बाड़मेर वांछित कही थानों के फरार अपराधी मनोहर लाल गिरप्तार
पुलिस अधीक्षक जिला बाडमरे द्वारा चलाये जा रहे वाछित अपराधीयों के धरपकड के अभियान के दौरान श्री कैलाषदान अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन व श्री राजेश माथुर वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन में श्री भंवरसिह पोकरणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा थाना का हिस्ट्रीशीटर व विभिन्न पुलिस थानों में वांछित फरार अपराधी मनोहर लाल पुत्र हरलाल राम जाति विष्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जो अन्य पुलिस थाना झंवर, शास्त्रीनगर जोधपुर, बिलाड़ा, प्रतापनगर जोधपुर, पीपाड़ सिटी, बिलाड़ा, चैपासनी हाउसिग बोर्ड जोधपुर, आदि कई प्ररकणों में वंाछित होने व पीपाड़ सिटी का स्थाई वांरटी व मु.नं. 152/2015 धारा 307,323,341 भादसं में मफरूर व पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर कमि0 का स्थाई वारण्टी में सरकार बनाम मनेाहर लाल वगैरा कोर्ट केश नम्बर 433/2012 एवं करीबन 10 साल से फरार चल रहे वंाछित अपराधी मनोहर लाल पुत्र हरलाल राम जाति विष्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को दिनांक 18.9.2017 को गिरफतार कर पुलिस थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर को सुपुर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें