सोमवार, 4 सितंबर 2017

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया

       

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया
जैसलमेर । सार्वजनिक गणेश महोत्सव मण्डल समिति जैसलमेर द्वारा स्थानीय मैनपुरा मौहल्ले में आयोजित गणेश उत्सव के दौरान भव्य छप्पन भोग व महाप्रसादी का आयोजन किया गया । सार्वजनकि गणेष उत्सव समिति के देवीसिंह चैहान ने बताया कि गणेश चतुर्थी से शुरू हुऐ गणेष उत्सव के तहत प्रतिदिन सवेरे व सांय आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दौरान भारी संख्या भक्त उपस्थित रहते है। उन्होने बताया कि गणेष उत्सव के दौरान रविवार को सांय महा आरती कर भव्य छप्पन भोग व भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया । गणेष उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेष महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रात 10 बजे महाआरती के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाल कर गाजे बाजे के साथ भगवान गणेष का विसर्जन किया जायेगा । उत्सव समिति के उम्मेद सिह भाटी ने सभी भक्तो को गणेष विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें