सोमवार, 13 नवंबर 2017

जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह 49 के हुए - हार्दिक षुभकामनाऐं ।

जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह 49 के हुए - हार्दिक षुभकामनाऐं ।
पूर्व रियासत जैसलमेर के 42 वें महारावल, श्री बृजराजसिंह जी का, 49 वाँ जन्म-दिवस कुलदेवी माँ स्वागिंया एवं कुलदेवता श्री लक्ष्मीनाथ जी की पूजा-अर्चना के साथ मनाया गया । पं. ओमप्रकाष सेवक द्वारा दुर्ग के प्राचीन मंदिरों में महारावल की दीर्घायु हेतु प्रार्थना की गयी एवं प्रसाद बाटा गया । महारावल साहेब की दीर्घायु के लिए सारे नगरवासियों की ओर से षुभकामनाओं का सिलसिला सारे दिन जारी रहा । हनुमानसिंह, बालूसिंह, दीपसिंह, जालमसिंह, नरपतसिंह, चन्दनसिंह, तनेरावसिंह, अखेसिंह, डुंगरसिंह, बन्नेसिंह, पर्वतसिंह एवं परिचित जनसमूह द्वारा उपस्थित होकर एवं दूरभाष पर जन्म-दिवस की बधाईयाँ प्रेषित की गई

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में 26 नवम्बर को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टॉउन में आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 समारोह के आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर अंतिम रूप दिया गया।



ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि 26 नवम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन 10 नवम्बर तक आमंत्रित किये गए थे उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक लगभग सत्तर आवेदन प्राप्त किये हुए । उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है । उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करेगी। 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है। भाटी ने बताया की जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी उन्हें वो मुकाम हासिल न हुआ हो।

संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर दस कमिटियों का गठन किया गया। उन्होंने बताया की कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।


कोर कमेटी की बैठक में ये रहे मौजूद- 

कोर कमेटी की बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , संजय शर्मा , महेश पनपालिया , रमेश सिंह इन्दा , नरेंद्र गिराछ खत्री , स्वरूप सिंह भाटी , जय परमार , ललित साउ , राजेन्द्र लहुआ , प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी , मगाराम चौधरी , मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

इन ग्रुप मेम्बर्स को मिली आयोजन की जिम्मेदारी -

रेवंतदान बाराहाट , अमित बोहरा , छोटू सिंह पंवार , रमेश कड़वासरा , मदन बारूपाल , ओमप्रकाश जोशी , नरेंद्र तनसुखानी , ललित छाजेड़ ,सुरेंद्र सिंह दईया , जसपाल डाभी , हितेश मूंदड़ा , छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , आदिल भाई , सुरेश जाटोल , आईदान सिंह इन्दा , भुवनेश शर्मा , बलबीर माली , नरेश माली , महेंद्र सिंह तेजमालता , रघुवीर सिंह तामलोर , जनक गहलोत , खीमदान , जितेंद्र छंगाणी , अशोक मंगस , वीरमाराम , धीरज गोटी , मदन सिंह सिसोदिया , रमेश पंवर , विपुल दवे , लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।

पति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूना



पति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूनापति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूना

नई दिल्ली.एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर की छत पर लगे लोेहे के जाल में चुनरी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। नोट में यह भी लिखा है कि उसकी मौत के बाद ससुराल पक्ष उसके शव को टच नहीं करे।दरअसल, पूरा मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला पुलिस थाना इलाके का है। मृतका की पहचान 32 साल की निधि बंसल के रूप में हुई है।

- पुलिस के अनुसार, निधि बंसल अपने पति अतुल बंसल के साथ शास्त्री नगर ए/268 में रहती थी।

- दोनों की शादी 4 दिसम्बर 2013 में हुई थी। शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।

- बताया गया कि शादी के चार साल तक अतुल ने निधि के साथ संबंध नहीं बनाए थे। इस वजह से उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

- शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे निधि ने मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाई है।

- वहीं घर में मौजूद लोगों ने निधि को फंदे से लटका हुआ देख आस पास के लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया।

- मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को महिला के पास से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करते हुए खुदकुशी करने की बात लिखी है।

- उसने लिखा है कि पति भी उसे काफी परेशान करता है। जीते जी पति ने उसे कभी नहीं छुआ।इसलिए उसकी मौत के बाद भी शव को ससुराल का कोई भी शख्स हाथ नहीं लगाए।

- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच स्थानीय एसडीएम को सौंप दी है।

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां
कानपुर.यहा के चंदारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे ट्रैक के किनारे एक नाबालिग लड़की घायल मिली। उसके साथ उसकी मां भी। महिला का आरोप है कि ट्रेन में कुछ बदमाशों ने उसकी बेटी के साथ काफी देर तक छेड़छाड़ की। बेटी को बचाने के लिए वो उसे लेकर चलती ट्रेन से कूद गई। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।- कोलकाता की रहने वाली महिला हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) से दिल्ली अपने पति के पास जा रही थी। उसके साथ 14 साल की बेटी भी सफर कर रही थी।- महिला ने बताया कि हावड़ा से ही कुछ लड़के ट्रेन में सवार हुए। रास्ते भर वो उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे। महिला ने इसकी शिकायत ट्रेन में मौजूद रेलवे पुलिस से की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।महिला ने बताया, इसके बाद बदमाशों ने हद पार कर दी। महिला ने इलाहाबाद स्टेशन पर उनकी शिकायत जीआरपी से की। 3 लड़कों को ट्रेन से उतार लिया गया और पूछताछ के बाद फौरन छोड़ भी दिया गया।

- उन्होंने बताया कि अगले स्टेशन पर फिर वो लड़के ट्रेन में चढ़ गए और इस बार दोनों से अश्लील हरकतें करने लगे। जब महिला को लगा कि अब परेशानी बढ़ गई है तो उसने बेटी के साथ चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

गार्ड ने दी सूचना

- मां-बेटी को ट्रेन से छलांग लगाते देख ट्रेन के गार्ड ने घटना की जानकारी जीआरपी अफसरों को दी। जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और महिला और उसकी बेटी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनकी हालत ठीक होने पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

- कानपुर सेन्ट्रल के जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक- अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी से उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

- महिला का आरोप हैं कि अगर रेलवे पुलिस उनकी शिकायत पर वक्त रहते कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती।



अजमेर साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछ

अजमेर साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछ
साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछअजमेर.गेगल स्थित राजस्थान प्रसारण विद्युत निगम का 400 केवी ग्रिड स्टेशन के कर्मचारी जितेन्द्र गुर्जर की गुरुवार रात सिर पर हथौड़ा मार कर हत्या करने वाली पत्नी अनिता को अब अपनी करतूत पर पछतावा हो रहा है। उसका कहना है कि पति की हत्या उसने साजिश के तहत नहीं की बल्कि गुस्से में उसने वारदात कर दी।

- बता दें पति के शक्की मिजाज और प्रताड़ना से डिप्रेशन की शिकार अनिता ने कत्ल किया है। सीओ ग्रामीण राजेश वर्मा के अनुसार आरोपी अनिता को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

- उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वारदात का हृदय विदारक पहलू यह है कि अनिता ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के सामने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।

- उसने गहरी नींद में सो रहे पति धौलपुर निवासी जितेन्द्र की कनपटी पर करीब पांच किलो वजनी हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर चकनाचूर हो गया और वह छटपटा भी नहीं सका।

- करीब दो घंटे तक पति के लहूलुहान शव और मासूम बच्चे के साथ वह डिप्रेशन की हालत में कमरे में बंद रही, बाद में उसने खुदकुशी का फैसला किया और बच्चे को पड़ोसी को सौंपकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई थी, लेकिन समय पर पड़ोसियों ने पहुंच कर उसे बचा लिया।

- सीओ वर्मा के अनुसार मामले में इन्वेस्टिगेशन पूरा हो गया है। आरोपी अनिता ने जुर्म कबूल कर लिया है। गवाहों ने भी पुष्टि की है। वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है।

रविवार, 12 नवंबर 2017

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल 

प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित 



बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जनजाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर के तत्वाधान में रविवार स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में सोसायटी के संयोजक गिरधारीलाल की उपस्थित में जिला स्तर पर प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल,जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारम्भ गरीबों के मसीहा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जलित कर तथा माल्यार्पण कर किया। जिला स्तरीय नागरिक सम्मान समारोह महंत शेम्भूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।

Image may contain: 10 people, people smiling, people standing and indoor

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव राजस्थान सरकार के डॉ.विश्वनाथ मेगवाल तथा विशिष्ट अतिथि बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल, पूर्व जिला भाजपा विधायक व सेड़वा प्रधान पदमाराम मेगवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, समाजसेवी डॉ.घेवरराम भील, पूर्व अधीक्षण अभियंता चम्पालाल चितारा, पूर्व अधीक्षक अभियंता ताराचंद जाटोल रहें तथा सभी अतिथियों को साफा व माला पहनाकर सोसायटी की ओर से उनका स्वागत किया गया।

Image may contain: 8 people, people smiling, people sitting


जिला मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के जनप्रतिनिधियों, राजकीय सेवाओं में नव चयनित प्रतिभाओं, कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं तथा जिले के पत्रकारों को बाबा साहेब का प्रतीक चिन्ह व बाड़मेर डायरी देकर सम्म्मनित किया गया।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कहा कि, बाड़मेर जिले का यह पहला प्रोग्राम हैं जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी लोग साथ में हैं। हमारे इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग शिक्षित बने तथा खासतौर पर नशे से दूर रहें। 

समाजसेवी घेवरराम भील ने कहा कि, हे जन्मभूमि भारत तेरे लिए जीये व तेरे लिए मरे हम यही अर्चना करेंगें। इस तरह अपनी जन्मभूमि को मध्यनजर रखते हुए गीत गाया तथा बाबा साहेब का जीवन परिचय देते हुए कहा कि आज हमारे समाज की स्थिति बहुत गम्भीर हैं इसलिए आज हम भी सभी समाज के लोग इस कार्यक्रम में समाज की स्थिति को सुधारने का संकल्प लेवें। 

जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल ने कहा कि, आज पहली बार अनुसूचित जाति व जनजाति के ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला है। आज हम सभी जागरूक व्यक्ति एक साथ इकट्ठे हुए है। आज हमारे समाज के 70 प्रतिशत से अधिक लोग मजदूरी करते हैं लेकिन इनको कभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं। 

Image may contain: 3 people, crowd

समारोह में सभी समाज के लोग एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के सैकड़ों प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवा शक्ति विद्यार्थियों ने शिरकत कर प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाया।

जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।



जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।
बालक भाईचारे की भावना से रहे- चैहान
जैसलमेर। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में आवासित उपेक्षित बालकों को उन्नी वस्त्र एवं अल्पाहार भेट किये गये। बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगीलाल सौलकी द्वारा सर्दी के मौसम कों देखेते हुऐ किशोर गृह में निवास कर रहे बालको को रविवार को किशोर गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्नी वस्त्र भेंट किये । इस अवसर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी समाजसेवी व हाॅटल व्यवसायी प्रेमसिंह चैहान थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षतिा देवीसिंह चैहान ने की वशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती कंचन व्यास महेन्द्र कुमार भाटी, रामसिंह भाटी एवं जिला फूटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान उपस्थित थे। एवं इस अवसर पर गृह में आवासित बालको में प्रष्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी प्रेमसिंह चोहान द्वारा बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल भाईचारे की भावना से रहने की बात कही।

इस अवसर पर देवीसिंह चैहान द्वारा जीवन मंे शिक्षा एवं कर्म के महत्व को बताया। और कहां कि हमे किसी कार्य को करने के लिये एक लक्ष्य रख तय कर उस कार्य को करना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि कंचन व्यास ,महेन्द्रकुमार भाटी ,रामसिंह भाटी ने भी अपने अपने विचार व्यक्ति किये इस अवसर पर जिला फुटबानल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान द्वारा बालकों को षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस असवसर पर किषोर गृह के रमेष कुमार कैलाषराम, अमृतराम गोविन्दाराम, मुकेश कुमार, खेतदान एवं श्री इन्द्र कृपा विकास संस्थान के सचिव छत्रसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

जैसलमेर बदनीयती से घर में घुसे बदमाश के गुप्तांग काटे ग्रामीणों ने ,

जैसलमेर बदनीयती से घर में घुसे बदमाश के गुप्तांग काटे ग्रामीणों ने ,

नरेश गोदारा की जोरदार पिटाई 
खेतोलाई गांव के लोगो ने पीट पीट कर किया अधमरा 
गुप्तांग काटे 
लाठी के निजी चिकित्सालय मे कराया गया है भर्ती 
हालत खतरे मै
वह खेतोलाई गांव मे  एक फोजी के घर मे गलत नीयत से घुसा था घर वालो को भनक लगने पर पड़ोसीयो के साथ मिलकर कि धुनाई । 
पुलिस ने सम्भाला मोर्चा ' 
जिस फोजी के घर मे घुसा उसकी पत्नी ने घर के बाहर बने टाके मे कूद कर कि आत्महत्या 
ग्रामीणो की मदद से शव को निकाला  गया बाहर 
पोस्टमार्टम के लिए शव को पोकरण  लाया गया है 
पोकरण पुलिस पहुंची मौके पर

जैसलमेर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलंे

 जैसलमेर  फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम

विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर किया कार्य

मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने के आवेदन पत्र किये प्राप्त



जैसलमेर 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2018 के संबंध में जिले में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष तिथि रविवार, 12 नवम्बर को बूथलेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर 01 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों के मतदाता सूची में बेहतरीन ढंग से नाम जोड़ने के लिये फाॅर्म नम्बर 06 भरवाए गए वहीं नाम हटाने, संशोधित करने, परिवर्तित करने के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार का जिले केे विभिन्न बूथों का सघन भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया एवं संबंधित बीएलओ को निर्देष दिए एवं उन्हें कहा कि यह चुनाच संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य इसे पूर्ण गंभीरता के साथ निर्धारित समय सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सुसम्पादित करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने बताया कि इस विशेष तिथि को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) ने भी मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण कर विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में लिये जा रहे आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की।

---000--


विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोक कल्याणकारी

जैसलमेर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलंे

                                                           :- जिला न्यायाधीश श्री भाटी



            जैसलमेर 12 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का समापन रविवार को अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद् जैसलमेर में समारोह के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मदनलाल भाटी ने की। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

      इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, पूर्णिमा गौड मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर महेश कुमार अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण, प्रवीण चैहान न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर, जितेन्द्र कुमार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा, लोक अभियोजक किशनप्रतापसिंह, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया के साथ ही जिले के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, अधिवक्तागण तथा  पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स उपस्थित थे।

      जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री भाटी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जिले में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचाना है तथा इसके लिए हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना आवश्यक है जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं तथा पैरालीगल वाॅलियंटर्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम शिविर लगाकर विधिक जानकारियांें का प्रचार प्रसार किया जाता है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निःशुल्क न्याय प्रदान करना है, इसके लिए समय-समय पर विधिक शिविरों का आयोजन किया जाकर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही लोक अदालतों के  माध्यम से आपसी राजीनामा से भी उचित न्याय प्रदान किया जाता है, इसमें भी विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।

      जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिस गरीब व्यक्ति के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले। उन्होने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है एवं उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि योजना की जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहता है।

      पूर्णकालिक सचिव डाॅ. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश कर कहा कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में कुल 64 शिविर और सेमीनारे आयोजित कर आमजन को विधिक सेवाओं से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नालसा के विभिन्न स्कीमों के तहत कुल 50 शिविर आयोजित किये गए। उन्होने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

      इस अवसर पर सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया।

      कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नालसा व रालसा के एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य में पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स, मीडियाकर्मी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र दिया जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

      इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत सदस्य ओमप्रकाश वासु, पैनल अधिवक्तागण गिरिराज गज्जा, जहांगीर मलिक नवलकिशोर छंगाणी, मेहबूब सांवरा, अरविन्द कुमार गोपा, विपिन कुमार व्यास भी उपस्थित थे।

     रंगीन पोस्टरों का किया विमोचन

      कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बालिका शिक्षा एवं कन्या भु्रण हत्या एवं दहेज एक अभिशाप विषय से संबंधित रंगीन पोस्टरों का विमोचन किया।

नेकी की दीवार का शुभारंभ कर थार वासियों ने शहीदों को किया सलाम

नेकी की दीवार का शुभारंभ कर थार वासियों ने शहीदों को किया सलाम

बाड़मेर- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रामीण विकास एवं शैक्षणिक संस्थान की ओर से शिवनगर स्थित कच्ची बस्ती मे जरूरतमन्द एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की खातिर नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया।

नेकी की दीवार के उदघाटन के पश्चात थार वासियों ने अखंड भारत के वीर सपूत अमर शहीदों की याद मे सेमिनार का आयोजन कर उन्हे याद किया। शहीदों को सलाम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई पर लिखी किताब के पश्चात सभी के सहयोग से जल्द ही अमर शहीद सिबगतुल्लाह शाह पीर पागारो की जीवनी एवं आजादी मे उनके योगदान से रूबरू करवाया जाएगा।

सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री हाजी गफ़ूर अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से देशभक्ति की भावना का संचार होता है एवं आने वाली नस्लों के लिए इस तरह के आयोजन करना जरूरी है। इस मौके पर व्योवृद्ध सिंधी इतिहासकार हाजी खान राजड़ ने अँग्रेजी शासन की यातनाओ को सुनाने के पश्चात जंगे आजादी मे हूर जमात के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि शमा खान ने नेकी की दीवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दुखी मानवता की सेवा करना सबसे अफजल एवं नेक कार्य है। इस मौके पर उपस्थित छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित राहत इंदोरी की गजल के माध्यम देश प्रेम एंव आपसी भाईचारे की भावना पर बल दिया।

सेमीनार स्थल पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त सदर हाजी अब्दुल गनी खान का आज़ाद सिंह राठौड़ और गफ़ूर अहमद ने साफा पहनाकर सम्मान किया। शहीदों के सम्मान मे सेमिनार को सुनने भाडखा, तिरसंगड़ी सहित आसपास के गांवो के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।

इस दौरान मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघाराम गढ़वीर, गजू समाज अध्यक्ष रेहमान गजू, पूर्व सरपंच बशीर धारेजा, खलीफा सिक्का खान, खलीफा ढोला फकीर, लक्ष्मण गोदारा, बांका राम गोदारा , पत्रकार दोस्त अली सहित विभिन्न छात्रावासो के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंच संचालन अध्यापक दिलदार खान द्वारा किया गया एवं अंत मे संस्थान सचिव अहमद अली राजड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

जमीन से जुड़ी कर्मवीर  महिलाओं का ह्योग समान।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जिले में विभिन क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जाएगा।।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप  दिया।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र गिराछ खत्री,स्वरुपे सिंह भाटी,जय परमार,ललित साउ,राजेन्द्र लहुआ,प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी,मगाराम चौधरी, मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला सम्मान का यह कार्यक्रम भव्य और गरिमामय ह्योग।।26 नमवम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह हैं।लगभग सत्तर आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है ।उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करें।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंहः भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो धरातल पर कार्य कर रही है लेकिन लोगो के बीच नही आ पाए।।इसके लिए सभी मेम्बर्स को जी जान से जुटना ह्योग।।बैठक में संजय शर्मा ने कहा कि आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में पूर्ण कर ली जाए।।उन्होंने सर्व सम्मति से आयोजन के लिए दस् कमिटियों की घोषणा की।।कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।दस् कमिटियों में ग्रुप मेम्बर्स को शामिल कर उन्हें जिम्मेदारियां दी गई।बैठक में रेवंतदान बाराहाट,अमित बोहरा,छोटू सिंह पंवार,रमेश कड़वासरा,मदन बारूपाल,ओमप्रकाश जोशी ,नरेंद्र तनसुखानी ,ललित छाजेड़,सुरेंद्र सिंह दैया,जसपाल डाभी,हितेश मूंदड़ा,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,आदिल भाई, सुरेश जाटोल,आईदान सिंह इन्दा,भुवनेश शर्मा,बलबीर माली ,नरेश माली,महेंद्र सिंह तेजमालता,रघुवीर सिंह तामलोर,जनक गहलोत ,खीमदान, जितेंद्र छंगाणी,अशोक मंगस ,वीरमाराम ,धीरज गोटी ,मदन सिंह सिसोदिया ,रमेश पंवर,विपुल दवे,लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।।स्थानीय टाउन हॉल में 26 नंबर को पृष्ठ ग्यारह बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं।।

अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस

अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस
अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस

मुंबई,  : देश की आर्थिक राजधानी की ट्रैफिक पुलिस का असंवेदनशील और अमानवीय रवैया सामने आया है। कार में एक महिला अपने सात महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही थी तभी पुलिस उनके वाहन को उठाकर चल दी। महिला बीमार बताई जा रही है। स्थानीय नागरिक ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके वायरल होने पर जांच का आदेश दिया गया।




अमानवीय घटना मलाड (पश्चिम) में शनिवार को हुई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक वह कार की पिछली सीट पर बैठी थीं। ट्रैफिक पुलिस कार को मलाड थाने ले गई और जुर्माने की राशि भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वीडियो में महिला मेडिकल पर्चा दिखा रही है। उन्होंने बताया कि वह बीमार हैं और अपने भूखे बच्चे को स्तनपान करा रही थीं। टो-ट्रक (कार को ले जाने वाला वाहन) की रफ्तार भी बेहद तेज थी। महिला चिल्ला-चिल्ला कर गति कम करने की गुहार लगा रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी फोन पर बात करने में मगन थे। पुलिस अधिकारी का नाम शशांक राणे बताया जा रहा है। महिला का आरोप है कि वहां और भी कारें खड़ी थीं, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया।




सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त अमितेश कुमार ने डीसीपी (पश्चिम) को घटना की अविलंब जांच कर रविवार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट सीपी ने बयान जारी कर बताया कि डीसीपी को घटनास्थल पर जाकर जांच करने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले से उचित तरीके और सख्ती से निपटा जाएगा।

जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल

जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल
जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल

जोधपूर में शनिवार को एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस पलट गई. एम्बुलेंस पलटने से एक मरीज की मौत हो गई. साथ ही एम्बुलेंस चालक सहित दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया.जानकारी के अनुसार, नागौर से एक युवक तीन महिलाओं के साथ जोधपुर आ रहा था. ट्रेन गोटन के पास पहुंची ही थी कि युवक चलती ट्रेन से निचे गिर गया. युवक के ट्रेन से गिरने के बाद युवक को गोटन से 108 एम्बुलेंस से जोधपुर एमडीएम अस्पताल के लिए रवाना किया गया.




एम्बुलेंस मरीज को लेकर बनाड़ तक पहुंची ही थी कि एम्बुलेंस एक टैक्सी को बचने के चक्कर में पलट गई. एम्बुलेंस पलटने के बाद एम्बुलेंस में जा रहे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच बनाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मरीज व एम्बुलेंस चालक और एक अन्य एम्बुलेंस अटेंडेड को एमडीएम इलाज के लिए लेकर पहुंचे.




अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ट्रोमा में घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. घायलों को अस्पताल में लाने वाले ड्राइवर ने बताया की गोटन से 108 एम्बुलेंस मरीज को लेकर जोधपुर आ रही था, जिसका बनाड़ के पास एक्सीडेंट हो गया. एक टैक्सी को बचाने के लिए एम्बुलेंस पलट गई.

बाड़मेर रोडवेज बस में लगी आग ,माँ बेटी जिन्दा जली



बाड़मेर रोडवेज बस में लगी आग ,माँ बेटी जिन्दा जली
बाड़मेर जिले के बालोतरा के खेड़ गांव के पास स्टेट हाइवे 28 पर रविवार सुबह जयपुर से बाड़मेर की तरह आ रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने कुछ ही पलो में पूरी बस को अपनी चपेट में लिया। आग की चपेट में आने से मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बस में अन्य सवार पैसेंजर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग सूचना मिलने पर करीब एक घंटे की मशक्कत से तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर एसडीएम, एएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार खेड़ गांव के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे जयपुर से बाड़मेर की ओर जा रोडवेज की स्लीपर बस में पिछले भाग से धुआं निकलना शुरू हुआ। यात्री कुछ संभल पाते उससे पहले की सीटों में आग लग गई। इस पर चालक ने तुरंत बस को रोक यात्रियों को बाहर निकलना शुरू किया। बस में सवार 15 यात्रियों में से 13 को चालक भवानी सिंह व परिचालक जसवंत कुमार ने साहस दिखाते हुए बाहर निकाल दिया। वहीं ऊपर के स्लीपर में सो रही एक महिला व ढाई साल की एक मासूम बच्ची को आग से चारों ओर से घेर लिया। इससे नागौर के थांवला निवासी काव्या (2.5 साल) व रेखा पत्नी अजित सिंह की मौके पर जिंदा जलने से मौत हो गई, हालांकि इस महिला व बच्ची को बचाने के प्रयास में चालक व परिचालक का भी धुंए से दम घुट गया। इस पर दोनों जैसे-तैसे बाहर निकले।सूचना पर पचपदरा, बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद व सीईटीपी की तीन दमकल भी मौके पर पहुंची। करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद एसडीएम भागीरथ चौधरी, एएसपी कैलाश दान रतनू, सीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से रवाना किया। दोनों शवों का मौके पर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।


हाईवे पर अचानक रोडवेज की बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में धूंआ निकलता देख सवारियां दोड़ती भागती बाहर निकल गई। और हाईवे के बीचो-बीच बस धू-धू कर जलती रही।

शनिवार, 11 नवंबर 2017

बाड़मेर। मतदान केन्द्रों पर कल विशेष अभियान

बाड़मेर। मतदान केन्द्रों पर कल विशेष अभियान
बाड़मेर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी पोलिंग बूथों पर विशेष अभियान रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। इसके तहत बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर आकर मतदाता सूची देख सकेगा और यह जांच कर सकेगा उसमें स्वयं उसका एवं परिवार के पात्र सदस्यों के नाम जुड़े हुए हैं या नहीं। यदि मतदाता सूची में दर्ज नाम और अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो तो वह पोलिंग बूथ पर ही बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्र 8 भरकर आवश्यक संशोधन करवा सकता है।


जिला कलक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ को सम्बंधित मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सभी सुपरवाईजर्स एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ 15 नवंबर से 30 नवंबर तक घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लोगों से इस अभियान का फायदा उठाने की अपील की है ताकि जिले की मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित एवं अपडेट किया जा सके।




ये भरना होगा प्रपत्र - नया नाम जुड़वाने के लिए भरना होगा प्रपत्र-6ः यदि किसी व्यक्ति को अपने परिवार में एक जनवरी 1999 को अथवा इससे पहले की जन्मतिथि वाले व्यक्ति का नाम जुड़वाना है तो वह रविवार को इस विशेष अभियान में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध प्रपत्र 6 भरकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकता है। साथ ही विदेश में रहने वाले अप्रवासी भारतीय प्रपत्र 6(1) भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा किसी मतदाता के दिवंगत होने या फिर शिफ्टिंग की स्थिति में प्रपत्र 7 भरकर नाम हटवाने की कार्यवाही की जा सकती है। बना सकेंगे डूप्लीकेट मतदाता परिचय पत्रः जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी का मतदाता परिचय पत्र खो गया हो तो वह इस अभियान के तहत अपने बूथ पर बीएलओ को ईपीआईसी-001 फार्म भरकर डूप्लीकेट के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की स्थिति में आवश्यक संशोधन के लिए प्रपत्र 8 (1) भरकर जमा कराया जा सकता है।