मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए
जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें बालाराम, उ.मू.दु. बामड़ला, ओकारसिंह उ.मू.दु. चैहटन, श्री पठानखां उ.मू.दु. कोनरा, श्री जीमलखां, उ.मू.दु. कोनरा, वैणसिंह उ.मू.दु. साधों की बस्ती, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति मापुरी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बुठिया, श्री नजीरमोहम्मद, उ.मू.दु. सांवा, श्री पेमाराम उ.मू.दु. सांवा, श्री कुम्भाराम, उ.मू.दु. वार्ड संख्या 13 बाड़मेर शहर के प्राधिकार पत्र वितरण में अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन 9 दुकानों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राद्यिकार पत्र निरस्त किये गये ।

जिला रसद अधिकारी द्वारा जिले के समस्त प्रवर्तन स्टाॅफ को सख्त निर्देष जारी किये जिसमें बताया कि उपभोक्ता पखवाड़े में राषन सामग्री वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाॅच कर सख्त कार्रवाई पेष करें तथा जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह अक्टूबर 2017 हेतु आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण पोष मषीन से कर दिया है और कोई पात्र लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित है तो उसकी सूची कार्यालय में पेष करें। जिलें समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये जाते है कि पोष मषीन में आवंटित खाद्यान्न शतप्रतिषत वितरण हो, यदि किसी उचित मूल्य दुकानदार की पोष में स्टाॅक शेष रहता है तो उसका आवंटन आगामी माह में कम करके दिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें