बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

शहडोल*जेल में 7 महीने से बन्द अविवाहित युवती प्रेग्नेंट कैसे हुई*



शहडोल*जेल में 7 महीने से बन्द अविवाहित युवती प्रेग्नेंट कैसे हुई*



*शहडोल- गांजा तस्करी के आरोप में जिला जेल में बंद एक अविवाहिता युवती गर्भवती हो गई। युवती पिछले सात माह से जेल के भीतर थी और गर्भवती हो चुकी थी लेकिन जेल प्रबंधन को भनक नहीं लगी। अचानक हालत बिगडऩे पर युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवती ने एक नवजात को जन्म दिया, जिसमें कुछ ही समय बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस पूरे घटना में जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है*
जेल प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए आनन फानन में नवजात की मौत के बाद तत्काल पीएम कराते हुए दफना दिया। जानकारी के अनुसार फरवरी माह में गांजा तस्करी के मामले में यातायात और सोहागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को पकड़ा था। छत्तीसगढ़ के सेहरापानी निवासी युवती फरवरी से जिला जेल में बंद थी। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई थी। जेल प्रबंधन की मानें तो युवती ने कोई सूचना भी नहीं दी थी। २५ फरवरी को अचानक युवती की हालत बिगड़ी और पेट में काफी दर्द हो रहा था। जिसके बाद जेल प्रबंधन ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर युवती ने सात माह के अविकसित नवजात को जन्म दिया। कुछ दिन बाद नवजात की मौत हो गई। गौरतलब है कि ओडि़शा से शहडोल के रास्ते से गांजा की खेप उप्र ले जाई जा रही थी। इसमें दोनों महिलाओं की आड़ में तस्करी कराई जा रही थी तभी यातायात पुलिस ने पकड़ा था। नवजात की मौत के बाद दो सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम पीएम के लिए बनाई गई थी। डॉक्टर्स की जांच रिपोर्ट के अनुसार न्यूट्रीशियन और बेहतर खानपान के अभाव में नवजात की मौत हुई है। उधर इस मामले में जेल अधीक्षक जीएल नेटी जानकारी देने से कतराते रहे। बाद में कहा कि मैं बाहर हूं, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। शहडोल आकर रजिस्ट्रेशन देखने के बाद जानकारी दे पाऊंगा।




8 माह से गर्भवती, जेल प्रबंधन को नहीं इसकी भनक

डॉक्टरों की टीम के अनुसार नवजात लगभग 30 से 32 हफ्ते का था। युवती पिछले सात माह से जेल में थी लेकिन जेल प्रबंधन अंजान बना रहा। जेल प्रबंधन ने दलील दी है कि युवती के बयान के अनुसार उसकी सगाई हो चुकी थी और लिव इन में रह चुकी थी। जेल में आने के पहले ही युवती गर्भवती हो चुकी थी। हालांकि मामले ने जेल प्रबंधन को कई सवालों में घेर दिया है।




इन सवालों के घेरे में जेल प्रबंधन

- युवती गर्भवती थी तो सात माह तक प्रबंधन ने इलाज क्यों नहीं कराया?

- बंदी का चेकअप होता है तो इसकी जानकारी क्यों नहीं थी?

- रिपोर्ट में बच्चा डेढ़ किलो का मिला है, बेहतर व्यवस्था क्यों नहीं थी?

- मामले को अब तक जेल प्रबंधन ने छिपाने का प्रयास क्यों किया?




युवती पहले से थी प्रेग्नेंट

जिला शहडोल के सहायक जेलर अरविंद खरे ने कहा कि युवती के बयान के अनुसार सगाई पहले हो चुकी थी और गर्भवती थी। युवती फरवरी में जेल में आई थी तभी गर्भवती हुई थी। हमने चार बार युवती को अस्पताल भेजा था लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी। जेल में लापरवाही नहीं बरती गई है।

बाड़मेर बाइक पर आए दो युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी

बाड़मेर बाइक पर आए दो युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी

शहरके माणक हॉस्पिटल के पास मंगलवार रात 8 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले की चेन छीनकर भाग गए। घटना को अंजाम देने के लिए बाइक सवार बदमाशों ने महिला से किसी के घर पर पता पूछा था। इसके बाद महिला के गले में पहनी चेन छीन कर भाग गए। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हुई। शहर के भीड़भाड़ वाले आबादी क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना के बाद लोगों ने रोष जताया। थानाधिकारी विजेंद्र सीला ने बताया कि कल्याणपुरा में मोहनी देवी प|ी भीखचंद जैन खुद के घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने महिला के गले में पहनी चेन छीनकर भाग गए। दरअसल बाइक सवार दो युवक महिला के पास आए और किसी के घर का पता पूछा, इसके बाद महिला की तरफ झपटे और गले की छीनकर भाग गए। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई अनोपाराम मय पुलिस जाब्ता देर रात तक युवकों की तलाश में जुटा रहा। शहर के सर्किलों पर नाकाबंदी करवाई गई। महिला के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों युवकों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। अचानक उसके गले की चेन छीनी और भाग गए। सूचनाके बाद पुलिस ने माणक हॉस्पिटल के अासपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। देर रात तक पुलिस नकाबपोश युवकों की तलाश में जुटी रही, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। कल्याणपुरा इलाके में पूर्व में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।



बाड़मेर 36 फीट चौड़ी रोड फिर भी भिड़ गया ट्रक ट्रोला, 3 की मौत, 6 घायल

36 फीट चौड़ी रोड फिर भी भिड़ गया ट्रक ट्रोला, 3 की मौत, 6 घायल


बाड़मेर | सवारियोंसे भरे पिकअप ट्रोले और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ट्रोले में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर घायल हो गए। नेशनल हाइवे की 36 फीट चौड़ी रोड और बिना किसी मोड़ के बावजूद ट्रक चालक की लापरवाही से सामने रहे ट्रोले में जा घुसा। दर्दनाक हादसे को देख हर कोई स्तब्ध रह गया। घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया।




धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सहारण ने बताया कि कस्बे के कृषि मंडी के सामने एक ट्रक सामने से रहे सवारियों से भरे ट्रोले में घुस गया। हुकमाराम (42) पुत्र निंबाराम प्रजापत तेजावास, कानू (55) प|ी दूदाराम जाट बोर चारणान, निंबाराम पुत्र भाखराराम जाट निवासी चालकना की मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रोले में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा लालसिंह पुत्र खंगारसिंह सूदाबेरी, नरपतसिंह पुत्र लालसिंह सूदाबेरी, कानाराम पुत्र वाघाराम कुंडावा, जुगल पुत्र धनेश्वर नगर, मगाराम पुत्र भगाराम तेजियावास बेरीगांव, बलदेव पुत्र रतनाराम गायणा घायल हो गए। घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को सांचोर रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

लड़की भैया-भैया चीखती रही, लड़के बारी-बारी से करते रहे रेप, वीडियो वायरल

लड़की भैया-भैया चीखती रही, लड़के बारी-बारी से करते रहे रेप, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर.यहां के कटरा में गैंगरेप केस के 8 सेकेंड के वायरल वीडियो में दरिंदगी की सारी सीमाएं टूट गई हैं। लड़की बार-बार चीख रही है। दरिंदों से भैया-भैया कह कर छोड़ देने की गुहार लगा रही है। उसे भरोसा था कि दरिंदे भैया सुन उसे छोड़ देंगे। पर, आरोपी ऐसे थे कि वो लड़की का मुंह बंद कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।दो आरोपी बनाते रहे वीडियो...

- लड़की ने बताया कि घटना के दौरान दो लड़के वीडियो बनाते रहे। इसी में से किसी एक ने उसे वायरल भी कर दिया।

- मामला जब सामने आया तो कुछ लोगों ने कुछ ले-देकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया।

- पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा- मामले को दबाने के लिए एक आरोपी ने 500 रुपए की पेशकश की।

- बात नहीं बनी तो आरोपी युवकों को भगा दिया गया।
पुलिस ने ऐसे दर्ज किया मामला
- गांव के एक शख्स ने मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान और वायरल वीडियो को साक्ष्य मानकर केस दर्ज कर लिया।
- घटना महाअष्टमी की रात बेनीबाद-कटरा रोड पर घटी। घरवाले लोकलाज की वजह से चुप ही रहे।
- घटना के 36 घंटे बाद जब वीडियो वायरल हुआ, तब पीड़ित परिवार ने मुंह खोला। 30 सितंबर की रात पंचायत बैठी।
इलाका छोड़ने के दौरान देर रात दबोचे गए 3 आरोपित
- बताया जा रहा है आरोपी भागने के फिराक में थे तभी तीन आरोपियों को पुलिस की विशेष टीम ने देर रात अरेस्ट कर लिया।
- तीनों को रात में मीनापुर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है।
- एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि गैंग रेप कांड के मुख्य आरोपित अनीश कुमार, सचिन कुमार और गगन कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है।
देर रात तक चौर में बेहोश पड़ी रही पीड़िता
- पीड़िता की भाभी की मानें तो पहले दो लड़कों ने एक दबंग के घर पर उसकी ननद के साथ बुरा काम किया।
- फिर, घर पहुंचाने के बहाने दो अन्य आरोपी के साथ चार युवक उसे खेत की ओर ले गए। अचेतावस्था में उसकी ननद काफी देर तक वहीं पड़ी रही।
- होश आने पर पास के ही एक गांववाले के घर पहुंची। लड़की की हालत देखकर गांववाले ने रातभर अपने घर रखा। अगले दिन उसे घर पहुंचाया।
- मामले की एफआईआर के बाद गांव के लोगों ने कहा कि आरोपियों के लिए फांसी की सजा भी कम होगी।
आरोपी अनीश कुमार के चाचा राजेश कुमार ने कहा कि वह लड़की को न्याय दिलाने के लिए अनीश की गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करेंगे।

बेटे की हत्या के बाद मां ने कहा- किसी और से प्यार करती थी बहू

बेटे की हत्या के बाद मां ने कहा- किसी और से प्यार करती थी बहू
बेटे की हत्या के बाद मां ने कहा- किसी और से प्यार करती थी बहू

लखीसराय. बिहार के लखीसराय में टीचर पत्नी ने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की हत्या के बाद मां शारदा देवी ने कहा कि बहू का मायके में किसी लड़के से अवैध संबंध था। वह ससुराल के बदले मायके में रहना चाहती थी। मेरे बेटे ने इसका विरोध किया उसकी जान ले ली। ससुराल नहीं जाना चाहती थी बहू...टना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में सोमवार को घटी।

- शारदा देवी ने मंगलवार को कहा कि बहू दुर्गा पूजा के बहाने एक सप्ताह पहले मायके गई थी।

- दुर्गा पूजा के बाद सुजीत पत्नी को लाने ससुराल गया, लेकिन बहू मायके से नहीं आना चाहती थी। - गांव के एक लड़के से अवैध संबंध के चलते वह मायके में ही रहना चाहती थी, जब मेरे बेटे ने विरोध किया तो बहू ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

- सुजीत शेखपुरा जिला के अबगिल चाड़े का रहने वाला था।


गिरफ्तार किए जाने के बाद कबैया थाने में प्रियंका।
लखीसराय. बिहार के लखीसराय में टीचर पत्नी ने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की हत्या के बाद मां शारदा देवी ने कहा कि बहू का मायके में किसी लड़के से अवैध संबंध था। वह ससुराल के बदले मायके में रहना चाहती थी। मेरे बेटे ने इसका विरोध किया उसकी जान ले ली। ससुराल नहीं जाना चाहती थी बहू...
- घटना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में सोमवार को घटी।
- शारदा देवी ने मंगलवार को कहा कि बहू दुर्गा पूजा के बहाने एक सप्ताह पहले मायके गई थी।
- दुर्गा पूजा के बाद सुजीत पत्नी को लाने ससुराल गया, लेकिन बहू मायके से नहीं आना चाहती थी। - गांव के एक लड़के से अवैध संबंध के चलते वह मायके में ही रहना चाहती थी, जब मेरे बेटे ने विरोध किया तो बहू ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
- सुजीत शेखपुरा जिला के अबगिल चाड़े का रहने वाला था।
बेटों ने कहा-मां ने कर दी पापा की हत्या
- जब प्रियंका ने पति को चाकू मारा तब उसके दोनों बेटे भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
- दोनों बेटों ने पुलिस को बताया कि मां ने पापा को चाकू मारा था।
- पुलिस ने बच्चों के बयान पर प्रियंका के खिलाफ केस दर्ज किया।
- कबैया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मैंने जानबूझकर पति को नहीं मारा चाकू
- प्रियंका ने कहा कि मैंने जानबूझकर पति को चाकू नहीं मारा। मैं किसी को नहीं मार सकती।
- मैं छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाती हूं, अच्छी शिक्षा देती हूं। मेरे दो बच्चे हैं। एक बेटा है और एक बेटी। मैं किसी को नहीं मार सकती। मैं खूनी नहीं हूं।

2 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, एक्साइज ड्यूटी घटी; 3 साल में 126% बढ़ी थी

2 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, एक्साइज ड्यूटी घटी; 3 साल में 126% बढ़ी थी

2 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, एक्साइज ड्यूटी घटी; 3 साल में 126% बढ़ी थी, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.आज रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने इस पर लगने वाली बेसिक एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। बता दें कि 16 जून से सरकार ने डायनमिक फ्यूल प्राइस का फॉर्मूला अपनाया था, जिसमें डेली बेसिस पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिव्यू हो रही हैं। यह फैसला लागू होने के बाद से 1 जुलाई के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 7.29 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 70.38 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। इससे पहले अगस्त 2014 में दिल्ली में पेट्रोल महंगा होकर 70.33 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था। इसी तरह से डीजल की कीमतों में 1 जुलाई के बाद से 5.36 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

डेरा की महिला सपोर्टर ने की हनीप्रीत की मदद, कई दिन बठिंडा में रखा: पुलिस

डेरा की महिला सपोर्टर ने की हनीप्रीत की मदद, कई दिन बठिंडा में रखा: पुलिस
डेरा की महिला सपोर्टर ने की हनीप्रीत की मदद, कई दिन बठिंडा में रखा: पुलिस
चंडीगढ़. राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को मंगलवार दोपहर तीन बजे हरियाणा पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने कहा- हनीप्रीत को एक और महिला के साथ पकड़ा गया। इस महिला का नाम बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा, "हनीप्रीत के साथ जो महिला थी, उसका नाम सुखदीप है। वो भी डेरा सपोर्टर है और उसने बताया है कि हनीप्रीत पिछले कई दिनों से भटिंडा में उसके घर में थी।" बता दें कि राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। वह हेलिकॉप्टर में बाबा के साथ रोहतक गई, लेकिन उसके बाद से फरार थी। 39 दिन बाद हनीप्रीत पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आई। बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। पनाह देने वालों पर भी कसेगा शिकंजा...
जानिए हनीप्रीत के अरेस्ट पर पुलिस ने क्या कहा?
Q. कहां से और कब अरेस्ट हुई हनीप्रीत
- पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने पटियाला-जीरकपुर हाईवे से दोपहर 3 बजे अरेस्ट किया। हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।"
Q. पुलिस को कामयाबी कैसे मिली?
- पुलिस कमिश्नर ने बताया- "हरियाणा एसआईटी के एसीपी मुकेश के पास हनीप्रीत के बारे में खबर आई थी कि वो इनोवा गाड़ी में ट्रैवल कर रही हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई।"
Q. कोर्ट में कब पेश किया जाएगा?
- "हमने हनीप्रीत से पूछताछ के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई है। हालांकि, हनीप्रीत ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है। कल उसे करीब 2 बजे तक कोर्ट में पेश किया जाएगा, हम उसकी रिमांड की मांग करेंगे।"
Q. महिला को भी अरेस्ट किया जाएगा?
- "सुखदीप नाम की जो महिला हनीप्रीत की मदद करने का दावा कर रही है, उसका बठिंडा में घर और जमीन है। उससे पूछताछ की जा रही है, उसे भी अरेस्ट किया जाएगा।"
Q. पुलिस ने और क्या कहा?
-पंचकूला पुलिस कमिश्नर पीसी चावला बताया- "जिन लोगों ने हनीप्रीत की फरार रहते वक्त मदद की थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। महिला अफसरों की टीम बनाई गई है, जो हनीप्रीत से पूछताछ में सहयोग करेगी।"
- "आदित्य और पवन इंसा के बारे की तलाश जारी है। इसके बारे में हनीप्रीत से जानकारी ली जा सकती है।
हनीप्रीत इंसा ने कहा- क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती?
-इसके पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा, "जिस हनीप्रीत को आपने दिखाया है, वो ऐसी नहीं है। उसे ऐसे दिखाया गया है कि उससे मैं खुद डरने लगी हूं। मैं अपनी मेंटल स्थिति बयां नहीं कर सकती हूं। मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है। ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है।"
- "एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन कोर्ट कैसे जा सकती है? इसके बाद कहा गया कि मैं गलत हूं। सारे सबूत दुनिया के सामने हैं। मैं कहां दंगे में शामिल थी। मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है? आपने कहीं सुना कि मैंने दंगे के लिए कुछ कहा हो। हमें तो लगा कि सुबह कोर्ट गए, शाम को आ जाएंगे।"
-राम रहीम से रिश्ते पर हनीप्रीत ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। मेरे डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया। एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया। क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के उपर हाथ नहीं रख सकता है? क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती?"
25 अगस्त को फरार हो गई थी हनीप्रीत
- गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ पुलिस के हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची थी।
- उसने बाबा के साथ अंदर जाने की जिद की थी, लेकिन पुलिस ने उसे वहां से बाहर भेज दिया था। इसके बाद से हनीप्रीत गायब थी।
- वहीं, डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसा का कहना है कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। फिर उसका कोई अता-पता नहीं है।
कौन है हनीप्रीत इंसा?
- हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा और मां आशा तनेजा फतेहाबाद के रहने वाले हैं। हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है।
- हनीप्रीत के पिता राम रहीम के अनुयायी थे। वे अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने के बाद डेरा सच्चा सौदा में अपनी दुकान चलाने लगे।
- 14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इसके बाद बाबा ने हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया।
- हनीप्रीत राम रहीम के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन भी कर चुकी है। बताया जाता है कि हनीप्रीत साए की तरह बाबा के साथ रहती थी।
- हनीप्रीत के पूर्व पति का आरोप है कि हनीप्रीत और राम रहीम के बीच नाजायज रिश्ते थे। उसने दोनों को एक बार आपत्तिजनक हालत में देखा था।

अजमेर गांव में ब्रांडेड उत्पाद, वो भी सस्ते दामों पर


अजमेर  गांव में ब्रांडेड उत्पाद, वो भी सस्ते दामों पर
अन्नपूर्णा योजना के तहत जेठाना में संचालित है दुकान, रोज होती है हजारों की बिक्री
अजमेर, 03 अक्टूबर। पीसांगन के पास छोटा से गांव जेठाना के ग्रामीणों को अपनी जरूरत की ब्रांडेड वस्तुएं और खाद्य पदार्थ लेने के लिए किसी शहर में जाने की जरूरत नहीं है। गांव का अन्नपूर्णा भण्डार ही उनकी सारी जरूरतों को पूरा कर रहा है। यहां बाजार से कम दामों पर वस्तुएं उपलब्ध है। रोजाना हजारों रूपए की बिक्री करने वाला यह भण्डार जेठाना गांव के बाजार का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत जेठाना में अन्नपूर्णा भण्डार की शुरूआत की गई। पीसांगन पंचायत समिति मुख्यालय से करीब 15 किलो मीटर दूर इस गांव में शेर मौहम्मद इस भण्डार को संचालन करते है। दुकान पर करीब साढ़े तीन हजार रूपए की रोजाना बिक्री होती है।

भण्डार संचालक शेर मोहम्मद ने बताया कि ग्रामवासियों को कई नये व ब्राण्डेड सामान उपलब्ध हो रहे हैं। स्थानीय उपभोक्ता श्री संजय सोनी ने अवगत करवाया कि उनके द्वारा प्रति माह दस हजार रूपये तक के सामान क्रय किये जाते हैं। इसी प्रकार श्री लक्ष्मण द्वारा छ हजार रू., श्री प्रभुलाल रेगर द्वारा पांच हजार रूपये तक का सामान क्रय किया जा रहा हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती बीना कंवर ने बताया कि प्रत्येक माह आंगनबाडी हेतु खाद्य सामग्री अन्नपूर्णा भण्डार से ही क्रय की जा रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि अन्य दुकानों की तुलना में एम.आर.पी से कम कीमत में गुणवत्ता का सारा सामान एक जगह ही मिल जाता हैं। इसी प्रकार से अन्य ग्रामवासियों का आर्कषण भी अन्नपूर्णा भण्डार की ओर बढने लगा हैं।

संचालक शेर मोहम्मद भी अन्नपूर्णा भण्डार चालू करके काफी खुश हैं। पूर्व में राशन की दुकान उपभोक्ता सप्ताह में ही खुली रहती हैं, शेष समय काटना भी भारी होता था। परन्तु अब अन्नपूर्णा भण्डार सुबह 8.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहता है ,जिससे वो दिन भर व्यस्त भी रहता है और अतिरिक्त आमदनी भी अर्जित करता हैं।




जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित
अजमेर, 03 अक्टूबर। जिला आयोजना समिति की 5 अक्टूबर को जिला प्रमुख की अध्यक्षता में होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने यह जानकारी दी।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम
सीसी सड़क व नाली निर्माण के लिए 8 लाख स्वीकृत
अजमेर, 03 अक्टूबर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल की अनुशंसा पर वार्ड संख्या 13 में सूर्यनगर एचएमटी पावर हाउस के पास ब्यावर रोड पर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह जानकारी दी।







बनवारी गुर्जर को मिल रही है नियमित पेंशन
अजमेर, 03 अक्टूबर। सलारी गंाव के निवासी बनवारी लाल गुर्जर को भामाशाह प्लेटफाॅर्म से जुड़ने पर नियमित रूप से पेंशन मिल रही है।

अजमेर जिले के केकडी तहसील के सलारी गांव के श्री बनवारी गुर्जर को भामाशाह योजना से जुडने के पश्चात् समय पर पेंशन मिल रही है। श्री बनवारी बताते है कि पूर्व मे मनीआॅर्डर के माध्यम से निःशक्त जन पेंशन प्राप्त होती थी। आजीविका का साधन खेती और पशुपालन पर आधारित होने से अधिकतर समय खेत पर बीतता था। निर्धारित समयावधि में घर पर नहीं होने की स्थिति में पोस्टमेन द्वारा पेंशन की राशि पुनः लौटा दी जाती थी। इस प्रकार कई बार पेंशन के लाभ से वंचित रहना पड़ता था।

वर्तमान में भामाशाह प्लेटफाॅर्म पर जुड़ने से कई लाभ प्राप्त हो रहे है। पेंशन राशि सीधे खाते में जमा होने से पेास्टमेन का इंतजार नहीं करना पड़ता है। साथ ही रूपयों की आवश्यकता होने पर अपनी सुविधा के अनुसार बैंक अथवा एटीएम से धनराशि प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा गांवों में ई-मित्रा केन्द्र के माध्यम से भुगतान प्राप्त करना आरम्भ करने से और अधिक सुविधा मिल रही है। अब अपने घर के पास ही पेंशन राशि मिल जाती है। संगणक श्रीमति दिव्या गुर्जर द्वारा भामाशाह कार्ड की उपयोगिता व इससे जुडी योजनाओ की जानकारी समय-समय पर दी जा रही है।


बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आज सेवाएं देंगे एम्स के विशेषज्ञ



बाड़मेर  लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आज सेवाएं देंगे एम्स के विशेषज्ञ
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे बुधवार से आगामी दो दिनांे के लिए एम्स एवं मुंबई के वरिष्ठ चिकित्सक सेवाएं देंगे। इस दौरान जले एवं कटे-फटे होठांे का आपरेशन करने के साथ प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। साथ ही 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चांे की हडिडयांे की जांच की जाएगी। मरीजांे के लिए राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 9 से 5 बजे तक जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।

लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने बताया कि डा. महक सिक्का की देखरेख में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में सुबह 9 से 5 बजे तक कटे फटे होठ व जलने के कारण बंद हुई हलचल की मशीन से जांच की जाएगी। इसके बाद एम्स एवं मुम्बई के चिकित्सक ऑपरेशन लायक पाए गए रोगियों का निःषुल्क ऑपरेषन करेंगे। डा. महक सिक्का ने बताया कि 4 से 5 अक्टूबर को 14 वर्श से कम उम्र के बच्चों की हड्डियांे की जांच जिला अस्पताल में होगी। इसकेे अंतर्गत पोलियो रोग से ग्रसित बच्चे, विकलांग बच्चों की जांच होगी। इसके लिए विषेशज्ञ एम्स और मुम्बई से बड़े चिकित्सक आ रहे है। इसी दिन प्लास्टिक सर्जरी के लिए मरीजों की जांच की जाएगी। मेहता ने बताया कि कटे फटे होंठ व जलने के बाद संकुचन का परीक्षण 4 से 5 अक्टूबर, पोलियो का परीक्षण 4 से 5 अक्टूबर, कान के रोगियों का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक जांच की जाएगी। कटे फटे होंठ एवं जलने के बाद संकुचन के ऑपरेषन 5 से 16 अक्टूबर, पोलियो के ऑपरेषन 5 से 7 अक्टूबर, कान के रोगियों का ऑपरेषन 9 से 14 अक्टूबर, स्त्री रोग जांच जिसमें ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर 10 अक्टूबर तक, मुख कैंसर जांच 10 अक्टूबर तक एवं ऑपरेषन 7 से 8 अक्टूबर, मिर्गी रोगियों का परीक्षण एवं उपचार 14 से 15 अक्टूबर, दांतों का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक होगा। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 120 मोतियाबिंद के आपरेशन किया गया। इसके अलावा 180 लोगांे का कैंसर रोग से संबंधित जांच की गई है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील की है।

जालोर 25 लाख से ज्यादा राशि के हर एक निर्माण कार्य की हुई समीक्षा


जालोर 25 लाख से ज्यादा राशि के हर एक निर्माण कार्य की हुई समीक्षा
कलक्टर एलएन सोनी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
जालोर, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिलेभर में 25 लाख रुपए से ज्यादा राशि के चल रहे हर एक निर्माण कार्य एवं प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।

विभागीय अधिकारियों ने प्रत्येक कार्य की वर्तमान प्रगति के साथ किसी कार्य के पूरा होने में हुई देरी, संबंधित विभाग को समय पर सुपुर्द नहीं करने के कारण एवं कार्य पूरा कराने की आगामी संभावित तिथि की विस्तृत लिखित रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत की। कलक्टर सोनी ने एकµएक कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रमसा के तहत तय समय अवधि तक पूरे नहीं होने वाले सर्वाधिक काम होने पर कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की। जल संसाधन विभाग के तीन कार्य लम्बित होने के बावजूद सूचना नहीं देने पर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जाएगा।

अवैध बार के खिलाफ करें कार्रवाई

जिला कलक्टर सोनी ने आबकारी, परिवहन एवं कर विभाग को प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर राजस्व लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब के साथ बगैर लाइसेंस चल रहे होटल बार एवं रेस्टोरेंट बार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलेभर में केवल दो होटल बार एवं तीन रेस्टोरेंट बार वैध लाइसेंस से चलने की बात सामने आई।

ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई के निर्देश

कलक्टर ने परिवहन विभाग केा ओवरलोडिंग रोकने के लिए पुलिस, वन विभाग एवं खान विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि ओवरलोडिंग रोकने के साथ राजस्व संग्रह में भी बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने सांचैर क्षेत्रा में चलने वाले गुजरात नम्बर के वाहनों का राजस्थान में पंजियन कर शुल्क वसूलने के निर्देश दिए।

शहरी गौरव पथ की तीन दिन में चैड़ाई तय करें

जिला कलक्टर सोनी जालोर नगर परिषद् को शहर में प्रस्तावित शहरी गौरव पथ की तीन दिन में चैड़ाई तय कर जल्दी काम चालू कराने की कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग उपखण्ड अधिकारी के साथ मौके पर विजिट कर कोई अड़चन हो तो दूर करें। नगर परिषद् जालोर को शहर में गिटको होटल के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से को चैड़ा करने में बाधा बन रहे बिजली खंभों को तुरंत स्थानांतरित करने को कहा। साथ ही कलक्ट्रेट के सामने डिवाइडर पर पोल लगाने की कार्रवाई अतिशीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीनमाल शहरी गौरव पथ निर्माण के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए शीघ्र निर्माण चालू कराने के निर्देश दिए।

पेयजल स्रोत के बताने होंगे अक्षांश-देशान्तर

कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पानी परिवहन की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए जीपीएस लगे टैंकरों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल स्रोत के अक्षांश-देशान्तर अंकित (जियो टैगिंग) करने के निर्देश दिए। जीपीएस डिवायस की माॅनिटरिंग की पूरी जिम्मेदारी पीएचईडी की होगी।

कलक्टर अचानक कराएंगे खाद्य पदार्थों की जांच

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर किसी भी समय खाद्य निरीक्षक को तलब कर कार्रवाई के निर्देश दे सकते हैं। कलक्टर के बताये प्रतिष्ठान से आधे घंटे के भीतर सैम्पल लेकर आना होगा। अब तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही थी। मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ डाॅ. बीएल विश्नोई ने बताया कि समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर कार्रवाई की जा रही है।

----000---

ग्रेनाइट स्लरी को निचले स्तर वाली जमीन पर डालकर खपाया जाएगा
µकलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में हुआ निर्णय

जालोर, 3 अक्टूबर। ग्रेनाइट उद्योग से निकलने वाली स्लरी को मांग अनुसार निचले स्तर वाली जमीन पर डालकर वैकल्पिक तौर पर खपाया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में लिया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि ग्रेनाइट उद्योग से निकलने वाली स्लरी की समस्या से निपटने के लिए डम्पिंग यार्ड की स्थापना के लिए भूमि चिह्निकरण की कार्रवाई की जा रही है। इस पर कलक्टर सोनी ने कहा कि इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा तब तक किसी वैकल्पिक व्यवस्था पर काम करना होगा। उन्होंने रहवासी क्षेत्रा में निचले स्तर वाली जमीन पर पानी भरने से उत्पन्न समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग अनुसार स्लरी भरने का विचार रखा। इस पर बैठक में मौजूद महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय कार्यालयों एवं अन्य भवनों के आसपास स्लरी डालने की मांग जाहिर की। इस पर जिला कलक्टर सोनी ने कहा कि सभी विभाग पानी भरने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक स्लरी की मांग का पत्रा जिला उद्योग केन्द्र को भिजवाएं। उद्योग केन्द्र ग्रेनाइट उद्योगों एवं संबंधित तकनीकी विभागों से समन्वय कर निचले क्षेत्रों में स्लरी भरवाने की कार्रवाई करवाएगा।

जिला कलक्टर ने प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड को पाॅलिथिन रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्राण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभाएं। किसी प्रकार के संसाधनों की जरूरत हो तो उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। बैठक में रीको औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में सर्वे, बिजली बचत के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर प्लांट्स की स्थापना, ग्रेनाइट म्यूजियम के निर्माण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की गई।

---000---

संसदीय सचिव बुधवार को जालोर में जनसुनवाई करेंगे व समीक्षा बैठक लेंगे
जालोर, 3 अक्टूबर। राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 4 अक्टूबर बुधवार को जनसुनवाई करेंगे एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 4 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10 बजे से सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे । वे दोपहर 2.30 बजे से क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे तथा सायं 5 बजे जालोर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

विशाल जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन 5 अक्टूबर को केशवना में
जालोर, 3 अक्टूबर। कृषि विभाग की ओर से 5 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में विशाल जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग के उपनिदेशक व आत्मा के परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि किसान मेले में कृषक वैज्ञानिक संवाद व गोष्ठी में वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की समस्याओं पर वार्ता की जाएगी। प्रश्नोत्तरी ईनाम प्रतियोगिता में कृषि संबंधी प्रश्न पूछे जाकर सही जवाब देने वाले कृषक को ईनाम प्रदान किया जाएगा। फल-फूल-सब्जी फसल प्रतियोगिता में कोई भी कृषक अपने कृषि उत्पाद जैसे फल, फूल, सब्जी या फसल की प्रविष्टि करा सकता हैं व कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कृषि आदान एवं यंत्रा प्रदर्शनी में आदान विक्रेताओं द्वारा नवीन आदानों व कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। विकास योजनाओं व विभागीय प्रदर्शनी में विकास से जुड़े जिले के विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सांसद देवजी पटेल होंगे व अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी । अति विशिष्ठ अतिथि के नाते जिला प्रमख वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल व सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समेती आत्मा के निदेशक

दयालसिंह व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी उपस्थित रहेंगे।

---000---

मासिक नक्शे जमा कराने के लिए डीलरों की बैठक
जालोर, 3 अक्टूबर। जिले में सितम्बर 2016 से राशन सामग्री का वितरण पीओएस मशीन से होने के कारण राशन सामग्री का हिसाब मिलान व मासिक नक्शे जमा कराने के लिए 4 से 6 अक्टूबर तक तहसीलवार उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को जालोर तहसील के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक जालोर मार्केटिंग सोसायटी व आहोर तहसील क्षेत्रा के डीलरों की आहोर मार्केटिंग सोसायटी में, 5 अक्टूबर को सायला तहसील के डीलरों की बैठक जालोर मार्केटिंग सोसायटी, भीनमाल व जसवन्तपुरा तहसील के डीलरों की भीनमाल मार्केटिंग सोसायटी एवं रानीवाड़ा मार्केटिंग सोसायटी रानीवाड़ा में तथा 6 अक्टूबर को सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा के डीलरों की बैठक रामदेव क्रय-विक्रय सोसायटी सांचैर में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने समस्त डीलर्स को निर्देश दिए हैं कि वे माह सितम्बर 2017 के राशन वितरण के मासिक नक्शे एवं स्टाॅक रजिस्टर साथ लाकर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि माह अक्टूबर 2017 का गेहूं आवंटन पोस मशीन में आॅनलाईन किया जा सके। अनुपस्थित रहने वाले डीलर्स को राशन सामग्री की आपूर्ति रोकी जाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं डीलर की होगी।

---000---


बाडमेर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में लोक सुनवाई की जाएगी



बाडमेर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में लोक सुनवाई की जाएगी
बाडमेर, 3 अक्टूबर। मानवाधिकारों के बेहतर संरक्षण और संवर्धन के लिए मामलों को शीध्र निपटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में दो दिन का शिविर , ेलोक सुनवाई आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से संबंधित वे व्यक्ति जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक सी, जीपीओ काम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली 110023 को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा अपनी शिकायते भेज सकते है। शिकायतों को ई मेल jrlawnhrc@nic.in या फैक्स नम्बर 011-24651334 पर भी भेजा जा सकता है। शिकायतकर्ता शिकायत में अपना मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आईडी लिखें ताकि उनसे सम्पर्क करना आसान हो ।

जिला कलक्टर की किटनोद मंे रात्रि चौपाल 6 अक्टूबर को
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर की अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को जसोल कलस्टर के लिए कीटनोद ग्राम पंचायत, 13 अक्टूबर को बाड़मेर आगोर कलस्टर के लिए सरनू चिमनजी, 24 अक्टूबर को सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी, 27 अक्टूबर को सिवाना कलस्टर के लिए मेली एवं 31 अक्टूबर को भीयाड़ कलस्टर के लिए आरंग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बाडमेर राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत दो व्यक्ति जिले से निष्कासित

बाडमेर राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत दो व्यक्ति जिले से निष्कासित

बाडमेर, 3 अक्टूबर। राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गुण्डा घोषित किया जाकर बाड़मेर जिले से निष्कासित करने के आदेश दिए गए है।


अपर जिला मजिस्टेªट ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गैर सायल वीरसिंह पुत्र हिन्दूसिंह राजपूत निवासी शिव जिला बाडमेर के विरूद्ध प्रस्तुत इस्तगासा अनुसार गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये जिसमें से 3 प्रकरणों में उसे सजा हुई है। गैर सायल के विरूद्ध निस्तारित प्रकरणों की सूची में पारित निर्णय अनुसार गैर सायल के विरूद्ध 3 मुकदमों में सजा होना बताया है ये सभी मुकदमें आबकारी अधिनियम की धारा 14/54 व 19/54 के है। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर द्वारा पारित निर्णय से गैर सायल को आरोपित आरोप अन्तर्गत 14 व 19/54 आबकारी अधिनियम के अपराध का दोषी ठहराया गया है। ऐसी स्थिति में गैर सायल वीरसिंह पुत्र हिन्दूसिंह को गुण्डा घोषित किया जाकर पांच माह की अवधि के लिए बाडमेर जिले से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक नागोर के नियन्त्रण में रखे जाने के आदेश दिए गए है।


इसी प्रकार गैर सायल नरेश कुमार पुत्र नथूमल सिन्धी निवासी शास्त्री नगर पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के विरूद्ध प्रस्तुत इस्तगासा अनुसार गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम के तहत 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये है। गैर सायल के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की सूची में पारित निर्णय अनुसार गैर सायल के विरूद्ध 6 मुकदमों में सजा होना बताया है ये सभी मुकदमें राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम की धारा 13 के है। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम वर्ग बाडमेर द्वारा पारित निर्णय से गैर सायल को आरोपित आरोप अन्तर्गत धारा 13 राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम के अपराध का दोषी ठहराया गया है। ऐसी स्थिति में गैर सायल नरेश कुमार पुत्र नथूमल को गुण्डा घोषित किया जाकर तीन माह की अवधि के लिए जिला बाडमेर से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नियन्त्रण में रखे जाने के आदेश दिए गए है।


  

बाड़मेर टंकण परीक्षा भाषा विभाग जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर होगी



बाड़मेर  टंकण परीक्षा भाषा विभाग जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर होगी
4 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कराने के निर्देश
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पात्मक नियुक्ति के पश्चात् ली जाने वाली टंकण परीक्षा केवल कम्प्यूटर पर भाषा विभाग राजस्थान जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा गठित परीक्षा आयोजन समिति के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में स्थित सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मृत राज्य सरकारी कर्मचारियों के आश्रित लिपिक ग्रेड द्वितीय (कनिष्ठ सहायक) जिन्होने निर्धारित टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, उनके केवल कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु संबंधित कर्मचारी से परीक्षा आवेदन पत्र पूर्ण करवाते हुए भाषा विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क पांच सौ रूपये के बैंक ड्राफ्ट सहित अपनी टिप्पणी के 4 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परीक्षा आयोजन समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार का यात्रा भता देय नहीं होगा।

बाड़मेर राजकीय अस्पताल मंे लगेगा आरओ प्लांट,सुव्यवस्थित होगा सीवरेज सिस्टम



बाड़मेर राजकीय अस्पताल मंे लगेगा आरओ प्लांट,सुव्यवस्थित होगा सीवरेज सिस्टम
-जिला कलक्टर ने घर से सीवरेज कनेक्शन जोड़ने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाए।
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान राजकीय अस्पताल मंे मरीजांे को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ लगाने के निर्देश दिए। साथ ही खराब पडे़ आरओ को सही करवाने के लिए केयर्न को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजकीय अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को सुव्यवस्थित करने के साथ शहर की सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाएं। साथ ही इस कार्य का जिम्मा रूडिप को सौंपा जाए। जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर मंे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के साथ मलबा हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि मलबा आसपास के क्षेत्र मंे स्थित खदानांे अथवा कुर्जा फांटा के पास खेतांे मंे डलवाया जाए। जहां सड़क के किनारे खेतांे मंे बड़े खडडे है। इस दौरान जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को संयुक्त भ्रमण कर आपसी समन्वय से पानी की पाइप लाइन, विद्युत लाइन एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद संबंधित ठेकेदार को सीवर प्रोपर्टी कनेक्शन करवाने के बाद ही भुगतान करें। उन्हांेने खुले मैन हाल को ढकने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की कौताही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे प्राइवेट एलाउंस लेने के उपरांत भी प्राइवेट अस्तपाल मंे जाने वाले चिकित्सकांे की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट को जीएसएस के भूमि आवंटन वाले प्रस्तावांे की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पानी एवं बिजली के अवैध कनेक्शनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, छगनलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल कल करेंगे जन सुनवाई
बाडमेर, 03 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से कबीर यात्रा बेहद महत्वपूर्णः नकाते
-जिला कलक्टर ने कबीर यात्रा के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर के टयूरिज्म को विश्व पटल तक पहुंचाने एवं स्थानीय हस्तशिल्प को नई दिशा देने मंे कबीर यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ इसको बाड़मेर के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे कबीर यात्रा के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि कबीर यात्रा के जरिए देश के प्रसिद्व सूफी एवं वाणी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे है। इसमंे विभिन्न क्षेत्रांे मंे विशेष योग्यता रखने वाले लोग शामिल है। इनको स्थानीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति के विविध पहलूआंे से अवगत कराया जाए। जिला कलक्टर ने कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक संगठनांे, गणमान्य नागरिकांे, विभागीय अधिकारियांे से सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान रावत त्रिभुवनसिंह ने कहा कि कबीर यात्रा अच्छा प्रयास है। उन्हांेने कहा कि इसमंे सहयोग के लिए सबको आगे आना चाहिए। बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने कबीर यात्रा के बाड़मेर प्रस्ताव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर ने बीएसएफ की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। चंचल फोर्ट की ओर कबीर यात्रा के एक दिन के प्रवास की समुचित व्यवस्थाआंे का जिम्मा उठाने की घोषणा की गई। भामाशाह नवलकिशोर गोदारा ने कबीर यात्रा के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की। इस दौरान कबीर यात्रा के आयोजन के संबंध मंे पुरूषोतम खत्री, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, इंटेक चेप्टर के यशोवर्धन शर्मा, रामकुमार जोशी समेत कई लोगांे ने सुझाव दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के ओमप्रकाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कबीर यात्रा के दौरान समुचित कार्याें को संपादित करने के लिए कमेटियां गठित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि बीकानेर की लोकायन संस्थान, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, जोधपुर पुलिस प्रशासन, बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन आगामी 25 से 29 अक्टूबर तक लोक संगीत महोत्सव के तहत राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन करवा रहा है।





जैसलमेर राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान मे देरी बर्दास्त नहीं - जिला कलक्टर



जैसलमेर राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान मे देरी बर्दास्त नहीं - जिला कलक्टर
जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इनमे समय पर भुगतान की कार्यवाही करें एवं साथ ही यह भी हिदायत दी कि भुगतान मे देरी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंनंे इन योजनाओं में 31 मार्च 2017 तक के बकाया प्रकरण व उसके बाद के बकाया प्रकरणों में जारी की गई प्रथम व द्वितीय किष्तवार रिपोर्ट शीघ्र पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंनें मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के प्रति सभी चिकित्सा अधिकारियों को सजग रहने के निर्देष दिये वहीं यह भी कहा कि जहां से भी मलेरिया रोगी आते है उन क्षेत्रों में कीटनाषक स्प्रे की कार्यवाही करावें एवं समय पर लोगों को एफआरटी दंे।

जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली के साथ ही मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित करने पर विषेष जोर दिया एवं कहा कि जो मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनको इस योजना से लाभान्वित करावें। उन्हांेनें पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से लेने के निर्देष दिये एवं जलदाय विभाग के अभियंताओ को कहा कि वे लैब में होने वाले पानी सेम्पल जांच की रिपोर्ट पूर्ण रूप से बैठक में प्रस्तुत करें।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनावें वहीं जहां भी सफाई अभियान चलें वहां पर हाथांे-हाथ कचरा उठानंे की कार्यवाही सुनिष्चित की जावें। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। नगर में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने जो भी नलकूप खराब होते है उनको अतिषीघ्र मरम्मत करवाकर पुनः चालू कराने पर विषेष जोर दिया ताकि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जैसलमेर शहर के गौरव पथ के पास जो विद्युत पोल हटाने है उसको हटाने की शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय विभाग के जिन नलकूपों का विद्युत कनेक्षन करना है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिये कि वे शहरी गौरव पथ को 15 अक्टूबर तक पूर्ण करावें वहीं द्वितीय चरण के ग्रामीण गौरव पथ के जो 2 कार्य चल रहें है उनको भी शीघ्र पूर्ण करावें।

उन्होने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे पषुओं में फैलने वाली बीमारी के प्रति पूरी चैकसी बरतें एवं बीमारी की सूचना मिलते ही पषु चिकित्सा टीम को भेजकर समय पर उपचार की कार्यवाही करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ रामनरेष शर्मा, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. रामजीराम मीणा, अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, पराग स्वामी, पीडब्ल्यूडी एस.के.चावडा, नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

----000----

ग्राम समृद्वि और स्वच्छता पखवाड़े चालू

15 अक्टूबर तक ग्रामीण अंचलो में होगे विभिन्न आयोजन
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। भारत सरकार के ग्रामीण विका
स मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देषानुसार जिलें में ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे का कार्यक्रम चालू कर दिया गया है। इसके अन्तगर्त 15 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न विभागों के सामजस्य से ग्रामीण विभाग में ग्राम पंचायतो पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों में 03 अक्टुम्बर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिवस पर ‘‘स्वच्छ हरित ग्राम‘‘ के अन्तर्गत गांवो की सफाई ग्रामवासियों के सहयोग से की गई।

उन्होंनें बताया कि 4 अक्टूबर को विघालय स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजन किया जावेगा। जिसमें निम्न जल एवं स्वच्छता कार्यो के विषेष अभियान विद्यालयों में चलाया जाएगा । इसमे विषेष रूप से पेयजल एवं भोजन स्वच्छता, विद्यालयों के परिसरों की साफ सफाई एवं वृक्षारोपण की जाएगी।

इसी प्रकार 05 अक्टूबर को स्वास्थ्य सम्बन्धि गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा जिसमें आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चो के स्वास्थ्य एवं वजन की जाॅंच, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जाॅंच, आंगनवाडी केन्द्रो एवं विद्यालयों में किषोरी छात्राओं के मासिक धर्म संबंधित समस्या एवं समाधान षिविर आयोजित करना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण षिविरों का आयोजन करना। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ् अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकाय विभाग को प्रभारी बनाया गया है।

06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक कृर्षि एवं पशुपालन विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें किसान सभाएं, ग्राम पंचायतो द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रो, कृषि विस्तार विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कृषि क्षेत्र में रोजगार आजीविका एवं उन्नत कृषि विधियों द्वारा क्षेत्र का कृषि उत्पादन वृद्धि की प्रस्तावित गतिविधियों की सूचि तैयार करना, नई उन्नत कृषि विधियो एवं उन्नत बीजों के उपयोग के संबंध में कृषि तकनीकों के संदर्भ में किसानो में जागरूकता उत्पन्न करना, कृषि संबंध डैरी, मूर्गी पालन, मच्छली पालन आदि अतिरिक्त आय वृद्धि के उपायों को बढावा देने हेतु विचार विमर्ष करना, विषेष महिला ग्राम सभा एंव स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित करना, स्वच्छता अभियान तहत् कचरा निष्पादन हेतु वर्मी कम्पोस्ट पिटो को प्रोत्साहन देने हेतु तकनीक एवं विधियों का किसानो के समक्ष प्रदर्षन करवाना, राजीविका के माध्यम से ग्राम/ग्राम पंचायत हेतु माईक्रो क्रेडिट प्लान तैयार कर चर्चा करना,. मूल्य श्रृंखला विकास, उत्पादकता समूहों को निर्माता कम्पनियों में गठन करवाना इसके लिए कृर्षि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारीयों को प्रभारी बनाया गया है।

उन्होनें बताया कि 10 अक्टूबर को जीपीडीपी का विस्तार से क्रियान्वयन पर समीक्षा एवं चर्चा, 14वां वित आयोग/राज्य वित आयोग अथवा अन्य वित पोषित योजना से कार्यो के तकमीने अनुसार धन राषि उपलब्ध कराने पर चर्चा, जीपीडीपी में पूर्ण कार्यो का सम्पूर्ण ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इसी प्रकार 11 अक्टूबर को महात्मा गांधी नरेगा सम्बन्धित कार्यो में नरेगा की कार्ययोजना तैयार करना, सत्यापित खुले में शौच से मुक्त ग्राम/ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना, स्मार्ट विपेज योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करना, जल संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान योजना के उपायों को अपनाने पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।

12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से सम्बन्धित कार्यो में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभान्वितों की सूची ग्राम सभा में पढ कर सुनाना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन एवं निर्माण पूर्ण हो चुके आवासों का उद्घाटन, व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं की समीक्षा, वृद्धावस्था/विधवा/विषेष योग्य जन पेंषन, छात्रवृति, खाद्य सुरक्षा वितरण, एलपीजी, सौर उर्जा का भौतिक सत्यापन, पलायन कर गये लाभार्थियों की पहचान की जाएगी।

13 व 14 अक्टुम्बर को कौषल विकास सम्बन्धित कार्य होगें जिसमें कौषल विकास सम्बन्धित शिविर आयोजित कर युवाओ का कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु पंजीकरण करना, क्रियान्वयन एजेन्सी/रोजगार प्रदाताओं के साथ योग्य युवाओं के चयन हेतु रोजगार मेंलो का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार15 अक्टुम्बर 2017 ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान की गई कार्यवाही/पालना की रिपोर्ट प्रस्तुत करना। ग्राम पंचायत की वरियता प्रस्तुत करना।

------000-----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

------000-----

ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को खाद्यान्न की गणना सही ढंग से कराने के दिये निर्देष


विद्यालयो में पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखे-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवता का पोषाहार विद्यार्थियों को मीनू के अनुरूप उपलब्ध हों यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप खाद्यान्न की गणना सही ढंग से करावें ताकि सभी विद्यालयों में मांग के अनुरूप खाद्यान्न उपलब्ध हो। उन्होंनें इस कार्य को गंभीरता के साथ करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिड-डे-मील पोषाहार की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक रामधन जाट, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, विकास अधिकारी सांकडा नारायणलाल सुथार, सम सुखराम विष्नोई के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो भी विद्यालय भवन विहीन है, उनके लिए भूमि आंवटन की कार्यवाही संबंधित संस्था से करवाकर शीघ्र ही भवन निर्माण की कार्यवाही करें। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी कि कोई भी विद्यालय भवन विहीन नहीं होना चाहिए।

उन्हांेनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को कुक कम हेल्पर के भुगतान की प्रभावी माॅनेटरिंग करने के साथ ही संस्था प्रधान से भुगतान का प्रमाण पत्र लेने के निर्देष दिये। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों के साथ ही विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे भी निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप विद्यालयों को निरीक्षण कर मिड-डे-मील व्यवस्था को जांचें। उन्होंनें खाद्यान्न लिफ्टिंग के समय खाद्यान्न की गुणवता की जांच के लिए गठित कमेटी द्वारा जांच करने के निर्देष दिये एवं कहा कि वे स्वयं भी इसकी गुणवता को जंाचेगें।

उन्होंनंे यह भी निर्देष दिये कि वे विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर जिन विद्यालयों में रसोई घर का कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूरा करावें। उन्होंनें विद्यालयों की सफाई व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए संस्था प्रधानों को पाबंद करें। उन्होंनंे जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने है उनके आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने कुक कम हेल्पर के भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देष दिये।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट ने बैठक में पोषाहार कार्यक्रम की बिन्दुवार जानकारी दी।

-----000-----



संसदीय सचिव श्री सियौल शुक्रवार को लेंगें अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) शु क्रवार, 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेगें। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित एल 1, एल 2, एल 3 के स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर प्रगति सहित आवष्यक रूप से स्वयं बैठक में उपस्थित होंवें।

-----000-----

जिला टास्क फोर्स समिति टीकाकरण की बैठक आज

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा एवं कवरेज में अपेक्षित सुधार के संबंध में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति टीकाकरण की बैठक 4 अक्टूबर, बुधवार को मध्यान्ह् 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने यह जानकारी दी।

-----000-----