बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

बाड़मेर 36 फीट चौड़ी रोड फिर भी भिड़ गया ट्रक ट्रोला, 3 की मौत, 6 घायल

36 फीट चौड़ी रोड फिर भी भिड़ गया ट्रक ट्रोला, 3 की मौत, 6 घायल


बाड़मेर | सवारियोंसे भरे पिकअप ट्रोले और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ट्रोले में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर घायल हो गए। नेशनल हाइवे की 36 फीट चौड़ी रोड और बिना किसी मोड़ के बावजूद ट्रक चालक की लापरवाही से सामने रहे ट्रोले में जा घुसा। दर्दनाक हादसे को देख हर कोई स्तब्ध रह गया। घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया।




धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सहारण ने बताया कि कस्बे के कृषि मंडी के सामने एक ट्रक सामने से रहे सवारियों से भरे ट्रोले में घुस गया। हुकमाराम (42) पुत्र निंबाराम प्रजापत तेजावास, कानू (55) प|ी दूदाराम जाट बोर चारणान, निंबाराम पुत्र भाखराराम जाट निवासी चालकना की मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रोले में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा लालसिंह पुत्र खंगारसिंह सूदाबेरी, नरपतसिंह पुत्र लालसिंह सूदाबेरी, कानाराम पुत्र वाघाराम कुंडावा, जुगल पुत्र धनेश्वर नगर, मगाराम पुत्र भगाराम तेजियावास बेरीगांव, बलदेव पुत्र रतनाराम गायणा घायल हो गए। घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को सांचोर रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें