मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

जालोर सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक



जालोर  सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक

जालोर, 24 अक्टूबर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, आपदा प्रबन्धन एवं अन्य विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

---000---

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला बुधवार को

जालोर, 24 अक्टूबर। जिले में पी.ओ.एस. मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं व एक्टिवेशन में आ रही कठिनाईयों के संबंध में तथा पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11 बजे आत्मा कार्यालय जालोर में एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग आत्मा के उप निदेशक मनोहर तुषावर ने बताया कि कृषि आयुक्तालय राजस्थान के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2017 से राज्य में उर्वरकों के लिए डीबीटी लागू की जा रही हैं । इस तिथि के पश्चात् पीओएस मशीन के माध्यम से विक्रय किए गए उर्वरकों पर ही अनुदान देय होगा। इस संबंध में जिले के अधिकांश वैध उर्वरक अनुज्ञापत्रा धारक विक्रेताओं को पूर्व में पीओएस मशीनों का वितरण कर उन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं के समाधान, एक्टिवेशन में आ रही कठिनाई के मध्यनजर एवं पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को भीनमाल बाई पास रोड़ स्थित आत्मा कार्यालय जालोर के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाकर मास्टर ट्रेनर से उचित तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

---000---

विधायक कोष से 22 कार्यो के लिए 41.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 24 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने रानीवाडा व भीनमाल में विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 22 कार्यो के लिए 41 लाख 69 हजार 179 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर चाटवाड़ा, सुरजवाड़ा, डुंगरी, रानीवाड़ा खुर्द, रतनपुर, अजोदर, भाटीप, मैत्राीवाड़ा, कुडा, करवाडा, गांग, सेवाडा व जालेराखुर्द की विभिन्न ढाणियों में विद्युतीकरण के 19 कार्यो के लिए 29 लाख 69 हजार 79 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 22 में राप्रावि विनायक पुरी के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, वार्ड संख्या 23 में एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा वाडा भाडवी ग्राम पंचायत में जाम्भेश्वर सातरी के पास सार्वजनिक सभा भवन के आगे आरसीसी शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रों का वितरण
जालोर, 24 अक्टूबर। जालोर शहर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत चयनित 320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा के पथ विक्रेताओं का सर्वे करवाया गया था जिसमे शहर में 320 पथ विक्रेताओं को चयनित किया जाकर उनके पहचान पत्रा बनवाए गए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वेडिंग जोन जालोर क्लब रोड़ पर खडे़ सब्जी व फल विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए। इस दौरान स्ट्रीट वेन्डर्स प्रतिनिधि गोविन्दराम व सीमा देवी एवं मिशन के प्रबंधक ओबेदुल्ला खान व रमेश मीरवाल उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि वितरण से शेष रहे पथ विक्रेताओं के पहचान पत्रा नगरपरिषद कार्यालय जालोर के कमरा नं. 9 एनयुएलएम शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

---000---

जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 को
जालोर 24 अक्टूबर । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 अक्टूबर को समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त समिति से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना मय साक्ष्यों के रख सकेगा।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें