सोमवार, 18 सितंबर 2017

अजमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम प्रत्येक सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड बनायें - जिला कलक्टर

अजमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम

प्रत्येक सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड बनायें - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

   अजमेर,  18 सितम्बर।  जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आईईसी गतिविधियों को तेज करते हुए आमजन को इससे बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। जिले में बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्साकर्मी संवेदनशील रहे तथा सभी जगह पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रहें।
         जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान मौसम को देखते हुए स्वाइन फ्लू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी स्तर के चिकित्सालयों में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जाएं। बीमारियों से संबंधित जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जाए ताकि आमजन भी अपने स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए जरूरी प्रयास कर सकें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम, उपचार एवं नियंत्रण के लिए प्रत्येक वार्ड में फोगिंग का कार्य किया जा रहा हैं। प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा में भी बच्चों को जागरूकता पैदा करने के लिए जानकारी भी दी जाएगी।
बैठक में जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे अपने अपने विभाग की योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए जमीनी हकीकत की जानकारी लें तथा सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलें।
उन्होंने पेयजल , विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके है, उनके टेण्डर तत्काल लगायें। ताकि समय पर आम जन को योजनाओं का लाभ मिलें। उन्होंने खिलोना बैंक के लिए प्रमुख स्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड लगायें ताकि खिलौना लोग जमा करा सकें। उन्होंने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों को भी समय पर निपटाने के निर्देश दियें।
बीस सूत्री कार्यक्रम में गति लायें
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम में माह वार लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समय पर पूर्ण करें। जिन विभागों की प्रगति कम है तथा जोे डी श्रेणी में है, वे विशेष प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सुफियान चौहान, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।


मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

    अजमेर 18 सितम्बर। मिनी उर्स मोहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।  
    अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मोहर्रम के अवसर पर सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण कर लें ताकि किसी जायरीन को कठिनाई नहीं हों। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के दौरान दरगाह में इत्र वाली कांच की शिशियां अन्दर ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। 
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सेंगवा ने समस्त तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मोहर्रम के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने के संबंध में सभी मिल कर प्रयास करने के निर्देश दियें। उन्होंने बताया कि इस दौरान पेयजल की प्रतिदिन आपूर्ति होगी।  उन्होने बताया कि कायड विश्राम स्थली पर नमाज अदा करने के लिए शामियाना बड़ा लगाया जायेगा। वहां पार्किग स्थल के संबंध में भी चर्चा की गयी। दरगाह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पुख्ता रखी जायेगी। नीचे आये तारों को ऊंचा कर दिया गया है।
    उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मोहर्रम के दौरान खाद्य पदार्थो के नमूने आवश्यक रूप से लिये जायें तथा गलत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायें।
    बैठक में नाजीम दरगाह कमेटी श्री आई.बी.पीरजादा ने मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल,  दरगाह दीवान प्रतिनिधि श्री एस.एन.चिश्ती,  अन्जुमन सैयद जादगान के संयुक्त सचिव सैयद मुस्व्वीर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को

    अजमेर, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

    अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।



नगरीय विकास मंत्री श्री कृपलानी 19 को अजमेर में

    अजमेर, 18 सितम्बर। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी आगामी 19 सितम्बर को दोपहर 2 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी स्थित राजीव गांधी सभागार में अजमेर जिले में चल रहे विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने यह जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, शहरी एमजेएसए, हैरिटेज सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

फार्म पॉण्ड से बदली किसान की तकदीर

खरीफ की फसल के लिए मिला पानी, जलस्तर में हुई बढ़ोतरी  

अजमेर, 18 सितम्बर। नसीराबाद के पास तिलाना गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ने किसानों की तकदीर और खेतों की तस्वीर बदल दी है। गांव के एक किसान के खेत में बने फार्म पॉण्ड से ना सिर्फ कृषक को बल्कि आसपास के किसानों को भी फायदा हुआ है। पॉण्ड से खरीफ की फसल के लिए जल उपलब्ध होने के साथ ही आसपास के कुओं में जल का स्तर भी बढ़ गया है।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि तिलाना में पानी की कमी तथा मिट्टी के कटाव के कारण किसानों को खरीफ की फसल के लिए परेशानी हो रही थी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कृषक हित में गांव के गिरधर सिंह के खेत में फॉर्म पॉण्ड का निर्माण कराया गया। इस काम पर मामूली खर्च आया और अब पॉण्ड में 2.2 हतार क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है।

    उन्होंने बताया कि पॉण्ड में पानी आने से कृषक गिरधर सिंह को तो फायदा हुआ ही आसपास के कुओं में भी जलस्तर ऊपर आ गया है। क्षेत्र के किसानों ने भी राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।



स्वच्छ युवा दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगें कई कार्यक्रम

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने

हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ

अजमेर 18 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिला परिषद कार्यालय से तीन स्वच्छता रथों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

            जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन, स्वच्छता रथ भ्रमण, स्वच्छता रैली एवं सफाई हेतु श्रमदान, स्वच्छ शक्ति दिवस का आयोजन, विद्यालयों में स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन, स्वच्छ संस्थान दिवस का आयोजन, स्वच्छ अस्पताल दिवस का आयोजन, स्वच्छ पंचायत दिवस का आयोजन, प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छ उदय अभियान का आयोजन, स्वच्छ श्रद्धा दिवस का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

       जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला परिषद एसीईओं दिप्ती शर्मा, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, हरिश वरनजानी, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़, दिनेश कुमार वर्मा सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया।



राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

अजमेर, 18 सितम्बर। आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी, पोस्टर, नारा लेखन, चित्रकारी, खेलकूद, वाद विवाद सहित अन्य आयोजन करवाए जाएंगे।



मोहर्रम के दौरान मोती कटला में 24 घण्टे चलेगा प्रशासनिक कैम्प

अजमेर, 18 सितम्बर। नगर निगम द्वारा मोहर्रम के दौरान मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प तीन पारियों में 24 घण्टे चलेगा। प्रशासनिक कैम्प 21 सितम्बर से शुरू होगा।



अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 18 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 436, श्रीनगर 393, गेगल में 265, पुष्कर में 358, गोविन्दगढ़ में 268, बूढ़ा पुष्कर में 185, नसीराबाद में 629.5, पीसांगन में 368, मांगलियावास में 495, किशनगढ़ में 417, बांदरसिदरी में 310.5, रूपनगढ़ में 454, अराई में 501, ब्यावर में 856 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

    इसी प्रकार जवाजा में 460, टॉटगढ़ में 650, सरवाड़ में 406, केकड़ी में 559, सावर में 314, भिनाय में 537, मसूदा में 474.5, बिजयनगर में 588, नारायणसागर में 431 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 462.9 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।



बांधो में पानी की स्थित

अजमेर 18 सितम्बर । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.4, फॉयसागर में 10.3, रामसर में 2, शिविसागर न्यारा 9.6, पुष्कर में 7.4, राजियावास में 4.9, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 1.7, ताज सरोवर अरनिया में 5.6, मदन सरोवर घानवा में 3.10, पारा में 6.10, नारायण सागर खारी में 1.1, देह सागर बडली में 7.11, न्यू बरोल में 0.7 तथा मान सागर जोताया में 2.8 फीट पानी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें