रविवार, 12 नवंबर 2017

जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।



जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।
बालक भाईचारे की भावना से रहे- चैहान
जैसलमेर। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में आवासित उपेक्षित बालकों को उन्नी वस्त्र एवं अल्पाहार भेट किये गये। बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगीलाल सौलकी द्वारा सर्दी के मौसम कों देखेते हुऐ किशोर गृह में निवास कर रहे बालको को रविवार को किशोर गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्नी वस्त्र भेंट किये । इस अवसर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी समाजसेवी व हाॅटल व्यवसायी प्रेमसिंह चैहान थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षतिा देवीसिंह चैहान ने की वशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती कंचन व्यास महेन्द्र कुमार भाटी, रामसिंह भाटी एवं जिला फूटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान उपस्थित थे। एवं इस अवसर पर गृह में आवासित बालको में प्रष्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी प्रेमसिंह चोहान द्वारा बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल भाईचारे की भावना से रहने की बात कही।

इस अवसर पर देवीसिंह चैहान द्वारा जीवन मंे शिक्षा एवं कर्म के महत्व को बताया। और कहां कि हमे किसी कार्य को करने के लिये एक लक्ष्य रख तय कर उस कार्य को करना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि कंचन व्यास ,महेन्द्रकुमार भाटी ,रामसिंह भाटी ने भी अपने अपने विचार व्यक्ति किये इस अवसर पर जिला फुटबानल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान द्वारा बालकों को षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस असवसर पर किषोर गृह के रमेष कुमार कैलाषराम, अमृतराम गोविन्दाराम, मुकेश कुमार, खेतदान एवं श्री इन्द्र कृपा विकास संस्थान के सचिव छत्रसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें