बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

बाड़मेर बाइक पर आए दो युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी

बाड़मेर बाइक पर आए दो युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी

शहरके माणक हॉस्पिटल के पास मंगलवार रात 8 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला के गले की चेन छीनकर भाग गए। घटना को अंजाम देने के लिए बाइक सवार बदमाशों ने महिला से किसी के घर पर पता पूछा था। इसके बाद महिला के गले में पहनी चेन छीन कर भाग गए। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हुई। शहर के भीड़भाड़ वाले आबादी क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना के बाद लोगों ने रोष जताया। थानाधिकारी विजेंद्र सीला ने बताया कि कल्याणपुरा में मोहनी देवी प|ी भीखचंद जैन खुद के घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने महिला के गले में पहनी चेन छीनकर भाग गए। दरअसल बाइक सवार दो युवक महिला के पास आए और किसी के घर का पता पूछा, इसके बाद महिला की तरफ झपटे और गले की छीनकर भाग गए। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई अनोपाराम मय पुलिस जाब्ता देर रात तक युवकों की तलाश में जुटा रहा। शहर के सर्किलों पर नाकाबंदी करवाई गई। महिला के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों युवकों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। अचानक उसके गले की चेन छीनी और भाग गए। सूचनाके बाद पुलिस ने माणक हॉस्पिटल के अासपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। देर रात तक पुलिस नकाबपोश युवकों की तलाश में जुटी रही, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। कल्याणपुरा इलाके में पूर्व में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें