मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स
चंडीगढ़। पंजाब सरकार अब पालतू पशुओं पर भी टैक्स वसूल करेगी। सरकार ने इस संबंध में नगर निगमों को सरकार ने निर्देश जारी किए थे। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक बिल्ली, कुत्ता, सुअर, बकरी, बछड़ा, भेड़, हिरण आदि पालने वाले लोगों को 250 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स देना होगा, जबकि गाय, भैंस, सांड, ऊंट, घोड़ा, हाथी आदि पालने वालों को 500 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स भरना होगा। हालांकि सरकार ने टैक्स लगाने की बात का खंड़न किया। जबकि सरकार के हलफनामे में इसकी जिक्र है। टैक्स वसूली के लिए राज्य में पालतू पशुओं के लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जिन्हें हर वर्ष रिन्यू करवाना होगा। लाइसेंस रिन्यू न करवाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। कुत्ता-बिल्ली वर्ग का कोई मालिक अगर निर्धारित अवधि से 30 दिनों के भीतर लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाएगा तो उससे 150 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसी प्रकार गाय-भैंस वर्ग में अगर लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया जाएगा तो मालिक को 200 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा।नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पालतू जानवरों को रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा और उनसे संबंध‍ित यूएलबी व लाइसेंस जारी किए जाएंगे। जानवरों के मालिक को नगर निगमों से एक टैग भी जारी किया जाएगा। इस टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर और मालिक का नाम लिखा होगा। ऐसे जानवरों को दो बार से अध‍िक बार यदि रोड पर घूमते पाया गया तो उनका रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसल कर दिया जाएगा।





काय विभाग ने किया खंड़न




स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब ने पालतू जानवरों पर टैक्स लगाने संबंधी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ये तथ्य रहित हैं।






विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा ऐसा कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया के हिस्से में चल रहे पत्रों पर टैक्स लाने साथ कोई स बन्ध नहीं है। उन कहा कि इन पत्रों में विभाग द्वारा माननीय अदालत के आदेशों के अंतर्गत पंजाब युनिसीपल निगम और युनिसीपल (रजिस्ट्रेशन कंट्रोल ऑफ स्ट्रैय एनीमलज और क पनसेशन टू द विकटिम ऑफ एनिमल अटैक) बाईलाज 2017 बनाने से स बन्धित है।




प्रवक्ता ने बताया कि माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा सिवल रिट्ट पटीशन नं. 14188 ऑफ 2017 राम कुमार बनाम पंजाब सरकार और अन्य केस संबंधी पंजाब, हरियाणा और यू.टी. को आवारा कुत्तों /जानवरों द्वारा राहगीरों को काटे जाने से रोकने और मृतक व्यक्ति के परिवार को मुआवज़ा देने संबंधी नीति बनाने के लिए कहा गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत कोई भी नया टैक्स लाने संबंधी नहीं कहा गया है बल्कि लोगों की सुविधा के लिए आवारा कुत्ते/जानवर के काटे जाने कारण मौत होने की सूरत में मुआवज़ा देने का प्रस्ताव/नीति तैयार करने संबंधी पत्र जारी किया गया है।





दिनदहाड़े सड़क किनारे हुए बलात्कार को देखने वालों ने अपनी पत्नी, बेटी, मां से क्या कहा होगा!

दिनदहाड़े सड़क किनारे हुए बलात्कार को देखने वालों ने अपनी पत्नी, बेटी, मां से क्या कहा होगा!


फिर एक ख़बर ने हाथ-पैर सुन्न कर दिए हैं. समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या लिखा जाए और क्या कहा जाए. कौन-सा बड़ा मुद्दा है रोज़ाना न जाने कितने बलात्कार होते हैं. न जाने कितनी बेटियां, औरतें हैवानों का शिकार होती हैं. जब जब सोचती हूं कि समाज का पतन चरम पर है और इंसान बिल्कुल संवेदनहीन हो गया है तो लगता है कि अब इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा. तब तब कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है जो संवेदनहीन इंसानों का और अधिक बेहूदा चेहरा सामने ले आती है.




एक नौजवान लड़का एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाता है. लेकिन यह बलात्कार किसी बंद कमरे में नहीं, अंधेरी रात में नहीं, किसी बस में नहीं, कार में नहीं, जंगल में नहीं, सुनसान इलाके में नहीं बल्कि सरेआम दिनदहाड़े रेलवे स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर हुआ है. मुझे नहीं पता कितने लोगों का खून इस खबर को सुनकर, पढ़कर, देखकर खौला होगा. लेकिन मैं स्तब्ध हूं और अब लगता है कि कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. विशाखापटनम में सड़क के किनारे फुटपाथ पर दिन में राहगीरों के सामने बलात्कार होता है, पीड़ित लड़की ने मदद की गुहार भी लगाई लेकिन वहां से गुज़र रहे लोग बहरे थे, वह अंधे बन गए. सड़क से गुज़रने वाला हर शख़्स ज़िंदा लाश था क्योंकि अगर वह वाकई ज़िंदा होते तो बलात्कारी को रोकते. इतने बुज़दिल कब से हो गए हम कि हमारी आंखों के सामने बलात्कार होता रहे और हम आंख फेरकर गुज़र जाएं.




उफ़्फ़ वहां से अपने क़दम मोड़कर गुज़रने वाला हर शख़्स कैसे सो पाया होगा रात को, क्या उसने बताया होगा अपने परिवार में, अपनी मां को, पत्नी को, बहन को, बेटी को कि वह एक बलात्कार का गवाह बना और फिर मुंह मोड़कर आ गया. आखिर कैसे फुटपाथ पर गुज़रने वाले शख्स के पैर मुड़ गए, क्या वहां से गुज़रने वाले किसी भी इंसान में आत्मा, दिल नाम की चीज़ नहीं थी, क्या सब के सब हाड़ मांस की लाशें थीं. ऑटो ड्राइवर बलात्कार की घटना को मोबाइल में क़ैद करता रहा और बाद में पुलिस को वह वीडियो दे दिया. काश उसने वीडियो बनाने की बजाए उस बलात्कारी को रोक दिया होता तो हम इस क़दर शर्मिंदा न होते.




यह भी पढ़ें- #MeToo: पांच साल की उम्र में मुझे नहीं पता था 'बैड टच' या 'गुड टच'




फुटपाथ पर जिसने बलात्कार किया वह तो गिरफ़्तार हो गया, लेकिन क्या वहां से गुज़रने वाले हर शख्स को 'बलात्कारी' नहीं माना जाना चाहिए? क्या इस जुर्म को होते देखने वाला हर शख़्स मुजरिम नहीं है. हम किस युग में आ गए हैं, ये कौन सा समय है, जहां संवेदनाएं बची ही नहीं हैं. क्या वहां से गुज़रने वाला शख्स अपने परिवार के लिए भी खड़ा नहीं होगा. फिल्मों का सीन असल ज़िंदगी में दोहराया गया और सब तमाशबीन बने रहे. हम फिर क्यों किसी बलात्कार पर मोमबत्तियां जलाएं, हम क्यों फिर किसी बलात्कार पर मोर्चा निकालें, हम क्यों फिर किसी बलात्कारी को फांसी या कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग करें. हम सब तो मरे हुए हैं, हम सब तो ज़िंदा लाशें हैं.






औरत को जानवर से भी बदतर बना दिया है. गाय और सुअर के नाम पर क़त्लेआम हो जाता है, बस्तियां उजड़ जाती हैं. लेकिन एक लड़की इस लायक भी नहीं कि लोग उसके साथ होने वाले बलात्कार को रोक सकें. बात-बात पर मॉब लिंचिंग होती है, ज़रा सी चोटी कट जाए, तो चोटी काटने वाले की अफ़वाह पर इंसानों की जान ले ली जाती है. सड़क पर बहस हो जाए तो मारकाट मच जाती है. लेकिन क्या औरत इतनी गई गुज़री हो गई कि वहां से गुज़रने वाले किसी शख्स का खून नहीं खौला, किसी को लगा ही नहीं कि उसे इस घिनौने अपराध को रोकना चाहिए. आज शर्म से सिर झुका ही नहीं है बल्कि साबित हो गया है कि मुल्क़ में मुर्दा लोग बढ़ते जा रहे हैं. घिन आ रही है उन लोगों से जो खुद को ज़िंदा मानते हैं.

'भारतमाला' प्रोजेक्ट का एलान, पांच साल में 83,000 किमी सड़क बनाएगी सरकार

'भारतमाला' प्रोजेक्ट का एलान, पांच साल में 83,000 किमी सड़क बनाएगी सरकार
Government may announce big, Arun Jaitley will doing press conference at 4pm

नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अपने पूरे अमले के साथ आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन और आंकड़ों के जरिए बताया गया कि देश की अर्थव्यवस्था पर देश की तस्वीर शानदार है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सरकार ने सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट भारतमाला भी लॉन्च की. इस योजना के तहत करीब 7 लाख करोड़ खर्च करके अगले पांच सालों में सरकार 83 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएगी.भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार पहले चरण में 34,800 किलोमीटर सड़क बनाएगी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सीमा से जुड़े इलाके भी शामिल हैं.इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मोदी सरकार का बहुत बड़ा एलान किया है. सरकार ने ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ का एलान किया है. वित्त सचिव अशोक लवासा ने बताया कि सरकार पांच साल में यानी 2022 तक 83 हजार किलोमीटर सड़क बनाएगी.आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा, ”महंगाई में लगातार गिरावट आई है. विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, भविष्य में जीडीपी में बढ़त संभव.”अभी आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग प्रजेंटेशन दे रहे हैंवित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ”पहली तिमाही के जीडीपी के नतीजों के बाद मैंने कहा था कि जो भी चुनौतियां देश की इकॉनोमी के सामने आएंगी हम उसके लिए तैयार रहेंगे. पिछले कुछ समय में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार में विमर्श हुआ. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस विमर्श में शामिल हुए. पिछले तीन वर्षों से देश की अर्थव्यस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यस्था रही. बड़े बदलाव से कुछ समय तक असर दिखता है. देश की अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है.”

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत
नई दिल्ली : सरकार अगस्त और सितंबर महीने के लिए शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीटर पर लिखा है, 'करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3बी भरने के लिए विलंब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है.' उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलंब शुल्क (लेट फी) पहले ही लिया गया है, उसे उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले, सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया था.

कंपनियों की मांग रही है कि सरकार 3बी रिटर्न भरने में देरी को लेकर लगने वाले जुर्माने को समाप्त करे. आंकड़ों के अनुसार जुलाई के लिए 55.87 जीएसटीआर-3बी भरे गए. वहीं अगस्त और सितंबर के लिये क्रमश: 51.37 लाख और 42 लाख रिटर्न दाखिल किये गये. उचित कर के भुगतान के बाद संबंधित महीने के लिए शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर -3बी अगले महीने की 20 तारीख तक भरा जाना है.

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार भारी संख्या में कंपनियों ने निश्चित तारीख खत्म होने के बाद रिटर्न भरे. जुलाई महीने के लिए केवल 33.98 लाख रिटर्न भरे गए, वहीं बाद में यह संख्या बढ़कर 55.87 लाख तक पहुंच गई. इसी प्रकार, अगस्त महीने में 28.46 लाख रिटर्न अंतिम तारीख तक भरे गये लेकिन बाद में यह आंकड़ा 51.37 लाख पहुंच गया.


सितंबर महीने में यही स्थिति रही. अंतिम तारीख तक 39.4 लाख रिटर्न फाइल किए गए जबकि 23 अक्टूबर तक संख्या बढ़कर 42 लाख पहुंच गई. जीएसटी कानून के तहत रिटर्न फाइल करने और कर भुगतान में देरी के लिए केंद्रीय जीएसटी के मामले में 100 रुपए प्रतिदिन और राज्य जीएसटी के मामले में भी उतनी ही राशि बतौर जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

Air Force fighter planes fly on Lucknow-Agra Expressway
नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के कुछ लड़ाकू विमानों ने लैंडिग और कुछ से टच डाऊन का अभ्यास किया. वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे. ये किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग थी.


जानें भारतीय वायुसेना ने क्यों किया है ये ड्रिल?सबसे पहले उतरा C-130 J सुपर हरक्यूलिस


एक्सप्रेस वे पर सबसे पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 J सुपर हरक्यूलिस यमुना एक्सप्रेवस-वे पर अपना करतब दिखाया. इसमें से गरुड़ कमांडो अपनी गाड़ियों और साजोसामान के साथ उतरे. यह दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज है. यह विमान किसी भी मिसाइल को डिटेक्ट करने में सक्षम है. चीन की तरफ से घुसपैठ रोकने के लिए इसकी तैनाती की गई है.

एक के बाद एक तीन मिराज-2000 विमानों ने दिखाया करतब

इसके तुरंत बाद एक के बाद एक तीन मिराज-2000 विमान उतरे. इसकी स्पीड 2495 किलोमीटर प्रति घंटा है. वायुसेना में 50 मिराज-2000 विमान हैं. ये विमान दूर तक मार करने के लिए 530D मिसाइल से लैस है. यह हवा में ही दूसरे विमान को मार गिराने में सक्षम है. इसमें 30 MM की तोप लगी है.

जगुआर विमान भी नहीं हैं किसी से कम

मिराज विमानों के बाद जगुआर विमानों ने भी अपना करतब दिखाया. ये विमान 4750 किलो वजन के साथ उतर सकता है. इस विमान में दो इंजन और 300MM की गन मौजूद है. यह 1350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बम वर्षा करने में सक्षम है. जगुआर विमान गहराई से मार करने वाले विमान हैं.


सबसे शक्तिशाली विमान है सुखोई 30 MKI

जगुआर के बाद सुखोई 30 MKI विमान उतरा. इसकी रेंज 5200 किलोमीटर है. यह तीन हजार किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम है. इसका रडार इसकी सबसे बड़ी ताकत है. यह 8 हजार किलो गोला-बारूद लेने जाने में सक्षम है. यह भारतीय वायुसेना का सबसे शक्तिशाली विमान है. यह दुश्मन विमान की पॉजीशन दूर से पता लगा सकता है.

भारतीय वायुसेना ने क्यों किया ये ड्रिल?

युद्ध के समय में किसी भी देश की कोशिश होती है कि वो दुश्मन के एयरबेस और एयर-स्ट्रीप को तहस नहस कर दे ताकि उसके लड़ाकू विमानों को उड़ने या फिर लैंड करने का मौका ना दिया जाए. इसीलिए हाईवों को इस तरह के कोंटिजेंसी प्लान के लिए तैयार किया जाता है.

भारत में ये तीसरी बार है कि वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किसी एक्सप्रेसवे पर इस तरह का अभ्यास किया है. इससे पहले भी एक बार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान टच डाउन कर चुके हैं. भारत में सबसे पहले मई 2015 में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के करीब मिराज विमानों ने लैंडिग की थी.


मॉर्डन वॉरफेयर में एयरबेस के साथ साथ लड़ाकू विमानों को जमीन पर उतारने के लिए खास तरह के एक्सप्रेस वे और हाईवों को ही लैंडिग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए भारतीय वायुसेना इस तरह की ड्रिल कर रही है.

बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न,षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन



बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न,षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन
बाड़मेर

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का 23 व 24 अक्टूबर को प्रांतीय सम्मेलन पृथ्वीराज पार्क भरतपुर में आयोजित हुआ। जिसमे संघ के पधाधिकारियों ने पीपीपी मॉडल द्वारा शिक्षा का निजीकरण, वेतन विसंगतियां, वर्तमान पाठ्यक्रम के स्वरूप, प्रतिबन्धित जिलों से स्थानानंतरण,पदोन्नति में आरक्षण व भेदभाव, 2012 के शिक्षकों का बकाया वेतन एरियर समस्या, स्थांनान्तरण नीति बनाने, पिछले तीन वर्षों की बकाया छात्रवृति का शीघ्र भुगतान करने, छात्रवृति की दरों में वृद्धि करना व छात्र शिक्षक हित में कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सम्मेलन में बाडमेर से जिला अध्यक्ष भागीरथ कुलदीप, महामंत्री मोहनलाल बोस, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल गर्ग, तिलाराम पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चिन्तामण खोरवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खींची, उप्रा.शिक्षा प्रतिनिधि राजेन्द्र फुलवारिया, प्राशि प्रतिनिधि देवीलाल जीनगर, संगठन मंत्री सहीराम, व्याख्याता रमेश कुमार गांगला, मोहनलाल खारिया, अशोक कुमार, सतरामदास गढवीर, महिला प्रतिनिधि किरण फुलवारिया, सरिता खोरवाल, पारस गौंसाई, फगलूराम बामणिया, मोतीलाल फुलवारिया, धनाराम मौर्य, चेनाराम तंवर, ओमप्रकाश सेजू, सुरेश लीलावत, हनुमानराम गर्ग, गणपतराज, जितेन्द्र गर्ग, चूनीलाल मीणा, गिलाराम मेघवाल, शंकरलाल भदरू, दलाराम चैहान, मांगीलाल पारीख सहित सेकडों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन में शामिल सदस्यों दल को स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। दल ने नजदीक ही स्थित ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सिकरी, केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर का भ्रमण कर शिक्षा में योगदान के महत्व को समझा। अन्त में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए
जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें बालाराम, उ.मू.दु. बामड़ला, ओकारसिंह उ.मू.दु. चैहटन, श्री पठानखां उ.मू.दु. कोनरा, श्री जीमलखां, उ.मू.दु. कोनरा, वैणसिंह उ.मू.दु. साधों की बस्ती, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति मापुरी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बुठिया, श्री नजीरमोहम्मद, उ.मू.दु. सांवा, श्री पेमाराम उ.मू.दु. सांवा, श्री कुम्भाराम, उ.मू.दु. वार्ड संख्या 13 बाड़मेर शहर के प्राधिकार पत्र वितरण में अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन 9 दुकानों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राद्यिकार पत्र निरस्त किये गये ।

जिला रसद अधिकारी द्वारा जिले के समस्त प्रवर्तन स्टाॅफ को सख्त निर्देष जारी किये जिसमें बताया कि उपभोक्ता पखवाड़े में राषन सामग्री वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाॅच कर सख्त कार्रवाई पेष करें तथा जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह अक्टूबर 2017 हेतु आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण पोष मषीन से कर दिया है और कोई पात्र लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित है तो उसकी सूची कार्यालय में पेष करें। जिलें समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये जाते है कि पोष मषीन में आवंटित खाद्यान्न शतप्रतिषत वितरण हो, यदि किसी उचित मूल्य दुकानदार की पोष में स्टाॅक शेष रहता है तो उसका आवंटन आगामी माह में कम करके दिया जावेगा।

जालोर सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक



जालोर  सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक

जालोर, 24 अक्टूबर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, आपदा प्रबन्धन एवं अन्य विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

---000---

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला बुधवार को

जालोर, 24 अक्टूबर। जिले में पी.ओ.एस. मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं व एक्टिवेशन में आ रही कठिनाईयों के संबंध में तथा पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11 बजे आत्मा कार्यालय जालोर में एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग आत्मा के उप निदेशक मनोहर तुषावर ने बताया कि कृषि आयुक्तालय राजस्थान के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2017 से राज्य में उर्वरकों के लिए डीबीटी लागू की जा रही हैं । इस तिथि के पश्चात् पीओएस मशीन के माध्यम से विक्रय किए गए उर्वरकों पर ही अनुदान देय होगा। इस संबंध में जिले के अधिकांश वैध उर्वरक अनुज्ञापत्रा धारक विक्रेताओं को पूर्व में पीओएस मशीनों का वितरण कर उन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं के समाधान, एक्टिवेशन में आ रही कठिनाई के मध्यनजर एवं पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को भीनमाल बाई पास रोड़ स्थित आत्मा कार्यालय जालोर के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाकर मास्टर ट्रेनर से उचित तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

---000---

विधायक कोष से 22 कार्यो के लिए 41.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 24 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने रानीवाडा व भीनमाल में विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 22 कार्यो के लिए 41 लाख 69 हजार 179 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर चाटवाड़ा, सुरजवाड़ा, डुंगरी, रानीवाड़ा खुर्द, रतनपुर, अजोदर, भाटीप, मैत्राीवाड़ा, कुडा, करवाडा, गांग, सेवाडा व जालेराखुर्द की विभिन्न ढाणियों में विद्युतीकरण के 19 कार्यो के लिए 29 लाख 69 हजार 79 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 22 में राप्रावि विनायक पुरी के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, वार्ड संख्या 23 में एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा वाडा भाडवी ग्राम पंचायत में जाम्भेश्वर सातरी के पास सार्वजनिक सभा भवन के आगे आरसीसी शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रों का वितरण
जालोर, 24 अक्टूबर। जालोर शहर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत चयनित 320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा के पथ विक्रेताओं का सर्वे करवाया गया था जिसमे शहर में 320 पथ विक्रेताओं को चयनित किया जाकर उनके पहचान पत्रा बनवाए गए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वेडिंग जोन जालोर क्लब रोड़ पर खडे़ सब्जी व फल विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए। इस दौरान स्ट्रीट वेन्डर्स प्रतिनिधि गोविन्दराम व सीमा देवी एवं मिशन के प्रबंधक ओबेदुल्ला खान व रमेश मीरवाल उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि वितरण से शेष रहे पथ विक्रेताओं के पहचान पत्रा नगरपरिषद कार्यालय जालोर के कमरा नं. 9 एनयुएलएम शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

---000---

जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 को
जालोर 24 अक्टूबर । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 अक्टूबर को समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त समिति से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना मय साक्ष्यों के रख सकेगा।

----000---

बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त

अजजा सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण के लिए साक्षात्कार 2 नवंबर को

बाड़मेर, 24 सितंबर। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण आवेदकांे के साक्षात्कार 2 नवंबर को लिए जाएंगे।
अजा,अजजा वित एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि जिन व्यक्तियांे ने ऋण के लिए आवेदन जमा करवाए है। वे सभी आवेदनकर्ता 2 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय मंे मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है।


बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्तबाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त किए हैं।
ग्रामीण विकास के शासन सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि बाड़मेर में श्री राधागोविन्द कल्ला ,बारां में नरेन्द्र कुमार सोमानी, डूंगरपुर में अमृत कुमार लोहार, हनुमानगढ़ में गोवर्धन दास स्वामी, झुंझुनूं में बालकृष्ण शर्मा, कोटा में श्रीमती सुधा शर्मा, नागौर में भंवर सिंह राठौड़, पाली में प्रेमचन्द माथुर, सवाई माधोपुर में झूंथाराम शर्मा, उदयपुर में मोहम्मद यासीन पठान, करौली में रामदयाल मीणा, चुरू में रघुवीर सिंह, दौसा में मनमोहन शर्मा एवं जैसलमेर जिले में कोजराज सिंह सोनू को लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपालों की नियुक्ति कार्यग्रहण की दिनांक से दो वर्ष या 68 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले होगी के लिए की गई है।

बाड़मेर मंे पांच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ आज से



बाड़मेर मंे पांच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ आज से
बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला एवं पुलिस प्रशासन बाड़मेर, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, लोकायन संस्थान बीकानेर, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय भक्ति एवं सूफियाना संगीत से ओतप्रोत राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक बाड़मेर में होगा। जोधपुर एवं बाड़मेर पुलिस सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। इसके उपरांत 29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर कबीर यात्रा की समापन संध्या होगी।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संरक्षक जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डा0 अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि आमतौर पर पुलिस की भूमिका को रक्षात्मक अथवा कानून की पालना करवाने वाले एक तंत्र तक सीमित करके देखा जाता है,लेकिन राजस्थान पुलिस कुछ लीक से हटते हुए राजस्थान कबीर यात्रा जैसे सर्जनात्मक आयोजन के साथ इसलिए जुड़ रही है। ताकि इस अवसर का लाभ पुलिस और जनसाधारण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में उठा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से जोधपुर और बाड़मेर जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर पहले से गठित सामुदायिक संपर्क समूह इस आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने जा रहे है। रचनात्मक-सृर्जनात्मक अंदाज के रंग का यह आयोजन इस वर्ष बाड़मेर-जोधपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में होगा। भक्ति, अध्यात्मक, वाणी तथा सूफी परम्परा के नामचीन गायक कलाकार अपनी लोकप्रिय तथा प्रतिनिधि संगीत रचनाओं के साथ रूबरू होंगे। निःसंदेह इस आयोजन से साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के हमारे मूल स्तम्भ और अधिक सुदृढ होंगे। यही कारण है कि जोधपुर-बाड़मेर पुलिस इसके सफल आयोजन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ है। बाडमेर के जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने राजस्थान कबीर यात्रा के तीसरे चरण का आयोजन बाडमेर जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डा0 गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रशासन की भी भागीदारी रहेगी। ताकि पश्चिमी क्षेत्र में परस्पर सौहार्द परम्परा को बल मिल सके।

आज बाड़मेर में होगा शुभारंभ:राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का विधिवत उद्घाटन 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान में होगा। बाड़मेर के दानसिंह, मालवा के कालूराम बामनिया, बैंगलोर के वेदंात भारद्वाज, मुम्बई की राधिका सूद एवं माटी-बानी, दिल्ली के मेजिल मिस्टिक तथा बाड़मेर की लोक कलाकार मंडली गायक इस उद्घाटन संध्या को यादगार बनायेंगे। भक्ति से ओत प्रोत कबीर यात्रा 26 अक्टूबर को बाडमेर के गांव गडरा रोड पहुंचेगी। 27 अक्टूबर को यात्रा का आगमन गांव चौहटन(बाड़मेर), 28 को गांव सिवाना(बाड़मेर) में ठहराव करेगी। यहंा भी भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को खूब अच्छे से मिल सकेगा।

अंतर्राष्ट्रीय मंच के गायक-गायिकाओं की भागीदारी:राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखें सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक सहित विभिन्न क्षेत्रों के दो सौ यात्री राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के साक्षी बनेंगे। यह यात्री पांच दिवसीय इस आयोजन की तमाम गतिविधि-कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। साथ ही स्थानीय जन की रूचि भी देखने लायक होगी। राजस्थान पर्यटन विभाग का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखित है। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के आर्थिक सहयोगी भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की प्रेरणा हमारे पिता संत दुलाराम कुलरिया के जीवन दर्शन से मिली है। उनसे कबीर, गोरखनाथ, मीरा की वाणी सुनने का सुअवसर मिलता रहा। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि कबीर यात्रा के आयोजन की भागीदारी में संस्थान का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं जोधपुर जिला संास्कृतिक विरासत की दृष्टि से काफी समृद्ध रहा है लेकिन वर्तमान में वाणी गायन करने वाले कलाकार दिनों दिन कम होते जा रहे है और युवा पीढी इस विरासत से विमुख होती जा रही है। इस संास्कृतिक विरासत को वापस समृद्ध करने के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से मददगार सिद्ध होगी। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि दूर दराज धोरों पर बैठे गुमनाम वाणी कलाकारों को यह यात्रा नवीन अवसर एवं मंच उपलब्ध करवाएंगी। साथ ही युवा पीढी को लोककला से समझने एवं जुडने का मौका प्रदान करेगी। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजवेस्ट पावर लिमिटेड, भामाशाह नवल किशोर गोदारा, होटल संाचल फोर्ट, होटल पार्क प्लाजा जोधपुर इत्यादि के सहयोग से किया जा रहा है।

महिलाबाग झालरा पर होगी समापन संगीत संध्या:29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर राजस्थान कबीर यात्रा-2017 का समापन संगीत संध्या से होगा। कार्यक्रम में दिल्ली के मदन गोपालसिंह एवं चार यार, वासु दीक्षित(बैंगलोर), मूरालाल मारवाडा(कच्छ), मालवा के लोक गायक कालूराम बामनिया एवं बंगाल से लक्ष्मणदास बाउल सहित अनेक गायक कलाकार इस शाम को अवस्मिरणीय बनाएंगे। साथ ही प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्संग भी नियमित रूप से रहेंगे।

बाड़मेर कलेक्टर का पत्रकारों के साथ स्नेह मिलन। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते



बाड़मेर कलेक्टर का पत्रकारों के साथ स्नेह मिलन। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते
-दीपावली के उपलक्ष्य मंे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह।
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह आमजन की समस्याआंे को सामने लाने के साथ सरकार एवं प्रशासन का समय-समय पर सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए मार्गदर्शन करता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे दीपावली के उपलक्ष्य मंे पत्रकारांे के साथ आयोजित स्नेह मिलन के अवसर पर यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर मीडिया का सदैव सकारात्मक रवैया रहा है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर मार्गदर्शन तथा अन्य विविध पहलूआंे से रूबरू कराने मंे बाड़मेर मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए मामलांे पर समाचार लिखते समय विशेष सावधान बरते। जिला कलक्टर नकाते ने दोनांे पक्षांे को शामिल करते हुए समाचार लेखन की बात कही। उन्हांेने कहा कि मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आए प्रकरणों को जिला प्रशासन सकारात्मक रूप में लेकर सुधारात्मक कार्यवाही करता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने दीपावली के उपलक्ष्य मंे आयोजित स्नेह मिलन की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्हांेने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने भी दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारांे से जुड़े विभिन्न मुददांे पर यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। स्नेह मिलन के दौरान पत्रकारांे की ओर से भूखंड आबंटन, टोल टैक्स से रियायत दिलाने, मीडिया सेंटर बनाने, अवैध प्रेस लिखे वाहनांे के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अन्य मामलांे से अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, चंदनसिंह भाटी, शिवप्रकाश सोनी, प्रेमदान चारण, कन्हैयालाल डलोरा, मुकेश मथराणी, सुरेश जाटव, लाखाराम जाखड़ समेत विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर आकाशीय बिजली के मृतकांे के परिजनांे को सहायता राशि स्वीकृत



बाड़मेर आकाशीय बिजली के मृतकांे के परिजनांे को सहायता राशि स्वीकृत
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो लोगांे की मौत के मामले मंे उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पदमोणी गोदारो की ढाणी निवासी अर्जुनराम एवं गोलिया निवासी दलपतसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने पर उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

बाड़मेर मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर वूमेन डवलपमेंट कारपोरेशन मेला चढ़ीगढ़ मंे 18 से 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रदर्शनी मंे भाग लेने के इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन एवं दस्तकार अपनी सूचना निर्धारित प्रारूप मंे अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मंे भिजवा सकते है।  

बाड़मेर देवका मंे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र,आमजन ने प्रस्तुत की परिवेदनाएं



बाड़मेर देवका मंे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र,आमजन ने प्रस्तुत की परिवेदनाएं
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की उपस्थिति मंे आयोजित हुई जन सुनवाई
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। देवका मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के संबंध मंे मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन की ओर से परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

देवका ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के.गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ग्रामीणांे की ओर से सूर्य मंदिर को संरक्षित करने तथा औद्योगिक विकास से मंदिर को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचने, स्थानीय लोगांे को रोजगार एवं वाहन लगाने मंे प्राथमिकता देने, तालाब मंे आगोर से पानी की आवक प्रभावित होने की आश्ंाका के मददेनजर सुव्यवस्थित तरीके से डेªनेज सिस्टम को विकसित करने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जूनेजो की बस्ती के ग्रामीणांे की ओर से रास्ता बंद होने की आशंका जताई गई। इस पर उद्योग विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के दौरान करीब 60 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इससे जूनेजो की बस्ती की रास्ता बंद नहीं होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियांे की ओर से पावर प्रजेंशन के जरिए औद्योगिक विकास के जरिए होने वाले आर्थिक, सामाजिक विकास तथा अन्य पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। जन सुनवाई के दौरान शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण, विकास अधिकारी डॉ.चांगदेव सोपान कामठे, राजड़ाल ग्राम पंचायत के सरपंच हुकमीचंद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।