मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त

अजजा सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण के लिए साक्षात्कार 2 नवंबर को

बाड़मेर, 24 सितंबर। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण आवेदकांे के साक्षात्कार 2 नवंबर को लिए जाएंगे।
अजा,अजजा वित एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि जिन व्यक्तियांे ने ऋण के लिए आवेदन जमा करवाए है। वे सभी आवेदनकर्ता 2 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय मंे मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है।


बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्तबाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त किए हैं।
ग्रामीण विकास के शासन सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि बाड़मेर में श्री राधागोविन्द कल्ला ,बारां में नरेन्द्र कुमार सोमानी, डूंगरपुर में अमृत कुमार लोहार, हनुमानगढ़ में गोवर्धन दास स्वामी, झुंझुनूं में बालकृष्ण शर्मा, कोटा में श्रीमती सुधा शर्मा, नागौर में भंवर सिंह राठौड़, पाली में प्रेमचन्द माथुर, सवाई माधोपुर में झूंथाराम शर्मा, उदयपुर में मोहम्मद यासीन पठान, करौली में रामदयाल मीणा, चुरू में रघुवीर सिंह, दौसा में मनमोहन शर्मा एवं जैसलमेर जिले में कोजराज सिंह सोनू को लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपालों की नियुक्ति कार्यग्रहण की दिनांक से दो वर्ष या 68 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले होगी के लिए की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें