बुधवार, 6 सितंबर 2017

अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ



अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल

केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ

अंग्रेजी माध्यम में होती है पढ़ाई, निजी स्कूलों को मिल रही कड़ी टक्कर

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव में 6.50 करोड़ की लागत से तैयार स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कल होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में कल होने वाले लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

विद्यालय का लोकार्पण कल 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव विकासा संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर, अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा अतिविशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल होंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, श्री ओमप्रकाश भडाना, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमलेश शर्मा, सरपंच माकड़वाली श्री महेन्द्र सिंह रावत होंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्रारम्भिक श्री जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, श्री तेजकरण उपाध्याय, रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्री अमित शर्मा आदि को निर्देश दिए कि लोकार्पण समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।

रमसा के एडीपीसी श्री गालव ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत संचालित इस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय निर्माण पर करीब 6.5 करोड़ रूपए की लागत आयी है। विद्यालय को पूरी तरह आधुनिकतम शिक्षा तकनीक के आधार पर संचालित किया जा रहा है।




केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार को अजमेर मंे

अजमेर 6 सितम्बर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचंेगे । वे यहां प्रातः 10 बजे माकड़वाली गांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्राी प्रातः 11.30 बजे पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।




महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम

पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में 24 लाख 76 हजार के दो कार्य स्वीकृत


अजमेर 6 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन में दो कार्यो के लिए 24 लाख 76 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में सूरजकुंड से श्मशान की ओर ग्रेवल सड़क व रिटेनिग वाॅल पर 11 लाख 96 हजार की राशि व्यय की जाएगी जबकि खादेड़ियों की ढ़ाणी वाले तिराहे से नांद सीमा की और गे्रवल सड़क व रिटेनिग वाॅल निर्माण पर 12 लाख 80 हजार रूपये व्यय होंगे।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम

केकड़ी क्षेत्रा में 25 लाख के पांच कार्य तथा पुष्कर क्षेत्रा में 11 लाख के तीन कार्य स्वीकृत

अजमेर 6 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंसा पर केकड़ी क्षेत्रा में 20 लाख रूपये के चार कार्यो की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि 5 लाख रूपये के एक कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन कार्यो के लिए 11 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा में स्वीकृत 20 लाख रूपये के कार्यो में ग्राम प्रान्हेड़ा बालाजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, राजकीय वरिष्ठ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सावर में चार दीवारी निर्माण व मरम्मत कार्य, ग्राम फतेहगढ़ में रेगर मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य तथा ग्राम जावला के जोताया चैराहे पर खुला तिबारा निर्माण कार्य पर पांच-पांच लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि नगर पालिका सरवाड़ में स्थित नंदी गौशाला में टीन शेड निर्माण पर पांच लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में स्वीकृत 11 लाख रूपये के कार्यो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही का बाडिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगला कांकड की चार दीवारी निर्माण पर तीन-तीन लाख रूपये व्यय होंगे। जबकि ग्राम गुढ़ा ग्राम पंचायत कडेल में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण पर 5 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।




राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 9 सितम्बर को अजमेर आएंगे
अजमेर 6 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कटारिया आगामी 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे प्रातः 11 बजे आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलोइज एसोसिएशन के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर एक बजे उत्तर पश्चिम रेल्वे के डीआरएम/ सीडब्ल्यूएम के साथ सर्किट हाउस मंे बैठक लेंगे। दोपहर पश्चात 3 बजे वे जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना के संबंध में समीक्षा करेंगे।




मोहर्रम की तैयारियों संबंधी बैठक 7 को

अजमेर, 6 सितम्बर। इस साल आयोजित किए जाने वाले मोहर्रम 2017 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तैयारी संबंधी बैठक 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।







राजस्व मण्डल के अध्यक्ष 8 को लेंगे राजस्व अधिकारियों की बैठक

अजमेर 6 सितम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।




भेड़ निष्क्रमण संबंधी बैठक 8 सितम्बर को

अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर संभाग में भेड़ निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।


स्कउट/गाइड ने दिया नशामुक्ति का संदेश

अजमेर 6 सितम्बर। स्थानीय संघ तोपदड़ा के तत्वावधान में 5 दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ सहा. लीडर ट्रेनर ने बताया कि शिविर में पायनियरिंग फस्र्ट एड, मेपिंग, अनुमान लगाना, समाज सेवा में स्काउट, गाइड की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज प्रातः 9 बजे संस्था के प्रधान मोहनलाल साबू व वी.के. अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। श्री साबू ने स्काउट, गाइड को देश का सुनागरिक बन कर सेवा के मार्ग प्रशस्त करना है। 10 बजे स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति का आयोजन किया। श्री साबू व विनोद घारू सी.ओ. व वी.के. अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली तोपदड़ा, कचहरी रोड़, सूचना केन्द्र अजमेर क्लब, कलेक्ट्रेट , बस स्टेण्ड, कचहरी रोड़ पुनः तोपदडा पहुंची। स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति के नारों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। रैली मंे पवन स्वामी चतरूदेवी, नन्दराम नुवाद, गरीमा मौर्य, जसोदा कुमारी, मेघा चैहान, परमेश्वर बरकेस्या स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन का सहयोग रहा।




बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग आयोजित

अजमेर, 6 सितम्बर। चालू एवं बचत बैंक खातों को आधार के साथ जोड़ने के लिए जिले के समस्त बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग बुधवार को जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी. टेलर ने बताया कि जिलेवासियों के समस्त खातों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार्य 31 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात आधार से नहीं जुड़ने वाले खातों को निष्क्रिय की श्रेणी में डाला जाएगा। चालू एवं बचत बैंक खातों के साथ-साथ जन धन योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा से जुड़े खातों को भी आधार से लिंक किया जाएगा। आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया (एबीपीएस) अपनायी जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रधानमंत्राी आवास योजना के प्रभारी श्री सुनिल जैन, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री बी.बी.खरवंदा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

जालोर पंचायती राज संस्थाआंे में रिक्त पदों पर उप चुनाव 18 सितम्बर को



जालोर पंचायती राज संस्थाआंे में रिक्त पदों पर उप चुनाव 18 सितम्बर को

µ7 सितम्बर को जारी होगी लोक सूचना, 13 सितम्बर को भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्रा


जालोर 6 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं मंे रिक्त हुए 13 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव के लिए 18 सितम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 7 सितम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एलएन सोनी ने बताया कि जिले में 31 मई, 2017 तक रिक्त हुए जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 6 (अ.ज.जा. महिला), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.ज.जा. महिला) व बांकली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 (अ.ज.जा.), सायला पंचायत समिति की तूरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 5 (सामान्य) व तालियाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.जा.), भीनमाल पंचायत समिति की नादिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य), रानीवाड़ा पंचायत समिति की सेवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.जा.), भाटीप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 (सामान्य) व दहीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (अन्य पिछड़ा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (अन्य पिछड़ा वर्ग) व वार्ड संख्या 5 (सामान्य) एवं चितलवाना पंचायत समिति की वीरावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 (सामान्य) में वार्ड पंच के पद उप चुनाव करवाये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 13 पंचों के उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 7 सितम्बर गुरूवार को लोक नोटिस जारी किया जायेगा। 13 सितम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11.30 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा तथा दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जायेगीं जरूरी होने पर 18 सितम्बर सोमवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना करवाई जायेगी।

---000---

उपचुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जालोर 6 सितम्बर। जिले म­ पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न चुनाव अनुभागों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 18 सितम्बर को होने वाले उपचुनावों के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागों का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को प्रशिक्षण का सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग व सामान्य व्यवस्था का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी जालोर को सहायक अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। कम्प्यूटर अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामेदव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सामान्य व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट व सहायक प्रभारी अधिकारी जालोर तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पीओएल अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आईटीआई के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत व जालोर के सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिला परिषद के लेखाधिकारी मगन परिहार व चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी हरीराम मीणा को चुनाव लेखा का प्रभारी अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ई-मित्रा जालोर के उप निदेशक मनीष भाटी व संगणक रघुवीरसिंह सोलंकी को चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा जीडब्लूडी के सहायक अभियन्ता महेन्द्र कुमार को नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व आचार संहिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रकोष्ठ में जिला जन सम्पर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक अशोक दवे को सहायक प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यों का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथासमय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

-----000----

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक गुरूवार को
जालोर, 6 सितम्बर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 7 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेश बुनकर ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में वर्ष 2017 में अत्यधिक वर्षा के कारण जल प्लावन व जल भराव आदि से उत्पन्न बाढ़ स्थिति से क्षतिग्रस्त जल संसाधन विभाग के अधीन परिसम्पतियों बांध व नहरें आदि की तात्कालिक मरम्मत करवाने के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी से अनुमोदन होकर प्राप्त क्षतिग्रस्त कार्यो के प्रस्ताव का अनुमोदन कर सहायता विभाग को भिजवाने के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 7 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

---000---

सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित

जालोर, 6 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने गंभीर अनियमितता बरतने पर सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मफाराम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायत की जांच में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के आधार पर सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मफाराम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

---000----

एमजेएसए की आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर, 6 सितम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण की जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के सम्बन्ध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर किए जाने वाले कार्य का सर्वे कर डीपीआर तैयार करने की बात कही। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अभियान के तृतीय चरण में चयनित जिले की 36 ग्राम पंचायतों के 76 ग्रामों में सरपंच एवं ग्रामसेवक की सहभागिता से व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्यो को तय समय सीमा में गंभीरता के साथ करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने उपस्थित अधिकारियों को कार्य से पूर्व ग्रामीण सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए करवाये जाने वाले कार्यो की जियो टैगिंग कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के पश्चात् ही स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के कार्यो एवं आईईसी गतिविधियों की सम्पूर्ण प्रक्रिया, सामुदायिक रैली, चित्राकला, निबन्ध, पोस्टर, प्रश्नोतरी, रथ यात्रा आदि को पाॅवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पंचायती राज के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी ने शुरू होने वाले कार्यो के सम्बन्ध में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाये जाने वाले श्रेणी-4 एवं कन्वर्जेन्स के कार्यो को गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ही करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर अभियान के अध्यक्ष की सहमति से ही कार्य करवाने की बात कही। कार्यशाला में कृषि, वन, सिंचाई, उद्यान विभाग के मास्टर ट्रेनरों ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण की प्रक्रिया के बारे मंे प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह, बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी रैणु सैनी सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी व पंचायती राज विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

बाडमेर, साइबर क्राइम पर अवेयरनेस कार्यशाला आज से -एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में होगा आयोजन



बाडमेर, साइबर क्राइम पर अवेयरनेस कार्यशाला आज से

-एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में होगा आयोजन

बाडमेर, 06 सितंबर। एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर में साइबर क्राइम पर तीन दिवसीय अवेयरनेस कार्यशाला का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः 9 बजे से होगा। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में कई विशेषज्ञ साइबर क्राइम से जुडे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।

कार्यशाला की स्थानीय संयोजक कालेज की प्राचार्या डॉ ललिता मेहता ने बताया कि एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर, भारत विकास परिषद-वीर दुर्गादास शाखा, बाड़मेर, एमकेबी स्कूल जयपुर एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से कई विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो विभिन्न तकनीकी सत्रों में थ्योरी एवं प्रेक्टीकल के माध्यम से प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के सम्भावित खतरों से बचने के तरीके बताएंगे तथा यह भी बताएंगे कि कहां और कैसे इन खतरों की सम्भावना ज्यादा होती है। कार्यशाला के समन्वयक विज्ञान संचारक तरूणकुमार जैन ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सामाजिक सरोकारों के तहत भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आम जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए राजस्थान के लगभग आधा दर्जन जिलों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि एक ओर जहां भारत का नागरिक सभी आवश्यक विभागों और सेवाओं के डिजिटलीकरण से लाभान्वित हो रहा है वहीं उनके मन में बढते साइबर क्राइम के खतरों की चिंता बनी रहती है। इसी चिंता से मुक्ति के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किए जाने की योजना बनाई गई है। बाडमेर में आयोजित की जा रही यह कार्यशाला पांचवीं है, अभी तक कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर एवं जयपुर में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। कार्यक्रम में सह संयोजक एवं भारत विकास परिषद् वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी ने बताया कि कार्यषाला मंे बाड़मेर शहर के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रवक्ता के साथ विभिन्न विभागों जिला प्रषासन, पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग, अजीम प्रेमजी फाउन्डेषन एवं अन्य संस्थाओं से संभागी उपस्थित रहेंगे।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

एक माह में ग्रामीणों को मिलेगा नहर का मीठा पानी

राजश्री के भुगतान करने की दी हिदायत

जैसलमेर, 06 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत आसकन्द्रा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी वहीं उनसे गांव की मुख्य समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका समाधान करने का विष्वास दिलाया। उन्होंने चैपाल के दौरान क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य राजकीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बालिका के जन्म पर राजश्री का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही एएनएम को निर्देष दिये कि वे कल ही पोकरण एवं नाचना में यहां की गर्भवती महिलाआंे ने संस्थागत प्रसव करवाया एवं जिनके बालिका हुई उसकी पूरी सूचना प्राप्त कर कल ही उनके भुगतान की कार्यवाही करें। उन्होंने इस प्रकार की देरी पर नाराजगी व्यक्त की एवं कडे निर्देष दिये कि वे भविष्य में राजश्री का भुगतान समय पर करावें।

मिलेगा नहर का मीठा पानी

जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे को नहर का मीठे पानी की आपूर्ति कराने के संबंध मंे मांग की तो उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय से जानकारी ली तो बताया कि एक माह में आसकन्द्रा वासियों को नहर का फिल्टर मीठा पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रकार ग्रामीणों को मीठे पानी की सौगात रात्रि चैपाल के बदोलत मिली। चैपाल में उपखण्ड अधिकारी पोकरण रणसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा, उपायुक्त उपनिवेषन नाचना नरेन्द्रकुमार चैधरी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच आसकन्द्रा श्रीमती सुनीता गोस्वामी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थें।

बुधवार से ही चालू हो आंगनवाडी केन्द्र

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से आंगनवाडी केन्द्र के संचालन एवं बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां तीन मे से दो केन्द्र काफी समय से बन्द है। उन्हांेने इसको गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही क्षेत्रीय उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व महिला सुपरवाईजर को वहां रात में रूककर बुधवार को ही आंगनवाडी केन्द्र में बच्चांे के लिए पोषाहार चालू करने के कडे निर्देष दिये एवं हिदायत दी कि किसी भी सूरत में आंगनवाडी केन्द्र बंद नहीं होना चाहिए।

15 दिन में हो शौचालयों की स्वीकृति

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे जिन परिवारों के वहां शौचालय निर्माण होना है उनमें महानरेगा में 15 दिवस में शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी करके नवंबर माह तक शत्-प्रतिषत घरांे में शौचालय निर्माण करने की कार्यवाही करावंे।

कार्यो का किया सत्यापन

उन्होंने चैपाल के दौरान महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यो एवं उन पर लगे श्रमिकों की जानकारी ग्रामीणों से ली तो बताया कि महानरेगा में तीन नाडी कार्य चल रहे है जिस पर 210 श्रमिक कार्यरत है।

पषुओं के स्वास्थ्य का बीमा करावें

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये वे ऊष्ट विकास योजना में जो ऊंट पालक लाभान्वित हुए है उनको राषि का भुगतान करावें। इसके साथ ही ऊंटों एवं पषुओं में फैली बीमारी के लिए नाचना से पषु चिकित्सा टीम भेजकर उसका उपचार करावें वहीं पषुपालकों के पषुओं का स्वास्थ्य बीमा करावें।

सहकारी समिति खाद बीज विक्रय करावें

उन्हांेने चैपाल के दौरान ग्रामीणों को वर्ष 2016 के फसल खराबे के लिए मिली मुआवजा सहायता राषि की जानकारी ली तो बताया कि उन्हें मुआवजा राषि के चेक मिले है। उन्होंने सहकारी समिति के सुपरवाईजर को निर्देष दिये कि वे 15 दिन में खाद बीज का लाईसेंस लेकर रबी फसल में किसानों को उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।

एक माह में चारों ढाणियां हो विद्युतीकरण

जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विद्युतीकरण के लिए चयनित ढाणियों की जानकारी तो बताया कि यहां 7 ढाणियां चयनित की गई है जिसमें से 3 ढाणियों में विद्युतीकरण का कार्य हो गया है लेकिन 4 ढाणियांे में अभी तक खंभे भी नहीं लगे है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे एक माह में चारों में ढाणियों में खंभे लगवाकर इनको भी विद्युतीकरण से जोड दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए आवेदन करें ताकि उन्हें घर की बिजली का लाभ मिल सकें।

इन्होंने रखी परिवेदनाएं

चैपाल के दौरान सरपंच श्रीमती सुनीता गोस्वामी एवं अन्य ग्रामीणों ने आसकन्द्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करानें, बालिका षिक्षा के लिए यहां छात्रावास खोलने, आबादी भुमि विस्तार करने, खेतों में जाने के लिए रास्तें की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं ग्रामीणो को इसका अधिक से अधिक लाभ उठानें का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे चैपाल के दौरान व्यक्तिगत लाभदायी योजनाओं की पूर्ण सूचना, विभाग की मुख्य समस्या की जानकारी के साथ चैपाल में उपस्थित होवें ताकि वे ग्रामीणों को सही जवाब दे सके। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने किया।

-----000-----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

जैसलमेर, 06 सितम्बर। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 07, गुरूवार को सांय 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी। जिले के सभी राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे बैठक में नियत समय पर अपडेट सूचनाओं के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

-----000-----

विषेष योग्यजन चिन्ह्किरण और पंजीकरण की समीक्षा बैठक गुरूवार को

जैसलमेर, 06 सितम्बर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के प्रथम चरण के विषेष योग्यजनों ेक चिन्हीकरणएवं पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए 07, गुरूवार को दोपहर 12 बजेे जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने दी।

-----000-----

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 शुक्रवार सितंबर को

साक्षरता दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा




जैसलमेर, 06 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में साक्षरता के प्रति जागरूकता बढाने तथा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला स्तर साक्षरता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षाधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिला लोक षिक्षा समिति साक्षर भारत मिषन जैसलमेर के तत्वावधान में 7 सितम्बर गुरुवार को प्रातः 8ः30 बजे हनुमान चैराहा से डाक बंगलो तक मानवा श्रृंखला का आयोजन होगा। इसी प्रकार 8 सितम्बर शुक्रवार को अपरान्ह 2ः00 बजे अटल सेवा केन्द्र- जिला परिषद जैसलमेर में अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं सचिव, जिला लोक षिक्षा समिति अनुराग भार्गव विषिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।

--000--

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 के नियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार, बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशः रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश

बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 1 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए है। इसके जरिए स्वच्छता के प्रति जागृति लाई जानी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मंे पखवाड़े के दौरान संपादित की जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी ग्रामीणांे को देने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक पखवाडे़ के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जानी है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे की सूची का पठन, नव स्वीकृत अवासांे का भूमि पूजन एवं निर्मित आवासांे का गृह प्रवेश, लाभार्थियांे को देय अनुदान राशि प्राप्त होने का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना की सामान्य जानकारी एवं देय लाभो की जानकारी के लिए बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग प्रिंट करवाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शित करने एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हैल्प लाइन पर प्रदर्शित प्रकरणांे का पखवाड़े के दौरान अनिवार्य रूप से समाधान करवाने के निर्देश दिए गए है।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए केरोसीन आवंटन के निर्देश
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में मौसमी एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वांछित केरोसीन वितरण व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की गई है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने आंवटन आदेश जारी कर संबंधित जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवंटन के अनुरूप केरोसीन 25.20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावें।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक अब 11 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 7 सितंबर को निर्धारित की गई थी जो अब 11 सितंबर को 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर, प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंः नकाते

बाड़मेर, प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंः नकाते
जिला कलक्टर नकाते ने अजीत मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उसका उपयोग करते हुए आमजन स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि घरों में शौचालय निर्माण नहीं होने से गंदगी एवं बीमारियां पैदा होती है। उन्हांेने ग्रामीणों से जागरूक होकर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने का आहवान किया। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को लाभांवित होने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणांे की जन समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, पानी की पाइप लाइन बिछाने, रोड़ लाइट लगवाने समेत विभिन्न प्रकार की समस्याएं प्रस्तुत की। रात्रि चौपाल के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने रात्रि चौपाल के जरिए आमजन की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करने की पहल की है। उन्हांेने जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियांे को संवेदशीलता के साथ आमजन की समस्याएं सुनने एवं समाधान करने के लिए आभार जताया। इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी अंजूम ताहिर समा, विकास अधिकारी करनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले भलरो का बाड़ा मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए।


ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन 20 सितंबर तक
बाड़मेर, 06 सितंबर। ग्राम पंचायतांे को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ग्राम पंचायतों को तीन पुरस्कार देगा। इसके लिए केंद्र पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना शुरू की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत सशक्तिरण पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएगे। इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना पुरस्कार दिए जाने है। इसके लिए आन लाइन उपलब्ध प्रश्नावली मंे आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का अब पूरा प्रारूप पंचायती राज विभाग की बेवसाइट ूूूण्चंदबींलंजंूंतकण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। आवेदन के साथ कम से कम पांच दस्तावेज भी अपलोड करने जरूरी होंगे। पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएंगे।
दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारः पंचायतों को नौ विषयों की प्रश्नावली में से किसी एक जिसमें पंचायत ने बेहतर काम किया हो उसे भरना है। जिला परिषद या पंचायत समिति की ओर से सामान्य प्रश्नावली में आवेदन होगा। यह पंचायतों के सभी 3 स्तरों के सामान्य और विषयगत श्रेणियों के लिए दिया जाता है।
नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार: इसमें सभी ग्राम पंचायतें उपलब्ध प्रश्नावली में अपना आवेदन करेगी। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनाः सभी ग्राम पंचायतें मौजूद प्रश्नावली में आवेदन करेंगी। एमजीएन आरईजीएस गतिविधियों के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार एमओ आरडी की ओर से दिया जाएगा।

दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 06 सितंबर। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह अगस्त 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक कल
बाड़मेर, 06 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक 8 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां

आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां
आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां

नई दिल्लीः अब आपको अपना पसंदीदा आलू टिक्की बर्गर खाने के लिए नहीं मिलेगा। देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में मैकडोनाल्ड के नाम से रेस्त्रां चलाने वाली कंपनी ने अपने 169 आउटलेट्स को बंद करने जा रही है। इसका कारण यह है कि मैकडोनाल्ड ने इन आउटलेट्स को संचालित करने वाली विक्रम बख्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सी.पी.आर.एल.) के साथ फ्रेंचाइजी करार को खत्म कर दिया है। इससे करीब 7 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा।

कल था टर्मिनेशन नोटिस का आखिरी दिन
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ई-मेल भेजकर कहा है कि 21 अगस्त को कंपनी की तरफ से सी.पी.आर.एल. को जारी किया गया टर्मिनेशन नोटिस 5 तारीख को खत्म हो गया है। इस हिसाब से सी.पी.आर.एल. अब मैकडोनाल्ड का लोगो, ट्रेडमार्क, डिजाइन, ब्रांडिंग और ऑपरेशन नहीं कर सकता है। इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में अपने 43 आउटलेट्स बंद किए थे। दिल्ली में मैकडोनाल्ड ने अपनी 80 फीसदी रेस्त्रां जून में बंद कर दिए थे। सी.पी.आर.एल. के पास 21 साल का लाइसेंस था, जिसको उसने मैकडोनाल्ड से रिन्यु नहीं किया था। सी.पी.आर.एल. में विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड के बीच 50-50 फीसदी की पार्टनरशिप थी।

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां


जीराः शहर की मलसियां वाली बस्ती में एक दामाद ने ससुर परिवार पर कातिलाना हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां

जानकारी मुताबिक जब रात को पूरा परिवार सोया पड़ा था तो उनके दामाद कृष्ण ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिल किर्च के साथ उन पर हमला कर दिया। जिस कारण सास और ससुराल की मौके पर ही मौत हो गई जब कि लड़की ने हस्पताल में पहुँच कर दम तोड़ दिया।




लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन और जीजा में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह लड़की को घर ले आए और उसके जीजा ने गुस्से में इस वारदात को अंजाम दे दिया। एस.एच.अो.इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर शुरु कर दी है।

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल


संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे एक दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल


जानकारी के मुताबिक मामला जिले के थाना बहजोई के गांव रसैटा का है। जहां के निवासी भोले पुत्र कल्लू गांव में घर से दूर परचूनी की दुकान चलाते थे। उसके पड़ोस में रहनी वाली महिला के एक युवक से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर दोनों रात में मिलते थे। रात होने की वजह से दुकानदार उनको कभी-कभी टोक देता था। इससे परेशान होकर महिला के प्रेमी ने दुकानदार के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।




मृतक के भाई रामप्रकाश ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों दुकानदार भोले से रंजिश मानते थे। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। घर दूर होने की वजह से सुबह देर से उन्हें घटना का पता चला। वहीं एएसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव होने की वजह से पुलिसबल तैनात कर दिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा
इटावाः इटावा में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अवैध संबंधो के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गई।




क्या कहना है मृतक के भाई राजेश का?

मृतक ब्रजेश के भाई राजेश ने बताया कि उसके भाई की शादी पूनम से 12 साल पहले हुई थी, लेकिन भाई ब्रजेश की पत्नी पूनम के अवैध संबंध एक मोबाईल दुकानदार ब्रिजेन्द्र दिवाकर से चल रहे थे। जिसका विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।




देवर ने फोन कर थानाध्यक्ष को बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है और पुलिस को गुमराह करने के लिए थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने आई है। पुलिस ने फोन पर मिली सूचना के बाद महिला को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाली घटना सामने आई और पुलिस ने महिला के बताए अनुसार उसके पति की लाश को नहर से हाथ पैर बंधी अवस्था में बरामद कर लिया।




क्या कहना है मृतक की पत्नी का?

महिला ने बताया कि मेरा पति मुझे खर्चे के लिए पैसे नही देता था। जिसके चलते मैंने एक मोबाईल दुकानदार से दोस्ती की थी। दुकानदार मुझे खर्चे के लिए पैसा भी दिया करता था, लेकिन मेरे पति ने जब इस रिश्ते का विरोध किया तो अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।




क्या कहना है पुलिस का?

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि महिला अपने पति की हत्या करने के बाद थाने में गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आई थी, लेकिन जांच करने पर मामला हत्या का निकला और प्रेम संबंधों के चलते अपने पति की हत्या की गई थी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी ब्रिजेन्द्र दिवाकर और प्रेमी के दोस्त बाबू मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

बाड़मेर निष्काम सेवा भावी​आदर्श ​ शिक्षक ​थे ​देवी सिंह चौधरी

बाड़मेर निष्काम सेवा भावी​ आदर्श ​ शिक्षक ​थे ​देवी सिंह चौधरी 

​दुनिआ में आप रहे या न रहे मगर आपकी दी हुई शिक्षा आपको हमेशा लोगो के बीच जिन्दा रखती हैं ,ऐसी शक्शियत थे आदरणीय युगपुरुष देवी सिंह चौधरी ,,​तन-मन से स्वस्थ एक शिक्षक ऎसा है जो सौवां वष्ाü पूरा करने वाला है और अपने गौरवशाली तेजस्वी प्रभामंडल द्वारा शिक्षकों में उत्साह और प्रेरणा भर रहा है। ऎसे चमत्कारी आदर्श शिक्षक का नाम है देवी सिंह चौधरी। आदर्श शिक्षक नए समाज का निर्माण करता हें। समाज में शिक्षा क्रांति के अग्रणी रहे देवी सिंह चौधरी का नाम सबसे पहले आता हें। सेवानिवृत​के बाद भी  देवी सिंह  छात्रो को शिक्षा का पथ दिखा रहे ​थे  ,एक आदर्श शिक्षक जो छोटे बड़े सभी लोगो के बीच प्रिय रहे हें। उनकी लोक प्रियता ​आदर्श शिक्षक के रूप में ​आज भी ​बरकरार ​हें। ​चाहे वो दुनिआ में नहीं रहे मगर उनकी दी शिक्षा आज भी हमे आगे बढ़ने की  हैं ,​उनका आज की पीढी उतना सम्मान करती हें। देवी सिंह​  अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक ​भी शिखने में जुटे ​रहे ​। ​ पढ़ने के बड़े शौकीन रहे , जो पढ़ते हें वो अपने अनुयायीयो के बीच ज्ञान का भंडार बना कर बांटते हें। ​अंत तक वो  विद्यालयों में जाकर ज्ञान बांटते हें ,स्वछता ,साक्षरता और स्वास्थ्य शिक्षा की अलख आज भी जगा​ते ​ रहे हें बिना किसी भेद भाव के ,सामाजिक सरोकार से ओत प्रोत शिक्षा देने में देवी सिंह जी माहिर ​थे  ,उनका ज्ञान भण्डार यथार्थ जीवन का दर्शन ​था । शिक्षकों का हित-चिंतन भी उनके स्वभाव का अभिन्न अंग रहा है।
उनमें प्रेरणा, उत्साह और कर्तव्यपरायणता का अपूर्व समन्वय ​था । राजस्थान शिक्षक संघ के निर्माण में उनका पूरा हाथ रहा।अपने परिश्रम और तप से छात्रो के चरित्र का निर्माण कर वे उन का प्रेरक बने । अपनी श्रद्धा और विवेक से वे बच्चों के जीवन में ज्योति जलाई जिससे परिवार, समाज और देश छात्रो के प्रकाश से चमकता रहे। बच्चे वे फूलहोते हैं जिसकी सुगन्ध से सारा संसार सुगन्धित होता है। 

सोमवार, 4 सितंबर 2017

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया

       

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया
जैसलमेर । सार्वजनिक गणेश महोत्सव मण्डल समिति जैसलमेर द्वारा स्थानीय मैनपुरा मौहल्ले में आयोजित गणेश उत्सव के दौरान भव्य छप्पन भोग व महाप्रसादी का आयोजन किया गया । सार्वजनकि गणेष उत्सव समिति के देवीसिंह चैहान ने बताया कि गणेश चतुर्थी से शुरू हुऐ गणेष उत्सव के तहत प्रतिदिन सवेरे व सांय आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दौरान भारी संख्या भक्त उपस्थित रहते है। उन्होने बताया कि गणेष उत्सव के दौरान रविवार को सांय महा आरती कर भव्य छप्पन भोग व भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया । गणेष उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेष महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रात 10 बजे महाआरती के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाल कर गाजे बाजे के साथ भगवान गणेष का विसर्जन किया जायेगा । उत्सव समिति के उम्मेद सिह भाटी ने सभी भक्तो को गणेष विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया ।

बाड़मेर मोदी ने देश को विश्वगुरू बनाया-प्रो. राठौड़



बाड़मेर मोदी ने देश को विश्वगुरू बनाया-प्रो. राठौड़



भारतीय जनतापार्टी की जिला बैठक सोमवार को श्री खेमाबाबा मंदिर में जिला संगठन प्रभारीप्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल, संसदीय सचिव लाधूरामविश्नोई, बायतू विधायक कैलाश चैधरी, हमीर सिंह भायल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द सिंह सेतराउ, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, आदूराममेघवाल, जिला महामंत्री दशरथ मेघवाल, जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया के आतिथ्य मंेसम्पन्नहुई।भाजपाजिलाप्रवक्तातनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नाहर सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत मांभारती व श्यामप्रसादमुखर्जी, पंडितदीनदयालउपाध्याय की प्रतिमापरमाल्र्यापणकर की गई।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने संगठनकोमजबूतकरनेकोलेकरबातकही।राठौड़ ने अपनेउद्बोधनमंेबतायाकिहमेगर्वहोनाचाहिए किहमभाजपा के कार्यकर्ताहै।राठौड़ ने कहाकिभारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भारतकोअपनीमेहनतसेविश्वगुरू बनादिया।हमेंनरेन्द्रमोदी के सपनेकाभारतबनानाहै।राज्य की वसुंधराराजेसरकार ने राज्य कोबिमारू राज्य सेविकासशीलराजस्थानबनाया।प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिकार्यकर्ताअपने क्षेत्रोंमेंजाकरकेन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओंकोजन-जनतकपहंुचायें।मेघवाल ने पंडितदीनदयालउपाध्याय विस्तारक योजनाकोलेकरकार्यकर्ताओंकोविस्तृतजानकारीदी।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए बायतूविधायककैलाशचैधरी ने प्रदेशमेंआयोजितबैठक के मुद्दोंकोकार्यकर्ताओं के सामने रखातथाकार्यकर्ताओंसेआहवानकियाकि ये चुनावीवर्षहैकार्यकर्ताअपने-अपने क्षेत्र मेंलगमिशन 180 कोपूर्णकरने की तैयारीकरें।उन्होंनेकहाकिराज्य की सरकारकिसानोंकीसरकारहै।संसदीय सचिवलाधूरामविश्नोई ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिपं. दीनदयालउपाध्याय विद्युतीकरण योजनामेंकार्य युद्ध स्तरपरचलरहाहै।बैठकमंेमंचसंचालनजिलामहामंत्री कैलाशकोटड़िया ने किया।बैठकमंेचोहटनप्रधानकुम्भारामसंेवर, जिलाउपाध्यक्ष नाथूसिंहराठौड़, गोमारामलेघा, जयकिशनभादू, कुम्भाराम धतरवाल, जिलामंत्री महावीर सिंह चूली, युवामोर्चाजिलाध्यक्ष सवाईकुमावत, किसानमोर्चा अध्यक्ष बाबूसिंहराजगुरू, एसीमोर्चाजिलाध्यक्ष मुंशीलालमेघवाल, एसटीमोर्चाजिलाध्यक्ष हीरालाल, रमेश सिंह इन्दा, रमेश शर्मासहितसैकड़ोकार्यकर्तामौजूदरहे।

फोटोसंलग्नहै-

भीनमाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए जेल व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश

भीनमाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने  दिए  जेल व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश  


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  जालोर विजेंद्र सिंह ने उप कारागृह भीनमाल का निरिक्षण किया | उन्होंने निरिक्षण के दौरान जेल में खाने की व्यवस्था तथा खाना बनाने के स्थल की जानकारी ली | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  जालोर ने जेल में साफ़ सफाई के बारे में जेलर को आवश्यक निर्देश दिए | उन्होंने कैदियो के स्वास्थ्य के बारे में गम्भीरता से जानकारी लेकर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए | उप कारागृह भीनमाल का निरिक्षण करते समय उनके साथ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा, पैनल अधिवक्ता ललित भण्डारी, उपकारापाल रामकिशन मीणा, थानाधिकारी कैलाशचन्द मीणा, पी.एल.वी. सदस्य रेवाराम सैन तथा जेल कर्मचारी उपस्थित थे | 


अजमेर,10 रुपए में पौष्टिक खाना, सबको होगा फायदा ज.ला.ने. चिकित्सालय में अक्षय कलेवा की शुरुआत शिक्षा राज्यमंत्राी, महापौर और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ



अजमेर,10 रुपए में पौष्टिक खाना, सबको होगा फायदा

ज.ला.ने. चिकित्सालय में अक्षय कलेवा की शुरुआत

शिक्षा राज्यमंत्राी, महापौर और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ


अजमेर, 4 सितम्बर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में संभाग के विभिन्न हिस्सों से आने वाले मरीजों के परिजनों को अब भोजन की चिंता नहीं रहेगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की अभिनव सोच से बेहद कम दाम मात्रा दस रुपए में भरपेट भोजन के लिए चिकित्सालय परिसर में नगर निगम और अक्षय पात्रा फाउंडेशन द्वारा भोजन देने की शुरुआत की गई है। इतना ही नहीं प्रतिदिन यहां भोजन का मेन्यू भी सूचना पट्ट पर लिखा जाएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, उप महापौर श्री सम्पत सांखला एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के लिए सस्ते दामों पर पौष्टिक भोजन अक्षय कलेवा योजना की शुरुआत की।

कार्यक्रम को सम्बोधित रपते हुए श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की सोच है सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय। अजमेर का चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां प्रतिदिन हजारों मरीजों एवं उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मरीज के गरीब परिजनों के लिए सस्ते दामों पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है। अक्षय पात्रा फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में मात्रा दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन रोजाना निश्चित समय पर प्राप्त तैयार कर दिया जाएगा। परिजन शिशु रोग वार्ड के सामने तैयार कैंटीन से भोजन प्राप्त कर सकेंगे। शीघ्र ही कैंटीन परिसर में बड़े शेड व अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि नगर निगम व अक्षयपात्रा फाउंडेशन के सहयोग से यह अक्षय कलेवा योजना निश्चित रूप से मरीज के परिजनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अभी मरीज के परिजन ज्यादा राशि देकर बाहर अस्वास्थ्यकारी परिस्थितियों में खाना खाते हैं। यहां उन्हें दस रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। दस रुपए भोजने करने वाले से लिए जाएंगे जबकि आठ रुपए का सहयोग नगर निगम करेगा। शेष राशि अक्षयपात्रा द्वारा भामाशाहों के सहयोग से एकत्रित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि चिकित्सालय परिसर में भोजन की यह व्यवस्था अपने आप में अनूठी है। पौष्टिक भोजन और मात्रा दस रुपए में। यहां सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे मिड डे मील को पुष्कर के विभिन्न स्कूलों तक वितरित किया जाएगा। पुष्कर में भी अक्षय कलेवा योजना की शुरुआत की जाएगी।

सभी अतिथियों ने अपने हाथ से मरीजों के परिजन को भोजन परोसा। कार्यक्रम में पार्षद श्री भागीरथ जोशी, श्री जे.के. शर्मा, नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के.गोखरु, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


जल संरचनाओं में डाले गम्बूशिया मछली - जिला कलक्टर
अजमेर, 4 सितम्बर। जिले की समस्त जल संरचनाओं में गम्बूशिया मछली डालने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में जल संरचनाओं में पानी का भराव होने से मच्छर जनित बीमारियां पैदा होने की आशंका रहती है। इनसे बचने के लिए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के दौरान निर्मित जल संरचनाओं के साथ-साथ परम्परागत जल स्त्रोतों में भी मच्छरों के पनपने की संभावनाएं खत्म की जानी आवश्यक है। इसके लिए इन जल संरचनाओं में गम्बूशिया मछली डाली जाएगी। गम्बूशिया मछली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। जल संसाधन विभाग संबंधित जल संरचनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण गौरव पथ के तृतीय चरण की निविदा खोलकर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जाए। इसके साथ-साथ चतुर्थ चरण की ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव के साथ ही शेष रही ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजे जाए। मुख्यमंत्राी हैल्पलाइन पोर्टल के प्रकरणों को तुरन्त निस्तारण किया जाए। जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों का डाटा ग्राम पंचायत एवं शहरी निकायों के वार्ड के अनुसार तैयार किए जाए। डाटा विकास कार्य से जुड़े समस्त विभागों द्वारा तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण कुमार गर्ग, नगर परिषद के आयुक्त श्री हिंमाशु गुप्ता, उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा एवं उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


कक्षा 10 के विध्या£थय¨ं के कम्प्युटर पर आॅनलाइन टेस्ट आरम्भ
अजमेर 4 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के दिशा-र्निदेशन म­ माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर एवं म¨इनी फ़ाउंडेशन जयपुर के सहय¨ग से संचालित प्र¨जेक्ट उत्र्कष के तहत शहर के चयनित 125 राजकीय आईसीटी विद्यालयों म­ कक्षा 10 के विद्या£थय¨ं के लिए 5 दिवसीय आॅनलाइन टेस्ट का आय¨जन 4 सितम्बर से आरम्भ हुआ।

प्र¨जेक्ट प्रबन्धक यतिश स्वर्णकार ने बताया की प्र¨जेक्ट उत्कर्ष की स्र्माट क्लास के तहत क्विज अधिगमन प्रणाली प्रश्न¨ं क¨ लेकर विद्या£थय¨ं म­ खासा उत्साह है। सत्रा के प्रथम चरण म­ 4 सितम्बर से 8 सितम्बर के मध्य कक्षा 10 के विध्या£थय¨ं के लिए एक आॅनलाइन टेस्ट रखा गया है। इसमें लगभग 3200 से अधिक विद्यार्थी भाग ल­गे। टेस्ट का प्राथमिक उðेश्य विद्या£थय¨ं के ज्ञान का प्रारम्भिक स्तर जानना है। इस टेस्ट के द©रान विद्यार्थी अपने विद्यालय म­ संचालित आईसीटी लैब म­ जाकर कम्प्युटर पर आॅनलाइन क्विज एकेडमी पर्¨टल वैबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी ख¨लकर टेस्ट द­गे। टेस्ट म­ विज्ञान व गणित विषय के प्रथम 5 पाठ के चयनित प्रश्न व अँग्रेजी व्याकरण जैसी विषय म­ से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएँगे। इसके लिए विद्या£थय¨ं क¨ आधे घंटे का समय दिया जाएगा। टेस्ट पूर्ण ह¨ते ही विध्र्याथी स्वयं अपनी रिपर्¨ट देखकर आगामी मुख्य परीक्षा की य¨जना बना सकेगा।

उन्होंने बताया कि टेस्ट के सुचारु संचालन के लिए इसकी माॅनिटरिंग जिला क्लक्टर कार्यालय,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजमेर से कैलाश चन्द्र झंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम),दर्शना शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम), जगनारायण व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) रतीराम बेनीवाल जिला समन्वयक पीयूष स°ग¨दिया जिला समन्वयक प्र¨जेक्ट उत्कर्ष व अरुणपाल जिला समन्वयक प्र¨जेक्ट उत्कर्ष द्वारा प्र¨जेक्ट उत्कर्ष कार्यालय जयपुर से की जाएगी।