सोमवार, 13 नवंबर 2017

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में 26 नवम्बर को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टॉउन में आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 समारोह के आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर अंतिम रूप दिया गया।



ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि 26 नवम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन 10 नवम्बर तक आमंत्रित किये गए थे उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक लगभग सत्तर आवेदन प्राप्त किये हुए । उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है । उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करेगी। 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है। भाटी ने बताया की जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी उन्हें वो मुकाम हासिल न हुआ हो।

संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर दस कमिटियों का गठन किया गया। उन्होंने बताया की कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।


कोर कमेटी की बैठक में ये रहे मौजूद- 

कोर कमेटी की बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , संजय शर्मा , महेश पनपालिया , रमेश सिंह इन्दा , नरेंद्र गिराछ खत्री , स्वरूप सिंह भाटी , जय परमार , ललित साउ , राजेन्द्र लहुआ , प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी , मगाराम चौधरी , मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

इन ग्रुप मेम्बर्स को मिली आयोजन की जिम्मेदारी -

रेवंतदान बाराहाट , अमित बोहरा , छोटू सिंह पंवार , रमेश कड़वासरा , मदन बारूपाल , ओमप्रकाश जोशी , नरेंद्र तनसुखानी , ललित छाजेड़ ,सुरेंद्र सिंह दईया , जसपाल डाभी , हितेश मूंदड़ा , छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , आदिल भाई , सुरेश जाटोल , आईदान सिंह इन्दा , भुवनेश शर्मा , बलबीर माली , नरेश माली , महेंद्र सिंह तेजमालता , रघुवीर सिंह तामलोर , जनक गहलोत , खीमदान , जितेंद्र छंगाणी , अशोक मंगस , वीरमाराम , धीरज गोटी , मदन सिंह सिसोदिया , रमेश पंवर , विपुल दवे , लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें