बुधवार, 8 नवंबर 2017

बाड़मेर माॅ पदमावती देवी की भव्य प्रतिष्ठा आज



बाड़मेर माॅ पदमावती देवी की भव्य प्रतिष्ठा आज
जैन मुनि कमलपरम सागर मसा की निश्रा में अचलगच्छ जैन श्री संघ की और से

गुरूवार को चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर खागल मौहल्ला में मां पदमावती देवी

की मूर्ति की भव्य प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को होगा।

अचलच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री गिरधारीलाल सिंघवी ने बताया कि मां

पदमावती देवी की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए स्थानीय गुणसागरशुूरी साधना

भवन से गुरूवार को प्रात 8 बजे सकल संघ के साथ प्रतिष्ठा हेतु भव्य जूलूस

के साथ रवाना होकर चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर में पहंुचेगी। वहीं

चिंतामणी पाश्र्वनाथ मंदिर में मुनि श्री के निश्रा में मंत्रोच्चारण के

साथ विधि विधान से मां पदमावती देवी की प्रतिमा को प्रतिस्थापित किया

जायेगा। अचगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष हनुमानचंद बोहरा ने सभी जैन

बंधुओं व माता बहिनों को इस प्रतिष्ठा मंे भाग लेने की अपील की।

अजमेर 3 करोड़ की लागत से बनेगा श्री निम्बार्काचार्य पैनोरमा



अजमेर 3 करोड़ की लागत से बनेगा श्री निम्बार्काचार्य पैनोरमा
सलेमाबाद में सरोवर के किनारे बनेगा पैनोरमा
श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश श्री श्याम शरण देव ने रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने की थी बजट घोषणा
श्री लखावत , श्री देवनानी, श्रीमती भदेल, श्री रावत एवं श्री चौधरी सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
अजमेर 08 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र श्री निम्बार्क सम्प्रदाय के बारे में सभी को जानकारी देने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए सलेमाबाद स्थित पवित्र सरोवर के किनारे श्री निम्बार्काचार्य पैनोरमा बनायी जाएगी। करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस पैनोरमा में निम्बार्क सम्प्रदाय के उद्भव से अब तक हुई आध्यात्मिक उन्नति की यात्रा तथा सम्प्रदाय के सभी पीठाधीश्वरों सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध होंगी। राज्य के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक स्थानों के जीर्णोद्धार सहित आमजन में जागरूकता व आध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी में इस पैनोरमा का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपनी बजट घोषणाओं में इस पैनोरमा निर्माण को स्वीकृति दी थी।

अखिल भारतीय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देव ने आज सलेमाबाद के पवित्र सरोवर के किनारे बनने वाले दो मंजिला पैनोरमा की आधारशिला रखी। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा एवं विधायक श्री भागीरथ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस महान क्षण के साक्षी बने।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देव ने कहा कि निम्बार्क सम्प्रदाय की इस पवित्र पीठ की धरती पर यह कार्य अद्भुत है। धर्म और राजनीति का परस्पर पूरक होना समाज के लिए लाभदायक है। धर्म का संरक्षण और उन्नति सदैव समाज को सुपथ पर आगे बढ़ाती है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं में राष्ट्र भक्ति और संस्कृति के प्रति निष्ठा व जागरूकता बढ़ाने के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने उपस्थित आमजन का आह्वान किया कि सदैव अपने धर्म और संस्कृति के उन्नयन के लिए प्रयत्नशील रहें।

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने श्रीजी महाराज की इस तपोस्थली पर पैनोरमा निर्माण की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुरूप यहां करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से जोधपुरी पत्थर का दो मंजिला पैनोरमा बनवाया जाएगा। रामदेवरा एवं प्रदेश के अन्य धार्मिक व सामाजिक स्थलों के उत्थान के लिए प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत यहां भी शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होगा। इस पैनोरमा में निम्बार्क सम्प्रदाय के उद्भव से अब तक की सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सम्प्रदाय से जुड़ी प्रत्येक जानकारी सहज सुलभ हो जाएगी।

कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला, किशनगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री सीताराम साहु, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री कवंल प्रकाश किशनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकम चंद बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।



पीसीपीएनडीटी एक्ट के कड़े पालन के साथ जनजागरण जरूरी




जिला सलाहकार समिति की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

अजमेर, 8 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अजमेर संभाग के चारों जिलों की जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य स्तरीय पीसीपीएनडीटी सैल, एनजीओ प्लान इण्डिया तथा एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परियोजना निदेशक श्री रघुवीरसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लिंगानुपात में सुधार करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ समाज में जागरूकता की भी महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा अब तक 95 डिकॉय ऑपरेशन किए जा चुके हैं जिनके परिणामस्वरूप जीवित जन्म पर लिंगानुपात 939 हो गया है। लिंगानुपात में सुधार के संकेत बेहद ही अच्छे है लेकिन आज भी समाज के अनेक लोग पुत्र मोह के कारण लिंग जांच करने वालों के पास पहुंच जाते है जिसमें जागरूकता के माध्यम से ही परिवर्तन लाया जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री राजन चौधरी, एसआरकेपीएस ने कहा कि आम जन की सोच में बदलाव के साथ समय-समय पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना और मॉनिटरिंग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक समय पर हो व उसमें जिले की चिन्हित समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की कारवाई होनी चाहिए।

जिला सलाहकर समिति की बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन व प्रबुद्वजनों को शामिल करना चाहिए ताकि समाज की भागीदारी भी बढाई जा सके। श्री चौधरी ने राज्य व अजमेर संभाग में बालिका लिंगानुपात के आंकडों का विश्लेषण करते हुए कहा कि जैण्डर समानता के लिए मिल जुलकर काम करने की जरूरत है। इससे पूर्व प्लान इण्डिया की राज्य समन्वयक मीनाक्षी शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए अजमेर सम्भाग के अजमेर, भीलवाडा, नागौर व टोंक में जिला सलाहकार समिति के सदस्योें की भूमिका व दायित्व पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया। शर्मा ने प्लान द्वारा संचालित गर्व परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अजमेर सम्भाग की जिला सलाहकार समिति के सदस्यों ने अनेक सुझाव दिए।

कार्यशाला में सम्भाग के समस्त जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक भी उपस्थित थे। अन्त में अजमेर के जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने सभी का आभार प्रकट किया।



सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 11.25 लाख के दो कार्य स्वीकृत
अजमेर, 8 नवम्बर। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह यादव की अनुशंसा पर पीसांगन पंचायत समिति में 11 लाख 25 हजार रूपये के दो कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजीतिया ग्राम पंचायत भांवता में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपये तथा ग्राम मोतीपुरा ग्राम पंचायत जेठाना में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण के लिए 5 लाख 25 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।



 गोलवगुरूलकर जन भागीदारी विकास योजना
तीन कार्यो के लिए 7.50 लाख की स्वीकृति जारी
अजमेर, 8 नवम्बर। जिले में गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजनान्तर्गत तीन विकास कार्यो के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत झडवासा में राजपूत शमशान में चार दिवारी निर्माण कार्य तथा कब्रिस्तान की चारी दिवारी निर्माण कार्य के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जबकि केकडी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गोरधा में मालाजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।



नरेगा का भुगतान अब सीधा बैंक खाते में मिलता है सुशीला को
अजमेर, 8 नवम्बर। ब्यावर तहसील की ग्राम पंचायत राजियावास गांव कालिंजर की निवासी श्रीमती सुशीला देवी को अब नरेगा के भुगतान की चिंता नहीं है, उसे अब अपने श्रम की पुरी राशि बैंक खाते के माध्यम से मिल रही है।

गांव कालिंजर निवासी श्रीमती सुशीला देवी का कहना है कि मैें एपीएल परिवार की लाभार्थी हूं तथा भामाशाह योजना से जुडने से पूर्व उन्हें राशन डीलर द्वारा भी राशन कम दिया जाता था या कभी दिया ही नही जाता था । लेकिन भामाशाह योजना से मुझे कई नगद व गैर नगद योजना के जोड ने से अब हमें राशन प्राप्त करने में कठिनाई नही आती है परिवार का कोई भी सदस्य जा कर राशन ले आता है साथ ही नरेगा का भुगतान भी भामाशाह कार्ड के माध्यम से सीधे ही हमारे खाते में आ जाते है जिसे हम अपनी सुविधा अनुसार बैंक/बैंकबीसी/पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं।

अजमेर शतप्रतिशत अनुदान पर लेक्टोस्केन मशीन वितरित जिले की समस्त दुग्ध समितियां कर सकेगी दूध की आधुनिक तकनीक से जांच



अजमेर शतप्रतिशत अनुदान पर लेक्टोस्केन मशीन वितरित

जिले की समस्त दुग्ध समितियां कर सकेगी दूध की आधुनिक तकनीक से जांच

अजमेर 08 नवम्बर। अजमेर डेयरी द्वारा बुधवार को 60 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को लेक्टोस्केन मशीन शतप्रतिशत अनुदान पर वितरित की गई। इससे जिले की समस्त समितियों में आधुनिक तकनीक से दूध की जांच हो सकेगी।

डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर में 60 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को भारत सरकार की एनपीडीडी योजना के अन्तर्गत एक लाख 43 हजार 600 रूपए की लागत की 60 ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट (एएमसीयू) लेक्टोस्केन मशीन सहित शत प्रतिशत अनुदान पर वितरित किये गये। जिससे जिले की समस्त दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों पर एएमसीयू लेक्टोस्केन मशीन उपलब्ध हो जाएगी। मशीन की समस्त लागत लगभग 86 लाख रूपए का भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया गया। इस एएमसीयू लेक्टोस्केन मशीन से दुग्ध समितियों पर दुग्ध की गुणवत्ता में सुधार होगा एवं दुग्ध संकलन में पारदर्शिता आयेगी। टीपरी के माध्यम से फेट निकालने की पद्धति बीते समय की बात हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन के द्वारा दूध की मात्रा फेट, ठोस दुग्ध पदार्थ (एसएमपी, दूध पाउडर), दूध की कीमत तथा पशुपालक के दूध का मूल्य पता चलेगा। इस समस्त जानकारी की पर्ची मौके पर ही पशुपालकों को प्रदान की जाएगी। अजमेर डेयरी द्वारा दुग्ध समितियों को भविष्य में मिल्को स्क्रीन मशीन भी उपलब्ध करवायी जाएगी। इससे दूध में किसी प्रकार की मिलावट होने पर उसे रोका जा सकेगा। इस प्रक्रिया के पश्चात अजमेर डेयरी का दूध भी स्मार्ट हो जाएगा। यह दूध देश के सर्वश्रेष्ठ दूध में शुमार होगा। वर्तमान में डेयरी द्वारा लगभग साढ़े तीन लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके 5 लाख लीटर प्रतिदिन होने की संभावना है। इससे दुग्ध उत्पादको का समिति एवं संघ में विश्वास बढेगा।

अजमेर डेयरी के प्रबंध संचालक श्री गुलाब भाटिया ने कहा कि अजमेर डेयरी के इस प्रयास से समस्त सहकारी समितियों का ओटोमेशन हो जाएगा। अजमेर डेयरी दुग्ध उत्पादन में डैनमार्क जैसे विकसित देशों के बैंच मार्क को फोलो करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। दस लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट लगने से अजमेर की यह विशेष पहचान बन जाएगा। इस नए प्लांट को देखने के लिए मिसाल दी जाएगी।

अजमेर डेयरी के उप प्रबन्धक (कृषक संगठन) श्री लादू राम चौधरी, द्वारा विश्व बैंक की एनडीपी - प्रथम योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने पर भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा छः दिवसीय आस्ट्रेलिया के गोटाफे का 30 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम चयन हुआ। श्री चौधरी के प्रशिक्षण काल का समस्त व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया गया। श्री चौधरी का अजमेर डेयरी में गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।



खेल सर्वागीण विकास में होते है सहायक - श्री देवनानी
अजमेर, 8 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवननी ने आठवीं संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है। यह प्रतियोगिता चन्द्ररवरदाई खेल स्टेडियम में आयोजित हो रही है।

श्री देवनानी ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है। इससे व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। बचपन से ही नियमित समय पर खेलने से शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति प्राप्त होती है। खेल जीवन में सकारात्मकता लाता है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के आवासीय वातावरण में अध्यन कर रही है। यह व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। बालिकाओं में आपसी सद्भावना एवं प्रेम का विकास होगा। बालिकाएं समाज में समरसता का माहौल पैदा करेगी। विद्यालयी जीवन में पढ़ाई के साथ - साथ खेल में रूची से ही सर्वागीण विकास संभव है, खेलों से ही विद्यार्थियों के मन में सामाजिक समरसता की भावना पैदा होती है। सामाजिक समरसता की भावना पैदा होने से समाज में अच्छे विचारों की भावना जाग्रत होती है।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि बालिकाओं ने घर से बाहर निकलकर अध्ययन कर रही है। यह एक अच्छी पहल है। खिलाडियों को खेल के मैदान में हार जीत की भावना से खेलने के बजाय मन में कुछ नया सिखने की भावना से उतरना चाहिए, कोई भी प्रतियोगी कभी भी हारता नही वह खेल के मैदान में उतरने के बाद कुछ नया जरूर सीख के जाता है, इसी भाव को खेल के महत्व को जीवन में उतारने से हार जीत का अंतर समाप्त हो जाता है।

सर्वशिक्षा अभियान एडीपीसी दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर, टाेंक, भीलवाड़ा एवं नागौर के 226 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, जूड़ो, वॉली बॉल, बेड मिंटन, साईकिल रेस, एवं एथलेटिक्स की खेल प्रतियोगिताए आयोजित होगी। साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताए भी होगी।

शुभारम्भ समारोह में उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा प्रथम हरिप्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा द्वितीय चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक अभियंता अवनीश तायल, सहायक लेखाधिकारी सुनिल कुमार जैन सहित विभागीय अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीसी दिनेश कुमार ओझा ने किया।





अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी हुआ मरीजों का ईलाज

जिले भर में उपखण्ड अधिकारियों ने किया चिकित्सालयों का निरीक्षण


अजमेर, 8 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले के राजकीय चिकित्सालयों के साथ साथ पांच अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। ताकि किसी मरीजों को कोई कठिनाई ना हो। आमजन को चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक आयुर्वेद विभाग, आयुष चिकित्सक एनएचएम एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक एनएचएम की ड्यूटी लगाई गई है। 15 आरबीएसके आयुष चिकित्सक (होम्योपैथी एवं यूनानी) के स्थान पर आयुर्वेद/आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद) चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगायी गयी है।

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने आज प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच भी कर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था की।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के पांच निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधी राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त हुयी। उन्होंने बताया कि यह निजी चिकित्सालय सेंट फ्रांसिस होस्पिटल एण्ड नर्सिंग होम, घीसीबाई मेमोरियल मित्तल होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, क्षेत्रपाल होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, पंचशील नगर, आनंद होस्पिटल ब्यावर तथा नानक मेमोरियल होस्पिटल नसीराबाद हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे से भी 2 चिकित्सा अधिकारी बुधवार को आ गये जिन्होंने सराधना एवं गगवाना के राजकीय चिकित्सालय में मरीजों का ईलाज किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर वॉक इन इन्टरव्यू के द्वारा संविदा पर 56 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह मासिक वेतन 30 हजार रूपए निर्धारित था जिसे सरकार ने बढ़ाकर 56 हजार रूपए कर दिया गया है।



जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 8 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।



बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर, 08 नवम्बर। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।



--

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

जोधपुर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली युवती के पक्ष में आया फैसला, वकील के खिलाफ नारेबाजी और हंगामे के बाद हड़ताल

जोधपुर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली युवती के पक्ष में आया फैसला, वकील के खिलाफ नारेबाजी और हंगामे के बाद हड़ताल

धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली युवती के पक्ष में आया फैसला, वकील के खिलाफ नारेबाजी और हंगामे के बाद हड़ताल
जोधपुर। एक हिन्दू युवती के धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम युवक के साथ शादी करने के बहुचर्चित मामले में मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने युवती को उस की इच्छा के अनुसार कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। इसकी सूचना कोर्ट के बाहर मौजूद युवती के परिजनों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिली तो हंगामा खड़ा हो गया। ये लोग मुस्लिम युवक की तरफ से पैरवी करने वाले वकील के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवती के परिवार की कुछ महिलाएं भी इस वकील से उलझ गई। इस घटना के विरोध में सभी वकील दोपहर पश्चात आधे दिन की हड़ताल पर चले गए। कड़ी सुरक्षा में पेश किया युवती को...
शहर के इस बहुचर्चित मामले में सात दिन पूर्व हाईकोर्ट ने युवती को आज तक नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया था। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने बुरका पहनी युवती को कोर्ट में पेश किया। युवती से निकाह करने वाले फैयाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा ने प्रश्न उठाया कि बालिग युवती को उसकी इच्छा के विरुद्ध नारी निकेतन नहीं भेजा जा सकता। युवती में भी नारी निकेतन नहीं जाने की बात कोर्ट में कही। इस पर कोर्ट ने उसे अपनी इच्छा से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। हाईकोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा के साथ युवती जहां जाना चाहे वहां छोड़ कर आने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस अपने वाहन में बैठा युवती को उसकी इच्छानुसार अपने पति फैयाज के घर छोड़ने रवाना हो गई।


हाईकोर्ट के बाहर हंगामा


- युवती को उसकी इच्छानुसार कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र करने की सूचना कोर्ट के बाहर पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। कोर्ट के बाहर मौजूद युवती के परिजनों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता युवती के पति फैयाज के वकील महेश बोड़ा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
- हाईकोर्ट के इतिहास में संभवतया यह पहला अवसर था जब परिसर के भीतर मामले में पैरवी करने पर किसी वकील के खिलाफ इस तरह की नारेबाजी की गई।
- महेश बोड़ा मीडिया को वक्तव्य देने के लिए कोर्ट से बाहर आए तो युवती के परिवार की महिलाएं उनसे उलझ गई इसके बाद पुलिस ने लोगों को लोगों को हाईकोर्ट भवन से दूर कर दिया। हाईकोर्ट में इस बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई कल फिर होगी जिसमें निकाहनामा के फर्जी होने के संबंध में सुनवाई होगी।
वकील गए हड़ताल पर
- हाईकोर्ट परिसर में किसी वकील के खिलाफ नारेबाजी और अभद्र व्यवहार से नाराज सभी वकीलों ने आज दोपहर पश्चात कामकाज छोड़ दिया और हड़ताल पर चले गए। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा की है।


यह है मामला


- उल्लेखनीय है कि जोधपुर के नरपत नगर में रहने वाली पायल सिंघवी ने छह माह पूर्व गुपचुप तरीके से अपना धर्म बदल कर आरिफा बन गई और उसने फैयाज मोदी से निकाह कर लिया। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ ही रही, लेकिन कुछ दिन पूर्व वह अपने पति फैयाज के साथ गायब हो गई। इसके बाद युवती के परिजनों को अपनी पुत्री के निकाह कर लेने के बारे में पता चला। इसके बाद उनकी तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने महज दस रुपए के शपथ पत्र माध्यम से धर्म परिवर्तन करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था।

कोटा बच्चे के सामने किया था मां से रेप फिर दोनों को मार डाला, तीन को हुई फांसी

कोटा बच्चे के सामने किया था मां से रेप फिर दोनों को मार डाला, तीन को हुई फांसी

बच्चे के सामने किया था मां से रेप फिर दोनों को मार डाला, तीन को हुई फांसी
कोटा।उद्योग नगर थाना इलाके में 5 साल पहले महिला से गैंगरेप कर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन आरोपितों को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से कोर्ट परिसर में हर कोई चकित रह गया।

- पुलिस की मौजूदगी में तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से एक आरोपी को दोपहर में ही सजा सुना दी गई थी, वहीं दो आरोपियों की सजा पर शाम को मुहर लगी।

- गौरतलब है कि दिसंबर, 2012 में डकनिया रेलवे स्टेशन के करीब बजरंग नगर में पुलिस को मां-बेटे की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिली थी।

- इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने वारदात में शामिल कपिल, इमरान और टीपू को गिरफ्तार किया था। तबसे ही यह मामला कोर्ट में चल रहा था।

- वहीं आरोपियों से पूछताछ करने पर ये भी सामने आया कि उन्होंने 16 साल के नाबालिग को बंधक बनाकर उसके सामने ही उसकी मां से गैंगरेप किया था।

- इसके बाद मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को फांसी की सजा से दंडित किया।
कोटा।उद्योग नगर थाना इलाके में 5 साल पहले महिला से गैंगरेप कर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन आरोपितों को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से कोर्ट परिसर में हर कोई चकित रह गया।


- पुलिस की मौजूदगी में तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से एक आरोपी को दोपहर में ही सजा सुना दी गई थी, वहीं दो आरोपियों की सजा पर शाम को मुहर लगी।
- गौरतलब है कि दिसंबर, 2012 में डकनिया रेलवे स्टेशन के करीब बजरंग नगर में पुलिस को मां-बेटे की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिली थी।
- इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने वारदात में शामिल कपिल, इमरान और टीपू को गिरफ्तार किया था। तबसे ही यह मामला कोर्ट में चल रहा था।
- वहीं आरोपियों से पूछताछ करने पर ये भी सामने आया कि उन्होंने 16 साल के नाबालिग को बंधक बनाकर उसके सामने ही उसकी मां से गैंगरेप किया था।
- इसके बाद मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को फांसी की सजा से दंडित किया।

बीजेपी लीडर की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, बदनाम करने का आरोप

बीजेपी महिला लीडर की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, बदनाम करने का आरोप
बीजेपी लीडर की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, बदनाम करने का आरोप
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव के ठीक पहले बीजेपी नेत्री रेशमा पटेल की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेशमा का आरोप है कि उनको बदनाम करने के लिए खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। अश्लील तस्वीरें वायरल करने के मामले में रेशमा पटेल ने सनी पटेल नाम के शख्स को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, तस्वीरें वायरल होने के बाद पीड़िता रेशमा ने युवक के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
- इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अगर मामले में सच्चाई सामने आती है तो साइबर क्राइम ब्रांच एफआईआर दर्ज करे।
- बता दें कि रेशमा पाटीदार आरक्षण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने हाल में बीजेपी का दामन थाम लिया था।
- सूत्रों की मानें तो इसी वजह से पाटीदारों में उनके खिलाफ काफी नाराजगी का माहौल है।
रेशमा को केशोद या साबरमती का टिकट
-ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद रेशमा को केशोद या फिर साबरमती से बीजेपी का टिकट मिल सकता है।
- इन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल को टिकट का सौदागर बताया है। दूसरी ओर हार्दिक ने एक ट्वीट कर रेशमा पर तीखा हमला भी किया था।


सिंगल मदर हैं रेशमा
- भास्कर से बातचीत में रेशमा ने बताया था कि, ''मैं सिंगल मदर हूं, मेरे जुड़वा बच्चे हैं, एक बेटा-एक बेटी। पति से अलग रहती हूं। दोनों बच्चों को पति ही संभालते हैं। यदाकदा बच्चों और पति से मिलने जाती रहती हूं। बच्चों को उनके पिता के पास रखकर मैं समाज के लिए काम कर रही हूं।''

मजबूरी में रेड लाइट एरिया पहुंचा ये शख्स, पत्नी के लिए किया 80हजार का सौदा

मजबूरी में रेड लाइट एरिया पहुंचा ये शख्स, पत्नी के लिए किया 80हजार का सौदा


आगरा. यूपी के आगरा में पति की बहादुरी ने एक महिला की जिंदगी रेडलाइट एरिया में बर्बाद होने से बचा ली, लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए वो दरदर भटकने को मजबूर है। गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए वो पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है।


मजबूरी में रेड लाइट एरिया पहुंचा ये शख्स, पत्नी के लिए किया 80हजार का सौदा

क्या है मामला

- थाना सिकन्दरा क्षेत्र निवासी अजय काल्पनिक की पत्नी मोहिनी काल्पनिक बीते 24 सितंबर को भाई को देखने फिरोजाबाद गई थी।

- 26 सितंबर को लौटते वक्त इटावा बाबरपुर निवासी संजय रवि और फिरोजाबाद की प्रीति ने उसे नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया और आगरा के रेड लाइट एरिया में एक कोठे पर बेच दिया।

- मोहिनी पर दबाव बनाने के लिए उसके बेटे को भी किडनैप किया गया।

- पत्नी के घर न लौटने पर जब पति अजय ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसे रेडलाइट एरिया वाली बात पता चली।

- अजय ने बताया, "मैं मदद मांगने के लिए छत्ता थाने गया था। वहां तहरीर सुनने के बाद उन्होंने मुझे कोतवाली भेज दिया, वहां भी मुझे कोई मदद नहीं मिली।"

- "मैंने परेशान होकर हिन्दू जागरण मंच के अविनाश राणा से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह से बात करवाई। एसपी सिटी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीओ छत्ता को आदेश किया। कुछ ही देर में मेरी पत्नी को कोठे से छुड़ा लिया गया।"

छापे से पहले ही अलर्ट हो गए थे कोठेवाले

15 दिन पहले ही सीओ छत्ता ने इस रेडलाइट एरिया में छापा मारकर एक युवती और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई युवती द्वारा जबरन बेचे जाने के आरोप लगाए जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

- सीओ छत्ता संजय जायसवाल ने कबूल किया था कि उस एरिया में रेड मारने की खबर पहले ही लीक हो गई थी, जिससे वे लोग अलर्ट हो गए थे।

- रेड के तुरंत बाद पुलिस के जाते ही कोठे पहले की तरह गुलजार नजर आए थे। इस सम्बंध में थाना छत्ता पर हिंदूवादियों ने हंगामा भी किया।

- सीओ छत्ता संजय के मुताबिक उन्होंने पीड़ित की तहरीर पर छापा मारकर एक महिला को मुक्त कराया है। तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिख कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

जिनकी स्त्रियां रोज शौहर बदलती हैं वे जौहर क्या जानें: पद्मावती विवाद पर BJP सांसद

जिनकी स्त्रियां रोज शौहर बदलती हैं वे जौहर क्या जानें: पद्मावती विवाद पर BJP सांसद
जिनकी स्त्रियां रोज शौहर बदलती हैं वे जौहर क्या जानें: पद्मावती विवाद पर BJP सांसद

इंदौर.संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद के बीच बीजेपी सांसद ने आपत्तिजनक बयान दिया है। उज्जैन से सांसद प्रो. चिन्तामणि मालवीय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- "भंसाली जैसे लोगों को सिर्फ जूतों की भाषा ही समझ में आती है।" उन्होंने यह भी लिखा कि जिन फिल्मकारों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती हैं, वो क्या जानें जौहर क्या होता है? बता दें कि मालवीय से पहले बीजेपी नेता गिरिराज किशोर, उमा भारती और गुजरात बीजेपी भी इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता चुकी है। उमा भारती ने पिछले दिनों एक खुला लेटर लिखा था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगर भावनाएं आहत होंगी तो लोग विरोध करेंगे ही। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।




सांसद चिन्तामणि मालवीय ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?

- "मैं फिल्म पद्मावती का विरोध और बहिष्कार करता हूं। अपने शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म को बिल्कुल न देखें। फिल्म बनाकर चंद पैसों के लालच में इतिहास से छेड़छाड़ करना शर्मनाक और घृणित कार्य है। हर भारतीय नारी की आदर्श रानी पद्मावती जी पर भारतीयों को गर्व है। उन्होंने अपने सतीत्व, देश और समाज की आन, बान, शान के लिए हजारों नारियों के साथ स्वयं को आग में झोंक दिया था। उसे तोड़-मरोड़कर दिखाना वास्तव में इस देश का अपमान है। भंसाली जैसे लोगों को कोई और भाषा समझ में नहीं आती। इन लोगों को सिर्फ जूते की भाषा समझ में आती है।"
पद्मावती का अपमान नहीं सहेंगे
- चिन्तामणि ने आगे लिखा, "यह देश पद्मावती का अपमान नहीं सहेगा। हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फिल्म बना दी। यह गलत ही नहीं, निंदनीय भी है। जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती हैं, वे क्या जानें जौहर क्या होता है। अभिव्यक्ति के नाम पर मानसिक विकृति सहन नहीं की जाएगी।"
- सांसद मालवीय से जब ये पूछा गया कि आपने फिल्म नहीं देखी तो कैसे पता चला कि यह गलत इतिहास पर बनाई है, उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और इसकी कहानी भी पता है।
कैसे शुरू हुआ पद्मावती फिल्म पर विवाद?
- राजपूत करणी सेना इसका विरोध कर रही है। इसकी शुरुआत राजस्थान में शूटिंग के वक्त हुई थी। सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते काफी समय से इसका विरोध हो रहा है। शूटिंग के वक्त राजपूत करणी सेना ने कई जगह प्रदर्शन किया था और पुतले फूंके थे।
- गुजरात बीजेपी ने कहा था कि फिल्म क्षत्रिय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। लिहाजा, फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए। ऐसा करने से रिलीज के वक्त फिल्म के लिए सहूलियत रहेगी और तनाव के हालात से बचा जा सकेगा।


फिल्म डायरेक्टर का स्टैंड क्या है?
- पद्मावती का विरोध होने के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कहा था कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे लेकर विरोध किया जा रहा है।
- हाल ही में एक कलाकार ने पद्मावती की रंगोली बनाई, लेकिन कुछ लोगों ने ये रंगोली बिगाड़ दी। इसके बाद फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि इस तरह की घटनाओं पर एक्शन लिया जाना चाहिए।
पद्मावती विवाद पर उमा भारती ने खुले खत में क्या लिखा?
- उमा भारती ने खुले खत में लिखा, "तथ्य को बदला नहीं जा सकता है। उसे अच्छा या बुरा कहा जा सकता है। सोचने की आजादी किसी की निंदा या स्तुति का अधिकार हमें देती है। जब आप किसी ऐतिहासिक तथ्य पर फिल्म बनाते हैं तो उसके फैक्ट को वॉयलेट नहीं किया जा सकता है।"
- "रानी पद्मावती की गाथा एक ऐतिहासिक तथ्य है। अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था। उसकी बुरी नजर रानी पद्मावती पर थी और इसीलिए उसने चित्तौड़ को नष्ट कर दिया था।"
- "पद्मावती के पति राणा रतन सिंह अपने साथियों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे। खुद पद्मावती ने उन हजारों औरतों के साथ जीवित ही खुद को आग के हवाले कर जौहर कर लिया था, जिनके पति वीरगति को प्राप्त हुए थे। हमने यही इतिहास पढ़ा है। आज भी खिलजी के लिए नफरत और पद्मावती के लिए सम्मान और उनके दुखद अंत के लिए वेदना होती है।"
- उमा ने इस खत में लिखा था, "आज भी मनचाहा रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर कुछ लड़के लड़कियों के चेहरे पर तेजाब डाल देते हैं। वो किसी भी धर्म या जाति के हों, मुझे अलाउद्दीन खिलजी के वंशज लगते हैं।"

अजमेर व्यवस्थाओं के लिए जिले में 253 चिकित्सक तैनात, मरीजों को मिलेंगी पर्याप्त सेवाएं



अजमेर व्यवस्थाओं के लिए जिले में 253 चिकित्सक तैनात, मरीजों को मिलेंगी पर्याप्त सेवाएं

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में भी होगा मरीजों का इलाज

सरकारी अस्पतालों में भी सेवाएं देंगे निजी अस्पतालों के चिकित्सक
जेएलएन,जनाना एवं सेटेलाईट अस्पतालों में सेवाएं नियमित

चिकित्सा विभाग के समस्त कर्मियों के अवकाश निरस्त

जिला कलक्टर ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा



अजमेर, 6 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों के सम्बन्ध में राज्य सरकार को त्याग पत्र दिए जाने के पश्चात अजमेर जिले के चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सालयों से 253 चिकित्सकों को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय के प्रमुख चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, जनाना चिकित्सालय एवं सेटेलाईट चिकित्सालय में भी आपातकालीन एवं आउटडोर सहित समस्त सेवायें नियमित चल रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीजों को सरकारी अस्पतालों में आने पर योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जाएगा। साथ ही कुछ निजी अस्पतालों ने अपने चिकित्सक सरकारी अस्पतालों के आउटडोर में बैठाने पर सहमति जताई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी मरीज को कोई कठिनाई नहीं आने दी जायेगी, इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिले में 253 चिकित्सकों को तैनात किया गया है। सभी चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने पोस्टिंग स्थानों पर व्यवस्थाओं को सुचारू रखें। उन्होंने बताया कि अजमेर मुख्यालय के अतिरिक्त जिले के प्रमुख शहर किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, केकड़ी, नसीराबाद एवं बिजयनगर में भी सेवायें नियमित रूप से चल रही है। बड़े चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्साकर्मियों को पीएमओ का चार्ज दिया गया है। डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. राजमणि, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. भागचंद एवं डॉ. अजय शंकर गर्ग को पीएमओ का चार्ज दिया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद चिकित्सक एवं जिले में कार्यरत अन्य आयुर्वेद चिकित्सकों की ड्यूटी चिकित्सालयों में लगायी गई है। चिकित्सा विभाग ने 104 एवं 108 एम्बूलेन्स सेवाओं को भी निर्देश दिये है कि वे हर समय सतर्क रहे तथा आपातकालीन स्थिति में मरीज को आगामी आदेश तक निजी चिकित्सालय में भी ले जाना पड़े, तो ले जायें।

निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर शाम को कलेक्ट्रेट में जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीजों को सरकारी अस्पतालों में आने पर योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जाएगा। साथ ही कुछ निजी चिकित्सालयों ने अपने डॉ. सरकारी अस्पतालों के आउटडोर में बैठाने पर भी सहमति जताई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, डॉ. एस.के.सिंह सहित जिले के मित्तल अस्पताल, सेंट फ्रांसिस, खुंगर, गोयल ईएनटी, क्षेत्रपाल, श्री राना अस्पताल वैशाली नगर, दीपमाला पगारानी तथा आनंदानी अस्पताल ब्यावर के प्रतिनिधि शामिल हुए।

नियंत्रण कक्ष स्थापित -

जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था में मरीजों को कोई कठिनाई नहीं हो , इसके लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या 0145- 2631111 रहेगा।

चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त -

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थाओं पर कार्यरत/पद स्थापित कोई भी कार्मिक नर्सिग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, टैक्निकल स्टाफ सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अवकाश पर नही रहेगे। यदि किसी चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत कोई नर्सिंग कर्मचारी अवकाश पर है, तो उसका अवकाश तुरन्त प्रभाव निरस्त करते हुए वह अपनी उपस्थिति अविलम्ब अपनी ड्यूटी पर देगा।

उन्होंने बताया कि कार्यरत चिकित्सकों के त्यागपत्र देकर ड्यूटी पर नही रहने के कारण पदस्थापित समस्त नर्सिग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं टैक्निकल स्टाफ अनिवार्य रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेगें तथा अपना मुख्यालय नही छोड़गें। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्र में वे दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी मरीज को असुविधा ना हो।

भामाशाह योजना के मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराएं -

जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह योजना से संबंधित जिले में 17 निजी चिकित्सालय अधिकृत है। रोगी किसी भी चिकित्सा संस्थान पर इलाज हेतु उपस्थित होता है, तो उस रोगी को भामाशाह योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सालय के लिए तुरन्त प्रभाव से रैफर किया जाएगा।



अब पूरा राशन मिल रहा है संजू को
अजमेर, 6 नवम्बर। जिले में भामाशाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से लोगों को जहां समय पर भुगतान प्राप्त हो रहा है , वहीं राशन की सामग्री भी पूरी मात्रा में मिल रही है।

जिले के सरवाड़ तहसील की ग्राम पंचायत सतोलाव (सनोदिया) निवासी महिला मुखिया श्रीमती संजू का कहना है कि उसे भामाशाह योजना का पूरा लाभ मिल रहा है । उसकी नरेगा की राशि सीधे बैंक खातें में जमा हो रही है जिससे नजदीकी पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं। पे-पाईन्ट होने से बैंक में लम्बी लाईन में नहीं लगना पड रहा है। राशन भी अब हमें पॉश मशीन के द्वारा हमारे अगुंठे के फिंगर प्रिन्ट से मिल रहा है जो कि हमें समय पर मिल जाता है। इस योजना के बाद जिसका राशन होगा उसी परिवार के सदस्यों को राशन मिल रहा है। इस योजना से पहले राशन डीलर से पूरा माल भी नहीं मिल पाता था तथा हमें इसकी जानकारी भी नहीं मिलती थी। लेकिन अब हमें पूरा राशन मिल रहा है।

जैसलमेर सफलता की कहानी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण हुआ जल समस्या का स्थाई समाधान

जैसलमेर सफलता की कहानी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण हुआ जल समस्या का स्थाई समाधान

जैसलमेर, 07 नवम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत ऐतिहासिक और दर्षनीय जलाषयों की कायापलट करने में अहम भूमिका निभा रहा हैं। राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बडे एवं रेगिस्तान के रेत के समन्दर में फेले जैसलमेर जिले के पालीवाल जाति द्वारा निर्मित जलाषय जो आंचलिक लोक संस्कृति, धार्मिक एवं सामाजिक परम्पराओं के निर्वहन में अहम भूमिका निभाते रहें हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में इन जलाषयों के मौलिक सौन्दर्यकरण को निखारने और इन्हें आबाद कर जल संरक्षण की प्रभावी मुहिम रंग ला रही हैं इस अभियान के तहत जैसलमेर जिले की पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत भू का केलाई तालाब जिनकी दषा सुधारने के लिये ग्राम पंचायत की अनुषंषा पर 9 लाख रूपये की राषि वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुई। केलाई तालाब ग्राम वासियों के दिलों से गहरा जुडा हुआ हैं। 

इस तालाब का पानी लोगों एवं मवेषियों के पीने के काम आने के साथ ही तालाब दर्षनीय है एवं मोर्निग वाक की दृष्टि से गांव वालों की पहली पसंद हैं। जिसके कारण तालाब की खुदाई लोगो के लिये खास मायने रखता हैं। ताकि गर्मी की ऋतु में जब चारों और पानी की किल्लत रहती हैं तब इस तालाब का पानी काम आयेगा जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नही करना पडेगा साथ ही आर्थिक फायदा भी होगा।

जैसे ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत यह तालाब बन कर तैयार हुआ और इन्द्र देवता की कृपा हो गई और तालाब पानी से लबालब भर गया, जिससे ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे उनकी खुषियों का ठिकाना भी नहीं रहा। इससे पहले इस तालाब का पानी जल्दी ही सूख जाता था परन्तु अब लोगों को पूरा विष्वास हो उठा हैं कि अब यह पानी 12 माह नहीं सूखेगा।


मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण खोदे गये इस तालाब मे भरे हुये पानी को देखकर लोगों मे खुषी का माहौल हैं। वे सरकार की इस अभिनव पहल एवं अपने परिश्रम का फल प्राप्त कर भविष्य में पानी की चिन्ता से राहत महसूस कर रहे हैं।


ग्राम पंचायत सरपंच हनीफा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से पहले इस तालाब की पाल में कई तरह के कटाव थे जिसके कारण पानी ठहर ही नहीं पाता था जिसके कारण पानी जल्दी सूख जाता था। पानी की आवक बहुत ही कम थी तथा आसपास भी पानी का लेवल बहुत ही नीचा चला गया था।

सरपंच नें कहा कि अब वर्षा का पानी संग्रहित होने से हमारा सिंचाई का क्षेत्रफल भी बढा जिससे उत्पादन भी बढेगा। लम्बे समय से उपेक्षा की षिकार केलाई तालाब की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण तस्वीर ही बदल गई और देखते ही देखते ग्रामवासियों का वो सपना भी साकार हो गया जिससे वो सोच रहे थे कि वो दिन भी आयेगा जब केलाई तालाब वापिस बनकर तैयार होगा तथा उनके सौन्दर्य में भी निखार आयेगा।




इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण लोगों का सपना सच हो गया। तथा साथ ही जल की समस्या का स्थाई समाधान भी हो गया

जैसलमेर जिला प्रषासन की पहल पर सेना व सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में संभाला मोर्चा- मरीजों का किया उपचार



जैसलमेर जिला प्रषासन की पहल पर सेना व सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में संभाला मोर्चा- मरीजों का किया उपचार

जैसलमेर, 07 नवम्बर। राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के तत्वावधान में सोमवार, 6 नवंबर से हडताल पर चल रहें चिकित्सकों के कारण जिला मुख्यालय पर श्रीजवाहिर चिकित्साल में मरीजों के उपचार के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के अनुरोध पर सेना एवं सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं सेना व सुरक्षा बल के चिकित्सक व पेरा मेडिकल स्टाॅफ उपलब्ध कराया।

सोमवार से ही इन सेना के चिकित्सकों ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मोर्चा संभाला एवं ओपीडी में मरीजों की जांच की जाकर उनका समुचित उपचार किया। सेना के चिकित्सकों को इस आपात की स्थिति में दी जा रही सेवा के लिए हर मरीज के मुक्त कंठ से सराहना निकली एवं तारीफ की कि वास्तव में ये चिकित्सक जीवन रक्षक के रूप मे कार्य कर रहे है। इन चिकित्सकों ने तन मन से सेवा में जज्बा दिखाया उसकी तरफ तारीफ हो रही है एवं हर मरीज उनकी सेवा से राहत पा रहा है।

सेना की बेटल एक्स डिविजन के चिकित्सक मेजर डाॅ.विषाल यादव, मेजर डाॅ. लावीन जार्ज, कैप्टन डाॅ.ए.के.वर्मा, कैप्टन डाॅ. ग्रेसरी के साथ ही 7 पैरा मेडिकल स्टाॅफ मरीजो का उपचार कर रहा है वहीं सीमा सुरक्षा बल के डाॅ.एस रणवीरसिंह, डाॅ. श्रुति मिश्रा के साथ ही 4 मेडिकल स्टाॅफ तन मन के साथ चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का उपचार कर उन्हें राहत प्रदान कर रहें है। वास्तव में जिला अस्पताल में मरीजो के उपचार होने से उन्हें राहत की सांस मिली। सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकों ने पूरी सेवा भावना के साथ चिकित्सा सेवा का कार्य कर एक अनूठी पहल की जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा सुधार में बहुत बडा लाभ मिला है।

सोमवार को इन चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में 912 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया एवं उनकों चिकित्सा सेवा से लाभान्वित किया गया वहीं मंगलवार को भी ये सभी चिकित्सक ओपीडी के साथ ही चिकित्सकों के कक्षों में अपनी सेवाएं दे रहें है एवं मरीजों की जांच कर उनका उपचार कर रहें है।

-----000-----

सहकारिता मंत्री सहकार भवन का आज करेंगें लोकार्पण
जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।

उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।

-----000-----

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक

सार्वजनिक परिसम्पतियों के पुनरूद्वार के प्रस्तावों का अनुमोदन


जैसलमेर, 07 नवम्बर। जिले में 24 जुलाई से 31 जुलाई तक लगातार हुई वर्षा से पषु हानि, आवासीय भवनों तथा सार्वजनिक परिसम्पतियों का आदि का नुकसान हुआ है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा वर्षात के दौरान हुए परिसम्पतियों के नुकसान के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस बैठक में जिला आपदा प्राधिकरण के सह अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में क्षतिग्रस्त सडकों पुनरूद्वार, क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन, पोल एवं ट्रांसफार्मर, क्षतिग्रस्त नहरों व पषुआंे में हुई क्षति के संबंध में विभागों द्वारा प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उसका अनुमोदन किया गया।

----000----












बाड़मेर, सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी कल बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी एक दिवसीय दौरे पर 9 नवंबर को बाड़मेर आएगी। कमेटी वायुसेना एवं सेना के साथ सीमावर्ती इलाकांे का भ्रमण करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व मंे 9 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान प्रातः 11.15 से 1 बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकांे का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श करेगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

सहकारिता मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 07 नवंबर। सहकारिता एवं गोपालन विभाग मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अधिकारियांे की बैठक लेने के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल हांेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर सहकारी अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन 9 नवंबर को प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बालोतरा मंे दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा बालोतरा के भवन का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे सिवाना मंे सिवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सिवाना के गोदाम का उदघाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6.30 बजे वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को
बाड़मेर, 07 नवंबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 नवंबर को सांय 4.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चिकित्सा सेवाआंे के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं
बाड़मेर, 07 नवंबर। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सेवारत चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थिति मंे चिकित्सा व्यवस्थाओं को नियमित बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।

बाड़मेर जिले मंे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ सेवारत चिकित्सक भी अपनी नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसके अलावा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीएसएफ के चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की ओर से तीन चिकित्सकांे की सेवाएं राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध कराई जा रही है।

बाड़मेर जिले के बीलासर गांव का नाम बदलकर शहीद धर्माराम नगर किया
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के राजस्व ग्राम बीलासर का नाम परिवर्तित कर शहीद धर्माराम नगर किया है। राजस्व ग्राम के नाम परिवर्तन से प्रभावित अभिलेखों, नक्शों के संधारण एवं परिशोधन के कार्य लिए बाड़मेर के जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

आदेशिका शुल्क का ई-स्टाम्प के साथ ही किया जा सकेगा भुगतान
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर संस्थित वाणिज्यिक विवादों में आदेशिक शुल्क से सम्बन्धित नियमों में संशोधन होने तक, उपर्युक्त विवादों से सम्बन्धित वाद, आवेदन पत्र एवं अपील प्रस्तुति के समय न्यायालय शुल्क के साथ ही एक मुश्त आदेशिका शुल्क की गणना की जाकर ई-स्टाम्प के साथ एक ही ई-प्रक्रिया के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। आदेश के अनुसार अगर न्यायालय विचारण समाप्त होने पर आदेशिका शुल्क का उपयोग नहीं होता है तो संबंधित पक्षकार के निवेदन पर इस शुल्क का प्रतिदाय प्रमाण-पत्र (रिफन्ड सर्टिफिकेट) जारी किया जाएगा।

बाड़मेर मंे धनाउ बनी नई तहसील, प्रदेश मंे नौ नई तहसीलों का गठन
बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर 7 जिलों की तहसीलों का पुनर्गठन एवं 9 नवीन तहसीलों का गठन किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की चौहटन एवं सेड़वा तहसील का पुनर्गठन कर नई तहसील धनाउ का गठन किया गया है।

श्री गंगानगर जिले की तहसील घड़साना का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील रावला को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील रावला का गठन किया गया है। झालावाड़ जिले में दो नवीन तहसीलों का सृजन किया गया है। जिले की तहसील झालरापाटन का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बकानी को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बकानी का सृजन किया गया है एवं तहसील पिड़ावा का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील सुनेल को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। दौसा जिले की महवा एवं बसवा तहसीलों का पुनर्गठन कर उप तहसील मण्डावर को क्रमोन्नत कर नई तहसील मण्डावर का सृजन किया गया है। जोधपुर जिले की तहसील बाप, तिंवरी, बावड़ी, ओसियां, फलोदी, व लोहावट का पुनर्गठन करते हुए नवीन तहसील बापिणी का सृजन किया गया है एवं नवसृजित तहसील बापिणी में से एक भू अभिलेख निरीक्षक मण्डल चाडी को विलोपित किया गया है। जोधपुर जिले की ही तहसील शेरगढ़ एवं लोहागढ़ का भी पुनर्गठन किया गया है और नवीन तहसील देचू का गठन किया गया है। बीकानेर जिले की तहसील कोलायत का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील बज्जू को क्रमोन्नत कर नवीन तहसील बनाया गया है। उदयपुर की तहसील वल्लभनगर का पुनर्गठन करते हुए उप तहसील भीण्डर को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाया गया है एवं उप तहसील कानोड को यथावत रखते हुए नई तहसील भीण्डर में ही शामिल कर लिया गया है। साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त खेरोदा, बाठरडा कला एवं मेनार को भी पुनर्गठित किया गया है एवं नवगठित बाठरडा कला एवं मेनार को तहसील वल्लभनगर एवं खेरोदा को तहसील भीण्डर में समाहित किया गया है।

जालोर युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक कला व थाती को उजागर करें- कोठारी



जालोर युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक कला व थाती को उजागर करें- कोठारी

ब्लांक व जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए बैठक सम्पन्न


जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ब्लांक व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में जिले की सांस्कृतिक धरोहर व कला को उजागर करने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के मूल उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस युवा महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखे साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड तथा जिला युवा बोर्ड की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नही रहनी चाहिए तथा महोत्सव से जुड़े सभी लोग आपस में बेहत्तर संवाद बनाये रखते हुए इसे सफल बनाये। उन्होनें कहा कि जिले की सांस्कृतिक कला एवं कलाकारों को तराशने के मूल उद्देेश्य के लिए निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन यथा समय में मापदण्डों के अनुसार सम्पादित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर त्राुटि नहंीं रखें। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों की जानकारी व नियम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुचाने के उद्देश्य से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें जिसके लिए विभिन्न संचार संसाधनों का उपयोग भी लें।

उन्होनें कहा कि लोक गायन व लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार की आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्राीय जनप्रतिनिधियों सहित सक्रिय युवा मंडलों की भी सहभागिता होनी चाहिए तथा इसे यादगार बनाने की दिशा में भी कार्य करें। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लांक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत समिति परिसर एवं उपखण्ड या तहसील स्तर के परिसर में लगें होर्डिग्स पर भी प्रचार सामग्री प्रर्दशित की जाये।

बैठक में जिला युवा बोर्ड की सचिव व स्काउट गाइड की सीओ निशु कंवर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 नवम्बर के पूर्व जिले के सभी ब्लांक स्तर पर तथा 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर युवा महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकार निर्धारित प्रतियोगिता में नियमानुसार भाग ले सकेगें। उन्होनें बताया कि युवा महोत्सव में सामूहिक लोक नृत्य (राजस्थानी शैली), सामूहिक लोग गायन, (हिन्दुस्तानी शैली),, नाटक, बात कहना, रम्मत, शास्त्राीय नृत्य, कत्थक,ओडिसी व भरतनाट्यम, शास्त्राीय एकल गायन, आशु भाषण, चित्राकला, लुप्त कलायें यथा रावण हत्था, खरताल, भंपग, फड, चंग, डमरू, जंतर, अलगोजा, सांरगी व कामायांचा, भित्ती चित्रा व मांडणा सहित विभिन्न वाद्य यन्त्रों सोलो, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, गिटार, मृदंग व हारमोनियम सहित लगभग 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्काउट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्टीकर का विमोचन किया गया तथा जिला कलक्टर को बेज लगा रूमाल भी पहनाया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा व आर.के. मीना, रमसा के प्रकाश चैधरी, स्काउट के देवीलाल, सरदार सिह चारण, निशा एम. कुट्ी, अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित विभिन्न ब्लांक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000----

विभिन्न ब्लांक स्तर पर होगी प्रतियोगिताएँ
जालोर 7 नवम्बर । युवा महोत्सव के तहत जिले के आठों पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय पर आगामी 17 नवम्बर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आहोर व सायला मुख्यालय पर 17 नवम्बर को, जालोर, भीनमाल, सांचोर, चितलवाना, जसवन्तपुरा (मांडोली में) एवं रानीवाडा (मालवाडा में) में 18 नवम्बर को ब्लांक स्तरीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम होगे तथा ब्लांक स्तर के चिन्हित विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।

----000--

निजी चिकित्सालय मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों को कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को ध्यान में रखते हुए वे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की जांच कर जेनेरिक दवाईयाँ लिखे तथा मानवीय पक्ष को कभी भूले नही ।

जिला कलक्टर कोठारी आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शकों की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी तरीके से माॅनिटरिंग करने की जानकारी देते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि का बकाया क्लेम उठाने के लिए प्रबन्धकीय व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाना होगा जिसके तहत प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी भिजवानी होगी जिसमें मरीज को भर्ती करने, डिस्चार्ज करने एवं किये गये ईलाज व उपचार की भी आॅन लाईन जानकारी भिजवानी होगी। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यदि किसी चिकित्सालय का जयपुर स्तर से प्रकरण निरस्त हो गया है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी मय आवश्यक कारणों से भिजवानी होगी ताकि दावा राशि प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी से यदि कोई राशि नकद ली जाती है तो उसे उसकी रसीद देनी होगी वही उसके गंभीर रोग की स्थिति में यदि उसका आॅपरेशन आदि किया जाना है तो उसे किये जाने खर्च का आंकलन प्रपत्रा भी देना होगा।

उन्होनें कहा कि निजी चिकित्सालय प्रत्येक पैकेज में लाभ नही देखे अपितु मानव सेवा व मानवीयता के पक्ष को भी कभी नही भूले क्योकि यही ऐसा कार्य है जिसका लाभ अवश्य ही मिलता है। उन्होनें बैठक में वर्तमान में चिकित्सकों की हडताल को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि निजी चिकित्सालय अपने चिकित्सालयों में आने वाले रोगियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली पर्ची पर जैनरिक दवाई लिखे ताकि रोगी सामान्य चिकित्सालय के दवा भंडार से दवाई प्राप्त कर सकें।

बैठक में डीपीएम अजय कडवासरा ने कहा कि हडताल को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालय एम्बुलेस सेवा 108 व 104 को भी बुला सकते है । इस अवसर पर भीनमाल के 7, सांचैर के 6, आहोर के 2 व जालोर के 1 निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धक एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक आदि उपस्थित थें।

-----000---

चार साल की उपलब्धियों से सम्बन्धित वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाये- कलक्टर
जालोर 7 नवम्बर । वर्तमान राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वांछित जानकारी शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए गये।

जिला कलक्ट्रर बी0एल0 कोठारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा वही इसके पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें। उन्होनें कहा कि अधिकारी मुख्य मंत्राी फ्लैगशिप योजनाओं सहित प्रमुख विकास कार्यो के फोटों एवं सफलता की कहानियाॅ आगामी एक सप्ताह के भीतर कलेक्ट्रेट को भिजवाये ताकि उसका यथेष्ट उपयोग किया जा सके वही पूर्ण हुए विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास आदि से सम्बन्धित जानकारी भी भिजवायें। उन्होनें अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे जारी चैक लिस्ट के अनुसार अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भिजवाने में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते।

उन्होनें बैठक में कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए अभी से ही विभाग अपनी-अपनी तैयारियाॅ कर ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

राज सम्पर्क पोर्टल के मामलों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश
जालोर 7 नवम्बर। जिला कलक्टर बी.ए. कोठारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों को तत्परता से निस्तारित करे साथ ही प्रयास यह भी करे कि किसी भी प्रकरण को 30 दिन से अधिक अवधि का नही होने दे अन्यथा उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा सम्पर्क पोर्टल के तहत निस्तारित प्रकरणों की राज्य स्तर पर समीक्षा की जाती है वही निस्तारित प्रकरण में सम्बन्धित परिवादी से पूछताछ भी की जाती है इसलिए दर्ज मामले की उचित जांच कर ही अपना प्रत्युत्तर भिजवाये वही निरस्त मामलों की भी पुर्न समीक्षा करे ताकि किसी स्तर पर त्राुटि नही रहें। उन्होनें समीक्षा के दौरान वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आॅफ लाईन सीसी प्राप्त कर उनका भुगतान करें तथा आॅन लाईन होने पर उसे फीडिंग कर लेवे। उन्होनें कृषि, उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि एमजेएसए के तहत बकाया कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करें। बैठक में उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में जब भी सडक निर्माण आदि का कार्य किया जाये उसके पूर्व जलदाय एवं बीएसएनएल के सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी लाईनों आदि की स्थिति का भी ध्यान रखा जाये ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

औद्योगिक क्षेत्रा में मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें- कोठारी
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए वही औद्योगिक क्षेत्रा के विस्तार के पूर्व डम्पिग यार्ड सहित उस क्षैत्रा में मूलभूत सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी भी स्तर पर परेशानी नही हों।

जिला कलक्टर कोठारी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहाकार समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रहे थें। उन्होनेें समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा के दौरान रीकों के क्षेत्राीय प्रबन्धक को कहा कि वे रीकों के एक्ट आदि का भली प्रकार अध्ययन कर उसके अनुरूप ही कार्यवाही करें वही जालोर के प्रमुख ग्रेनाईट उद्योग की स्लरी की उपयोगिता एवं उसके स्थाई समाधान की दिशा में सम्बन्धित जिला कोटा व जोधपुर आदि से सम्पर्क कर स्लरी की टेस्टिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करें। उन्होनें कहा कि जिले में जब भी औद्य़ोगिक चरण का विस्तार किया जाये तब डम्पिंग यार्ड सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखें तथा जिला मुख्यालय पर वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रा में बने डम्पिंग यार्ड में स्लरी हवा के साथ नही उडे उसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होनें कैरी बैग की समीक्षा के दौरान प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड बालोतरा के अधिकारी को कहा कि कैरी बैगस् का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री व हाॅलसेल विक्रेताओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश रखे। उन्होनें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा को कहा कि ग्रेनाईट क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वाली इकाईयों की सूची प्रस्तुत करे साथ ही जिन्होनें अभी तक नही बनाये है उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें। इस अवसर पर राजस्थान औद्योगिक प्रौत्साहन योजना के 8 प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति में दर्ज अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आरएफसी एवं ग्रेनाईट इकाईयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।

----000--

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
जालोर 7 नवम्बर । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस वर्षाकाल के दौरान जल प्लावन व जल भराव आदि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनः मरम्मत कार्यो के लिए पंचायत समिति व उपखण्ड स्तरीय समितियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने विभिन्न प्रस्तावो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग के उपखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त प्रस्तावों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भारत सरकार से जारी 8 अप्रैल, 2015 के संशोधित नियम व दिशा निर्देश के अन्तर्गत ही मरम्मत कार्यो को अनुमत किया जाये। बैठक में जिले की आठो पंचायत समितियों में गत जुलाई माह में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त कार्योे के लिए प्राप्त कुल 2 हजार 5 कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता हरीश बाबू शर्मा एवं जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिघवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

दवे/071117

बाड़मेर ई-मित्र संचालकांे का प्रशिक्षण आज



बाड़मेर ई-मित्र संचालकांे का प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 07 नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 सत्र 2018-19 के लिए आवेदन अब आनलाइन भरे जाएंगे। यह कार्य कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से होगा।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि इसके लिए समस्त ब्लाक लेवल पर बुधवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त ई-मित्र एवं कामन सर्विस संेटर संचालकांे को उपस्थित होना अनिवार्य है।

चार साल की उपलब्धियों संबंधित जानकारी भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 07 नवंबर। राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपलब्धियांे संबंधित जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 8 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व विभिन्न विभागों की ओर से निर्धारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मुख्य मंत्री फ्लैगशिप योजनाओं सहित प्रमुख विकास कार्यो के फोटो एवं सफलता की कहानियां तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

 जैसलमेर बाल श्रम उन्नमूलन को सामूहिक प्रयासों की जरूरत - साहू

जैसलमेर, 07 नवम्बर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषेष संवाददाता अषोक साहू ने मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले में बाल श्रम, बंधुआ श्रमिक तथा प्रवासी श्रमिकों के मानवाधिकारों संबंधी मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर साहू ने बताया कि श्रम के विभिन्न प्रकारों को संगंठित कर उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सतत् प्रयासरत है। साथ ही उन्होंनें इस दिषा में सामूहिक प्रयासों के जरिए जागरूकता लाने तथा इस व्यवसाय में कार्यरत श्रमिकों को षिक्षित करने की आवष्यकता बताई। साहू ने कहा कि बाल श्रम के विभिन्न रूप में समाज में देखने को मिलते है तथा प्रत्येक की प्रकृति समय तथा स्थान के अनुसार परिवर्तित होती रहती है। इसकी रोकथाम के लिए श्रम विभाग तथा अन्य संबंधित एजेन्सियां समय-समय पर प्रभावी कार्यवाही भी करती है। लेकिन इस दिषा में कानून को साथ-साथ संबंधित पक्षों को जागरूक करने की भी जरूरत है। उन्होंनंे बताया कि समय के साथ-साथ बंधुआ श्रमिकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है लेकिन मजबूरी वंष श्रमिकों के अधिकारों में कटौती नहीं हो यह सुनिष्चित करना भी अतिआवष्यक है। हालांकि जैसलमेर जिले की परिस्थितियों में बाल श्रमिक तथा बंधुआ श्रमिकों की संख्या नगण्य होगी।
उन्होंनंे बताया कि वर्तमान समय में भवन तथा संनिर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की संख्या में बढोतरी हो रही है। इस दिषा में हमें और अधिक कार्य करने की जरूरत है। भवन निर्माण श्रमिकों को कार्य स्थल पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उनका पंजीयन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना अतिआवष्यक है। साथ ही उनके परिजनों व भविष्य के प्रति भी चिन्त्ति होना जरूरी है।
      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बाल श्रम तथा कानूनी पहलुओं के बारे में प्रकाष डाला। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों तथा श्रमिक दषाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थें।
-----000-----

 सहकारिता मंत्री किलक आज करेेंगे सहकार भवन का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 नवम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक जैसलमेर में नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 2ः15 बजे करेगें। इस लोकार्पण समारोह मंे बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में रहेगें। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी विधायक जैसलमेर एवं विषिष्ट अतिथि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण होंगे।
        उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि नवनिर्मित सहकार भवन मौसम विभाग के पास रामगढ रोड जैसलमेर पर बनाया गया है।