिकित्सको ने आमजन और विभिन संगठनों से चिकित्सको के लिए समर्थन मांगा।।सरकार को द्विपक्षीय वार्ता कर असमंज की स्थिति समाप्त करने की अपील की।।अंत मे निर्णय लिया कि सरकार सम्मानजनक वार्ता नही करती तो निजी चिकित्सल्य सरकारी चिकित्सको के समर्थन में निजी चिकित्सल्य बन्द रखेंगे ।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

बाड़मेर । विख्यात मरुकुंभ सुईंया पोषण मेला हुआ सम्पन्न ,श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान




बाड़मेर । विख्यात मरुकुंभ सुईंया पोषण मेला हुआ सम्पन्न ,श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान


बाड़मेर । मरु कुम्भ सुइयां पोषण मेले के नाम से विख्यात मेले में सोमवार को अलसुबह छह बजे से अभिजीत मुहुर्त में शाही स्नान शुरू हुआ। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा। इस मरू कुम्भ मेले में लाखों श्रध्दालुओं ने मठ परिसर, सुईया मन्दिर, कपालेश्वर महादेव मंदिर, विष्णु पगलिया, धर्म राज बेरी में दर्शन कर धोक लगाकर शाही स्नान किया। और चौहटन मठ के मठाधीश जगदीश पुरी जी से आर्शीवाद लिया। इस मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर धोक लगाई। इस मेले में रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं की आवक सोमवार दोपहर तक जारी रही थी।


मेला स्थल पर व्यवस्था के माकूल प्रबंधन

चौहटन मठ परिसर में आयोजित होने वाले मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने माकूल प्रबंधन किये थे। प्रशासन के आलावा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के हजारों कार्यकर्ताओं की टीम व्यवस्था सम्भाल रही थी।


मेला स्थल से पांच किलोमीटर दूर पार्किंग व्यवस्था

मेला स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर विभिन्न वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने से लाखों लोगों की भीड़ लम्बी कतारें में मठ परिसर में पहुची।


भजन संध्या में झुमे भक्त

रविवार के शाम को मठ परिसर में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने शानदार भजन प्रस्तुत किये थे। जिसमें रातभर श्रध्दालु झूमते रहे। अलसुबह छह बजे शाही स्नान की मठाधीश जगदीश पुरी जी के द्वारा घोषणा करते ही लाखों लोगों की भीड़ स्नान करने जुट किये। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा।इसके बाद भी आसपास के गांवों सहित देश भर से आये लाखों लोगों ने पाण्डवों की तपोभूमि में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किये।


जिला कलेक्टर ने खुद मेला स्थल पर रहकर व्यवस्था सम्भाली


जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने मेला स्थल पर उपस्थित रहकर कर तमाम व्यवस्था सम्भाली।

बाड़मेर बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे



पालनहार लाभार्थियांे का बायोमैट्रिक करवाने के निर्देश
बाड़मेर,18 दिसंबर। पालनहार योजना से लाभांवित हो रहे बच्चांे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। इसके अभाव मंे भुगतान संभव नहीं हो पाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम फड़ौदा ने बताया कि पालनहार योजना के तहत अनाथ, विधवा, कुष्ठ एवं एडस पीडि़त की संतान, विधिवत पुर्नविवाह करने वाली माता की संतान, नाता जाने वाली संतान एवं विशेष योग्यजन की संतानांे को पालनहार योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी जाने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चांे को 500 रूपए प्रति माह एवं विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 6 से 18 वर्ष तक के बच्चांे को 1000 रूपए प्रति माह दिए जा रहे है। इसके अलावा वस्त्र, स्वेटर एवं जूतांे के लिए एक मुश्त 2000 रूपए दिया जाता है। उनके मुताबिक नया आवेदन ई-मित्र इंटरनेट के माध्यम से विभागीय पोर्टल एसएसओ पर आनलाइन करवा सकते है। मूल आवेदन जिला कार्यालय मंे जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हांेने बताया कि एसजेएमएस पोर्टल पर लाभांवित हो रहे पालनहार बच्चांे का नवीन पालनहार पोर्टल एसएसओ पर अपडेट, पालनहार का भामाशाह, बच्चे का आधार, आंगनबाड़ी, विद्यालय मंे अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं बच्चे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। शेष रहे पालनहार अपने बच्चांे का सत्यापन शीघ्र अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर बायोमैट्रिक करवाए। इसके अभाव मंे भुगतान करना संभव नहीं होगा।

अमृता हाट का आयोजन 28 दिसंबर से
बाड़मेर,18 दिसंबर। स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे के हस्तनिर्मित मूल्य संवर्धित उत्पादांे के प्रदर्शन, विपणन को बढ़ावा देने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे अमृता हाट 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होगा। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मंे करीब 50 स्वयं सहायता समूहांे की 100 महिलाआंे की ओर से अपने उत्पादांे को प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन के लिए स्थाई समिति की मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। महिलाआंे को अविलंब राहत देने एवं आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर के कक्ष मंे रखी गई है। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने दी।

बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे
बाड़मेर,18 दिसंबर। सीमा गृह रक्षा दल के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व गृह रक्षा स्वयंसेवकांे पुरूषांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर कार्यालय मंे संपादित की जाएगी।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि अपेक्षित योग्यता रखने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजांे के साथ निर्धारित तिथि को जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना कंपनी मुख्यालय मंे 13, सांचौर की 9, शौभाला 12, चौहटन 14, रामसर 9 एवं बाखासर की 3 रिक्तियांे के लिए आवेदन 26 एवं 27 दिसंबर को प्राप्त कर 3 एवं 4 जनवरी को जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर, आकाशवाणी के पास मंे धोरीमन्ना एवं सांचौर के लिए 14 जनवरी, शौभाला एवं चौहटन के लिए 15 जनवरी तथा रामसर एवं बाखासर कंपनी के लिए 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नामांकन के लिए संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है। उनके मुताबिक 4 जनवरी को सांय 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तथा उंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाए एवं 86 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 5 सेमी की छूट दी जा सकती है। लेकिन सीना 5 सेमी फुलाना आवश्यक होगा। संबंधित कंपनी के बोर्डर बेल्ट की परिधि मंे आने वाले इलाकांे के अभ्यर्थी ही इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकते है। इसकी सूची संबंधित कंपनी मूख्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं तीन वर्षाें से निवास करने संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालयांे पर वितरण किए जाएंगे।

बाड़मेर भाजपा की गुजरात व हिमाचल में जीत पर ख़ुशी मनाई !



 बाड़मेर भाजपा की गुजरात व हिमाचल में जीत पर ख़ुशी मनाई !



भारतीय जनता पार्टी की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीतने पर भारतीय जनता पार्टी बाडमेर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी मनाई ! मिडिया सम्पर्क प्रमुख भेराराम देवासी ने बताया की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत हिने पर अहिंसा सर्किल बाड़मेर पर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ व कैलाश कोटडिया, नेता प्रतिपक्ष मदनलाल चंडक, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सराफ, नगर प्रभारी महावीर सिंह चूली, जिला प्रमुख रमेश सिंह इन्दा के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जीत की ख़ुशी मनाई एवं भाजपा जिंदाबाद , हर हर मोदी घर घर मोदी, सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ भारत माता की जयकारे के साथ नाचते हुए ख़ुशी का इजहार किया !




आतिश बाजी के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वछता का सन्देश देते हुए आतिशबाजी से हुए कचरे को सडक पर से साफ़ कर उसको उचित स्थान पर डाला ! इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृतलाल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र सिंह सेतराऊ, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मांगीलाल महाजन, ओबीसी जिलामाहमंत्री हरिसिंह राठोड़, आईटी विभाग जिला सहसंयोजक हितेन ठक्कर, नगर महामंत्री किशन बोहरा, कार्यलय प्रभारी महेश सोनी, पार्षद रोचामल सिन्धी, धनराज सोनी, बादलसिंह दहिया, बलवंतसिंह भाटी, जगदीश खत्री, अमरसिंह भाटी, श्यामपुरी, रमेश शर्मा, महेंद्र पुरोहित, खींवराजसिंह, भरत शर्मा, आनन्द पुरोहित, तनेराज सिंह, करणसिंह भाटी, पवन शर्मा, कपिल चंडक, राहुल लूणीया, प्रताप खन्ना, डूंगर माली, विक्रम सिंह तामलोर, नैनाराम माली, दानसिंह राठोड़, राजूसिंह कोटडा, ओमप्रकाश जाटोल, बूलाराम साऊ, सरूप सिंह भाटी, पूरसिंह गिराब, अरविन्द शारदा, अशोक दरजी, कैलाश जायडू, हिन्दू सिंह तामलोर, किशोर भार्गव, महावीर आचार्य, गौरव खत्री, बच्चूखान, वसीम शेख, किशनलाल जांगिड, जगदीश संखलेचा, चन्द्र प्रकाश सेन सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मोजूद रहे !

गुजरात फेक्टर का फायदा राजस्थान में लेंगे मोदी।मुख्यमंत्री का नया चेहरा आएगा सामने।100 विधायको की टिकट कटेगी।*



गुजरात फेक्टर का फायदा राजस्थान में लेंगे मोदी।मुख्यमंत्री का नया चेहरा आएगा सामने।100 विधायको की टिकट कटेगी।*



*गुजरात चुनाव जितने के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा इसका फायदा राजस्थान के चुनावों में उठाने को लेकर तैयार है।।गुजरात चुनावो के दौरान ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावो में नये सिरे से उतरने की रणनीति बना ली थी।जिसे लागू करने से पहले गुजरात के नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे।सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी में मलमास समाप्ति के साथ भाजपा में उठापटक जोरो से होगी।कई नए चेहरे दस्तक देंगे।राजस्थान के चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैंडल करेंगे।अपने विश्वशनीय साथी को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेंगे।।संकेत है कि पश्चिमी राजस्थान से ये चेहरा ह्योग।।साथ ही साथ पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह परिवार के सदस्य को अहम जिम्मीदरी दी जानी तय हुई।इनका प्रतिनिधित्व केंद्र में ह्योग।मोदी एक तीर से दो निशाने साधेंगे।दो दमदार राजपूत नेताओ पे भरोसा कर उन्हें राजपूतो को भाजपा के साथ वापस जोड़ने की अहम जिमेदारी देंगे।।सूत्रानुसार मोदी राजड़तहँ में फ्री हैंड अपने विश्वश्तो को चुनावी जिमेदारी देंगे।।मुख्यमंत्री का दावेदार इस बार पश्चिमी राजस्थान से होना तय माना जा रहा है।मोदी ने पूर्व में बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह को साबित करने का अवसर प्रदान किया था।।इन दोनों नेताओं को भी अहम जिम्मीदरी दी जाएगी।।सत् ही ऐंटी इंकमबेसी पे अंकुश के लिए संगठन द्वारा वर्तमान एक सौ भाजपा विधायकों को घर बिठाने की तैयारी की गई है।भाजपा करीब साठ से सत्तर फीसदी नये चेहरे उतरेगी ताकि सत्ता विरोधी लहर को कंट्रोल किया जा सके।।नये चेहरों की तलाश शुरू हो गई।।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केंद्र में बुलाने की तैयारी की खबर हैं।।सूत्रों की माने तो राजस्थान के चुनावों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम मान इसको ख़ुद हैंडल करेंगे।।भाजपा को इसका कितना फायदा ह्योग यह समय के गर्भ में है मगर भाजपा में राजथान को हर हाल में जितने की रणनीति पे काम हो चुका है।*

मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका

मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका
मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका

मऊ (जेएनएन)। मधुबन थाना क्षेत्र के गुलौरी कला गांव के बहरीपुर मौजा में रविवार की रात सेना के जवान 20 वर्षीय ऋषिचंद यादव पुत्र मुक्ता यादव की गला दबा कर किसी ने हत्या कर दी। ऋषि अभी 10 दिन पूर्व ही सेना की ट्रेनिंग से लौटा था।


उसकी हत्या से गांव में कोहराम का आलम था ही कि इसी बीच पता चला कि उसी गांव के कमला यादव की 21 वर्षीया पुत्री प्रतिमा यादव का भी शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया।

इन दो मौतों से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं के पंख लग गए। दोनों मौतों को लोग प्रेम प्रपंच में की गई आॅनर किलिंग मान रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने मौकों पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बाड़मेर आटया पाट्या राज्य स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से बालोतरा में

  बाड़मेर आटया पाट्या राज्य स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से बालोतरा में


बाड़मेर बत्तीसवीं पुरुष और अट्ठाईसवीं महिला सीनियर आटया पाट्या तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पचीस दिसम्बर से बालोतरा के कामाक्षी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग मूंगड़ा में  होगी ,आटया पाट्या खेल संघ के सचिव पुष्पेंद्र  की उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के बीस जिलों की टीमें भाग लेगी ,जिनकी प्रविष्टियां  आ चुकी हैं

आयोजन अध्यक्ष भीयां राम बर्फी ने  बताया की राजस्थान आटया पाट्या संघ के मुख्य सरंक्षक  भंवर सिंह भाटी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के सिंह के साथ संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश प्रजापत ,ने आज तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए ,आयोजन सचिव श्रवण  चौधरी  बताया की पर्यवेक्षक दल ने खेल मैदान ,आवास एवं भोजन व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,यह खेल पारम्परिक खेल हे जिसके लिए किसी संसाधन उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी ,उक्त खेल मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं ,राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल को मान्यता दी जा चुकी हैं ,इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राष्ट्रिय स्तर पर महाराष्ट्र में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे 

बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर शहर के अहिंसा सर्किल पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने दूसरे को गले लगाकर और मिठाई बांट ढोल बजाकर बडे़ ही धूमधाम जश्न से मनाया। भाजपाइयों ने आपस में मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की। जीत की ख़ुशी में जश्न में ढोल-नगाडो़ं की धुन पर हर कोई जमकर नाचे । मिडिया सम्पर्क प्रमुख भेराराम देवासी ने बताया की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा विजयी होने पर अहिंसा सर्किल पर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ व कैलाश कोटडिया, नेता प्रतिपक्ष मदनलाल चंडक, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सराफ, नगर प्रभारी महावीर सिंह चूली, जिला प्रमुख रमेश सिंह इन्दा के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जीत की ख़ुशी मनाई एवं भाजपा जिंदाबाद , हर हर मोदी घर घर मोदी, सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ भारत माता की जयकारे के साथ नाचते हुए ख़ुशी का इजहार किया।



आतिश बाजी के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वछता का सन्देश देते हुए आतिशबाजी से हुए कचरे को सडक पर से साफ़ कर उसको उचित स्थान पर डाला ! इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृतलाल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र सिंह सेतराऊ, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मांगीलाल महाजन, ओबीसी जिलामाहमंत्री हरिसिंह राठोड़, आईटी विभाग जिला सहसंयोजक हितेन ठक्कर, नगर महामंत्री किशन बोहरा, कार्यलय प्रभारी महेश सोनी, पार्षद रोचामल सिन्धी, धनराज सोनी, बादलसिंह दहिया, बलवंतसिंह भाटी, जगदीश खत्री, अमरसिंह भाटी, श्यामपुरी, रमेश शर्मा, महेंद्र पुरोहित, खींवराजसिंह, भरत शर्मा, आनन्द पुरोहित, तनेराज सिंह, करणसिंह भाटी, पवन शर्मा, कपिल चंडक, राहुल लूणीया, प्रताप खन्ना, डूंगर माली, विक्रम सिंह तामलोर, नैनाराम माली, दानसिंह राठोड़, राजूसिंह कोटडा, ओमप्रकाश जाटोल, बूलाराम साऊ, सरूप सिंह भाटी, पूरसिंह गिराब, अरविन्द शारदा, अशोक दरजी, कैलाश जायडू, हिन्दू सिंह तामलोर सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।




रामसर में भी मनाया जश्न
रामसर में भाजपा के पदाधिकारियो व युवा कार्यक्रताओं द्वारा पटाखे फोड कर मिठाइयां बांटी।भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रागसिंह सोढा ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय रामसर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यक्रताओ व युवाओं द्वारा गुजरात व हिमाचल चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत की खुशी में पटाखे फोड व मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई व एक-दुसरे के गले मिल कर खुशी जाहिर की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रागसिंह सोढा, नारायण सोनी, उतमाराम मेघवाल, भगवानसिंह राठौड ,विशन खत्री,लंकेश मालू,पुखराज खत्री,रतनसिंह सोढा,बांकसिंह सोढा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर। पैंथर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हमले में 5 ग्रामीण घायल

बाड़मेर। पैंथर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हमले में 5 ग्रामीण घायल 



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर - सुनील दवे /समदड़ी 
बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में पिछले चार दिनो से पेंथर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस दौरान पेंथर ने अपने हमले से 5 लोगो को शिकार बनाकर घायल किया। घायल 5 लोगो में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जोधपुर रेफर किया गया है। वन विभाग की टीम ने पेंथर को पकड़ने के लिये रेस्क्यू भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली जिसे ग्रामीणों ने रोष व्यप्त है।


क्या है पूरा मामला
बाड़मेर जिले समदड़ी तहसील के देवलियारी सिलोर गाँव की सरहद में 15 दिसंबर शुक्रवार सुबह अचानक पेंथर नजर आया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। वही पैंथर ने कृषि कुएँ पर कार्य कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वही तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और समदड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। वही पैंथर को पकड़ने के लिये जोधपुर से वन विभाग की टीम बुलाई गई लेकिन सफलता नहीं मिली है। वहीं शनिवार को वन विभाग की टीम हाथ पैर मारते हुए बगैर पैंथर को पकड़े जोधपुर के लिए रवाना हो गई। वही पैंथर द्वारा गांव मे खुला घुमे जाने से आस पास के गांवो के ग्रामीण भी डर के मारे अपने अपने घरो मे दुबक कर बैठे हुए है। वही वन विभाग की टीम के अनुसार पदचिन्हों के आधार पर पैंथर अब के देवड़ा की पहाड़ी इलाके में पहुंच गया है। आम जन को इसका कोई खतरा नहीं है।

लाइक्स न कमेंट, मौत की सेल्फी से मचा कोहराम

लाइक्स न कमेंट, मौत की सेल्फी से मचा कोहराम

लाइक्स न कमेंट, मौत की सेल्फी से मचा कोहराम
मेरठ: अरे वाह..गजब। क्या करके मानोगे। तुम्हारी सेल्फी ने तो धमाल मचा दिया। जी हां, सोशल साइट्स पर सेल्फी अपलोड किए जाने के बाद इस तरह के कमेंट और लाइक्स आना आम बात है। जितने ज्यादा कमेंट और लाइक्स आते हैं, दूसरा भी उतना ही कुछ अलग तरह की सेल्फी लेने के बारे में सोचने लग जाता है। सेल्फी का जुनून युवाओं पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि इसके लिए वो जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहा। एनीमेशन के छात्र ऋषभ और शोसित भी रविवार को डेढ़ सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे थे। लेकिन उनको नहीं पता था कि इस आखिरी सेल्फी पर न कोई कमेंट आएगा और न ही लाइक्स। ये सेल्फी उनकी मौत की वजह बन जाएगी..




परतापुर के शताब्दीनगर में शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़कर दो युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी। लोगों ने देखा तो शोर मच गया पुलिस बुला ली गई। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने डांटकर भगा दिया।




ये दोनों तो बच गए लेकिन रविवार शाम को ऋषभ और उसके दोस्त शोसित की अलग तरह की सेल्फी लेने के चक्कर में ही मौत हो गई। कुछ लोगों का ये भी कहना था कि शिनवार को जो युवक टंकी पर चढ़े तो वे यही दोनों दोस्त हो सकते हैं। इस दर्दनाक घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बिजली बंबा बाईपास स्थित भगवती कुंज कालोनी में रहने वाले हलवाई भारत भूषण शर्मा पत्‍‌नी शारदा शर्मा के साथ रहते हैं। उनके दो बेटों में ऋषभ छोटा था। ऋषभ ने हाल ही में बीएससी एनीमेशन का कोर्स पूरा किया था। बड़ा बेटा मयूर दिल्ली मेट्रो में जॉब करता है। उसकी पांच फरवरी को शादी होनी है। परिवार वालों के मुताबिक ऋषभ शनिवार दोपहर को स्कूटी से मलियाना में दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वो अपने दोस्त शोसित से मिला और न जाने फिर वे कंकरखेड़ा सैनिक विहार डी पॉकेट में पानी की टंकी पर कैसे पहुंच गए। पुलिस ने शोसित के सिम से नंबर निकालकर ऋषभ के परिजनों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी तो वे जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर खून में लथपथ लाश देखकर ऋषभ की मां, पिता और भाई का बुरा हाल हो गया। मां की हालत बिगड़ गई।




मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था शोसित




मूल रूप से हस्तिनापुर निवासी शोसित के पिता ईश्वर सिंह किसान हैं। शोषित हाल में सुभारती से बीएससी एनिमेशन का कोर्स कर रहा था। शोषित कई साल से अपने मामा के गांव कलंजरी में रहता था।पिता और मामा ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शोषित का शव देखा तो वे फफक फफककर रोने लगे।




सेल्फी से मौत के मामले में भारत सबसे ऊपर




सेल्फी से होने वाली मौत पर एक शोध का आंकड़ा जुलाई, 2017 में पेश किया गया। इसमें सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई। मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच 18 महीनों में भारत में 76 से ज्यादा मौत सिर्फ सेल्फी के दौरान लापरवाही से गई मौत के चलते हुईं। दुनियाभर का आंकड़ा 127 था। पूरी दुनिया में हुई मौत के आकड़े का ये 60 फीसद हिस्सा है। ट्रेन, नदी, समुद्र किनारे सबसे ज्यादा मौत हुईं। सेल्फी के कारण मौत में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जहा 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई। पाक के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर अमेरिका का नंबर आता है. वहा 8 लोगों ने सेल्फी के दौरान अपनी जान गंवाई। इस सूची में चौथे नंबर पर रूस (6) और पाचवे नंबर पर फिलीपींस (4) है।




सेल्फी से मरने वाले 87 फीसद की उम्र 30 से कम




कुल 127 मरने वाले लोगों में से 41 ऐसे थे जिनकी उम्र 20 साल से भी कम थी. जबकि 45 ऐसे थे जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच थी। 17 ही लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा थी। कुल हादसों में से आधे (51.7 फीसद) भारत में घटित हुए।

देखे मेले के कुछ दृश्य।। बाड़मेर। मरुकुंभ सुईंया मेले का हुआ आगाज , आज करेंगे पवित्र स्नान

देखे मेले के कुछ दृश्य।। बाड़मेर। मरुकुंभ सुईंया मेले  का हुआ आगाज , आज करेंगे पवित्र स्नान

 मेले में 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका 


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। मरुकुंभ के नाम से विख्यात सुईंया पोषण मेला चौहटन में रविवार को शुरू हो गया। साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की आवक रहेगी। सोमवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक लाखों श्रद्धालु सुईंया मेले में पवित्र जल से स्नान कर लाभ अर्जित करेंगे। डूंगरपुरी मठ के सान्निध्य में होने वाले इस मेले की व्याप्क तैयारियां की गई है। वही रविवार को यूआईटी चेयरमेन डॉ.प्रियंका चौधरी भी सुईयां मेले में पहुँची। चोहटन मठ में धोक लगाई एवं पवित्र जल का अमृतपान पवित्र स्नान का लाभ लिया । डॉ प्रियंका चौधरी ने मठ के महंत जगदीशपुरी महाराज सहित कई साधूसन्तों से आशीवार्द लिया ।



ये है मान्यता
मान्यताओं के अनुसार चौहटन के डूंगरपुरी मठ के सानिध्य में लगने वाला सुईंया मेला कुम्भ के मेलों से भी उच्च मान्यता और पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगने वाली छाप अन्य स्थलों की छाप से ऊपर ही लगाई जाती है, ऐसी मान्यता है। विख्यात सुईंया धाम पौषण मेले में पांच योग के पवित्र संगम के अवसर पर पांच पवित्र स्थलों के पवित्र जल से श्रद्धालू पवित्र स्नान का लाभ प्राप्त करने की मान्यता है। अनुमान के मुताबिक 12 साल बाद रविवार से शुरू हूए इस दो दिवसीय मेले में करीब 10 -12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है ।

मेले के कुछ दृश्य 

Image may contain: 1 person, sky and outdoor
Image may contain: one or more people, mountain, outdoor and nature
Image may contain: 13 people, crowd and outdoor
Image may contain: 8 people, people standing, crowd and outdoor
Image may contain: one or more people, people standing, crowd and outdoor
Image may contain: 5 people, people standing and outdoor
Image may contain: one or more people, people standing, crowd, mountain and outdoor
Image may contain: one or more people, crowd and outdoor
Image may contain: one or more people, people standing, sky, crowd and outdoor
Image may contain: one or more people, sky and outdoor


Live Gujarat Election Results 2017: सच साबित होती भविष्यवाणी

Live Gujarat Election Results 2017: सच साबित होती भविष्यवाणी

Live Gujarat Election Results 2017: सच साबित होती भविष्यवाणी
गुजरात और हिमाचल चुनाव से पहले की गई भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं। कई ज्योतिषियों ने पहले ही कह दिया था कि गुजरात के चुनावी रण में जीत आसानी से नहीं मिल पाएगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर भारी बने रहेंगे। राजनीतिक पंडितों के साथ-साथ ज्योतिष भी अपने-अपने हिसाब से गणित लगाने में लग थे। इनका गणित आज हकीकत में बदलता दिखा। रुझानोंं में कभी कांग्रेस आगे तो कभी भाजपा। ज्योतिषाचार्यों का आकलन था कि हर दिन ग्रहों की दिशा बदलती है। ऐसे में सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। ज्योतिष पीएम मोदी को पहली पसंद जरूर बता रहे थे लेकिन उनकी भविष्यवाणी में जीत के फासले की बात नहीं थी। कांटे की टक्कर का अनुमान सही भी साबित हुआ।




ज्योतिषाचार्यों की मानें तो राजतंत्र के बारे में कभी भी फलांदेश नहीं करना चाहिए। वाराणसी के रहने वाले ज्योतिषाचार्य आचार्य वैभव ने कहा था कि, गुजरात में परिस्थितियां पहले की तुलना में बदली हुई दिखाई दे रही हैं। इसलिए इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। अगर कुछ लोगों के मन की बात न बोलूं तो वह सोशल मीडिया पर लठैती करने लगते हैं।




चंडीगढ़ के ज्योतिषाचार्य भारती शर्मा ने कहा था कि साल 2014 से चल रही नरेंद्र मोदी लहर इस बार नहीं रहेगी। गुजरात में पहले की तुलना में भाजपी की सीटों की संख्या में कमी आएगी। हिमाचल प्रदेश में भी काफी मेहनत के बाद सरकार बनेगी। मोदी जी पर शनि की साढ़े साती चल रही है क्योंकि चंद्रमा उनके भाग्य स्थान का मालिक है इसलिए मोदी जी का अभी तक जादू चल रहा था और उनके लिए यह पॉजिटिव था। लेकिन, 26 अक्टूबर 2017 से मोदी जी की पहली वाली स्थिति नहीं रहेगी। अब मोदी जी अगर अच्छी बात भी करेंगे तो वह उनके विपरीत जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्ष मजबूत नहीं है इसलिए भाजपा जीत तो जाएगी लेकिन सीटें कम आएंगी।




याद दिला दें कि साल 2014 में जब चुनावी विश्लेषक और मीडिया यह फैसला नहीं कर पा रहे थे कि अब की बार किसकी सरकार बनेगी। उस समय ग्रहों के गणित को समझने वाले कई ज्योतिषाचार्यों ने बता दिया था कि अब की बार किसकी सरकार बनेगी।

मुंबई में एक दुकान में भीषण अाग, 12 लोगों की जलकर मौत

मुंबई में एक दुकान में भीषण अाग, 12 लोगों की जलकर मौत
मुंबई में एक दुकान में भीषण अाग, 12 लोगों की जलकर मौत

मुंबई के खैरानी रोड पर अाज सुबह एक दुकान में भीषण अाग गई। देखते ही देखते अाग भयंकर रूप ले लिया। आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई।




दुकान में अाग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव व राहत कार्य जारी है। मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।




#FLASH: 12 people dead in a fire that broke out at a shop on Khairani road in #Mumbai in the early morning hours pic.twitter.com/H9N3J5bTpR




— ANI (@ANI) December 18, 2017




अाग लगने से कई अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह खैरानी रोड पर स्थित एक किताबों की दुकान में आग लग गई थी।

नए साल में दुनिया देखेगी पांच ग्रहण, देश में दिखेंगे सिर्फ दो खग्रास चंद्र ग्रहण

नए साल में दुनिया देखेगी पांच ग्रहण, देश में दिखेंगे सिर्फ दो खग्रास चंद्र ग्रहण
नए साल में दुनिया देखेगी पांच ग्रहण, देश में दिखेंगे सिर्फ दो खग्रास चंद्र ग्रहण

, वाराणसी। ज्योतिषीय और खगोलीय दृष्टि से नया साल 2018 बेहद खास होने जा रहा है। इस वर्ष दुनिया पांच ग्रहण देखेगी। इसमें दो चंद्र ग्रहण और तीन सूर्यग्रहण होंगे। हालांकि, काशी समेत भारत में सिर्फ चंद्रग्रहण ही दिखाई देंगे। ये दोनों 31 जनवरी व 27 जुलाई को लगेंगे। 2018 के पांचों ग्रहण इसलिए भी खास होंगे, क्योंकि दो ग्रहण एक पखवारे के अंतराल पर 31 जनवरी व 15 फरवरी को लग रहे हैं। वहीं, तीन ग्रहण एक महीने के भीतर यानी 13 जुलाई, 27 जुलाई और 11 अगस्त को लगेंगे। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नया साल उथल-पुथल भरा माना जा रहा है।




-दूसरे देशों में दृश्यमान होंगे तीन सूर्य ग्रहण

श्रीकाशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री ख्यात ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार, पहला ग्रहण 31 जनवरी, 2018 यानी माघ पूर्णिमा पर लगेगा। यह ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान होगा। भारतीय मानक समयानुसार शाम 5.18 बजे इसका प्रारंभ, सात बजे मध्य व 8.41 बजे मोक्ष होगा।

दूसरा ग्रहण 15 फरवरी तद्नुसार फागुन अमावस्या को खंड सूर्यग्रहण होगा। यह दक्षिण जार्जिया, फाकलैंड द्वीप, अर्जेंटीना, चिली, ब्राजील, अटलांटिक, प्रशांत महासागर एवं अंटार्कटिका में दृश्य होगा। भारतीय मानक समयानुसार इसका आरंभ रात 12.25 व मोक्ष भोर 4.10 बजे होगा।

तीसरा ग्रहण 13 जुलाई यानी आषाढ़ अमावस्या को खंड सूर्यग्रहण होगा जो आस्टे्रलिया के सुदूर दक्षिण भाग, मेलबोर्न, तस्मानिया, विक्टोरिया द्वीप समूह व न्यूजीलैंड के दक्षिण में कुछ क्षेत्रों, अंटार्कटिका, दक्षिण ध्रुवों के सुदूर उत्तरी क्षेत्रों के कुछ भागों में दृश्य होगा।

चौथा आषाढ़ी पूर्णिमा तद्नुसार 27 जुलाई को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण होगा जिसे भारत में देखा जा सकेगा। भारतीय समयानुसार इसका प्रारंभ रात 11.54 बजे होगा और समाप्ति 3.49 बजे भोर में होगी।

पांचवां ग्रहण 11 अगस्त, 2018 तद्नुसार सावन अमावस्या को खंड सूर्यग्रहण होगा। यह उत्तरी अमेरिका, उत्तरी यूरोप, रूस, चीन, मंगोलिया, यूनाइटेड किंगडम में दिखेगा। इसका आरंभ भारतीय मानक समयानुसार 13.31 बजे और 17 बजे मोक्ष होगा।

अजब संयोग - 24 घंटे में दो महिलाओं ने दिया सात बच्चों को जन्म

अजब संयोग - 24 घंटे में दो महिलाओं ने दिया सात बच्चों को जन्म

अजब संयोग - 24 घंटे में दो महिलाओं ने दिया सात बच्चों को जन्म

मुरैना के जिला अस्पताल में पिछले दो दिनों में अजब संयोग बना। दो महिलाओं ने तीन और चार बच्चों को जन्म दिया। दोनों मामलों में बच्चों का जेंडर एक ही है। कमला राजा अस्पताल (ग्वालियर) की गायनिक विभाग की प्रमुख डॉ. ज्योति बिंदल के अनुसार, यह असामान्य घटना है।


वहीं मुरार अस्पताल की गायनिक प्रभारी डॉ. साधना शिवहरे के मुताबिक, जिन महिलाओं को लंबे समय तक बच्चे नहीं होते, वे अक्सर दवाइयां लेती हैं। इससे एक से अधिक बच्चे होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि सभी एक ही जेंडर के हों, यह चौंकाने वाली बात है।
बच्चों का जेंडर एक ही, डॉक्टर बोले-आश्चर्यजनक
1.चार बेटियां सपना (रामपहाड़, सबलगढ़) ने शनिवार शाम चार बेटियों को जन्म दिया। उसे पहले दो बेटियां हैं। एक सात साल की, दूसरी दो साल की। मजदूरी करने वाले पति अमर सिंह राठौर ने बताया कि सोनोग्राफी से पता चला था कि गर्भ में चार बच्चे हैं।
2. तीन बेटे उसी अस्पताल में रविवार सुबह गिरिजा पति सूर्यभान जादौन (किशोरगढ़, सबलगढ़) ने तीन बेटों को जन्म दिया। यह उसका पहला प्रसव था। जिला अस्पताल के डॉ. बनवारीलाल गोयल के अनुसार बच्चों का वजन सामान्य (2.5 किलो) से कम है, इसलिए सभी को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।