रविवार, 12 नवंबर 2017

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल 

प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित 



बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जनजाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर के तत्वाधान में रविवार स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में सोसायटी के संयोजक गिरधारीलाल की उपस्थित में जिला स्तर पर प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल,जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारम्भ गरीबों के मसीहा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जलित कर तथा माल्यार्पण कर किया। जिला स्तरीय नागरिक सम्मान समारोह महंत शेम्भूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।

Image may contain: 10 people, people smiling, people standing and indoor

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव राजस्थान सरकार के डॉ.विश्वनाथ मेगवाल तथा विशिष्ट अतिथि बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल, पूर्व जिला भाजपा विधायक व सेड़वा प्रधान पदमाराम मेगवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, समाजसेवी डॉ.घेवरराम भील, पूर्व अधीक्षण अभियंता चम्पालाल चितारा, पूर्व अधीक्षक अभियंता ताराचंद जाटोल रहें तथा सभी अतिथियों को साफा व माला पहनाकर सोसायटी की ओर से उनका स्वागत किया गया।

Image may contain: 8 people, people smiling, people sitting


जिला मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के जनप्रतिनिधियों, राजकीय सेवाओं में नव चयनित प्रतिभाओं, कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं तथा जिले के पत्रकारों को बाबा साहेब का प्रतीक चिन्ह व बाड़मेर डायरी देकर सम्म्मनित किया गया।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कहा कि, बाड़मेर जिले का यह पहला प्रोग्राम हैं जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी लोग साथ में हैं। हमारे इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग शिक्षित बने तथा खासतौर पर नशे से दूर रहें। 

समाजसेवी घेवरराम भील ने कहा कि, हे जन्मभूमि भारत तेरे लिए जीये व तेरे लिए मरे हम यही अर्चना करेंगें। इस तरह अपनी जन्मभूमि को मध्यनजर रखते हुए गीत गाया तथा बाबा साहेब का जीवन परिचय देते हुए कहा कि आज हमारे समाज की स्थिति बहुत गम्भीर हैं इसलिए आज हम भी सभी समाज के लोग इस कार्यक्रम में समाज की स्थिति को सुधारने का संकल्प लेवें। 

जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल ने कहा कि, आज पहली बार अनुसूचित जाति व जनजाति के ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला है। आज हम सभी जागरूक व्यक्ति एक साथ इकट्ठे हुए है। आज हमारे समाज के 70 प्रतिशत से अधिक लोग मजदूरी करते हैं लेकिन इनको कभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं। 

Image may contain: 3 people, crowd

समारोह में सभी समाज के लोग एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के सैकड़ों प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवा शक्ति विद्यार्थियों ने शिरकत कर प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें