शक्ल पे मत जाइए, देखिए चोरी करने का इस हाईप्रोफाइल लेडी का अंदाज
उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
ऐसे होती है चूक, रेस्टोरेंट में फैमिली के सामने से चोर उड़ा ले गया पर्सऐसे होती है चूक, रेस्टोरेंट में फैमिली के सामने से चोर उड़ा ले गया पर्सनजर हटते ही महिला ने उड़ाया महंगा मोबाइल, CCTV में कैद हुई करतूतनजर हटते ही महिला ने उड़ाया महंगा मोबाइल, CCTV में कैद हुई करतूतयहां सड़क पर तैरने लगी मछलियांयहां सड़क पर तैरने लगी मछलियांयहां प्रेसिडेंट का विरोध करने पर पुलिस करती है ऐसा हाल, देश का नाम जानकर नहीं होगा यकीनयहां प्रेसिडेंट का विरोध करने पर पुलिस करती है ऐसा हाल, देश का नाम जानकर नहीं होगा यकीनRIMS से फिर हुई बच्चे की चोरी, बच्चे को ले जाते CCTV में दिखी महिलाRIMS से फिर हुई बच्चे की चोरी, बच्चे को ले जाते CCTV में दिखी महिलासड़क किनारे कार खड़ी करने से पहले कई बार सोचे, ऐसे खुलेआम होती है चोरीसड़क किनारे कार खड़ी करने से पहले कई बार सोचे, ऐसे खुलेआम होती है चोरीपहले तोड़ा नियम, जुर्माना मांगा तो पुलिसवालों से भिड़ी ये लेडीपहले तोड़ा नियम, जुर्माना मांगा तो पुलिसवालों से भिड़ी ये लेडीजमीन पर लेटी महिला ने की एेसी हरकत, CCTV फुटेज में सब हुआ कैदजमीन पर लेटी महिला ने की एेसी हरकत, CCTV फुटेज में सब हुआ कैदघरवाले करना चाहते थे जबरदस्ती शादी, बिल्डिंग पर चढ़ महिला ने उठाया ये स्टेपघरवाले करना चाहते थे जबरदस्ती शादी, बिल्डिंग पर चढ़ महिला ने उठाया ये स्टेपगुरूद्वारे में 6 घंटे तक छिपा रहा चोर, आधी रात चोरी किए डेढ़ लाखगुरूद्वारे में 6 घंटे तक छिपा रहा चोर, आधी रात चोरी किए डेढ़ लाख
मुंबई. मुंबई के फेमस फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया के शोरूम में एक हाई प्रोफाइल महिला, चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला ने शो रूम में रखी गोल्ड इअरिंग को चुराया और उसे अपने बैग में रख गायब हो गई। उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। ऐसे अंजाम दी चोरी की वारदात...
- मुंबई पुलिस के मुताबिक, शहर के सांताक्रुज इलाके में फेमस फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया का शोरूम है।
- 13 सितंबर की सुबह ब्लू कपड़े पहने एक महिला शोरूम में दाखिल हुई और सेल्स गर्ल को ड्रेस दिखाने के लिए कहा।
- सेल्स गर्ल ने उन्हें कई ड्रेस दिखाई लेकिन पसंद न आने का बहाना करते हुए महिला ने कुछ और दिखाने के लिए कहा।
- इसके बाद जैसे ही सेल्स गर्ल वहां से गई, महिला ने साइड में रखी गोल्ड ज्यूलरी को उठा कर अपना बैग में दाल दिया।
- चोरी की यह पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वारदात के समय डिजाइनर एमी बिलिमोरिया स्टोर में नहीं थीं।
- शाम को स्टोर आने के बाद उन्होंने कैमरे की जांच की तो इस चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
महिला की हुई पहचान
- जिसके बाद से पुलिस इस खूबसूरत चेहरे की तलाश में जुटी है। सूत्रों की मानें तो ये महिल एक बड़े एयरलाइन में बड़े ओहदे पर काम करती है और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये इसकी पहचान भी हो चुकी है।
- इस घटना फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया ने बताया कि, "चोरी बेहद छोटी है, लेकिन ऐसी मानसिकता लेकर घूम रहे अपराधियों का पकड़ा जाना जरुरी है। हमने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी महिला गिरफ्त में होगी।"